जिस देश में गंगा बहती है कविता के कवि कौन है उनका जीवन परिचय दीजिए? - jis desh mein ganga bahatee hai kavita ke kavi kaun hai unaka jeevan parichay deejie?

होठों पे सच्चाई रहती है, जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गुज़ारा होता है
बच्चों के लिये जो धरती माँ, सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं, इन्सान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है पूरबवाले, हर जान की कीमत जानते हैं
मिल जुल के रहो और प्यार करो, एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

जो जिससे मिला सिखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को नही पूजा हमने
अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

जिस देश में गंगा बहती है कविता के कवि कौन हैं उनका जीवन परिचय दीजिए?

जिस देश में गंगा बहती है हिन्दी भाषा की एक फ़िल्म है जो १९६० में प्रदर्शित हुई थी। इस फ़िल्म के निर्देशक थे राधू कर्माकर और निर्माता राज कपूर थे।

गंगा नदी के माध्यम से कवि ने क्या संदेश दिया है?

'वैतरणी करोगे पार' शिवंगल सिंह 'सुमन' वैतरणी करोगे पार' कविता के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रयोग करके जीवन में सफलता प्राप्त करने का संदेश देते हैं । उनके अनुसार मनुष्य की प्रवृत्ति हैं अपनी जिम्मेदारी दूसरे के ऊपर डाल देना । अतः इससे हम वैतरणी (एक मिथकीय नदी जो स्वर्ग के रास्ते में पड़ती है ।)

भारतवासियों के स्वभाव के बारे में तुम क्या जानते हो जिस देश में गंगा बहती है पाठ के आधार पर लिखिए?

जिस देश में गंगा बहती है .... गीत में भारतवासियो के महान गुणों पर प्रकाश डाला गया है ! भारतवासी भाग्यवान जानते है ! इसलिए मिलजुलकर रहना भारतीयों का प्रथम पवित्र गुण है !

1 जिस देश में गंगा बहती है शांति का संदेश जहाँ है सबका सम सम्मान जहाँ है गीत खुशी के गाते जहाँ है ऐसा भारत और कहाँ है?

उत्तर: महान भारत देश में सदा मानवता, समानता, प्रेम, स्नेह आदि भावनाएँ बनी रहती हैं। संसार में कहीं भी किसी देश में भी न दिखाई देनेवाली पवित्र भावना “विश्व मानव कल्याण भावना” तथा ”अनेकता में एकता” आदि दुनिया को दिखाने के लिए, भारत को दुनिया के सामने आदर्श देश बनाने के लिए गीत में कवि मिलजुलकर रहने को कहा होगा।