जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखें? - janmadin par badhaee patr kaise likhen?

आप हमारे दिए हुए इस पोस्ट को पढ़कर सहेली के जन्मदिन पर एक अच्छा सा पत्र लिखकर दे सकते है। इससे पहले हमने रिजाइन पत्र कैसे लिखें जानकारी शेयर की थी आप इस लिंक पर अवश्य क्लिक करें।

नीचे हमने तीन उदाहरण दिए है इनमे से कोई भी आप अपने अनुसार सहेली को पत्र लिख कर दे सकते है। 

उदाहरण – 01 

42 हरिजन बस्ती

दल्लूपुरा

दिल्ली – 110096

दिनांक 9 अगस्त 2021

 

प्यारी सखी

शीतल

नमस्ते !

अपने जन्मदिन पर मेरी बधाई स्वीकार करो भगवान तुम्हें खुश रखे और तुम्हारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे। तुम्हारी जन्मदिन की पार्टी में आकर तुम्हें बधाई देने का मन कर रहा है पर इधर कुछ जरूरी काम पड़ गया है।

अतः मैं चाह कर भी तुम्हारे पास नहीं आ पाऊँगी, मुझे उम्मीद है तुम्हारा जन्मदिन खूब अच्छा बीतेगा और मुझे पता है तुम्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक है। इसीलिये मैं उपहार में आपके लिए कैमरा भेज रही हूँ । ईश्वर तुम्हारे स्वपनों को साकार करें,

आदरणीय चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना और भाई राजा को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारी दोस्त

योगिता

सहेली को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र  ( उदाहरण – 02 )

राम सिंह 

भजनपुरा 

दिल्ली – 110090

दिनांक 9 अगस्त 2021

 

प्यारी सखी

सान्वी

नमस्ते !

मुझे जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि तुम्हारा जन्मदिन 11 तारीख को है। तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। इस अवसर पर मैं तुम्हारी खुशियों में शामिल होना चाहती थी परंतु परीक्षा नजदीक होने के कारण मैं तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी में शामिल नहीं हो सकती।

आशा करती हूं कि तुम मेरी मजबूरी को समझो और मुझसे नाराज़ नहीं होगी। मैंने तुम्हारे लिए एक प्यारा-सा उपहार खरीदा है जो तुम्हें पसंद आएगा। ये  तुम्हारे जन्मदिन की खुशियों में चार चांद लगा देगा। भगवान करे ! तुम्हारे जीवन का यह दिन तुम्हारे लिए खुशिया लाये।

एक बार पुनः तुम्हें बर्थडे की बधाई देती हूं और तुम्हारे बर्थडे पर न आने के लिए क्षमा मांगती हूं।

अंकल और आंटी को मेरा प्रणाम कहना और बहन को ढेर सारा प्यार !

तुम्हारी दोस्त

योगिता

( उदाहरण – 03 )

४२हरिजन बस्ती ,

दल्लूपुरा ,

दिल्ली – 110096

दिनांक 9 अगस्त 2021

 

प्यारी सखी

किरण

नमस्ते !

जन्मदिन मुबारक हो ! ईश्वर तुम्हें स्वस्थ और खुश रखे और तुम्हारी मनोकामना पूर्ण करे।

नाम के अनुरूप तुम्हारे यश की सुगंध केवल पानीपत तक सीमित न रहकर पुरे देश और दुनिया में फैले। इस अवसर पर मैं स्वयं तुम्हारे पास आकर तुम्हें चौकना चाहती थी किंतु कुछ दिनों से मेरी तबियत खराब है।

अतः मैं चाह कर भी नहीं आ पाऊँगी। मुझे उम्मीद है तुम्हारा जन्मदिन खूब अच्छा बीतेगा। मैंने तुम्हारे लिए उपहार खरीदा है और आशा करती हूँ की तुमहे पसंद आएगा !

में जन्मदिन में उपस्थित न होने के लिए तुमसे क्षमा मांगती हूँ !

आदरणीय चाचा और चाची को मेरी तरफ से नमस्ते कहना।

तुम्हारी दोस्त

योगिता

 

हमारे ऊपर दिए हुए तीन उदाहरण के द्वारा आप अपनी सहेली या दोस्त को जन्मदिन के मौके पर एक अच्छा पत्र लिखकर दे सकते है। 

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

ADVERTISEMENTS:

तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।

नमस्ते दोस्तों Howtosawal.Com पर आपका स्वागत है, आज के इस लेख में हम सीखेंगे की मित्र को जन्म-दिवस पर बधाई-पत्र कैसे लिखते हैं।


जन्मदिन पर बधाई पत्र कैसे लिखें? - janmadin par badhaee patr kaise likhen?



Hindi Application Letter To Friends "Mitra Ko Janm Divas par Badhai Patra Kaise Likhte Hain मित्र को जन्म-दिवस पर बधाई-पत्र कैसे लिखे।                                                         


पता :
दिनांक :

प्रिय मित्र अंकित,

नमस्ते!

प्रिय मित्र अंकित आशा है तुम कुशालमंगल होगे तथा परिवार में भी सभी कुशलमंगल होंगे। आगामी 5 फरवरी को तुम्हारा जन्म-दिवस है, इसलिए मैं इस पत्र में तुम्हारे जन्मदिन के शुभ अवसर पर मेरे और मेरी परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ है। उपहार स्वरूप मैं तुम्हे एक प्रचलित पुस्तक "Rich Dad Poor Dad" भेज रहा हूँ। आशा है, यह तुम्हें पसंद आएगी और तुम्हारे लिए उपयोगी सिद्ध होगी।


तुम्हारा मित्र
राकेश

यदि आपको आवेदन पत्र लिखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत या समझने में किसी भी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते हैं।



इस लेख में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी वह कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं क्योंकि आप का कमेंट ही हमारा मोटिवेशन होता है और हमें इसी तरह के और भी नए-नए लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है। धन्यवाद!

अपने मित्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र कैसे लिखें?

प्रिय _______ (अपने प्रिय मित्र का नाम लिखे), में आशा करता हूँ कि यह पत्र तुम्हे ठीक ठाक मिलेगा। मैं तुम्हे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। इस पत्र के माध्यम से, मैं तुम्हे जन्मदिन पर तुम्हे बहुत सारी खुशियाँ और तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करना चाहता हूँ।

हिंदी में बधाई पत्र कैसे लिखें?

इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें तुम्हारी शानदार सफलता के लिए बधाई देना चाहता हूँ। मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने इस बार छठवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी सफलता के लिए अनंत शुभकामनाएं और एक बार पुनः हार्दिक बधाई। चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना और मुन्नू को मेरा स्नेह।

जन्मदिन की बधाई देने के लिए क्या लिखें?

जन्मदिन की शायरी | Janamdin Badhai Shayari.
हो रातें दुगनी, चौगने दिन जीवन हँसता जाए, प्रति दिन ... .
खुशियां करे अभिनन्दन आज तुम्हारा हुआ जनम ... .
खुशियों की बहार छाये मान सम्मान में वृद्धि आये ... .
जीवन का हर लम्हा हो रोशन ... .
तारों से चमके आपके दिन ... .
जीवन में मिले खुशियाँ अपार ... .
हो लबों पर सदा मुस्कान ... .
हर सपना हो आपका पूरा.