फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

ट्राई करें ये फेस सीरम; फोटो: iStock

सर्दियों के मौसम में हर व्यक्ति को अपनी फेस और स्किन का खास ख्याल रखने की जरुरत पड़ती है. सर्दियों में हमें स्किन के लिये एक बेहतर मॉइस्चराइजिंग क्रीम की तलाश रहती है. हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जो ग्लोइंग और प्लम्प स्किन ना चाहता हो. हमें बदलते मौसम के साथ ग्लो को अंदर से पाने के लिए सही प्रोडक्ट्स की जरुरत होती है और सीरम ऐसा करने का सही तरीका है. क्लियर स्किन से लेकर रेडिएंट ग्लो अगर आप पाना चाहते हैं तो ये सीरम आपके लिये बेहद मददगार साबित हो सकते हैं.

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेस्ट सीरम

यह भी पढ़ें

चाहें आप मार्केट में नए लॉन्च होने वाले सीरम की तलाश कर रहे हों या फिर आयुर्वेदिक सीरम की, हमनें इस आर्टिकल में ब्यूटी से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है. कुछ शानदार सीरम के साथ. चलिए जानते हैं इनके बारे में...

1. Plum 15% Vitamin C Face Serum

आपकी स्किन को चमकदार बनाने के लिए विटामिन सी से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है. अगर आपने अभी तक नहीं सोचा तो इस सीरम के बारे में जान लीजिए. बेर का यह सीरम कुछ ही वक्त में आपको ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह कोलेजन प्रोड्क्शन और सूरज से होने वाले नुकसान से लड़ने में मदद करता है. आपकी त्वचा पर सीरम की कुछ बूंदें आपके लिए बेहद मददगार साबित हो सकती हैं. इसमें प्योर एथिल एस्कॉर्बिक एसिड भी होता है जो हाइपरपिग्मेंटेशन से निपटने में मदद करता है.

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

(50 ratings & 626 reviews)

2. Dromen & Co Niacinamide Serum

हमारी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सीरम बेहद जरूरी है. प्रोलिक्सर का यह सीरम मुंहासों को कम करने में मदद करता है, हाइड्रेशन को बढ़ाता है और स्किन इलास्टिसिटी में सुधार करता है. यह स्किन को फ्रेश रखन में मदद करता है. 

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

3. Prolixr - Niacinamide 10% + HA 1% + Zinc Hydrating Serum

हमारी त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाए रखने के लिए सीरम बेहद जरूरी है. प्रोलिक्सर का यह सीरम मुंहासों को कम करने में मदद करता है, हाइड्रेशन को बढ़ाता है और स्किन इलास्टिसिटी में सुधार करता है. यह स्किन को फ्रेश रखन में मदद करता है. 

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

4. BrownSkin Beauty Immortal Face Serum

विटामिन सी और एलोवेरा से भरपूर, ब्राउनस्किन ब्यूटी का यह सीरम एक बेहद शानदार ऑप्शन है, इसे आपकी ब्यूटी शेल्फ में होना चाहिए. यह आपकी स्किन की ऊपरी परतों को ठीक करता है और इसे फिर से जिंदा करता है. यह स्किन पर एक प्रोटेक्टिव बेरियरर बनाता है जो त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक किरणों से बचाता है. इसके अलावा, यह ड्राईनेस और डलनेस को भी कम करता है, जिससे आपको कोमल त्वचा मिलती है.

5. Nourish Mantra Glow Serum

एक ग्लोइंग क्लियर स्किन की हम सभी को जरूरत होती है और यह सीरम उसका सॉल्यूशन है. यह सीरम स्किन रेडिएन्स में सुधार करने में मदद करता है और फौरन हाइड्रेशन प्रदान करता है. साथ ही यह स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है.

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

6. SoulTree Hemp Soothing Elixir Facial Serum

पोषक तत्वों से भरपूर, सोलट्री का यह सीरम 100 फीसदी ऑर्गेनिक है. यह जलन और मुंहासों वाली त्वचा में बेहद मददगार है. यह प्लम्प और रेडिएंट स्किन के लिए भरपूर हाइड्रेशन देने में मदद करता है. यह ड्राई स्किन के लिए मददगार है.

7. SkinQ Vitamin C Glow Serum

आप ग्लोइंग स्किन से बस कुछ ही बूंद दूर हैं. यह चेहरे के धब्बे और पिग्मेंटेशन को हल्का करने में भी मदद करता है. यह फ्री रेडिकल डैमेज से लड़ने में भी मदद करता है.

