बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

विधवा पेंशन कैसे चेक करें मोबाइल से : सरकार देश के सभी विधवा महिला को हर महीने पेंशन प्रदान करते है ताकि असहाय महिला को मजदूरी करना ना पड़े। और अपने जरूरत के सामान खरीदने के लिए परिवार वालो से पैसा मांगना ना पड़े मगर अधिकांश महिला के बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा होता है। जिससे पेंशन खाता में आया है या नहीं पता नहीं चलता है और चेक कराने के लिए बार बार बैंक जाना पड़ता है। तो आज हम आप लोगो को निराश्रित पेंशन मोबाइल से चेक करने का आसान तरीका बताते है जिससे आप घर बैठे चेक कर सकते है।

Show

जैसा की आप सभी जानते है कि पति के मृत्यु के बाद महिला को जीवन यापन करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है और पूरी तरह अपने परिवार वालो पर आधारित रहता है। इसलिए सरकार देश के सभी विधवा महिला को निराश्रित पेंशन प्रदान करते है तथा पेंशन चेक कराने के लिए बैंक का चक्कर लगाना ना पड़े ये सोच के वेबसाइट शुरू किया है। मगर बहुत से महिला को पेंशन चेक करने का वेबसाइट पता नहीं होता है तो आज हम मोबाइल से विधवा पेंशन चेक करने की सभी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताते है। ताकि आप लोगो को विधवा पेंशन चेक करने में कोई परेशानी ना हो।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

विधवा पेंशन कैसे चेक करें मोबाइल से ?

विधवा पेंशन मोबाइल से ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको विधवा पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा अगर आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
  • लिंक में जाने के बाद पेंशन योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे बहुत से ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे beneficiary search track and pension के सेक्शन में pension payment detail कैप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद विधवा पेंशन चेक करने का फॉर्म खुलेगा जिसमे एप्लीकेशन नंबर एवं चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर submit के बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  • सबमिट बटन को सेलेक्ट करते ही आपके बैंक अकाउंट में कितने महीने का पेंशन आया है सभी का डिटेल खुल जायेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे विधवा पेंशन चेक कर सकते है और बैंक का चक्कर लगाना भी नहीं पड़ेगा।

सारांश :

विधवा पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर beneficiary search track and pension के सेक्शन में pension payment detail के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर submit करने पर जितने महीने का पेंशन खाता में आया है सभी का विवरण खुल जायेगा।

इसे भी पढ़िए – 1000 पेंशन कब से मिलेगी

विधवा पेंशन कैसे चेक करें मोबाइल से , इसके बारे में हमने यहाँ पर आसान शब्दों में बताया है अगर आपने इस आर्टिकल का अंत तक अवलोकन किया है। तो आपको मोबाइल से विधवा पेंशन चेक करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसी प्रकार हम आप लोगो को इस वेबसाइट में ऐसे ही नई -नई सरकारी योजना के बारे में जानकारी बताते रहेंगे ताकि आप लोगो को लाभ मिल सके। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे जिससे सभी महिला मोबाइल से पेंशन चेक कर सके धन्यवाद।

Name of
service:-
Bihar Vidhwa Pension Yojana Online Apply 2022
Post Date:- 28/08/2022
Post Update
Date:-
Beneficiary:- राज्य की हर एक विधवा महिला
Apply Mode:- Online
Short
Information:-
आज हम आपको Bihar Vidhwa Pension Yojana के बारे में सभी जानकारी देने वाले है। इसलिए अगर आपको भी इस स्कीम का लाभ लेना है तो आप इस Article को अच्छे से पढे।

