एलआईसी सरेंडर करने के लिए क्या करना होगा? - elaeesee sarendar karane ke lie kya karana hoga?

LIC Policy Surrender : हम में से बहुत से लोग एलआईसी पॉलिसियों को सुविधाओं और लाभों को जाने बिना खरीदते हैं ! हालांकि, कुछ दिनों के बाद हमें लगता है कि ऐसी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) नीतियां अप्रासंगिक हैं ! इसलिए, हम ऐसी पॉलिसियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, यानी ऐसी पॉलिसियों को सरेंडर करना चाहते है ! अगर आप भी अपनी पॉलिसी को सरेंडर ( Surrender LIC Policy ) करना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े !

एलआईसी सरेंडर करने के लिए क्या करना होगा? - elaeesee sarendar karane ke lie kya karana hoga?

LIC Policy Surrender

अब आपका सवाल होगा कि एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) को 3 साल बाद या मैच्योरिटी से पहले कैसे सरेंडर करें ! इसी कड़ी में आज कृषि जागरण आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप इन परेशानियों से निजात पा सकते हैं ! पॉलिसी सरेंडर ( Policy Surrender ) करने पर आपको एलआईसी के नियमों के आधार पर सेरंडर वैल्यू मिलती है !

इसका मतलब पॉलिसी बंद करने या भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) से पैस वापस लेने का निर्णय लेते हैं ! तो आपको जो उसकी वैल्यू के बराबर पैसा वापस मिलता है उसे सरेंडर वैल्यू कहते हैं ! अगर आपने पूरे तीन साल एलआईसी का प्रीमियम ( LIC Premium ) भरा है तभी आपको सरेंडर वैल्यू मिल पाएगी !

क्या होता है जीवन बीमा पॉलिसी सरेंडर

यह जीवन बीमा ( Life Insurance ) की परिपक्वता से पहले बाहर निकलने का एक विकल्प है ! जिसमें पॉलिसीधारक को वह राशि मिलेगी, जिसे समर्पण मूल्य कहा जाता है ! पॉलिसीधारक द्वारा लगातार 3 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप एक नियमित प्रीमियम पॉलिसी ( Regular Premium Policy ) को सरेंडर करने के पात्र होंगे !

जैसा कि हमने अभी आपको बताया कि सरेंडर ( LIC Policy Surrender ) करने के लिए पॉलिसी को 3 साल तक पूरा करना होता है ! लेकिन, एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर करने से, आप लाभ में नहीं हो सकते हैं ! क्योंकि वे आपको आपके द्वारा भुगतान किए गए कुल संचित बोनस और प्रीमियम का केवल एक हिस्सा देते हैं !

पॉलिसी सरेंडर करने पर आपको कितना पैसा मिलता है

पॉलिसी लेने के पहले वर्ष में भुगतान किया गया Premium वापस नहीं किया जाएगा ! इसके बाद भुगतान किए गए प्रीमियम का केवल 30 प्रतिशत ही वापस किया जाता है ! मान लीजिए कि यदि आप 3 वर्ष तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद पॉलिसी को सरेंडर ( Policy Surrender ) करने का निर्णय लेते हैं ! तो पहले वर्ष के प्रीमियम को छोड़कर, शेष 2 वर्षों के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम का 30% वापस कर दिया जाएगा ! इसमें अतिरिक्त प्रीमियम, कर आदि शामिल नहीं है !

LIC Policy Surrender Effects

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की किसी भी पॉलिसी को सरेंडर करने के बाद, आप इससे मिलने वाला जीवन बीमा खो देंगे !

समर्पण एलआईसी पॉलिसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड जैसे मूल आईडी प्रमाण होने चाहिए !
  • एलआईसी पॉलिसी सरेंडर फॉर्म नंबर 5074 डाउनलोड करें !
  • एक प्रिंटआउट लें और इस फॉर्म ( LIC Policy Surrender Form ) के साथ जाएं !
  • बैंक कैंसिल चेक लीफ या बैंक पासबुक की फोटोकॉपी लें !

अगर आप ऊपर दिए गए सरेंडर फॉर्म ( Surrender Form ) का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो एलआईसी का एनईएफटी फॉर्म भरें और सबमिट कर दें ! एक बार जब आप आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर देते हैं ! तो वे 5-10 दिनों के भीतर आपके Bank Account में धनराशि स्थानांतरित कर देते हैं !

एलआईसी पॉलिसी को कैसे सरेंडर करें (LIC Policy Surrender)

पहले ध्यान रखें कि अब तक भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की पॉलिसी को ऑनलाइन सरेंडर करना संभव नहीं है ! साथ ही, आपको एलआईसी पॉलिसी को केवल अपनी सर्विसिंग एलआईसी शाखा में ही सरेंडर करना होगा ! सर्विसिंग शाखा वह शाखा हो सकती है जहां आपने पॉलिसी खरीदी है ! साथ ही, ध्यान रखें कि आपको व्यक्तिगत रूप से शाखा में जाना होगा और एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर ( LIC Policy Surrender ) करने का अनुरोध करना होगा !

