बेसन से अनचाहे बाल कैसे हटाए - besan se anachaahe baal kaise hatae

महिलाओं की खूबसूरती उनकी साफ-सुथरी, चिकनी और मुलायम त्वचा से होती है, लेकिन चेहरे के बाल इस खूबसूरती को कम कर देते हैं। और अगर चेहरे के यह बाल भूरे नहीं बल्कि काले हों, तो आकर्षण और भी कम हो जाता है। ऐसे में ब्लीच, वैक्स या शेवर का उपयोग करना इनका स्थायी समाधान नहीं है। आखिर कब तक आप हर महीने इन चीजों पर खर्च करती रहेंगी? जानिए कुछ प्राकृतिक उपाय, जो इन अनचाहे बालों से आपको निजात दिलाएंगे - 

हल्दी - किसी के रंग-रूप को निखारने के अलावा हल्दी एक जीवाणुरोधी का भी काम करती है। यह बाल के विकास पर अंकुश लगाने में भी मदद करती है। हल्दी कई अन्य त्वचा की समस्याओं और घावों के लिए भी अच्छी है।

फेस पैक के लिए - पानी में हल्दी पावडर भिगोकर एक तरल पदार्थ पेस्ट बना ले। अब चेहरे के उस भाग पर यह पेस्ट लगा ले जहां अधिक बाल है। इसे कुछ मिनट रहने दें। सूखने के बाद गर्म पानी में डूबे एक कपड़े से हल्दी और बाल साफ कर लें।

बेसन - हमारी नानी-दादी के समय से हमें पता है कि बेसन को फेस पैक के लिए प्रयोग किया जाता है। भारत के कई हिस्सों में महिलाएं नियमित रूप से हल्दी के साथ बेसन के मिश्रण से बना फेस पैक का इस्तेमाल करती है। यह विशेष रूप से मुंह और ठोड़ी के आसपास के अनचाहे बालों को हटाता है। यह चिकनी ओर निखरी त्वचा प्राप्त करने में भी मदद करता है।

फेस पैक के लिए - पेस्ट बनाने के लिए पानी में बेसन और हल्दी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगा लें, जब तक यह नकाब पूरी तरह से सूख नहीं जाता और फिर गर्म पानी में डूबे कपड़े से साफ कर लें..। 

अंडा - अंडा त्वचा और बालों के लिए विभिन्न प्रकार से लाभकारी है। 

फेस पैक के लिए - एक अंडे के सफेद भाग में आधा चम्मच मकई का आटा और 1 चम्मच चीनी मिला लें। चिकना पेस्ट बनाने के बाद अपने चेहरे के भाग जहां अनचाहे बाल है, वहां इस पैक को लगाएं। सूखने के बाद इसे हटा लिए दें, यह दर्दनाक है लेकिन परिणाम आश्चर्यजनक हैं।

body hair removal, hair removal methods, hindi magazine, laser hair removal, laser hair removal permanent, laser hair removal side effects, permanent hair removal, what does a lot of body hair mean, अनचाहे बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए, अनचाहे बालों को कैसे हटाए, अनचाहे बालों से मुक्ति हमेशा के लिए, चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए, चेहरे के बाल हटाने की क्रीम, नमक से अनचाहे बाल कैसे हटाए, पाएं अनचाहे बालों से छुटकारा, बस एक बार लगाये और जिंदगी भर के लिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाए रिमूव अनवांटेड हेयर्स, बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए

अनचाहे बाल महिलाओं की एक आम समस्या है। महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने का भरसक प्रयास करती हैं, लेकिन ये

चेहरे के महीन बालों से छुटकारा पाने के लिए आप एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस घरेलू नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं।

अनचाहे बालों की समस्या बहुत ही आम है। लेकिन जब बात महिलाओं की आती है तो अनचाहे बाल खूबसूरती को प्रभावित करने लगते हैं खासतौर पर अगर बाल बहुत महीन हैं तो उन्हें वैक्सिंग की मदद से भी निकलना मुश्किल होता है। खासतौर पर अगर बात चेहरे और गर्दन के बाल निकलने की हो तो यह काम और भी चुनौतीपूर्ण और रिस्की होता है। ऐसे में आप दादी नानी के जमाने में आजमाए जाने वाले नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं। 

ऐसा ही एक नुस्खा एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

शीबा ने बताया है कि कैसे बेसन का इस्तेमाल करके चेहरे और बॉडी के अन्य भाग के महीन बालों को रिमूव किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:  सर्दियों में त्‍वचा में चमक ला सकते हैं ये 'होममेड उबटन'

face  fuzz  remover  ideas

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बेसन
  • 1 बड़ा चम्मच मलाई
  • 1 चुटकी हल्दी

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में बेसन, मलाई और हल्दी को मिक्स करें।
  • एक फाइन पेस्ट तैयार करके उसे चेहरे पर लगाएं।
  • अब 10 मिनट के लिए लेप को चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप चेहरे पर उंगलियों को आहिस्ते-आहिस्ते घुमाएं और लेप को रिमूव करें।
  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए इस घरेलू नुस्खे को नियमित आजमाएं ।

