भारत में कौन किसको शपथ दिलाता है? - bhaarat mein kaun kisako shapath dilaata hai?

राष्ट्रपति कब और किस दिन शपथ लेगा इस बात का उल्लेख संविधान में नहीं है लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जब 1977 में नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध राष्ट्रपति चुने गए और उन्होंने 25 जुलाई 1977 को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की तभी से यह एक परंपरा बन गई है कि उनके बाद सभी राष्ट्रपतियों ने 25 जुलाई को ही शपथ ग्रहण की। यह कोई नियम नहीं है बल्कि एक परंपरा सी है जो की परिस्थितियों की उपज है।

  • उपराष्ट्रपति की शपथ का प्रारूप 


मैं ………….ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखूंगा तथा जिस पद को में ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वाह करूंगा।

  • राज्यपाल की शपथ का प्रारूप


मैं ……..ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं श्रद्धा पूर्वक …. के राज्यपाल के पद का कार्य पालन करूंगा/करूंगी तथा अपनी पूरी योग्यता व निष्ठा के साथ संविधान व विधि का परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा/करूंगी और मैं ……..की जनता की सेवा व कल्याण में निरत रहूंगा/रहूंगी।

  • कौन दिलाता है शपथ

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल तीनों ही संवैधानिक पद है इनको शपथ…

  • राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ? 

राष्ट्रपति को शपथ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिलायी जाती है तथा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त होने पर सर्वोच्च न्यायालय के ही वरिष्ठतम न्यायाधीश शपथ दिलाते है । कई बार यह सवाल उठाया जाता है कि क्या इस बात का उल्लेख संविधान में है तो इसका उत्तर हां में होगा क्योकि संविधान के अनुच्छेद 60 में यह स्पष्ट रूप से अंकित है। 

  • उपराष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है ?

भारतीय संविधान के भाग 5 व अनुच्छेद 69 में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि उपराष्ट्रपति को शपथ राष्ट्रपति के द्वारा दिलायी जाती है और जब उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करता है तो उनको शपथ सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा दिलायी जाती है। 

  • राज्यपाल को शपथ कौन दिलाता है ?

राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख राज्यपाल की शपथ का उल्लेख तीसरी अनुसूची में नही होकर संविधान के भाग 6 के अंतर्गत अनुच्छेद 159 में है। जहां तक इनके शपथ दिलाने की बात है तो संबंधित उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और उनकी अनुपस्थित में वरिष्ठ न्यायाधीश द्वारा शपथ दिलायी जाती है।

क्या कार्यवाहक राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति,राज्यपाल को लेनी पड़ती है शपथ

  • कार्यवाहक राष्ट्रपति को शपथ


राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में या राष्ट्रपति का पद होने पर कार्यवाहक राष्ट्रपति का प्रावधान है देश का उपराष्ट्रपति कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करता है लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जब उपराष्ट्रपति देश के राष्ट्रपति के रूप में काम करता है तो उसे राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी होती है जो सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा दिलायी जाती है।

  • कार्यवाहक उपराष्ट्रपति को शपथ 


आपको जानकारी होगी कि जब उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हो या वह राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर रहा हो तब कार्यवाहक उपराष्ट्रपति पद का कोई प्रावधान नहीं  है।

  • कार्यवाहक राज्यपाल को शपथ


इसके अतिरिक्त जब किसी भी राज्य के राज्यपाल का पद रिक्त हो जाए और किसी दूसरे राज्य के राज्यपाल को उस राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया जाए तो उसे भी उस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ लेनी होती है।

Post navigation

अनुच्छेद 19 व 19(1) में स्वतंत्रता का अधिकार। स्वतंत्रता पर निर्बंधन/प्रतिबंधन (अनुच्छेद 19(2),19(3),19(4), 19(5), 19(6)

संविधान का प्रारूप किसने तैयार किया था ? प्रारूप समिति क्या है ? संविधान के प्रारूप से जुड़ी पूरी कहानी ।

शपथ और त्याग-पत्र (Oath and resignation)

भारत में कौन किसको शपथ दिलाता है? - bhaarat mein kaun kisako shapath dilaata hai?

शपथ और त्याग-पत्र (Oath and resignation)

कौन किसे शपथ दिलाता है और कौन किसे त्याग-पत्र देता है

पदशपथत्याग-पत्रराष्ट्रपतिसर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशउपराष्ट्रपतिउपराष्ट्रपतिराष्ट्रपतिराष्ट्रपतिप्रधानमंत्रीराष्ट्रपतिराष्ट्रपतिकेन्द्रीय मंत्री परिषदराष्ट्रपतिप्रधानमंत्रीराज्यपालउच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशराष्ट्रपतिलोकसभा अध्यक्षसपथ नहीं होती हैलोकसभा उपाध्यक्षलोकसभा उपाध्यक्षसपथ नहीं होती हैलोकसभा अध्यक्षमुख्यमंत्रीराज्यपालराज्यपालराज्य मंत्री परिषदराज्यपालमुख्यमंत्रीमहान्यायवादीराष्ट्रपतिराष्ट्रपतिसर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशराष्ट्रपतिराष्ट्रपतिउच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशराज्यपालराष्ट्रपतिनिर्वाचन आयुक्तराष्ट्रपतिराष्ट्रपति

 

Also read…

General Knowledge Question and Answers in Hindi

शेयर करें :

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to email a link to a friend (Opens in new window)

Related

राष्ट्रपति ko शपथ कौन दिलाता है?

राष्ट्रपति की नियुक्ति सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करते हैं। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ही राष्ट्रपति को पद का शपथ दिलाते हैं।

भारत में मुख्य न्यायाधीश को शपथ कौन दिलाता है?

सही उत्तर राष्ट्रपति। वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद संभालते हैं।

राज्यपाल के पद की शपथ कौन दिलाता है?

Solution : जिस तरह से राज्य में मुख्य पद होते हैं राज्यपाल के, मुख्यमंत्री के, ठीक उसी तरह राज्य में राज्य के हाई कोर्ट का न्यायाधीश यानी राज्य के सर्वोच्च न्यायालय का सबसे बड़ा न्यायाधीश यानी मुख्य न्यायाधीश राज्य के राज्यपाल को शपथ दिलाता है.