फ़ोन में यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें? - fon mein yootyoob kaise daunalod karen?

YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपने स्मार्टफ़ोन या टैबलेट पर YouTube वीडियो देखें.

Show

YouTube ऐप्लिकेशन कई अलग-अलग डिवाइसों पर उपलब्ध है. इनमें मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट टीवी, और मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस शामिल हैं. YouTube वीडियो देखने के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play पर YouTube ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है.

Google Play से Android ऐप्लिकेशन के डाउनलोड को मैनेज करने का तरीका जानने के लिए, Google Play के सहायता केंद्र पर जाएं.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन सिर्फ़ Android 5.0 और इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले फ़ोन या टैबलेट पर काम करेगा.

 

नए स्मार्ट टीवी और मीडिया डिवाइसों पर YouTube ऐप्लिकेशन

YouTube ऐप्लिकेशन का नया वर्शन, 2013 और उसके बाद के मॉडल वाले डिवाइसों पर उपलब्ध है. यह ऐप्लिकेशन, 2012 के मॉडल वाले कुछ डिवाइसों पर भी उपलब्ध है.

Android TV पर YouTube ऐप्लिकेशन

अगर आपके डिवाइस पर Android TV की सुविधा है, तो ऐप्लिकेशन की सूची में डिफ़ॉल्ट रूप से YouTube ऐप्लिकेशन उपलब्ध होगा.

Android TV में YouTube ऐप्लिकेशन का 1.0 वर्शन अब काम नहीं करता है.

Apple TV पर YouTube ऐप्लिकेशन

अगर आपके पास चौथी या इसके बाद वाली जेनरेशन का Apple TV है, तो YouTube ऐप्लिकेशन को App Store से इंस्टॉल किया जा सकता है.

ध्यान दें: तीसरी और इससे पुरानी जेनरेशन के Apple TV पर, अब YouTube ऐप्लिकेशन काम नहीं करता. अगर इनमें से किसी डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो उस पर YouTube चलाने के लिए, AirPlay का इस्तेमाल किया जा सकता है.

गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन

Nintendo, PlayStation, और Xbox जैसे कई गेम कंसोल स्टोर से YouTube डाउनलोड किया जा सकता है.

  1. अपने गेम कंसोल स्टोर पर जाएं और YouTube खोजें.
  2. डाउनलोड करें को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

स्वागत है दोस्तो, आज हम जानेंगे Jio phone me Youtube kaise install kare ( jio फोन में यूट्यूब इंस्टॉल कैसे करें) 

भारत में Reliance ने जबसे अपने jio की शुरुआत की और सस्ते डाटा पैक हुआ तभी से इंडिया में youtube jio phone Video का डिमांड बढ़ गया है

डाटा पैक सस्ता मिलने के बाद लोगों का Craze यूट्यूब के ओर बहुत तेजी से बढ़ा पहले सिर्फ लोग youtube पे videos देखना जानते थे।

अभी के समय देखने के साथ वीडियो बना कर यूट्यूब पे अपलोड कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, डाटा पैक सस्ता होने के साथ ही साथ स्मार्टफोन का बिक्री भी बहुत तेजी से बढ़ी है।

लेकिन कुछ लोग अभी भी है जो इतना महंगा स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ है, इसी पे ध्यान देते हुए jio ने अपना सस्ता 4g फोन लॉन्च किया था।

Jio smartphone वाले फीचर के साथ, अपना jio 4g फोन लॉन्च किया जिससे की इसमें 4g smartphone वाले सभी प्रकार के फीचर को आसानी से use कर पा रहे थे।

और दोस्तो सबसे मजेदार बात यह है की jio phone में सबसे ज्यादा लोगो की पसंद YouTube आया, जिससे हुआ की jio 4g में सबसे ज्यादा YouTube Apps को use किया जाने लगा।

आप भी अगर jio phone को खरीदे है और आप चाहते है की आप भी YouTube का लुप्त उठाए तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं 