बेसन का लेप लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान-

  1. आपको सबसे पहले चेहरे की गुलाब जल से टोनिंग करनी चाहिए। यदि गुलाब जल नहीं है तो आपको दूध से चेहरे की टोनिंग करनी चाहिए
  2. इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट में चेहरे की 2 मिनट मसाज करें।
  3. इसके बाद इनवर्ड मूवमेंट में उंगलियों को घुमाते-घुमाते लेप को चेहरे पर लगाएं।
  4. जब लेप को रिमूव करें तो उंगलियों को आउटवर्ड मूवमेंट में घुमाएं।

बेसन का लेप चेहरे पर लगाते वक़्त ध्यान रखें ये बातें-

  • त्वचा अगर बहुत अधिक सेंसिटिव है तो बेसन का इस्तेमाल करने से पूर्व किसी स्किन एक्सपर्ट से बात कर लें।
  • यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो मलाई की जगह आपको दही का प्रयोग करना चाहिए।
  • चेहरे पर अगर पहले से मुंहासे की दिक्कत है तो यह लेप न लगाएं।
  • बेसन के लेप को त्वचा पर लगा कर पूरी तरह से सूखने न दें। इससे इस लेप को रिमूव करने में दिक्कत हो सकती है।
  • इस लेप को लगाने और रिमूव करने के बाद चेहरे को स्किन टाइप के अनुसार फेशवॉश से साफ करें और फिर कोई अच्छा सा फेसपैक जरूर लगाएं ताकि ओपन स्किन पोर्स क्लोज हो जाएं।
  • इस लेप को रिमूव करने के लिए चेहरे को जोर -जोर से रगड़ें नहीं। इससे रैशेज पड़ सकते हैं।

face  mini  hair  remover  with  besan

 त्वचा पर बेसन लगाने के लाभ-

  1. बेसन में बहुत अच्छी एक्सफोलिएटिंग पवार होती है। त्वचा के अंदरूनी परतों से गंदगी को निकालना और उसे साफ करने का काम, बेसन से बहुत ही अच्छी तरह से किया जा सकता है। 
  2. यह कहना कि बेसन त्वचा को बेदाग और गोरा करता है, गलत होगा मगर इससे त्वचा निखर जरूर जाती है और मुलायम हो जाती है।
  3. त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को भी बेसन के लेप से दूर किया जा सकता है। 
  4. यदि आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है तो अतिरिक्त तेल को त्वचा पर से रिमूव करने के लिए आप बेसन का लेप लगा सकती हैं।
  5. कुछ हद तक बेसन का लेप स्किन टाइटनिंग के लिए भी मददगार होता है।

बेसन के अन्य घरेलू उपाय-

  • त्वचा को डीप मोइश्चराइज करने के लिए आप बेसन और शहद का मिश्रण इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • त्वचा की टैनिंग दूर करने के लिए आप बेसन, हल्दी, चंदन, दूध का मिश्रण लगाएं।
  • एजिंग के प्रभाव को कम करने के लिए आप टमाटर के रस और बेसन का फेसपैक बना कर लगा सकती हैं।
  • डेड स्किन रिमूव करने के लिए आपको बेसन और एलोवेरा जेल का फेसपैक बना कर इस्तेमाल करना चाहिए।
  • नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किये बिना बेसन का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए।

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को  शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरज़िन्दगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

बेसन से बाल कैसे हटाए?

कैसे करें प्रयोग.
एक बाउल में 5 चम्मच बेसन में 2 चम्मच ताजा दही डालें।.
दोनों सामग्री को अच्छी तरह मिलाने के बाद उसमें गुलाब जल डाल दें।.
अब इस मास्क को चेहरे और अन्य क्षेत्रों पर लगाएं।.
इसे कुछ मिनट के लिए सूखने दें।.
अब इसे हल्के हाथों से मलें और ठंडे पानी से धो लें।.

हल्दी और बेसन से चेहरे के बाल कैसे हटाए?

एक बाउल में हल्दी, बेसन, गेहूं का आटा, दही और गुलाब जल मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता उंगलियों से गालों को मलें। फिर आप 10 मिनट इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें। इसके बाद आहिस्‍ता-आहिस्‍ता इस फेस पैक को चेहरे से रिमूव करें।

बेसन और दूध से अनचाहे बाल कैसे हटाए?

ऐसे बनाएं पेस्ट बेसन, मेथी पाउडर और दही का साथ एक पेस्ट बनाएं. इसे उन क्षेत्रों पर लगाएं जहां से आप बाल निकालना चाहते हैं. इस पेस्ट को पहले आराम से सूखने दें. अब थोड़े से पानी से गीला करें और पेस्ट को हटा दें.

मुंह से अनचाहे बाल कैसे निकाले?

विधि :.
अनचाहे बालों को हटाने के उपाय के लिए नींबू का रस, चीनी और पानी को मिला लें।.
अब इस मिश्रण को गर्म करें।.
फिर इसे थोड़ा ठंडा होने दें और अपने अनचाहे बालों पर लगाएं।.
उसके बाद लगभग 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।.
फिर इसे गुनगुने पानी से हल्का-हल्का रगड़कर धो लें।.