MoneyControl News | अपडेटेड Aug 17, 2021 पर 1:39 PM

LIC Policy: भारत में LIC पॉलिसी काफी ग्राहक हैं। कई बार ग्राहक बिना देखे जाने पॉलिसी खरीद लेते हैं। बाद में उन्हें पता चलता है कि LIC पॉलिसी उनके किसी काम की नहीं है और फिर वे बीच में इसको सरेंडर करना चाहते हैं।

अगर आपने पॉलिसी को मेच्योरिटी से पहले उससे बाहर निकलना चाहते हैं तो उसे पॉलिसी सरेंडर करना कहते हैं। इस दौरान आपको जो राशि मिलती है उसे पॉलिसी सरेंडर वैल्यू कहते हैं।

LIC देश की सबसे बड़ी और सरकारी इंश्योरेंस कंपनी है। LIC अपने ग्राहकों को पॉलिसी सरेंडर करने की भी सुविधा मुहैया कराती है। अगर आप मेच्योरिटी से पहले सरेंडर करते हैं तो इसकी वैल्यू कम हो जाती है।

वहीं 3 साल पहले सरेंडर करने की स्थिति में कोई वैल्यू नहीं दी जाती है। इसका साफ अर्थ है कि अगर आप पॉलिसी सरेंडर करना चाहते हैं तो आपके इसके लिए 3 सालों तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा उसके बाद ही आप सरेंडर कर सकते हैं।

प्रीमियम भरने के 3 साल बाद सरेंडर करने के लिए कैलकुलेशन किया जाता है। वैल्यू LIC पॉलिसी सरेंडर प्रोसेसिंग समय निर्धारित कर दिया जाता है। दो तरीके से सरेंडर किया जा सकता है।

इनमें पहला है गारंटीड सरेंडर वैल्यू (GSV) इसके तहत पॉलिसी होल्डर्स को अपनी पॉलिसी के 3 साल पूरे होने के बाद ही सरेंडर कर सकता है। जिसका मतलब है कि 3 साल तक प्रीमियम भरना होगा। अगर आप 3 साल के बाद सरेंडर करते हैं, तो पहले साल में चुकाए गए प्रीमियम और एक्सीडेंटल बेनिफिट के लिए चुकाए गए प्रीमियम को छोड़कर, सरेंडर वैल्यू भुगतान किए गए प्रीमियम का करीब 30 फीसदी होगा। इसलिए, जितना लेट आप पॉलिसी सरेंडर करेंगे उनती वैल्यू अधिक मिलेगी।

दूसरा तरीका स्पेशल सरेंडर वैल्यू है। इसमें (मूल बीमा राशि *(भुगतान किए गए प्रीमियम की संख्या / देय प्रीमियम की संख्या) + प्राप्त कुल बोनस) * सरेंडर वैल्यू फैक्टर। ये एक फॉर्मूला है जिससे स्पेशल सरेंडर वैल्यू हासिल की जाती है।

अगर कोई अपनी LIC पॉलिसी को समय से पहले खत्म कर देते हैं तो पॉलिसी होल्डर्स को सरेंडर वैल्यू का भुगतान किया जाता है। सरेंडर वैल्यू आमतौर पर गारंटीकृत सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू से अधिक होती है। सिंगल प्रीमियम प्लान के तहत पॉलिसी लेने के दूसरे साल में इसे सरेंडर किया जा सकता है। पॉलिसी लेने के एक साल में कभी भी सरेंडर नहीं किया जा सकता है। अगर आपकी पॉलिसी की अवधि 10 साल है तो उसे 2 साल में सरेंडर कर सकते हैं और वहीं 10 साल से ज्यादा है तो इसे 3 साल में सरेंडर किया जा सकता है।

एलआईसी सरेंडर करने पर कितना नुकसान होता है?

पॉलिसी सरेंडर करने पर काफी नुकसान उठाना पड़ता है. अगर आप लगातार 3 साल प्रीमियम भरे हैं तो सरेंडर वैल्यू के लिए पात्र हैं. उसके बाद आपको भुगतान किए गए प्रीमियम का मात्र 30 फीसदी पैसा मिलता है लेकिन पहले साल का प्रीमियम छोड़ कर. मतलब आपने पहले साल जो प्रीमियम का पैसा भरा है वो भी जिरो हो जाता है.

एलआईसी पॉलिसी को सरेंडर कैसे करें?

ओरिजिनल पॉलिसी बांड डॉक्यूमेंट के साथ आपको एलआईसी पॉलिसी सरेंडर फॉर्म नंबर 5074 भी देना होगा और इस फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है. आपको बैंक खाते का पूरा विवरण देना होगा और यदि आप सरेंडर फॉर्म का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो एलआईसी का NEFT फॉर्म देना होगा.

एलआईसी की सरेंडर वैल्यू कैसे निकालते हैं?

गारंटीड सरेंडर वैल्यू के तहत ग्राहकों को काए गए प्रीमियम और एक्सीडेंटल बेनिफिट के लिए चुकाए गए प्रीमियम को छोड़कर 30 फीसदी पैस कंपनी की तरफ से मिलेगी. जितनी लेट पॉलिसी को सरेंडर किया जाता है पैसा उतना अधिक मिलता है. इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

एलआईसी में सरेंडर वैल्यू फैक्टर क्या है?

गारंटीकृत समर्पण मूल्य गारंटीड सरेंडर वैल्यू के तहत, यदि कोई बीमाकर्ता पॉलिसी की परिपक्वता से पहले पॉलिसी को समाप्त करना चाहता है, तो उसे एक विशिष्ट राशि के साथ भुगतान किया जाता है जिसे गारंटीड सरेंडर वैल्यू कहा जाता है। एलआईसी ब्रोशर के अनुसार: गारंटीकृत समर्पण मूल्य = 30% X भुगतान किया गया कुल प्रीमियम।