जियो फोन में फेसबुक में फोटो कैसे लगाएं? - jiyo phon mein phesabuk mein photo kaise lagaen?

Hello दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे Blog technicalvkv मैं दोस्तों हम आपके लिए Jio Phone से रिलेटेड नई-नई जानकारी लेकर आते हैं इससे पहले भी हमने जिओ फोन के बारे में बहुत से आर्टिकल लिखे हैं आज का आर्टिकल फिर से Jio Phone के ऊपर होने वाला है जी हां दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Jio Phone मैं Facebook पर Photo कैसे डाले

अगर आप एक जिओ फोन यूजर है और आप फेसबुक पर फोटो डालना चाहते हैं तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

अगर आप Jio Phone मैं Facebook पर Photo डालना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow करें।

1. सबसे पहले आपको अपने phone का Data चालू कर देना है फिर आप को menu मैं जाना है और facebook app को ओपन कर लेना है।

2. अगर आपके पास facebook app नहीं है तो आप उसे jio apps मैं जाकर install कर ले या फिर आपको अपने फोन के Browser मैं facebook को ओपन कर लेना है।

3. facebok ओपन होने के बाद आपको अपना account उसमें login कर लेना है।

4. आप जैसे ही facebook मैं login होंगे आपके सामने facebook का homepage दिखाई देगा होम पेज में आपको सामने photo का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

5. क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Camera और Gallery का आपको गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक कर जो फोटो अपलोड करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।

6. सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है नीचे आपको post का बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर फोटो को upload कर देना है।

दोस्तों आप कुछ इस तरह से अपने Jio Phone मैं फेसबुक पर फोटो upload कर सकते हैं।

Jio Phone मैं Facebook Profile फोटो कैसे लगाएं?

दोस्तों अब हम जान लेते हैं कि Jio Phone मैं Facebook Profile पर फोटो कैसे लगाएं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप अपने Jio Phone मैं facebook app को ओपन करले।
  • ओपन होने के बाद आपको अपना facebook account login कर लेना है।
  • login होने के बाद होम पेज मैं आपको राइट साइड में ऊपर की ओर 3 डॉट का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको profile का icon दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप अपनी facebook की profile मैं आ चुके हो आपको नीचे स्क्रोल करना है नीचे आपको गोल (circle) मैं profile photo लगाने का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Add a story और Upload a photo आपको अपलोड फोटो पर क्लिक करना है।
  • Upload a photo पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से दो ऑप्शन आएंगे Camera और Gallery का आप गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक कर जो फोटो अपलोड करना है उसे सेलेक्ट कर लेना है।
  • फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे की और राइट साइड में update का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही फोन मैं processing होना शुरू हो जाएगी प्रोसेसिंग जैसे ही कंप्लीट होगी आपका फोटो profile पर लग जाएगा।

यह भी पढ़ें

mobile number se gmail id kaise pata kare || हिंदी में

Jio Phone me Blacklist me Number kaise Dale 2020

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया की Jio Phone मैं Facebook पर photo और profile फोटो कैसे लगाते हैं उम्मीदें दोस्तों अब आप जान गए होंगे आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित मन में कोई भी सवाल हो या इसमें कुछ सुधार करने की जरूरत हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Post navigation

आज के इस लेख में हम जियो फोन में फेसबुक पर फोटो चेंज कैसे करते हैं? इसके बारे में जानेंगे, अगर आप जियो फोन में फेसबुक का उपयोग करते है या जियो फोन में फेसबुक प्रोफाइल के फोटो को चेंज करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ कनेक्ट हो पाते है। फेसबुक में बहुत सारा फीचर है जैसे फेसबुक में हम आपने फोटो अपलोड कर सकते है या फेसबुक में हम प्रोफाइल फोटो लगा सकते है और उसे चेंज भी कर सकते है। अगर आप जियो फोन में फेसबुक चलाते है और फेसबुक में प्रोफाइल फोटो चेंज करना चाहते है तो इस लेख को आगे तक पढ़े, आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की जियो फोन में फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो कैसे बदलते हैं।

जियो फोन में फेसबुक में फोटो कैसे लगाएं? - jiyo phon mein phesabuk mein photo kaise lagaen?

