गर्दन की हड्डी का क्या नाम है? - gardan kee haddee ka kya naam hai?

गर्दन की हड्डी का क्या नाम है? - gardan kee haddee ka kya naam hai?

गर्दन सिर को धड़ से जोड़ती है

गर्दन शरीर का वह हिस्सा होती है जो मानव और अन्य रीढ़-वाले जीवों१ में सिर को धड़ से जोड़ती है। लातिन भाषा में गर्दन से सम्बंधित चीज़ों के लिए "सर्विकल"२ शब्द इस्तेमाल किया जाता है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • गला
  • मेरूदण्ड (रीढ़ की हड्डी)
  • मेरूरज्जु (स्पाइनल कार्ड या spinal cord)
  • सर्वाइकल स्पॉन्डिलोसिस

टिप्पणी[संपादित करें]

१.^ रीढ़-वाले जीवों को कशेरुकी जीव भी कहते हैं और अंग्रेज़ी में इन्हें वर्टिब्रेट (vertibrate) जीव कहते हैं।२.^ रोग-चिकित्सा में डाक्टरों और अस्पतालों द्वारा अक्सर सर्विकल या सर्वाइकल (cervical) शब्द का प्रयोग होता है जिसका सामान्य मतलब है "गर्दन से सम्बंधित." मिसाल के तौर पर सर्विकल मसल (cervical muscle) का अर्थ है वह मांसपेशी जो गर्दन में होती है। ध्यान रहे के कभी-कभी "सर्विकल" का तात्पर्य सर्विक्स (cervix) से भी हो सकता है जो स्त्रियों में गर्भ के निचले हिस्से को कहते हैं।

मांसपेशियों में खिंचाव की कई वजह
गर्दन की नसों व मांसपेशियों में खिंचाव की आम वजह सर्वाइकल स्पॉन्डेलाइसिस होती है। इसमें गर्दन की हड्डियों से जुड़ी नसों में असंतुलन हो जाता या हड्डियां बढ़ जाती हैं। हड्डियों में कोई लचक या चोट आ जाए तो इनसे जुड़ी नसों में दर्द होता है। ऐसे मरीजों को किसी न्यूरोलॉजिस्ट या न्यूरोसर्जन को दिखाना चाहिए जो कि शुगर, कैल्शियम, फॉस्फोरस , विटामिन बी12, के लिए मरीज की खून की जांचें, हड्डियों के एमआरआइ से बीमारी की पहचान करते हैं।

गर्दन से जुड़ा है दर्द
सिर के पीछे वाले हिस्से में चोट की समस्या ब्रेन के साथ गर्दन से भी जुड़ी है। गर्दन के ऊपर ब्रेन के सेरिबेलम हिस्से में चोट से मरीज का रोटी खाते समय हाथ हिलेगा, निवाला मुंह तक पहुंचने में दिक्कत आएगी। ऐसा मसल्स कॉर्डिनेशन बिगड़ने से हो सकता है। मरीज की गर्दन व ब्रेन का एमआरआइ करवाया जाता है। चोट गर्दन में है या ब्रेन में इसकी जांच जरूरी है।

सही मुद्रा में बैठें
ऐसा दर्द मांसपेशियों में स्पास्ज्म की तकलीफ होने से भी होता है। जिसमें सर्दी लगती है या खिंचाव होता है। फिजियोथैरेपी से आराम मिल सकता है। कंप्यूटर के सामने बैठने की मुद्रा पर ध्यान रखना चाहिए। सर्द वातावरण से बचें, गर्दन पर ठंडी हवा न लगे।

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

गर्दन की हड्डी का क्या नाम है? - gardan kee haddee ka kya naam hai?

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • गर्दन की हड्डी के इलाज के लिए एम्स ने ईजाद की नई तकनीक

गर्दन की हड्डी के इलाज के लिए एम्स ने ईजाद की नई तकनीक

पानीपत. गर्दन और सिर को जोडऩे वाली हड्डी (क्रेनियो-वर्टिब्रल जंक्शन) के इलाज के लिए अब मरीजों को लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं है। एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों द्वारा विकसित की गई नई तकनीक को अंतरराष्ट्रीय मैगजीन में भी सराहा गया है। नई तकनीक के जरिए मरीज को दो बार की लंबी ऑपरेशन प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।

केवल एक बार के ऑपरेशन में ही मरीज को आराम मिल जाएगा। अमूमन कई बार गर्दन और सिर को जोडऩे वाली हड्डी के बढ़ जाने से मरीज को खासा दिक्कत होती है। शुरुआती दौर में बढ़ी हुड्डी की वजह से मरीज की नस दबने लगती है, जिसकी वजह से मरीज के हाथ-पांव कमजोर होने लगते हैं। सांस की दिक्कत होने लगती है। इलाज न कराने पर मरीज की स्थिति गंभीर होने लगती है और उसे टॉयलेट में भी दिक्कत होती है। एक साल से तीन साल के अंदर मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है।

