शनिवार के दिन क्या क्या उपाय करने चाहिए? - shanivaar ke din kya kya upaay karane chaahie?

Shaniwar Upay: सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में शनि देव और शनि ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है. शनि देव (Shani Dev) आपके कर्मों के अनुसार आपको अच्छा या बुरा फल प्रदान करते हैं. यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की कुदृष्टि पड़ जाए, तो उसके जीवन में कई सारी समस्याएं जन्म ले लेती हैं. वहीं यदि शनि देव आपके कर्मों से प्रसन्न हो जाते हैं, तो आपको अपना शुभ आशीष प्रदान करते हैं, जो आपके जीवन में कई सफलताओं के द्वार खोलता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. इन उपायों में काली उड़द का उपाय भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा हमें काली उड़द के कुछ उपाय बता रहे हैं, जो आपके जीवन में आ रही समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

काले उड़द के ज्योतिष उपाय

शनिदेव को शनिवार के दिन काले उड़द और सरसों का तेल चढ़ाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही घर में हमेशा अन्न-धन की बरकत रहती है.

यह भी पढ़ें – गुरुवार के दिन करें चने की दाल के ये 5 उपाय, चमक उठेगी आपकी किस्मत

शनि दोष से मुक्ति का उपाय

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष है, तो उसे शनिवार के दिन 4 दाने काले साबुत उड़त के अपने ऊपर से उल्टा उतार कर कौवे को खिलाना चाहिए. यह उपाय लगातार 7 शनिवार करने से फायदा मिलता है. काली उड़ की दाल का दान करना भी लाभकारी होता है.

दुर्भाग्य दूर करने का उपाय

लम्बे समय से दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है, तो काले उड़द के 2 दाने लेकर उन पर दही और सिंदूर लगाएं. अब इन्हें पीपल के पेड़ की जड़ के पास रख दें. इस उपाय की शुरुआत शनिवार से करें और लगातार 21 दिन करें. लाभ मिलेगा.

धन वृद्धि के उपाय

यदि आप धन वृद्धि करना चाहते हैं, साथ ही फिजूलखर्ची से भी बचना चाहते हैं, तो शनिवार की शाम को पिसी उड़द दाल के दो वड़े बना कर उसमें सिंदूर और दही लगा कर पीपल के पेड़ के समक्ष रख आएं. इस उपाय को करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें. यह उपाय लगातार 11 शनिवार करने से फायदा होगा.

यह भी पढ़ें – बुधवार के दिन हरी मूंग का दान करने से कभी नहीं होती धन-धान्य की कमी

नए व्यापार में सफलता का उपाय

अगर आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं या नया व्यापार शुरु करने वाले हैं, तो इसके लिए अपनी पुराने व्यापार स्थल से लोहे की कोई वस्तु लेकर आएं और उसे नए व्यापार वाले स्थान पर रखने से पहले उस जगह पर स्वास्तिक बनाएं और कुछ काले उड़द रखें. इस उपाय से व्यापार में तरक्की मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 09:15 IST

Shaniwar Ke Upay: आज साल 2022 के अक्टूबर महीने का अंतिम और कार्तिक मास का चौथा शनिवार है। मान्यता के मुताबिक शनिवार का दिन शनिदेव का होता है। शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है। नाराज होने से राजा को रंक बना देते हैं तो खुश होने पर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। शनिदेव को खुश करना आसान नहीं हैं। लेकिन सच्ची निष्ठा और पवित्र ह्रदय से किए गए काम से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

शनिदेव की नियमानुसार पूजा और व्रत करने से शनिदेव की कृपा होती है और सारे दुख खत्म हो जाते हैं। वहीं अगर शनिदेव नाराज हो जाते हैं तो मनुष्य पर कई तरह के संकट आते हैं। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बना हुआ काम बिगड़ जाता है।

खासकर शनिवार को तो कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है, तो आपको शनि को शांत करने के लिए कुछ उपाय करने के साथ विशेष पूजन विधि से शनिदेव को प्रसन्न करने का प्रयास करना चाहिए।

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं जिनसे आप शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं। शनिदेव के प्रसन्न होने पर आपके जीवन के हर दुख का अंत हो जाएगा।

शनिवार के उपाय अचूक उपाय (Shaniwar Ke Upay) 

  • ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें। फिर पीपल को छूकर प्रणाम करने के बाद सात परिक्रमा करें। ृ
  • शनिवार को तेल से बने पदार्थ भिखारी को खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं।
  • शाम को अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं।
  • भिखारियों को काले उड़द का दान करें।
  • जल में काले उड़द को प्रवाहित करें।
  • शनिवार को सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।
  • चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें।
  • शनिवार के दिन उड़द, तिल, तेल, गुड़ का लड्डू बना लें और जहां हल न चला हो वहां गाड़ दें।
  • शनिवार की रात में रक्त चन्दन से ‘ऊं ह्वीं’ भोजपत्र पर लिख कर नित्य पूजा करने से अपार विद्या, बुद्धि की प्राप्ति होती है।
  • शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं।

न्याय और कर्मफल का देवता हैं शनिदेव

शनि देव को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है। वो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार अच्छे कर्म का अच्छा फल तथा बुरे कार्मों का बुरा फल प्रदान करते हैं। लेकिन कई अंजाने में कई ऐसे काम हो जाते हैं, जिनके कारण हमें बुरे फल भुगतने पड़ते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे शनि देव नाराज हो जाते हैं। ऐसे में शनिवार को ऐसे कामों से बचने की कोशिश करें।

शनिवार को न करें ये काम (Shaniwar Ke Totke)

  • शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को सरसों का तेल का दान करना या उसका दिया जलाना लाभदायक होता है। परन्तु इस दिन सरसों का तेल खरीदकर घर में नहीं लाना चाहिए और न ही दुकान से खरीदना चाहिए। पहले से खरीद कर रखे हुए तेल का ही उपयोग करना चाहिए।
  • शनिवार को लोग सरसों के तेल के साथ काला तिल भी दान करते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि तेल की ही तरह काला तिल भी शनिवार को नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होने के बजाए नाराज हो सकते हैं।
  • शनिवार को लोहा या लोहे से बने समान नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन लोहे का दान करना उचित है, परन्तु खरीदना उचित नहीं माना जाता है।
  • शनिवार को जूते-चप्पल का दान करने से शनि के दोष दूर होते हैं, परन्तु ध्यान रखें कि इस दिन किसी व्यक्ति से जूते-चप्पल का उपहार न लें और न ही दें।
  • गरीब, कमजोर या वृद्ध का अपमान नहीं करना चाहिए, न ही उन्हें परेशान करना चाहिए। ऐसा करने वाले व्यक्ति से शनि देव कभी प्रसन्न नहीं होते हैं।
  • शनिवार के दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए, ये आपके जीवन में कष्ट का कारण बन सकती है।

शनिवार को कौन सा टोटका करना चाहिए?

शनिवार की शाम को करें ये खास टोटके इसके साथ ही शनिदेव को लोबान अति प्रिय है। इसलिए शनिवार के दिन कंडे या अंगारे पर रख कर लोबान जलाएं और पूरे घर में घूमा दें। शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने का भी विधान है। माना जाता है कि शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव भी प्रसन्न हो जाते हैं।

शनिवार के दिन घर में क्या क्या करना चाहिए?

शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. शनि ढैय्या और साढ़ेसाती से परेशान लोगों को इस दिन शनिदेव की खास पूजा-अर्चना करनी चाहिए. - माना जाता है कि शनिदेव को लोबान अति प्रिय है. इससे शनिदेव काफी प्रसन्न होते हैं और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

शनिवार के दिन ताला चढ़ाने से क्या होता है?

शनिवार सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर ताले को बिना खोले किसी मंदिर या देवस्थान पर रख दें। ताले को रखकर बिना कुछ बोले, बिना पलटें वापिस अपने घर आ जाए। विश्वास और श्रद्धा रखें जैसे ही कोई उस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत का ताला भी खुल जाएगा। यह जाना-माना प्रयोग है अपनी किस्मत चमकाने के लिए इसे अवश्य आजमाएं....

शनिवार के दिन क्या क्या चढ़ाना चाहिए?

शनिवार के दिन लोहा, काली वस्तुएं, छाता, उड़द की दाल, चमड़े के जूते इत्यादि नहीं खरीदना चाहिए। कहते हैं कि काले रंग की चीजें खरीदने से शनि का अशुभ प्रभाव शुरू हो जाता है। शनिवार के दिन शनिदेव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और साथ में काली उड़द या काले तिल भी शनिदेव को अर्पित कर सकते हैं।