बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक ke fayde - besan haldee nimboo phes paik kai faydai

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक ke fayde - besan haldee nimboo phes paik kai faydai

चेहरे पर बेसन लगाना बहुत फायदेमंद होता है। वहीं, नींबू लगाने से चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा छुटकारा मिलता है। जब बेसन और नींबू दोनों को एक साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है, तो इससे त्वचा संबंधी कई लाभ मिल सकते हैं। दोनों का उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सदियों से किया जा रहा  है। चेहरे में प्राकृतिक निखार की बात हो या चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों हटाने की, बेसन और नींबू का कॉम्बिनेशन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए चेहरे पर बेसन और नींबू लगाने के फायदे (Benefits Of Besan And Lemon For Face In Hindi) और इस्तेमाल के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Show

चेहरे पर बेसन और नींबू लगाने के फायदे- Benefits Of Applying Besan And Lemon On Face In Hindi

1. कील-मुंहासों से मिलता है छुटकारा

खराब खानपान, प्रदूषण, चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल और गंदगी के कारण चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं। बेसन और नींबू चेहरे पर लगाने से त्वचा पर जमा तेल और गंदगी साफ होती है, साथ ही मुंहासों की सूजन को कम करने में मदद मिलती है और मुंहासे कम होते हैं।

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक ke fayde - besan haldee nimboo phes paik kai faydai

इसे भी पढें: चेहरे पर बर्फ लगाने के क्या फायदे होते हैं?

2. चेहरे का कालापन दूर होता है

चेहरे की रंगत साफ करने के लिए बेसन का प्रयोग बहुत फायदेमंद है। साथ ही चेहरे पर नींबू का रस लगाने से भी चेहरा साफ होता है। बेसन और नींबू को मिलाकर चेहरे पर लगाने से टैनिंग, चेहरे और होंठों पर जमा पिगमेंटेशन, दाग-धब्बों को साफ करने में मदद मिलती है और चेहरे पर निखार आता है।

3. ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है

ऑयली स्किन के कारण चेहरे एक्ने, ब्रेकआउट्स, चिपचिपी त्वचा और क्लोज्ड पोर्स जैसी समस्याएं होती हैं। बेसन और नींबू दोनों ही चेहरे जमा तेल को साफ करने में मदद करते हैं और ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हैं।

4. चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है

सदियों से बेसन का प्रयोग शरीर के बालों को हटाने के लिए किया जाता रहा है। अगर आप बेसन में नींबू, सरसों का तेल और हल्दी मिलाकर चेहरे पर उबटन की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो यह अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है। बस चेहरे पर बेसन के पेस्ट को लगाएं और इससे चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें।

ये भी देखें: 

5. डेड स्किन से छुटकारा मिलता है

बेसन और नींबू का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है। यह त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है और त्वचा को टाइट करता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम होती हैं। यह आपको एक साफ और कोमल त्वचा पाने में मदद करता है।

से भी पढें: चेहरे पर एलोवेरा और नारियल तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

बेसन और नींबू चेहरे पर कैसे लगाएं?- How To Apply Besan And Lemon On Face In Hindi

आप बेसन और नींबू का फेस पैक (Besan And Lemon Face Pack In Hindi) बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बस 2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच नींबू का रस और चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाना है। इसे अच्छी तरह मिक्स करें और आपका फेस पैक तैयार है। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, या तब तक लगा रहने दें जब तक पूरी तरह सूख न जाए। उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। आप सप्ताह में 1-2 बार इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।

All Image Source: Freepik.com

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कितना फायदेमंद है बेसन और नींबू का लेप। आर्टिकल पढ़ें और जानें। 

एक अच्छी और चमकदार त्वचा  पाने के लिए महिलाएं बहुत सारे नुस्खे अपनाती रहती हैं। मगर सबसे ज्यादा जिस चीज का इस्तेमाल महिलाएं अपने चेहरे पर करती हैं, वह है बेसन। बेसन की वैसे तो बहुत सारी ब्यूटी रेमेडीज होती हैं, मगर बहुत सी महिलाएं बेसन के साथ नींबू के रस का प्रयोग करने के बारे में पूछती हैं। 