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

अगर आप कई स्किन प्रॉब्लम से परेशान हो गयी हैं। तो आज हम आपके लिए बेस्ट क्वालिटी वाले फेस सीरम की खास रेंज लाए हैं। जो आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं। यह सभी Best Face Serum हर्बल और आयुर्वेदिक इंग्रेडिएंट्स से बने हैं। जिसका इस्तेमाल महिलाओं के साथ ही साथ पुरुषों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। यहां आपको ऐसे ही 5 स्किन फ्रेंडली फेस सीरम की जानकारी दी जा रही है। ब्राइट निखार के लिए इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

Lakme Absolute Hydra Pro Face Serum :


यह बेस्ट क्वालिटी वाला फेस सीरम है। इस सीरम में ह्यलुरॉनिक एसिड, पेंटाविटिन और ग्लिसरीन की भरपूर मात्रा होती है। जो स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यह 30 ग्राम की मिली बॉटल में मिल रहा है। जिसे ड्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपकी स्किन पर झुर्रियां हैं, तो इसका इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। GET THIS


Minimalist 2% Hyaluronic Acid Serum :

फेस के लिए सबसे अच्छा सीरम कौन सा है? - phes ke lie sabase achchha seeram kaun sa hai?

यह 2% ह्यलुरॉनिक एसिड से भरपूर मात्रा वाला बेस्ट फेस सीरम है। यह सीरम सामान्य और ऑयली स्किन के लिए भी लाभदायक हो सकता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे त्वचा हेल्दी और शाइनी हो सकती है। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। यह सीरम लगभग सभी के लिए सूटेबल माना जाता है। GET THIS


यह भी पढ़ें : पार्टी और क्लब नाइट पर पहनने के लिए बेस्ट हैं ये वेस्टर्न Women's Dress

Mamaearth Skin Illuminate Vitamin C Face Serum :


यह विटामिन सी के हेल्दी गुणों से भरपूर बेस्ट फेस सीरम माना जाता है। इसमें हल्दी की प्रॉपर्टी भी होती है। जो स्कीन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाने में मदद कर सकता है। यह फेस सीरम महिलाओं के साथ ही पुरुषों की त्वचा के लिए भी उपयोगी माना जाता है। यह एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा से भरपूर है, जो त्वचा में उपस्थित दाग-धब्बों को भी कम कर सकता है। GET THIS


WOW Skin Science Vitamin C+ Face Serum :


यह नेचुरल फेस सीरम है, जिसमें विटामिन सी, फेरुलिक एसिड, हेजल और ह्यलुरॉनिक एसिड को शामिल किया गया है। यह त्वचा को एंटी एजिंग, पिगमेंटेशन और डलनेस से छुटकारा दिला सकता है। साथ ही उसे सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार बना सकता है। इससे स्किन टोन भी इवेन हो सकता है। यह डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड फेस सीरम है। GET THIS


OZiva Youth Elixir Anti-Ageing Face Serum :


यह एंटी एजिंग गुणों वाला सबसे बेस्ट फेस सीरम माना जाता है। यह वेगन और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रॉपर्टी के साथ आता है। यह स्किन में दाग धब्बों के साथ झुर्रियों और कई एजिंग साइन को भी कम करने में फायदेमंद माना जाता है। यह फेस सीरम लगभग सभी स्किन टाइप के लिए सूटेबल माना जाता है। इसमें हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। GET THIS


यह भी पढ़ें : इन सीलिंग फैन से घर के इंटीरियर को दें खूबसूरत लुक, ढ़ेरों डिजाइन में हैं मौजूद

नोट : Beauty Store से अन्य सामानों की शॉपिंग करने के लिए यहां क्लिक करें।

Disclaimer : NBT के पत्रकारों ने इस आर्टिकल को नहीं लिखा है। आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

कौन सी कंपनी का फेस सीरम सबसे अच्छा है?

सबसे अच्छे फेस सीरम के नाम.
बायोटीक बायो डंडेलियन विजुअली ऐजलेस सीरम ... .
इरम विटामिन सी सीरम फॉर फेस ... .
विटामिन सी सीरम हायलूरॉनिक एसिड एंड ग्लूटाथिओन फॉर फेस फ्रॉम रीकास्ट ... .
न्यूट्रोजेना फाइन फेयरनेस ब्राइटनिंग सीरम ... .
मामाअर्थ स्किन इल्युमिनेट विटामिन सी सीरम ... .
मिक्सीफाई® अनलॉक स्किन ग्लो फेस सीरम.

चेहरे में कौन सा सीरम लगाना चाहिए?

Oily Skin और Acne Prone Skin के लोगों को रेटिनॉल और सैलिसिलिक एसिड से बने Serum का ही इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि यह पिंपल और झुर्रियों को कम करता है। बढ़ती उम्र वाले लोग विटामिन-C, विटामिन-A और Anti-Aging गुण वाले Serum का Use करें।

कौन सी कंपनी का सीरम अच्छा है?

मामाअर्थ का कहना है कि यह ग्लोइंग स्किन के लिए बेस्ट सीरम है। प्रोडक्ट के अनुसार, इसमें एंटी-एजिंग गुण, रोजहिप ऑयल और ह्यलुरॉनिक एसिड है, जो उम्र के प्रभाव को कम कर सकता है। गुण: त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज और हाइड्रेट कर सकता है।

चेहरे पर सीरम कब लगाना चाहिए?

आम तौर पर सीरम को चेहरे और गर्दन पर दिन में दो बार लगाना चाहिए। एक बार सुबह नहाने या चेहरा साफ करने के बाद। दूसरी बार रात को सोने से पहले। लेकिन हर बार सीरम के बाद त्वचा को माॅइश्चराइज जरूर करें।