फिलहाल परंपरागत तकनीक में मरीज का दो ऑपरेशन करना पड़ता है। इसके तहत पहले मुंह के अंदर इंस्ट्रूमेंट डालकर बढ़ी हुई हड्डी को काटा जाता है और दूसरी बार के ऑपरेशन के दौरान गर्दन के पीछे ऑपरेशन करके रॉड-स्क्रू के जरिए जोड़ा जाता है। न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रो. पी. शरदचन्द्र का कहना है कि नई तकनीक के जरिए मरीज का मात्र एक बार गर्दन के पीछे ऑपरेशन करना पड़ता है। इस तकनीक में मरीज को लंबी प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ता है और न ही उसे दर्द होता है। इस तकनीक के जरिए अब छोटे अस्पताल में भी मरीज का इलाज हो सकता है।

HomeNationalजिराफ और मनुष्य की गर्दन में हड्डियां बराबर होतीं हैं तो फिर लम्बाई में अंतर क्यों / #सरलSCIENCE

गर्दन की हड्डी का क्या नाम है? - gardan kee haddee ka kya naam hai?

श्रीमती शैली शर्मा। जिराफ पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे लंबा प्राणी है। विज्ञान की भाषा में इसे सबसे लम्बा स्तनपाई जीव ( tallest mammal) कहते है परंतु आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिराफ़ की गर्दन भी कभी घोड़े जैसी ही थी। मजेदार बात यह है कि सभी प्राणियों (स्तनपाई जीवों) की गर्दन में 7 कॉलर बोन यानी ( 7 Survical vertebrae) पाई जाती हैं। जो सिर को रीढ़ की हड्डी से जोड़ने का कार्य करती हैं। प्रत्येक प्राणी की गर्दन (neck) में 7 ही सर्वाइकल bones पाई जाती हैं। चाहे छोटे से छोटा जीव हो या बड़े से बड़ा।

जिराफ की गर्दन लंबी होने का क्या कारण है? 

इसको जानने के लिए विकास की प्रक्रिया यानी (Process of evolution)  को  जानना जरूरी है। जब जिराफ की उत्पत्ति हुई तो उस समय जिराफ़ की गर्दन भी घोड़े जैसी थी परंतु उसके भोजन के लिए उसकी ऊंचाई के अनुरूप पेड़-पौधे उपलब्ध नहीं थे। बल्कि उस समय बहुत ही लंबे-लंबे पेड़-पौधों की उत्पत्ति हुई थी, जिन्हें अनावृतबीजी या (Gymnosperm) कहा जाता है।

बहुत कम लोग जानते हैं कि जिराफ की जीभ भी बहुत लंबी होती है जो ऊंचे-ऊंचे पेड़ों से पत्तियों को पकड़ने में मदद करती है।

Charles Darwin की theory of natural selection (प्राकृतिक चयन वाद के सिद्धांत ) के अनुसार चूँकि जिराफ पूर्णतः शाकाहारी जीव है, वह मांस नहीं खा सकता। इस कारण उसे उन्हीं ऊंचे पेड़ों की पत्तियों को खाना पड़ा। जिसके लिए उसे अपनी गर्दन लम्बी करनी पड़ी और यह​ अभ्यास पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहा। नतीजा जिराफ की गर्दन इतनी लम्बी हो गई। 

लेखक श्रीमती शैली शर्मा मध्यप्रदेश के विदिशा में साइंस की टीचर हैं। (Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

विज्ञान से संबंधित सबसे ज्यादा पढ़ी गईं जानकारियां

गर्दन की हड्डी को क्या कहते हैं?

सर्वाइकल स्पाइन यानी गर्दन के हिस्से वाली रीढ़ की हड्डी के जोड़ों और डिस्क में समस्या होने से सर्वाइकल पैन की स्थिति बनती है। एम्स के डॉ. केएम नाधीर के अनुसार, गर्दन की हड्डी शरीर की उन हड्डियों में शामिल है, जिनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। यह पूरे सिर के वजन को संभालती है।

गर्दन के पास कौन सी हड्डी होती है?

मजेदार बात यह है कि सभी प्राणियों (स्तनपाई जीवों) की गर्दन में 7 कॉलर बोन यानी ( 7 Survical vertebrae) पाई जाती हैं। जो सिर को रीढ़ की हड्डी से जोड़ने का कार्य करती हैं। प्रत्येक प्राणी की गर्दन (neck) में 7 ही सर्वाइकल bones पाई जाती हैं।

गर्दन के ऊपर कितनी हड्डियां होती हैं?

गर्दन में कितनी हड्डी होती है? हमारी रीढ़ की हड्डी 33 छोटी छोटी हड्डियों से मिल कर बनती है। जो गर्दन से कूल्हों के बीच तक एक दूसरे से जुड़ी होती है। इनमें से सबसे ऊपर की सात हड्डियां गर्दन में होती हैं

गर्दन की हड्डी क्यों दर्द करती है?

गर्दन का दर्द कई कारणों से हो सकता है जैसे लंबे समय तक एक ही पोजिशन में काम करना, तकिया का गलत इस्तेमाल करना, घंटों तक गर्दन का एक ओर झुकाव, खराब पोस्चर में बैठकर टीवी देखना, कंप्यूटर मॉनिटर का अधिक या कम ऊंचाई पर होना, एक्सरसाइज करते समय गर्दन को सही तरीके से न मोड़ने की वजह से गर्दन में दर्द हो सकता है।