क्योंकि आज के इस article के माध्यम से आप जानेंगे की jio phone में यूट्यूब कैसे install करे और jio phone में Youtube कैसे चलाते है, Jio phone me Youtube install kaise kare | jio phone me youtube kaise install kare

स्वागत है दोस्तो, आज हम जानेंगे

भारत में Reliance ने जबसे अपने jio की शुरुआत की और सस्ते डाटा पैक हुआ तभी से इंडिया में youtube jio phone Video का डिमांड बढ़ गया है

डाटा पैक सस्ता मिलने के बाद लोगों का Craze यूट्यूब के ओर बहुत तेजी से बढ़ा पहले सिर्फ लोग youtube पे videos देखना जानते थे।

अभी के समय देखने के साथ वीडियो बना कर यूट्यूब पे अपलोड कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, डाटा पैक सस्ता होने के साथ ही साथ स्मार्टफोन का बिक्री भी बहुत तेजी से बढ़ी है।

लेकिन कुछ लोग अभी भी है जो इतना महंगा स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ है, इसी पे ध्यान देते हुए jio ने अपना सस्ता 4g फोन लॉन्च किया था।

Jio smartphone वाले फीचर के साथ, अपना jio 4g फोन लॉन्च किया जिससे की इसमें 4g smartphone वाले सभी प्रकार के फीचर को आसानी से use कर पा रहे थे।

और दोस्तो सबसे मजेदार बात यह है की jio phone में सबसे ज्यादा लोगो की पसंद YouTube आया, जिससे हुआ की jio 4g में सबसे ज्यादा YouTube Apps को use किया जाने लगा।

आप भी अगर jio phone को खरीदे है और आप चाहते है की आप भी YouTube का लुप्त उठाए तो आज का यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए हैं 

क्योंकि आज के इस article के माध्यम से आप जानेंगे की jio phone में यूट्यूब कैसे install करे और jio phone में Youtube कैसे चलाते है, Jio phone me Youtube install kaise kare | jio phone me youtube kaise install kare

फ़ोन में यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें? - fon mein yootyoob kaise daunalod karen?
jio phone me youtube kaise install kare

Jio phone me Youtube kaise install kare :-

अगर आप New jio phone लिए है तो दोस्तो उसमें पहले से youtube install रहता है

लेकिन कोई Problem के कारण आपके jio फोन में YouTube apps नहीं रहा तो उसके लिए Step By Step process बताऊंगा.

आपको हर एक step को ध्यान से देखने और करना है जिसके माध्यम से आप YouTube को install कर पाएंगे आसानी से।

  • सबसे पहले अपने फोन में jio storeको open करना है।
  • Jio store को open करने के बाद आपको Entertainment Category पर Click करना है।
  • तब आपको नीचे स्क्रॉल कर YouTube apps को ढूंढना है
  • अगर आपके jio phone में पहले से इंस्टॉल होगा तो tick दिखेगा।
  • अगर आपको वहा tick नही दिखेगा तो install का option दिखेगा।
  • Install पर क्लिक कर YouTube install कर ले।
फ़ोन में यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें? - fon mein yootyoob kaise daunalod karen?
jio phone me youtube kaise update kare

Jio फ़ोन में YouTube update कैसे करे | jio phone me youtube Update kaise kare :-

अगर आप भी चाहते है YouTube के नए Features लुप्त उठाना और सोच रहे है Jio phone me Youtube update kaise kare, Jio phone youtube app

JIO के फोन में जब भी YouTube Update आता है तब आपको update करने के लिए आपको उसका मैसेज मिल जाता है। अपडेट मैसेज आने के बाद

  1. आपको सबसे पहले jio apps store में जाना होगा।
  1. Entertainment category में यूट्यूब सर्च कर लेना है।
  2. अब आपको YouTube पे या उसके पास में Update लिखा होगा।
  1. उसपे click कर YouTube को अपडेट कर लेना है।
  1. कुछ ही सेकंड में आपके jio phone me Youtube upadte हो जायेगा।

