अटका हुआ धन कैसे प्राप्त करें? - ataka hua dhan kaise praapt karen?

कभी कभी हम किसी की मुसीबत में उनको पैसे उधार या कर्ज दे देते हैं, पैसे लेते वक्त लेने वाला लौटाने को लेकर सौ बाते करता है। लेकिन काम निकल जाने के बाद वे लोग पैसे देना ही भूल जाते हैं, बहाने बनाते हैं या देने से मना कर देते हैं। पैसे देने वाले को इससे काफी मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। धन वापस मिलने के सारे प्रयास विफल होते हैं, सम्बन्ध भी ख़राब हो जाते हैं। इस उपाय को किसी भी अमावस्या या पूर्णिमा तिथि को ही करें।

1- यदि आपका धन किसी के पास फंस गया है और वह उसे वापस नहीं कर रहा तो अमावस्या या पूर्णिमा तिथि को सुबह स्नान के बाद, एक ताम्बे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालकर उगते हुए सूर्यदेव को चढ़ाते हुए प्रार्थना करे की आपके पैसे जल्दी वापस मिल जाये। जल चढ़ाने के पहले उगते हुये सूर्य को देखते हुए इस मंत्र- “ऊँ आदित्याय नमः” का 108 बार जप जरूर करें। कुछ ही दिनों में जिसके पास आपका पैसा है वह स्वयं घर आकर पैसे वापस देगा।

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी: 10 नवंबर 2019

2- अमावस्या या पूर्णिमा तिथि को देशी कपूर को तांबे के पात्र में कपूरी पान पर रखकर जलाकर उसका काजल बना लें। अब उसी काजल से एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखे जिसने पैसा लिया है। उसका नाम लिखने के बाद नाम लिखे भोजपत्र पर जहां नाम लिखा है 7 बार थपकी देते हुए उस व्यक्ति से अपना धन शीघ्र लौटाने को कहे। इतना करने के बाद उस भोजपत्र को अपनी तिजोरी में किसी लाल पत्थर से दबा दें। यह एक सिद्ध आजमाया हुआ रामबाण उपाय है। कुछ ही दिनों मे आपका पैसा मिल जाएगा।

***********

इन उपायों से मिलेगा सालों से अटका हुआ पैसा, एक बार जरुर ट्राई करें

धर्म डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रशांत राय Updated Sat, 10 Aug 2019 02:59 PM IST

हर कोई अपनी जरूरतों को पूरा करने व किसी तरह की बड़ी आवश्यकता पर किसी ना किसी से कर्ज लेते ही हैं, पर कई बार ऐसी परिस्थिति हो जाती है कि किसी को दिया गया पैसा वापस नहीं आ पाता है। कई बार बुरी परिस्थिति के कारण लोग पैसा लौटा नहीं पाते हैं। अगर आपका भी पैसा कहीं फंसा हुआ है और मिल नहीं पा रहा है तो आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे, जिससे सालों से फंसे पैसे वापस लौट आएंगे।

अगर आपका दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो आपको गणेश भगवान की पूजा करना चाहिए। गणपति हवन और पूजा के माध्यम से इस समस्या से छुटकारा मिलने की पूर्ण संभावना रहती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपका दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो इसके लिए आप दुर्गा सूक्त का जप करना फलदायिक माना गया है। 

दिया हुआ पैसा वापस पाने के लिए हनुमानजी को लाल लंगोट चढ़ाएं, सरसो तेल में सिंदूर मिलाकर लेप करना भी फायदेमंद साबित होता है। अपना धन वापस पाने के लिए अपने कुल देवता व कुल देवी की पूजा जरूर करें। जब धन मिल जाएं तो धन का एक हिस्सा अपने कुल देवता व देवी पर पूजा में अर्पित कर दें। 

अगर काफी लंबे समय से दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है तो ज्योतिषविद्या के मुताबिक गायत्री मंत्र का हर रोज 108 बार जाप करें। इसके अलावा श्री-सूक्त मंत्र का जाप करके भी उधार दिया हुआ पैसा वापस पा सकते हैं। इसके अलावा बजरंगबली का भी ध्यान करके दिया हुआ पैसा वापस मिल सकता है। 40 दिनों तक लगातार हनुमान चालीसा करते रहे। 

तांबे के बर्तन में लाल मिर्च और सिंदूर डालकर उगते सूर्य को नियमित रूप से जल देना शुरू करिए। यह उपाय दिए गए धन की वापसी में कारगर माना गया है।

फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय

यदि कहीं पर आपका धन फंसा हुआ है तो घबराएँ नहीं, पढ़ें फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय और जानें कैसे आप अपना धन प्राप्त कर सकते हैं। हमारे जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ निर्मित हो जाती हैं जिससे कि उधारी में हमारे पैसे डूबने, रुकने या फिर फंसने की नौबत आ जाती है। ऐसे में फंसा हुआ धन पाना मुश्किल हो जाता है और हम उसको लेकर परेशान होते हैं, हमारी रातों की नींद उड़ जाती है और दिन का चैन खो जाता है। पैसा फंसने पर आपके मन कई तरह के सवाल आते होंगे। जैसे- फंसा हुआ धन वापस कैसे लें?, फंसा धन पाने के क्या तरीक़े हैं? फंसा धन कैसे पाया जाए? पैसा वापस पाने के उपाय क्या हैं? रुका हुआ धन प्राप्ति के उपाय क्या है? इत्यादि। इसलिए फंसा हुआ पैसा निकालने के उपाय हमारे लिए बहुत ज़रुरी हैं। इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति ने आपसे पैसे उधार लिए हैं और वह उस उधारी को चुकाने के लिए आनाकानी कर रहा है तो आपके लिए इस लेख में उधारी वसूलने के उपाय दिए जा रहे हैं। इन उपाय को कर आप आसानी से अपना उधार दिया पैसा वापस पा सकेंगे। रुका हुआ पैसा निकालने के उपाय से संबंधित इस लेख में बहुत ही सरल उपाय बताए गए जा रहे हैं।

अटका हुआ धन कैसे प्राप्त करें? - ataka hua dhan kaise praapt karen?

ज्योतिषीय दृष्टिकोण

ज्योतिष शास्त्र में फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय के तहत विस्तृत उल्लेख है। परंतु इससे पहले हम आपको ज़रुरी बिंदुओं को बताना सही समझते हैं। यदि आपकी कुंडली में गुरु एवं शुक्र ग्रह मज़बूत हैं तो आपके रुके हुए धन के वापस आने के योग हैं। इसके विपरीत यदि कुंडली में मंगल, शनि एवं राहु अशुभ हों तो आपको धन हानि होगी। कुंडली में दशम भाव हमारे कर्म का और नवम भाव भाग्य का होता है। वहीं ग्यारहवां भाव लाभ का और दूसरा भाव हमारे द्वारा कमाए गए धन का होता है। जन्म कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाव के स्वामी कुंडली में हावी हों तो धन हानि, क़र्ज़ और धन चोरी का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी ज्योतिषीय उपाय को आजमाने से पूर्व किसी ज्योतिष के ज्ञानी को इन भावों को अवश्य दिखाएं।

धन वापस पाने के ज्योतिषीय उपाय

  • कुंडली में शुक्र व गुरु को मज़बूत करें
  • कुंडली में द्वितीय, नवम, दशम एवं एकादश भाव एवं इनके भावेशों को मज़बूत करें
  • कुडली में शनि, राहु एवं मंगल यदि बुरे भाव में हैं तो उनकी शांति का उपाय करें
  • पितृ दोष निवारण के उपाय करें
  • पूर्ण विधि के साथ श्रीयंत्र को स्थापित करें
  • नियमानुसार महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें
  • व्यापार वृद्धि यंत्र को स्थापित करें
  • पूजा विधि के अनुसार श्री धन वर्षा यंत्र को स्थापित करें
  • गणेश लक्ष्मी रुद्राक्ष (दो सातमुखी एवं एक आठ मुखी रुद्राक्ष) धारण करें
  • कुबेर यंत्र की आराधना करें
  • श्रीसूक्त का पाठ करें

फंसा हुआ धन प्राप्त करने का मंत्र

वैदिक मंत्रों में शक्ति समाहित होती है। अतः फंसे हुए धन को पाने के लिए निम्न मंत्र को जपना चाहिए -

“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”
कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है।

अष्टदलोपरिवेष्टित लिंगं, सर्वसमुद्भवकारण लिंगं।
अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥

अर्थ- आठों दलों में मान्य, एवं आठों प्रकार के दरिद्रता का नाश करने वाले सदाशिव लिंग सभी प्रकार के सृजन के परम कारण हैं- आप सदाशिव लिंग को प्रणाम।

“ॐ आदित्याय नमः”

इस मंत्र का जाप करने से पूर्व स्नान करें और तांबे के पात्र जल भरें और इसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालें और फिर सूर्यदेव को यह जल अर्पण करें और पैसे वापसी की प्रार्थना करें।

फेंग्शुई दृष्टि कोण के अनुसार फंसा हुआ धन पाने के उपाय

फेंग्शुई के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा को धन का कोना माना जाता है। घर में इस दिशा में हरे-भरे पौधों को लगाना चाहिए। इस दिशा को हरा रखने से जीवन में धन का आगमन होता है। यह फंसा हुआ धन पाने का बेहद कारगर उपाय है।

वास्तु दृष्टिकोण रुका हुआ धन वापस पाने के उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तरी दिशा में भगवान कुबेर का स्थान होता है। इसलिए इस दिशा में धन की तिजोरी होनी चाहिए। इसके अलावा इस दिशा में कुबेर यंत्र अथवा माँ लक्ष्मी व कुबेर देव की मूर्ति रखने से भी आपका रुका हुआ धन वापस आएगा।

बेरोजग़ारी से हैं परेशान, जानें समाधान: नौकरी पाने के उपाय

फंसा हुआ धन पाने के टोटके

  • शनिवार को दक्षिण दिशा की ओर मुँह कर हनुमान जी की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीया जलाएँ। उस दीये पर सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर डालें। अब तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। फिर हनुमान जी से रुका हुआ धन पाने की प्रार्थना करें। अब दीपक में से 2 चम्मच तेल निकालें और उसका काजल बनाएं। अब किसी मुलायम वस्त्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने धन दिया है। अब इस कपड़े की बत्ती बनाएं। अब आटे के दीपक में तिल का तेल डाल कर इस बत्ती को पुनः हनुमान जी के सामने जलाएँ और दोबारा 5 बार बजरंग बाण का पाठ करें। फंसा हुआ धन आपको वापस मिल जाएगा।
  • 2 राजा कौड़ी (यह किसी भी पूजा की दुकान पर मिल जाएगी) उस व्यक्ति के घर के सामने डाल दें जिसको आपने धन दिया है। इस टोटके से वह आपको आपके पैसे वापस कर देगा। यह फंसा हुआ धन पाने का आसान उपाय है।
  • ऐसा माना जाता है कि पीली कौड़ी माँ लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पाँच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें। इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।
  • शुक्रवार के दिन कपूर जलाकर उसका काजल बना लें। अब एक भोजपत्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने पैसा दिया है। अब इस भोजपत्र पर सात बार थपकी देकर इसे अपनी तिजोरी में दबाकर रख लें। इस उपाय से आपका रुका हुआ धन वापस आने लगेगा।
  • 11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।
  • मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।

हम आशा करते हैं कि फंसा हुआ धन प्राप्ति के उपाय के माध्यम से आपको आपका धन प्राप्त हो सके। एस्ट्रोसेज की ओर से आपको उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएँ !

यह भी पढ़ें:

फंसा हुआ धन कैसे निकाले?

उधारी वसूलने के टोटके/डुबा हुआ पैसा निकालने का उपाय तेल के अंदर 2 लौंग, राई, और थोड़ा सा कपूर डाल कर बजरंग बाण का 3 बार पढ़ें और बजरंग बली से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपको धन वापिस लौटा दे। इस प्रयोग को लगातार 21 शनिवार करना चाहिए। ये विधि संपन्न हो जाने के बाद लड्डू, बूंदी आदि का प्रसाद चढ़ाएं।

कोई पैसा नहीं दे रहा हो तो क्या करना चाहिए?

अगर आपके साथ ऐसी स्थिति है तो शनिवार को दक्षिण की ओर मुंह करके हनुमान जी के चित्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तेल के अंदर 2 लौंग, राई और थोड़ा सा कपूर डालकर बजरंग बाण को 3 बार पढ़ें. बजरंग बली से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपको धन वापस लौटा दें. इस प्रयोग को लगातार 21 शनिवार तक करना चाहिए.

घर में धन की वर्षा कैसे होती है?

श्रीसूक्त का पाठ करने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है। रोजाना श्री सूक्त का पाठ करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। 6. लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से भी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है, इससे घर की दरिद्रता दूर होती है घर में धन वर्षा होती है।