  • विधवा पेंशन योजना क्या है ?
    • बिहार विधवा पेंशन योजना
    • बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 योजना Highlight
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 का उद्देश्यों
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana के लिए पात्रता
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 Criteria
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 के लाभ
    • बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़
    • Important Links
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 Full Process Video
    • Also Read
    • बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
    • बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन
    • बिहार विधवा पेंशन योजना Application Status कैसे देखें?
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana Login Process
    • Bihar Vidhwa Pension Yojana Forgot Password
    • बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
    • Contact Information
    • Frequently Asked Questions FAQ
    • 1 Q ️ विधवा पेंशन योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है ?
    • 2 Q विधवा पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई?
    • 3 Q 2021 में विधवा पेंशन कितनी है?
    • 4 Q बिहार विधवा पेंशन योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?
    • 5 Q बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
    • 6 Q बिहार विधवा पेंशन स्कीम हेल्पलाइन की जानकारी कहाँ देखें?
    • 7 Q Bihar Widow Pension Scheme आवेदन कहाँ करें?
    • 8 Q बिहार राज्य में विधवा पेंशन कितना मिलता है?
    • 9 Q बिहार विधवा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें?

विधवा पेंशन योजना क्या है ?

केंद्र सरकार के द्वारा देश की को विधवा महिला है उन्हे वित्तीय सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की है। पति के मरने में बाद अपने जीवन में महिलाओ को बहुत सी कठिनाइयों आती है, जिनका उन्हे सामना करना पड़ता है। जिसके चलते आर्थिक उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो जाती है।

इसलिए हमारे राज्य के मुख्यमंत्री जी ने यह (विधवा) Pension योजना स्कीम चलाई है। इस विधवा Pension योजना की मदद से देश की जिन महिलाओं कि वयमर्यादा 40 वर्ष से ज्यादा और 79 वर्ष से कम है उन्हे सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने 600 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल परिवार की विधवा महिलाए आवेदन करके उठा सकती है। बिहार विधवा पेंशन योजना 2022

बिहार विधवा पेंशन योजना

  • Bihar Vahan E-Nilami Online Registration 2022

बिहार सरकार के द्वारा Bihar राज्य की विधवा महिलाओं को Vidhwa Pension Yojana का लाभ दिया जाता है । बिहार सरकार के द्वारा लाभार्थी महिलाओं को प्रति माह ₹400 उनके बैंक खाते में दिए जाते हैं , यह पैसा राज्य सरकार के द्वारा महिला के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी DBT के माध्यम से जमा किया जाता है । Vidhwa Pension Yojana के लिए Bihar राज्य की वहीं महिला आवेदन कर सकती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा उनके घर में कमाने वाला कोई नहीं है साथ ही योजना में आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य हैं|

  •   इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना / Indra Gandhi National Widow Pension Scheme

बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 योजना Highlight

योजना का नाम विधवा पेंशन योजना
उद्देश्य राज्य की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता हैं
लाभ आर्थिक सहायता, बैंक खाते में
राज्य लगभग भारत के हर राज्य में लागू जैन
योजना शुरू की गई केंद्र सरकार के द्वारा तथा संचालन राज्य सरकार के द्वारा

Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 का उद्देश्यों

इस योजना के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन व्यापन करनेवाली जो विधवा महिलाए है उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए उन्हे पेंशन दी जाती है।

Bihar Vidhwa Pension Yojana के लिए पात्रता

आवेदन करनेवाले की वयमर्यदा 40 वर्ष से 79 वर्ष होनी चाहिए। भारत सरकार के Rules के अनुसार को आवेदक है वह गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन बसर करनेवाले परिवार से संबंधित होने चाहिए। Indira Gandhi National Widow Pension Scheme

Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 Criteria

  • घर की छत पर सोलर प्लेट लगाने के लिए मिलेगी सब्सिडी, जानें कैसे मिलेगा
  • इस Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 का लाभ सिर्फ़ उन्ही महिलाओ को मिलेगा जिनकी पतिका निधन हो गया है।
  • इस योजना के लिए विधवा महीला की आयु 40 साल से 79 होनी चाहीए।
  • आवेदक महीला गरीबी रेखा के नीचे होनी चाहीए। महीला के BPL का राशन कार्ड होना चाहीए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।

Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 के लाभ

  • विधवा महिलाओं को हर महीने 600 रूपए दिए जाएंगे।
  • जिसमे 300 रूपए केंद्रांश और 300 रूपए राज्यांश सम्मिलित है।
  • इस योजना से विधवा महिलाओ को पैंशन मिलेगा जिससे वे अपना घर चला सकेगी।
  • मुफ्त साइकिल योजना के लिए आवेदन शुरू जल्दी करें आवेदन

बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का BPL राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Online Apply New Registration
Login
Check Status Click Here
Form Download Click Here
Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2022 Click Here
Bihar Solar Plant Anudan Yojana 2022 Click Here
Official Website Click Here
Bihar Official Website Click Here

Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 Full Process Video

Also Read

  • Bihar Vahan E-Nilami Online Apply 2022
  • Bihar Solar Plant Anudan Yojana 2022
  • बिहार भूमि सर्वेक्षण ऑनलाइन फॉर्म आवेदन शुरु
  • Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojana 2022
  • Bihar Free Electric Cycle Yojana 2022

बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

बिहार विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Step #01 : सबसे पहले आपको Online Apply करने के लिए Official Website पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया है।

Step #02 : Website पर जाने के बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना है। अगर इस Website पर आपका Account नहीं है तो लॉगिन के बटन पर क्लिक करके आप अकाउंट बना सकते है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #03  Login हो जाने के बाद आपको Apply for Services पर क्लिक करके View Status of Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #04 अब आपके Right Side में Show का ऑप्शन दिखेगा। उसपर आपको Click करके 100 select करना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #05 अब आपको Screen को नीचे Scroll करना है। नीचे Scroll करने के बाद आपको Bihar Social Security Pension Scheme के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #06 अब आप एक नए पेज पर आजाएंगे। योजना का नाम select करने के लिए कहा जाएगा। यहां पर आपको “इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना”पर क्लिक करना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #07  यहां पर आपको अपना लिंग, अभिवादन, आवेदक का नाम, आवेदक का आधार नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, राशन कार्ड नंबर, इलेक्शन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कोटि, आवेदक का पहचान चिन्ह भरना है। साथ ही आपको अपना एक फोटो Upload करना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #08  उसके बाद नीचे आपको आप जहां पर रहते है उसका Address डालना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #09 अब आपको पेंशन अहर्ता सूचना संबंधित जानकारी भरनी है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #10 यहां पर आप जिस बैंक में अपनी पेंशन लेना चाहते है उसके बारे जानकारी भरनी है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #11 उसके बाद आपको नीचे कुछ Documents के नाम दिए जाएंगे। उन Documents में से जितने आपके पास है उनपर आपको clcik करना है। जैसे कि हमने आपको नीचे इमेज में बताया है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

Step #12 अब आपको “Agree“के ऑप्शन पर क्लिक करके Captcha को भरना है और उसके बाद Submit के ऊपर क्लिक करना है।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देते है तो आपका विधवा पेंशन योजना के लिए आवेदन सबमिट हो जाता है उसके बाद की जानकारी आपको मेसेज के द्वारा या फिर ईमेल के द्वारा दी जाएगी।

बिहार विधवा पेंशन योजना Application Status कैसे देखें?

  • आवेदक को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को तीन लाइन में नागरिक अनुभाग का ऑप्शन मिलेगा।
  • उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद उसमें ड्रॉप डाउन मेनू में आवेदन की स्थिति देखें के लिंक पर क्लिक कर दीजिए।

बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करें? - bihaar vidhava penshan kaise chek karen?

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आवेदक को अपनी एप्लीकेशन की जानकारी देनी है। उसके बाद captcha भर दिजिए। उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेट्स आ जाएगा।

Bihar Vidhwa Pension Yojana Login Process

  • सबसे पहले आवेदक को इसके लिए ऑफिसयल वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को उपर ही लॉगिन का बटन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
  • उसमे आपको अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज़ करना होगा।
  • उसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Bihar Vidhwa Pension Yojana Forgot Password

  • इसके लिए आवेदक को इसके लिए लॉगिन पेज पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको लॉगिन के पेज पर Forgot Password का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उसने जो भी जानकारी मांगी गई हो उसे भर दिजिए। उसके बाद आवेदक को नया पासवर्ड मिल जाएगा।

बिहार विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

अपना आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत,जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्र में नगर निगम,नगर पालिका,नगर पंचायत के कार्यालयों में जमा करना है। आपको नीचे दिए गए Documents को साथ में लेकर जाना है।

Contact Information

अगर आपको Bihar Vidhwa Pension Yojana 2022 से संबंधित कोई सवाल है या आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है, तो ऐसे में आप इसकी टीम से ईमेल के ज़रिए बात कर सकते हो। या फिर आप हमे कॉमेंट में भी पुछ सकते हो।

  • Email : [email protected]

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q ️ विधवा पेंशन योजना के तहत कौन आवेदन कर सकता है ?

