एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: कशिश मिश्रा Updated Tue, 05 Mar 2019 12:50 AM IST

आपके नाम  का पहला अक्षर कौन सा है, उसका असर आपके स्वभाव और व्यक्तित्व पर पड़ता है। कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जिसे हमारे आसपास बहुत से नाम सुनाई पड़ते हैं लेकिन कुछ अक्षर ऐसे होते हैं जिनसे बहुत कम नाम सुनाई पड़ते हैं। अगर आपके आसपास S अक्षर वाले लोग ज्यादा हैं तो फिर आपको जानना चाहिए कि आखिर कैसे होते हैं ये लोग?

अंकज्योतिष के अनुसार S अक्षर वाले लोगों की गिनती 1 अंक के बराबर की जाती है। कहते हैं जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो लोग पैदाइशी नेता होते हैं, वह जो भी काम करते हैं उस क्षेत्र में उन्हें सफलता मिलती है। 

जिन लोगों का नाम S नाम से शुरू होता है उन्हें वफादार माना जाता है। रोमांटिक होने के साथ उनका व्यवहार बहुत नैचुरल होता है। वह हमेशा अपने दिल की बात जुंबा पर रखते हैं। 

उन्हें ज्यादा महंगा गिफ्ट देना पसंद नहीं होता है। वह अपने प्यार और व्यवहार से लोगों का दिल जीत लेते हैं। उन्हें खुद को अपने काम से लोगों को जवाब देना आता है। 

वह अपने रिश्ते को अंत तक निभाते हैं जिनके भी साथ होते हैं सुख और दुख दोनों में साथ निभाते हैं। वह जीवन के आखिरी तक अपना रिश्ता निभाते हैं। यह बाहर और अंदर दोनों तरफ से बहुत आकर्षक होते हैं। इनकी एक कमजोरी होती है कि वह अपनी फिलिंग्स को खुलकर किसी से बता नहीं पाते हैं। 

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 1/15

आपका नाम किस अक्षर से शुरू होता है, इसका आपके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है. कुछ अक्षरों से हमारे आस-पास बहुत से नाम सुनाई पड़ते हैं जबकि कुछ अक्षरों से बेहद कम. कुछ अक्षरों को प्रभावशाली माना जाता है जैसे- A, J, O और S.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 2/15

अगर आपके आस-पास भी ऐसे लोग हैं जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है तो चलिए पढ़िए क्या होता है खास उन लोगों में, कैसा होता है ऐसे लोगों का स्वभाव.....

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 3/15

अंकज्योतिष के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि अक्षर S अंक 1 के बराबर माना जाता है.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 4/15

जिन लोगों का नाम S लेटर से शुरू होता है, वे पैदाइशी नेता होते हैं और जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 5/15

वफादार माने जाते हैं-
जिन लोगों का नाम एस अक्षर से शुरू होता है, वे बेहद ही वफादार माने जाते हैं. ये केवल रोमांटिक ही नहीं होते हैं बल्कि बहुत ही नैचुरल भी होते हैं. इनके दिल में जो होता है वहीं जुबां पर भी होता है.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 6/15

ये बनावटी नहीं होते हैं. ये अपना प्यार हाव-भाव बनाने और महंगे गिफ्ट देने से ज्यादा अपने व्यवहार और कामों से जाहिर करते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 7/15

ये जिनके भी साथ होते हैं, उनके सुख और दुख में बराबर साथ खड़े रहते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 8/15

ये अपनी भावनाएं सबसे छिपाते हैं-

ये अपनी फीलिंग्स सबके साथ साझा नहीं करते हैं. इनके लिए दूसरों को अपनी फीलिंग्स समझाना बड़ा मुश्किल होता है इसीलिए ये अपनी भावनाएं अपनमे मन में ही रखना पसंद करते हैं. हालांकि इसी आदत की वजह से ये कई बार अवसाद का शिकार भी हो जाते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 9/15

ये बहुत ही आकर्षक होते हैं-
ये बाहर और अंदर से बहुत ही खूबसूरत होते हैं. ये आकर्षक तो होते ही हैं साथ ही दिलचस्प भी होते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 10/15

जब ये गुस्से में होते हैं तो बहुत ही इंपल्सिव हो जाते हैं. ये अपना आपा खो देते हैं. यही इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है. इसी वजह से लोगों के लिए इन्हें समझना मुश्किल होता है.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 11/15

उदार किस्म के होते हैं-
ये बहुत ही उदार किस्म के होते हैं. अगर ये किसी को मुसीबत में देखते हैं तो तुंरत उसकी मदद करने के लिए दौड़ जाते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 12/15

भरोसेमंद होते हैं-
ये ईमानदार और वफादार होते हैं. ये अपने दोस्तों का साथ कभी नहीं छोड़ते हैं और किसी को धोखा नहीं देते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 13/15

अपने करियर में सफलता प्राप्त करते हैं-
जिंदगी में पैसों की अहमियत इन्हें पता होती है और इसीलिए ये सफल बिजनेसमैन, राजनीतिज्ञ बनते हैं. ये नाम और पैसा दोनों कमाते हैं.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 14/15

ये अपने लिए हमेशा ऊंचे लक्ष्य तय करके चलते हैं और उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हालांकि इन्हें अक्सर सफलता कड़े संघर्ष के बाद ही मिलती है.

एस नाम के बच्चे कैसे रहते हैं? - es naam ke bachche kaise rahate hain?

  • 15/15

ऐसे लोग खुद से ज्यादा दूसरों के लिए सोचते हैं. साथ ही इनके अंदर आत्मविश्वास भरपूर होता है.

S नाम के लोग कैसे होते हैं?

S Name Personality Traits: वैदिक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम S से शुरू होता है, आमतौर पर ये लोग बहुत गंभीर और संवेदनशील होते हैं. ये अपने प्रिय की बहुत इज़्ज़त करते हैं तथा उनके प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं. यही कारण है कि इनका प्रेम जीवन काफ़ी सुखद और रोमांटिक रहता है.

S नाम की लड़कियां कैसे होती है?

S नाम की लड़कियां दिखने में आकर्षक और बहुत ज्यादा पॉपुलर होती हैं और साथ ही साथ S नाम की लड़कियां अपने परिवार से बहुत ही ज्यादा प्यार करती हैं और दिल से उनकी इज्जत भी करती हैं। S नाम की लड़कियां प्यार के मामले में शर्मीली होती हैं, लेकिन कई मामलों में ये लड़कियां शक्की मिजाज की होती हैं।

एस नाम का लड़का क्या क्या कर सकता है?

जिन लोगों का नाम S लेटर से शुरू होता है वह पैदाइशी नेता होते हैं। कहते हैं कि एस नाम वाले जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। कहते हैं कि एस अक्षर वाले बहुत वफादार माने जाते हैं। केवल रोमांटिक ही नहीं बल्कि नैचुरल भी होते हैं।

S नाम की राशि क्या है?

चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “S” लेटर अंक 3 के अंतर्गत आता है। 3 नंबर अंक ज्योतिष में बृहस्पति का होता है। यह शतभिषा नक्षत्र के अंतर्गत आता है जिसका स्वामी राहु ग्रह है तथा यह कुंभ राशि के अधीन आता है, जिसका स्वामी शनि है।