दरअसल, बेसन में जहां बहुत अच्छी एक्सफोलिएटिंग पावर होती है, वहीं नींबू त्वचा को ब्लीच करता है और चमकदार बनाता है। लेकिन नींबू का त्वचा पर प्रयोग करने से जुड़े बहुत सारे मिथ हैं। कई महिलाओं को यह भ्रम होता है कि नींबू लगाने से वह ज्यादा गोरी हो सकती है, तो कई महिलाओं को यह भ्रम होता है कि बेसन और नींबू त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा एक्‍सफोलिएट और ब्लीचिंग विकल्प हो सकता है। 

मगर स्किनकेयर कोच तरुण दोसांज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि बेसन और नींबू के रस का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को फायदा पहुंचा सकता है या नकुसान। 

इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए इस तरह बनाएं फेस क्लींजर

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक ke fayde - besan haldee nimboo phes paik kai faydai

चेहरे पर बेसन और नींबू  लगाने के फायदे या नुकसान 

तरुण दोसांज कहती हैं, 'चेहरे पर नींबू और बेसन को मिक्स कर के कभी न लगाएं यह एसिडिक होता है और त्वचा के पीएच लेवल को अस्थिर करता है। साथ ही यह त्वचा की लेयर को पतला करके पील ऑफ करने लगता है। देखा जाए तो बेसन और नींबू अगर आप डायरेक्ट त्वचा पर लगाती हैं, तो आपको केवल नुकसान ही होगा। क्योंकि यह आपकी त्वचा को टैन कर सकता है।' 

चेहरे पर बेसन और नींबू का इस्तेमाल कैसे करें? 

  • यदि आपको बेसन और नींबू का मिश्रण चेहरे पर लगाना ही है, तो आपको उसमें अन्य सामग्री भी जरूर से मिलानी चाहिए। आप इसमें दूध, दही, एलोवेरा, हल्दी, चावल का पानी या फिर शहद और गुलाब जल आदि भी मिला सकती हैं। 
  • इतना ही नहीं, आपको इस मिश्रण में नींबू की केवल 5-6 बूंद ही मिलानी चाहिए। यदि आप अधिक बूंद मिलाती हैं, तो आपके चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं, जलन या खुजली की समस्या हो सकती हैं या फिर त्‍वचा पील ऑफ भी हो सकती हैं। 
  • आप नींबू को पानी में डायल्यूट करने के बाद भी किसी भी फेस पैक में मिलाकर यूज कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और चेहरे पर चमक भी आ जाएगी। 

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक ke fayde - besan haldee nimboo phes paik kai faydai

किस तरह की त्‍वचा के लिए हैं फायदे और किसके लिए हैं नुकसान? 

  • अगर आप त्वचा पर बेसन और नींबू को मिक्स करके कोई फेस पैक तैयार कर रही हैं, तो आपको बता दें कि ड्राई स्किन वालों को इसमें दूध और ऑयली स्किन वालों को दही मिक्स करना चाहिए। 
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको बेसन और नींबू के रस के साथ शहद और ऑयली है तो एलोवेरा जेल मिलाना चाहिए। यह कॉम्बिनेशन भी आपको फायदा पहुंचाता है। 
  • बेसन और नींबू के लेप में यदि आप चावल का पानी मिलाती हैं, तो यह एंटी एजिंग की तरह त्वचा पर काम करेगा। वहीं अगर आप इसमें गुलाबजल मिक्‍स करती हैं, तो यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होता है। 

नोट- कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने के 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। स्किन सेंसिटिव है तो आप स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर लें। 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बेसन हल्दी निम्बू फेस पैक ke fayde - besan haldee nimboo phes paik kai faydai

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

बेसन हल्दी नींबू लगाने से चेहरे पर क्या होता है?

बेसन और नींबू का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है। यह त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है और त्वचा को टाइट करता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स भी कम होती हैं। यह आपको एक साफ और कोमल त्वचा पाने में मदद करता है।

बेसन में नींबू मिलाकर लगाने से क्या होता है?

दरअसल, बेसन में जहां बहुत अच्छी एक्सफोलिएटिंग पावर होती है, वहीं नींबू त्वचा को ब्लीच करता है और चमकदार बनाता है।

चेहरे पर बेसन और नींबू का उपयोग कैसे करें?

ऐसे में आप ऐसे में आप बेसन में नींबू और शहद दोनों को मिलाएं और बने मिश्रण को अपनी त्वचा पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. मिश्रण के सूखने के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें.

नींबू में क्या मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए?

आप अपने चेहरे पर नींबू के रस में चावल का आटा मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच चावल का आटा लें। इसमें नींबू का रस और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।