Ans विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदन केवल आर्थिक रूप से कमजोर तथा वैसी विधवा महिलाएं ही कर सकती है जिनके घर में कमाने वाला कोई ना हो , साथ ही इन महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदन के दौरान पति के मृत्यु प्रमाण पत्र देने की भी आवश्यकता होती है ।

2 Q विधवा पेंशन योजना की शुरुआत कब हुई?

Ans सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को पेंशन देती है. राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (एनओएपीएस) की शुरुआत साल 1995 में हुई थी. वृद्धावस्था पेंशन योजना का क्रियान्वयन केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों द्वारा मिलकर किया जाता है.

3 Q 2021 में विधवा पेंशन कितनी है?

Ans विधवा पेंशन योजना के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक मगर 55 वर्ष से कम आयु की महिलाओ को सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रूपये की पेंशन धनराशि और 55 वर्ष या इससे अधिक मगर 60 वर्ष के कम आयु की विधवा ,तलाक शुदा,परित्यक्ता महिलाओ को प्रतिमाह 750 रूपये की पेंशन धनराशि और 60 वर्ष या इससे अधिक मगर 75 रूपये से कम आयु की महिलाओ को 1000

4 Q बिहार विधवा पेंशन योजना का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

Ans देश की विधवा महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलता है।

5 Q बिहार विधवा पेंशन योजना 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans इसमें आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा से आवेदक इस योजना में आवेदन कर सकता है।

6 Q बिहार विधवा पेंशन स्कीम हेल्पलाइन की जानकारी कहाँ देखें?

Ans [email protected] इस ईमेल की मदद से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

7 Q Bihar Widow Pension Scheme आवेदन कहाँ करें?

Ans इसका आवेदन आवेदक सर्विस ऑनलाईन की वेबसाईट से कर सकते हैं।

8 Q बिहार राज्य में विधवा पेंशन कितना मिलता है?

Ans इस योजना से विधवा महिलाओ को हर महीने ₹500 मिलते है।

9 Q बिहार विधवा पेंशन योजना लिस्ट कैसे देखें?

Ans आवेदक इसकी ऑफिसियल वेबसाईट परजा कर लिस्ट देख सकता है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे biharonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

विधवा पेंशन कैसे चेक करें 2022?

विधवा पेंशन मोबाइल से चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करना होगा इसके बाद reports के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर beneficiary search track and pension के सेक्शन में pension payment detail के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है इसके बाद एप्लीकेशन नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर submit करने पर जितने महीने का ...

विधवा पेंशन कैसे चेक करें बिहार?

बिहार विधवा पेंशन स्टेटस / Application Status कैसे देखें? बिहार विधवा पेंशन आवेदन स्थित / application status का पता करने के लिए आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाओं, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर नागरिक अनुभाग>> आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करें

विधवा पेंशन में अपना नाम कैसे देखें?

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके आप घर बैठे मोबाइल से वृद्धा पेंशन चेक कर सकते है। वृद्धा पेंशन 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें ? सरकार की वेबसाइट nsap.nic.in को ओपन करके वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट घर बैठे देख सकते है।

विधवा पेंशन कब आएगी 2022?

Uttar Pradesh Vidhwa Pension Yojana 2022 इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश की आर्थिक रूप से गरीब उन विधवा महिलाओ को प्रदान किया जायेगा जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष होगी । Vidhwa Pension Scheme 2022 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह दी जाने वाली 300 रूपये की पेंशन धनराशि सीधे विधवा महिलाओ के बैंक अकॉउंट में पंहुचा जाएगी ।