जिओ फ़ोन में यूट्यूब अकाउंट कैसे बनाये |Jio Phone me Youtube account kaise banaye :-

YouTube install करने के बाद अब हमें एक और काम करना है वह है YouTube pe account kaise banaye, YouTube में account कैसे बनाए।

आप चाहे तो बिना YouTube Account बनाए यूट्यूब वीडियो देख सकते है।

अगर आप चाहते है account बनाना तो

  • सबसे पहले YouTube को open कर ले,
  • Right side के Top पर आपको प्रोफाइल दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने Sing in का option दिख रहा होगा, उस पर क्लिक करे।
  • Click करते ही आपके सामने create account दिखेगा, फिर उसपे Click करे।
  • अब आपके सबसे एक न्यू पेज open होगा।
  • यहां पर आपको अपना First और Last दोनों नाम डालकर next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना Date of Birth और Phone Number डालना है। 
  • उसके बाद दोस्तों अपना Email I’d डाल कर Connect कर लेना है।
  • इस सब को सही सही fill करने के बाद आपका YouTube I’d बन जायेगा।

Jio phone में YouTube channel कैसे बनाए। Jio phone me Youtube channel kaise banaye

अगर आप जियो फोन में यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो आपके सहूलियत के लिए मैं दो (2) प्रकार से आपको यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका बताता हूं, पहला तरीका जियो फोन में अगर यूट्यूब इंस्टॉल है, तो वहां से हम यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

दूसरा तरीका अगर jio phone में YouTube नही install हो तब आपको सर्च इंजन जैसे Google में जाकर वहां से jio phone me Youtube channel बनाना होगा।

जियो फोन में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें

Step 1- जियो फोन में यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आप नेटवर्क को ऑन कर ले।

Step 2- Network ऑन करने के बाद आपको सबसे पहले यूट्यूब open करना है, आप चाहो जिओ फोन ऐप में यूट्यूब open करो या फिर गूगल में जाकर यूट्यूब open करो।

Step 3- यूट्यूब Open करने के बाद आपको राइट साइड में तीन बार दिखेंगे, जहां पर तीसरा नंबर पर होगा प्रोफाइल उस पर क्लिक करना है।

Step 4- प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक और ऑप्शन आएगा “Sing in” का आपको उस पर क्लिक कर देना है।

Step 5- “Sing in” पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करके थोडा निचे आ जाना है, निचे आने के बाद आपको Create Account का Option मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 6- “Create Account” पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमे आपको अपना Details डाल कर फॉर्म भर लेना और Next पर क्लिक कर लेना है।

Step 7- अब आप आपको यहां मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे डाल कर Next पर Click कर देना है।

Step 8- अब आपको जन्म तिथि और Gendar डालना है उसके बाद आपको यूट्यूब पर जाकर लॉग इन कर लेना है जो ईमेल और पासवर्ड है उसे डाल कर ।

अतः इस प्रकार आप जियो फोन में यूट्यूब चैनल बना सकते हैं बहुत ही आसानी से।

इन्हें भी पढ़े :- Bike का Insurance कैसे Check करे? Bike ka insurance kaise check kare 2022

फ़ोन में यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें? - fon mein yootyoob kaise daunalod karen?
jio phone me youtube video download kaise kare

जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें। Jio phone mein jio video download YouTube se kaise karen

  • jio video download करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है
  • उसके बाद वहां पर आपको यूट्यूब Open कर लेना है open करने के बाद आपको यूट्यूब से जो भी वीडियो डाउनलोड करना है उसे प्ले कर दे।
  • वीडियो प्ले हो जाने के बाद आपको जियो फोन में कॉल रिसीव करने के लिए जो ग्रीन कलर का बटन है उसके ऊपर वाले बटन को क्लिक कर देना है
  • क्लिक करते ही उस वीडियो कॉलिंग Open हो जाएगा लिंक open होने के बाद आपको वहां “https//m.youtube” इस प्रकार के लिंग देखने को मिलेगा
  • अब आपको इस लिंक में से m. को हटा देना है और वहां Dow. डालना और Go पर क्लिक कर देना है
  • GO पर क्लिक करते ही आपके सामने डाउनलोड का बटन आ जाएगा जहाँ से आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं अपने jio phone में।