जियो फोन में फेसबुक पर फोटो चेंज कैसे करते हैं?

अगर आप जियो फोन में फेसबुक चलाते है और आपके फेसबुक प्रोफाइल फोटो को अपलोड किए हुए बहुत दिन हो गया है और आप फेसबुक प्रोफाइल को चेंज करना चाहते है तो जियो फोन में फेसबुक पर फोटो बदलने के लिए निम्न चरणो फॉलो करो –

  1. सबसे पहले आप अपने जियो फोन में फेसबुक ऐप्स को ओपन करे।
  2. फेसबुक ओपन होने के बाद आपको अपना facebook account login कर लेना है।
  3. फेसबुक में login होने के बाद आपका होम पेज खुल जाएगा।
  4. फेसबुक के होम पेज पर राइट साइड में ऊपर की ओर 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. क्लिक करने के बाद आपको प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  6. अब आप अपनी फेसबुक की प्रोफाइल खुल जायेगा।
  7. फेसबुक प्रोफाइल में जाने के बाद आपको नीचे स्क्रोल करना है नीचे की ओर आपको गोल (circle) में आपका प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा।
  8. प्रोफाइल फोटो के साइड में प्रोफाइल फोटो को चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा, उसमे आप क्लिक करे।
  9. क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे 1. Add a story 2. Upload a photo तो आप अपलोड फोटो में क्लिक करे।
  10. अपलोड फोटो पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से दो ऑप्शन आएंगे Camera और Gallery आप दोनो ऑप्शन के माध्यम आपने प्रोफाइल फोटो को चेंज कर सकते है। अगर आप Gallery के माध्यम से प्रोफाइल फोटो चेंज करना चाहते है तो Gallery में क्लिक करे। और फोटो सेलेक्ट करके फोटो को अपलोड करे।
  11. फोटो अपलोड होने के बाद आपका प्रोफाइल फोटो चेंज हो जायेगा।

इन्हें भी देखें

  • जिओ फोन में यूट्यूब अपडेट कैसे करें
  • जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें

आज के इस आर्टिकल में जियो फोन में फेसबुक पर फोटो चेंज कैसे करते हैं? इसके बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आप आसानी से अपने जियो फोन पर फेसबुक प्रोफाइल के इमेज को बदल पाए होंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे सोशल मीडिया में अपनों के साथ शेयर करना न भूले हिंदी टिप्स दुनिया के नए आर्टिकल्स के अपडेट पाने के लिए फेसबुक , ट्विटर पर फॉलो करें।

जियो का मोबाइल में फेसबुक में फोटो कैसे डालते हैं?

अपने मोबाइल ब्राउज़र में m.facebook.com पर जाएँ. Facebook पर सबसे ऊपर दाईं ओर पर टैप करें. नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग पर टैप करें. इसके बाद, निजी और अकाउंट से संबंधित जानकारी पर टैप करें.

जियो फोन में फेसबुक पर स्टोरी कैसे बनाएं?

iOS या Android के लिए Facebook ऐप खोलें. अपनी फ़ीड के सबसे ऊपर स्टोरी बनाएँ पर टैप करें. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, दाईं ओर स्वाइप करें और म्यूज़िक पर टैप करें. गाना चुनने के लिए टैप करें.

जियो फोन में प्रोफाइल फोटो कैसे बदले?

Jio Phone में Whatsapp Par Photo Kaise Lagaye – अब आपको यहाँ पर Settings का Option दिखाई दे रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक करे। इस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने Profile का दिखाई दे रहा होगा, इसके ऊपर क्लिक करे। यहाँ पर आपको Profile Photo का option दिखाई देगा आपको इसपर click करना है।

जियो फोन में वीडियो पर फोटो कैसे लगा सकते हैं?

Step1- अपने जिओ browser में vidlogo.com की साइट को ओपन करे। Step2- यहाँ पर अब आपको add file पर क्लिक करके एक वीडियो और उसके बाद फोटो अपलोड करना है। Step3- वीडियो और फोटो अपलोड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे। Step4- ये सब करने के बाद आप वीडियो में अपने फोटो की पोजीशन और opacity को चेंज कर सकते है।