कबूतर का पीठ पर बीट करना? - kabootar ka peeth par beet karana?

पंडित शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि कई बार ऐसा होता है जब आप किसी काम को करने के लिए निकलते हैं तो प्रकृति आपको सूचना देती है कि ये काम होगा या नहीं होगा. ऐसे कई संकेत हैं जो आपको आगे होने वाले खतरे के लिए सावधान करते हैं. इसके अलावा, कई ऐसे संकेत होते हैं जिन्हें सामान्य तौर पर बुरा समझा जाता है.

अगर घर से निकलते ही किसी व्यक्ति को छींक आ जाए तो इसे सामान्य तौर पर अशुभ समझा जाता है. लेकिन निकलते समय छींक आना हमेशा अशुभ हो ये जरूरी नहीं है. अगर बिना बीमारी के या बिना मौसम के छींक आए तो इसका महत्व है. शगुन शास्त्र के अनुसार, दो या दो से ज्यादा छींक आए तो इसे शुभ समझा जाता है. ये काम में सफलता की ओर संकेत देता है. एक छींक को शुभ नहीं माना जाता है. इससे काम बिगड़ सकता है. ऐसा होने पर घर वापस जाकर एक गिलास पानी पीकर भगवान का ध्यान करके दो मिनट बाद घर से निकलें.

(Photo credit- pixabay)

कहते हैं जब हमारे अच्छे दिन आने लगते हैं तो उससे पहले कुछ शुभ घटनाएं हमारे जीवन में घटित होने लगती हैं. जी हाँ, अब अगर आप जानना चाहते हैं उन संकेतों के बारे में तो आइए हम आपको बताते हैं.

1. सफेद गाय - कहा जाता है गौ माता अगर भवन के द्वार पर आकर जोर-जोर से रंभाएं तो निश्चय ही घर के सुख में वृद्धि होती है और गाय का खेत या गार्डन में आकर चरना लक्ष्मी प्राप्ति का सूचक माना जाता है.

2. मधुर ध्वनियों का सुनाई पड़ना - कहा जाता है अगर सुबह आपको मन्दिर से घंटियों, शंख,या भजन-कीर्तन की ध्वनि सुनाई दे, तो एक अच्छा शकुन माना जाता है.

3. नव वर-वधू का दिखाई देना - ऐसा भी मानते हैं कि मार्ग में अगर सोलह श्रृंगार किए कोई नई नवेली दुल्हन नज़र आ जाए, तो यह भी एक अच्छा चिन्ह होता है.

4. श्रीफल- कहते हैं जब भी कभी आपको सुबह उठते ही श्रीफल यानी नारियल के दर्शन हों, तो समझ लीजिए कोई अच्छी खबर मिलने वाली है.

5. पक्षी का आपके ऊपर बीट करना - कहा जाता है अगर सुबह अगर कोई पक्षी आपके ऊपर बीट करता है तो आपकी किस्मत का टाला खुलने वाला है.

6. ट्रैवल के दौरान सांप, कुत्ते या बंदर का दिखना - ऐसा भी मानते हैं जब कभी ट्रैवल करते समय आपको दाईं तरफ़ सांप, कुत्ते या बंदर दिखे, तो धन के आने का संकेत होता है.

7. बारिश के दौरान सूरज का दिखाई देना - कहते हैं अगर बारिश के बीच आसमान में चमकते हुआ सूरज दिख जाए तो इसका मतलब है कि आप शीघ्र ही मालामाल होने वाले हैं.

आप इसे विश्वास कहें या अंधविश्वास लेकिन एक शख्स के साथ ऐसा हुआ जो चौंकाने वाला है। इस न्यूजीलैंड में रहने वाले शख्स को उसके मित्र ने एक मान्यता के बारे में बताया कि पक्षी यदि सिर पर बीट कर दे तो यह किस्मत खुलने की निशानी होती है। वाकई उसके लिए ऐसा हुआ और एक कबूतर ने एक दिन उसके सिर पर इत्तेफाक से बीट कर दी जब वह कहीं जा रहा था। फिर क्या था, उसने अपने दोस्त की कही बात को आजमाने के लिए एक लॉटरी का टिकट खरीद लिया और कमाल हो गया। वाकई वह इस घटना के बाद लॉटरी से 42 लाख जीतने में कामयाब हुआ।

ऐसे ही कई विचित्र कारनामों के बारे में जानिए, दिमाग की बत्ती जल जाएगी। कीजिए क्लिक और देखिए अजूबे। एक ऐसा घोड़ा जो पेंटर है..

कबूतर का बीट करना शुभ या अशुभ | पक्षी का बीट करना शुभ या अशुभ – कबूतर शांत और सीधे स्वभाव का पक्षी हैं. कबूतर एक ऐसा पक्षी है जो हजारो साल पहले मनुष्य की तरह दुनिया में मौजूद थे. काफी लोग कबूतर को दाना खिलाते है जो की अच्छी बात हैं. किसी भी पशु पक्षी का पेट भरना पूण्य का काम हैं. कबूतर को दाना खिलाना अच्छी बात है लेकिन कबूतर की बिट से लोग काफी परेशान हो जाते हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कबूतर का बिट करना शुभ है या अशुभ इस बारे में बताएगे तथा कबूतर का घर में आना और घोंसला बनाना क्या संकेत देता है तथा और भी पशु पक्षी हमें अपने जीवन में उनके माध्यम से क्या संकेत देते है वह भी चर्चा करेंगे.

कबूतर का पीठ पर बीट करना? - kabootar ka peeth par beet karana?

कबूतर का बीट करना शुभ या अशुभ

दोस्तों चिड़िया का बिट हमारे पर गिरना वैसे तो शुभ माना जाता हैं. लेकिन कबूतर का बिट हमारे पर गिरना अशुभ माना जाता हैं. शास्त्रों में बताया गया है की हमारे घर में कुछ ऐसी चीज़े मौजूद होती है. जो धन के आगमन में रूकावट डालती हैं. तथा आपका खर्च बढाती हैं. इसलिए कुछ चीजों को हटाना पड़ता हैं. कबूतर आराम करने के लिए इमारतें या फिर ऊंचे स्मारक को पसंद करते हैं.

वैसे तो कबूतर ऊंचे असमान में उड़ते रहते है. लेकिन कभी कबूतर अशांत भी हो जाए तो वह हमें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. माना की कबूतर को दाना खिलाना अच्छी बात है. लेकिन उसकी बिट से लोग परेशान हो जाते हैं. कबूतर को शांति का प्रतीक माना जाता है. और वह अपने जीवनसाथी के लिए बहुत ही इमानदार होते हैं.

आज हम आपको कबूतर का घर में आना शुभ है. या अशुभ इस बारे में बताएगे क्योंकि हमारे शास्त्रों में कबूतर को लेकर कई सारी मान्यताएं है जिनमे से कुछ हम आपको बताएगे. अगर कबूतर आपके घर में घर में आकर घोंसला बना ले. तो समझ ले की आपके घर में सुख समृद्धि का आगमन होने वाला होने वाला हैं. तथा आपके जीवन में अब तरक्की होने वाली हैं.

कबूतर का पीठ पर बीट करना? - kabootar ka peeth par beet karana?

कबूतर का घर में आना शुभ या अशुभ

कुछ लोग मानते है की कबूतर का घर में आना अशुभ है. लेकिन कबूतर का घर में आना शुभ माना जाता है. उनके आगमन के साथ-साथ हमारे घर में सुख शांति भी आती हैं. कबूतर के आने से आपको कम समय में बड़ी सफलता मिलने वाली हैं.

हालाँकि हम आपको बता दे की अगर आपके घर में या घर के आसपास सिर्फ घोंसला बना हुआ है. तो बिना देरी किए घोंसले को दूर छोड़ आए क्योंकि इसके कारण घर में आर्थिक तंगी के साथ अस्थिरता आती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कबूतर माँ लक्ष्मी के भक्त माने जाते हैं. घर में कबूतर का वास होने से लक्ष्मी की वृद्धी होती है तथा हमारे सुख शांति में वृद्धी होती हैं. जब तक कबूतर हमारे घर में रहते है. तब तक उन्हें दाना जरुर डाले.

कबूतर का पीठ पर बीट करना? - kabootar ka peeth par beet karana?

विभिन्न जानवरों (सफ़ेद गाय, साप, बंदर, कुत्ता इत्यादि) को देखने पर क्या संकेत मिलते है | पक्षी का बीट करना शुभ या अशुभ

दोस्तों हमने कबूतर के बारे में तो आपको बता दिया की कबूतर घर में आने से क्या संकेत मिलते है तथा क्या लाभ होते है लेकिन हम उसके साथ और भी पशु पक्षी आपको क्या संकेत देते है इस बारे में भी आपको बताएगे.

  • सफ़ेद गाय: ऐसा माना जाता है की गाय हमारे आंगन में आकर रंभाती है. तो मान ले की घर में सुख की वृद्धी होने वाली है. तथा गाय खेत या गार्डन में चरती दिखाई देती है तो लक्ष्मी की प्राप्ति होने वाली हैं.
  • पक्षी का आपके ऊपर बिट करना: ऐसा माना जाता है की सुबह के समय कोई पक्षी आपके ऊपर बिट करले तो आपकी किस्मत के ताले खुलने वाले हैं.
  • सफर के दौरान सांप, बंदर या कुत्ते का दिखना: अगर आपको सफर के दौरान आपकी दाई और सांप, बंदर या कुत्ता दिखाई दे तो यह धन आने के संकेत हैं.
  • मधुर ध्वनियां सुनाई देना: अगर आपको सुबह के समय मंदिर की घंटी , शंख या भजन कीर्तन सुनाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता हैं.
  • श्री फल: अगर आपको सुबह के समय श्री फल यानि की नारियल दिखाई दे. तो आपको कुछ अच्छी खबर मिलने वाली हैं.
  • बारिश के दौरान सूरज का दिखाई देना: अगर आपको बारिश के बिच आसमान में सूरज चमकता दिखाई दे तो समझ ले की आप मालामाल होने वाले हैं.

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (कबूतर का बीट करना शुभ या अशुभ | पक्षी का बीट करना शुभ या अशुभ ) माध्यम से आपको बताया की कोई पक्षी अगर आप पर बिट करे तो शुभ माना जाता है लेकिन कबूतर बिट करे तो अशुभ माना जाता हैं. कबूतर अगर आपके घर में आकर घोंसला करे तो आपके घर में सुख शांति आने वाली है लेकिन सिर्फ घोंसला ही घर में मौजूद है तो उसे हटा देना अच्छा होगा. तथा आपको कुछ पशु पक्षी उनके माध्यम से हमें अपने जीवन में क्या संकेत देते है उस बारे में भी बताया.

कबूतर अगर बीट कर दे तो क्या होता है?

कबूतर को हमेशा से संदेशवाहक के रूप में जाना जाता रहा है और यदि आपके सिर पर कबूतर का बीट कर दे तो समझें कि ये ईश्वर का इशारा है कि जल्द ही कुछ शुभ होने वाला है। आपके कोई ऐसे काम भी बन सकते हैं जो काफी समय से रुके हुए थे और ये आपके लिए आने वाले अच्छे समय का संकेत है।

कबूतर bit करना शुभ या अशुभ?

दोस्तों चिड़िया का बिट हमारे पर गिरना वैसे तो शुभ माना जाता हैं. लेकिन कबूतर का बिट हमारे पर गिरना अशुभ माना जाता हैं.

पक्षी के बीट करने से क्या होता है?

यदि शरीर पर चिड़िया बीट कर दे तो यह भी शुभ संकेत होता है. यह शकुन है कि आपकी दरिद्रता दूर होने वाली है. ये शुभ शकुन हैं.

कबूतर के संकेत?

घर में कबूतर का आना सुख-शांति का संकेत देता है. यह आपको कम समय में बड़ी सफलता दिला सकता है. हालांकि कुछ लोग इसे घर में अशुभ मानते हैं, लेकिन यह एक अच्छा संकेत माना जाता है. कबूतरों को दाना खिलाना पुण्य का काम माना जाता है.