इन्हें भी पढ़े :- Share Market में Trading कैसे करें? घर बैठे Share Market में Trading करना सीखे ।

जियो फोन में यूट्यूब History कैसे डिलीट करें | Jio phone me YouTube history kaise delete kare

जिओ फ़ोन में यूट्यूब स्टेट डिलीट करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • YouTube History को Delete करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब Open कर लेना है।
  • यूट्यूब Open होने के बाद आपके सामने three-Dot दिखेंगे उस पर क्लिक करना है।
  • थ्री डॉट पर क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आपको उन ऑप्शन में से अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  Account पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर में आपको हिस्ट्री का ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आप यहां से जियो फोन में यूट्यूब चैनल की हिस्ट्री देख सकते हैं
  • अगर आप हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो ऊपर 3dot में क्लिक कर Clear history पर click कर jio phone me history को clear कर सकते हैं।

Jio Phone Related FAQs

Jio phone में यूट्यूब कैसे इनस्टॉल करें

इसके लिए आपको जिओ फोन के jio Store में जाना होगा वहां पर आपको यूट्यूब एप्लीकेशन को ढूंढना होगा उसके बाद उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको वहां पर install का ऑप्शन दिखेगावहां पर क्लिक कर आप यूट्यूब को अपने जियो फोन में इंस्टॉल कर सकते है।

Jio phone में यूट्यूब को कैसे अपडेट करें

जिओ फोन को अपडेट करने के लिए आपको जिओ फोन के जिओ स्टोर में जाना होगा वहां पर यूट्यूब को ढूंढ कर उस पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपको वहां पर अपडेट का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है, कुछ ही सेकंड मे आपका यूट्यूब अपडेट हो जाएगा

जियो फोन में यूट्यूब हिस्ट्री कैसे डिलीट करें

जियो फोन में यूट्यूब हिस्ट्री कैसे डिलीट करने का तारिका आपको ऊपर के आर्टिकल में बहुत ही शानदार तरीके से बताया गया है जिसे आप फॉलो कर यूट्यूब हिस्ट्री को बहुत ही आसान से डिलीट कर सकते हैं

जिओ फोन में गाने कैसे डाउनलोड करें

अगर आप जियो फोन में गाना डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको गूगल के ब्राउजर में जाकर वहां पर pagalworld.com या किसी अन्य वेबसाइट से आपको जियो फोन में गाना डाउनलोड करना होगा।

पुराना यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

अपने गेम कंसोल स्टोर पर जाएं और YouTube खोजें. डाउनलोड करें को चुनें.

यूट्यूब डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करें?

वीडियो डाउनलोड नहीं हो रहे हैं.
यह देखना कि आपने YouTube Premium में साइन इन किया है या नहीं.
यह देखना कि पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता खत्म तो नहीं हो गई है.
यह पता लगाना कि आपके देश या इलाके में YouTube Premium की सुविधा उपलब्ध है या नहीं.
डाउनलोड करने की सेटिंग की जांच करना.
अपने YouTube ऐप्लिकेशन का वर्शन देखना.

यूट्यूब फोन में कैसे डाउनलोड करें?

यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए सिंपल Steps को अपने मोबाइल में फॉलो करें। सबसे पहले Play store पर जाएं और search Bar में Youtube सर्च करें। अब रिजल्ट में कई सारी Apps दिखाई देगी या फिर आप नीचे दिए गए लिंक से भी YouTube ऐप को Find कर सकते हैं। अब यहां आपको install का बटन दिखाई देगा।

यूट्यूब अप्प कहाँ का है?

यूट्यूब अमेरिका की एक वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें पंजीकृत सदस्य वीडियो क्लिप देखने के साथ ही अपना वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं। इसे पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया।