घर की याद शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम? - ghar kee yaad sheershak kavita ke kavi ka kya naam?

घर की याद कविता में कवी ने किस सन्देश वाहक बनाया है?...


घर की याद शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम? - ghar kee yaad sheershak kavita ke kavi ka kya naam?

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

घर की याद कविता में कवि ने बारिश के पानी को संदेशवाहक बनाया है

Romanized Version

घर की याद शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम? - ghar kee yaad sheershak kavita ke kavi ka kya naam?

1 जवाब

Related Searches:

घर की याद कविता में कवि ने किसे अपना संदेशवाहक बनाया है ;

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

घर की याद

आज पानी गिर रहा है,

बहुत पानी गिर रहा है,

रात-भर गिरता रहा है,

प्राण मन घिरता रहा है,

अब सवेरा हो गया है,

कब सवेरा हो गया है,

ठीक से मैंने जाना,

बहुत सोकर सिर्फ़ माना—

क्योंकि बादल की अँधेरी,

है अभी तक भी घनेरी,

अभी तक चुपचाप है सब,

रातवाली छाप है सब,

गिर रहा पानी झरा-झर,

हिल रहे पत्ते हरा-हर,

बह रही है हवा सर-सर,

काँपते हैं प्राण थर-थर,

बहुत पानी गिर रहा है,

घर नज़र में तिर रहा है,

घर कि मुझसे दूर है जो,

घर ख़ुशी का पूर है जो,

घर कि घर में चार भाई,

मायके में बहिन आई,

बहिन आई बाप के घर,

हायर रे परिताप के घर!

आज का दिन दिन नहीं है,

क्योंकि इसका छिन नहीं है,

एक छिन सौ बरस है रे,

हाय कैसा तरस है रे,

घर कि घर में सब जुड़े हैं,

सब कि इतने तब जुड़े हैं,

चार भाई चार बहिनें,

भुजा भाई प्यार बहिनें,

और माँ बिन-पढ़ी मेरी,

दुःख में वह गढ़ी मेरी,

माँ कि जिसकी गोद में सिर,

रख लिया तो दुख नहीं फिर,

माँ कि जिसकी स्नेह-धारा

का यहाँ तक भी पसारा,

उसे लिखना नहीं आता,

जो कि उसका पत्र पाता।

और पानी गिर रहा है,

घर चतुर्दिक् घिर रहा है,

पिताजी भोले बहादुर,

वज्र-भुज नवनीत-सा उर,

पिताजी जिनको बुढ़ापा,

एक क्षण भी नहीं व्यापा,

जो अभी दौड़ जाएँ,

जो अभी भी खिल-खिलाएँ,

मौत के आगे हिचकें,

शेर के आगे बिचकें,

बोल में बादल गरजता,

काम में झंझा लरजता,

आज गीता पाठ करके,

दंड दो सौ साठ करके,

ख़ूब मुगदर हिला लेकर,

मूठ उनकी मिला लेकर,

जब कि नीचे आए होंगे

नैन जल से छाए होंगे,

हाय, पानी गिर रहा है,

घर नज़र में तिर रहा है,

चार भाई चार बहिनें,

भुजा भाई प्यार बहिनें,

खेलते या खड़े होंगे,

नज़र उनकी पड़े होंगे।

पिताजी जिनको बुढ़ापा,

एक क्षण भी नहीं व्यापा,

रो पड़े होंगे बराबर,

पाँचवें का नाम लेकर,

पाँचवाँ मैं हूँ अभागा,

जिसे सोने पर सुहागा,

पिताजी कहते रहे हैं,

प्यार में बहते रहे हैं,

आज उनके स्वर्ण बेटे,

लगे होंगे उन्हें हेटे,

क्योंकि मैं उन पर सुहागा

बँधा बैठा हूँ अभागा,

और माँ ने कहा होगा,

दुःख कितना बहा होगा

आँख में किस लिए पानी,

वहाँ अच्छा है भवानी,

वह तुम्हारा मन समझ कर,

और अपनापन समझ कर,

गया है सो ठीक ही है,

यह तुम्हारी लीक ही है,

पाँव जो पीछे हटाता,

कोख को मेरी लजाता,

इस तरह होओ कच्चे,

रो पड़ेगे और बच्चे,

पिताजी ने कहा होगा,

हाय कितना सहा होगा,

कहाँ, मैं रोता कहाँ हूँ,

धीर मैं खोता, कहाँ हूँ,

गिर रहा है आज पानी,

याद आता है भवानी,

उसे थी बरसात प्यारी,

रात-दिन की झड़ी झारी,

खुले सिर नंगे बदन वह,

घूमता फिरता मगन वह,

बड़े बाड़े में कि जाता,

बीज लौकी का लगाता,

तुझे बतलाता कि बेला

ने फलानी फूल झेला,

तू कि उसके साथ जाती,

आज इससे याद आती,

मैं रोऊँगा,—कहा होगा,

और फिर पानी बहा होगा,

दृश्य उसके बाद का रे,

पाँचवे की याद का रे,

भाई पागल, बहिन पागल,

और अम्मा ठीक बादल,

और भौजी और सरला,,

सहज पानी, सहज तरला,

शर्म से रो भी पाएँ,

ख़ूब भीतर छटपटाएँ,

आज ऐसा कुछ हुआ होगा,

आज सबका मन चुआ होगा।

अभी पानी थम गया है,

मन निहायत नम गया है,

एक-से बादल जमे हैं,

गगन-भर फैले रमे हैं,

ढेर है उनका, फाँकें,

जो कि किरने झुकें-झाँकें,

लग रहे हैं वे मुझे यों,

माँ कि आँगन लीप दे ज्यों,

गगन-आँगन की लुनाई,

दिशा के मन से समाई,

दश-दिशा चुपचार है रे,

स्वस्थ की छाप है रे,

झाड़ आँखें बंद करके,

साँस सुस्थिर मंद करके,

हिले बिन चुपके खड़े हैं,

क्षितिज पर जैसे जड़े हैं,

एक पंछी बोलता है,

घाव उर के खोलता है,

आदमी के उर बिचारे,

किस लिए इतनी तृषा रे,

तू ज़रा-सा दुःख कितना,

सह सकेगा क्या कि इतना,

और इस पर बस नहीं है,

बस बिना कुछ रस नहीं है,

हवा आई उड़ चला तू,

लहर आई मुड़ चला तू,

लगा झटका टूट बैठा,

गिरा नीचे फूट बैठा,

तू कि प्रिय से दूर होकर,

बह चला रे पूर होकर

दुःख भर क्या पास तेरे,

अश्रु सिंचित हास तेरे!

पिताजी का वेश मुझको,

दे रहा है क्लेश मुझको,

देह एक पहाड़ जैसे,

मन कि बड़ का झाड़ जैसे

एक पत्ता टूट जाए,

बस कि धारा फूट जाए,

एक हल्की चोट लग ले,

दूध की नद्दी उमग ले,

एक टहनी कम होले,

कम कहाँ कि ख़म होले,

ध्यान कितना फ़िक्र कितनी,

डाल जितनी जड़ें उतनी!

इस तरह का हाल उनका,

इस तरह का ख़याल उनका,

हवा, उनको धीर देना,

यह नहीं जी चीर देना,

हे सजीले हरे सावन,

हे कि मेरे पुण्य पावन,

तुम बरस लो वे बरसें,

पाँचवें को वे तरसें,

मैं मज़े में हूँ सही है,

घर नहीं हूँ बस यही है,

किंतु यह बस बड़ा बस है,

इसी बस से सब विरस है,

किंतु उससे यह कहना,

उन्हें देते धीर रहना,

उन्हें कहना लिख रहा हूँ,

मत करो कुछ शोक कहना,

और कहना मस्त हूँ मैं,

कातने में व्यस्त हूँ मैं,

वज़न सत्तर सेर मेरा,

और भोजन ढेर मेरा,

कूदता हूँ, खेलता हूँ,

दुःख डट कर ठेलता हूँ,

और कहना मस्त हूँ मैं,

यों कहना अस्त हूँ मैं,

हाय रे, ऐसा कहना,

है कि जो वैसा कहना,

कह देना जागता हूँ,

आदमी से भागता हूँ,

कह देना मौन हूँ मैं,

ख़ुद समझूँ कौन हूँ मैं,

देखना कुछ बक देना,

उन्हें कोई शक देना,

हे सजीले हरे सावन,

हे कि मेरे पुण्य पावन,

तुम बरस लो वे बरसें,

पाँचवें को वे तरसें।

स्रोत :

  • पुस्तक : मन एक मैली क़मीज़ है (पृष्ठ 25)
  • संपादक : नंदकिशोर आचार्य
  • रचनाकार : भवानी प्रसाद मिश्र
  • प्रकाशन : वाग्देवी प्रकाशन
  • संस्करण : 1998

यह पाठ नीचे दिए गये संग्रह में भी शामिल है

Additional information available

Click on the INTERESTING button to view additional information associated with this sher.

Don’t remind me again

OKAY

rare Unpublished content

This ghazal contains ashaar not published in the public domain. These are marked by a red line on the left.

Don’t remind me again

OKAY

घर की याद शीर्षक कविता के कवि का क्या नाम है?

इसके रचयिता भवानी प्रसाद मिश्र हैं। यह कविता जेल प्रवास के दौरान लिखी गई। एक रात लगातार बारिश हो रही थी तो कवि को घर की याद आती है तो वह अपनी पीड़ा व्यक्त करता है। इस काव्यांश में पिता व माँ के बारे में बताया गया है।

घर की याद कविता कहाँ पर लिखी गई थी *?

परिताप-कष्ट। प्रसंग-प्रस्तुत काव्यांश पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-1 में संकलित कविता 'घर की याद' से लिया गया है। इसके रचयिता भवानी प्रसाद मिश्र हैं। यह कविता जेल प्रवास के दौरान लिखी गई

कवि के कितने भाई है?

3. कवि के कितने भाई बहन हैं? उत्तर: कवि अपनी कविता की पंक्तियों में बताते है की उनके चार भाई और एक बहन है। 4.

घर की याद कविता में कवि ने घर को परिताप का घर क्यों कहा है?

मायके में आई बहन के लिए कवि ने घर को परिताप का घर क्यों कहा हैं? उत्तर: बहन जब ससुराल से अपने मायके आती है तो उसके मन में अलग – अलग विचार आते हैं।