संज्ञा सर्वनाम को इंग्लिश में क्या कहते हैं? - sangya sarvanaam ko inglish mein kya kahate hain?

अंग्रेजी सीखें में आज हम सर्वनाम(Pronoun) के बारे में सीखेंगे. सर्वनाम वग होते हैं जो संज्ञा के बदले में बोेले जाते हैं. सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता है.
“Pronoun is usually a substitute for a noun.”

इन उदाहरणों के जरिए सर्वनाम को समझा जा सकता है...

राम अच्छा लड़का है. राम मेरा दोस्त है. राम के पापा मेरे पापा के साथ काम करते हैं.”
Ram is a good boy. Ram is my friend. Ram’s father works with my father.
“राम अच्छा लड़का है. वो मेरा दोस्त है. उसके पापा मेरे पापा के साथ काम करते हैं.”
Ram is a good boy. He is my friend. His father works with my father.
बार-2 ‘राम’ कहने के बजाय, दूसरे उदाहरण में ‘वो’ व ‘उसके’ का प्रयोग किया गया है, जिससे वाक्य के अर्थ में कोई बदलाव नहीं आया है, बल्कि वाक्य ज़्यादा बेहतर हो गया है. चूंकि राम एक संज्ञा है इसलिए वाक्य में राम की जगह पर प्रयोग किये जाने वाले शब्द ‘वो’ व ‘उसके’ सर्वनाम हैं.
‘He’ & ‘His’ are being used as substitutes of ‘Ram’ in example no.2, which doesn’t change the meaning of the sentence. These words, replacing noun; ‘He’ & ‘His’ are called pronouns.

सर्वनाम के प्रकार
नीचे दी गयी तालिका पर गौर करिये। (Look at the table below)
Subjective Pronoun Objective Pronoun Possessive
Pronoun Reflexive Pronoun

यह Subject में प्रयोग किये जाते हैं. यह Object में प्रयोग किये जाते हैं. इस तरह के Pronoun का प्रयोग ये बताने के लिए किया जाता है कि यह किसका है – मेरा, तुम्हारा, उसका, उनका या फिर किसी और का. इस Pronoun का प्रयोग तब किया जाता है जब Subject खुद के बारे में बताता हो.
I
मैं Me
मुझे या मेरे My
मेरा Mine
मेरा Myself
मैं खुद
He
वह, वो
(एक पुरूष) Him
उसे, उसको, उनको
(एक पुरूष को) His
उसका
(एक पुरूष का) His
उसका
(एक पुरूष का) Himself
वो खुद
(एक पुरूष)
She
वह, वो
(एक स्त्री) Her
उसे, उसको, उनको
(एक स्त्री को) Her
उसका
(एक स्त्री का) Hers
उसका
(एक स्त्री का) Herself
वो खुद
(एक स्त्री)
You
तुम, आप
(तुम/आप एक व्यक्ति या एक से ज़्यादा व्यक्ति हो सकते हो) You
तुम्हें, तुम्हारे/आपको, आपके
(तुम/आप एक या एक से ज़्यादा हो सकते हो) Your
तुम्हारा/आपका
(तुम/आप एक या एक से ज़्यादा हो सकते हो) Yours
तुम्हारा/आपका
(तुम/आप एक या एक से ज़्यादा व्यक्ति हो सकते हो) Yourself/ Yourselves
तुम/आप खुद
(तुम/आप एक या एक से ज़्यादा व्यक्ति हो सकते हो)
They
वे, वो
(एक से ज़्यादा व्यक्ति) Them
उनके
(एक से ज़्यादा व्यक्तियों के) Their
उनका
(एक से ज़्यादा व्यक्तियों का) Theirs
उनका
(एक से ज़्यादा व्यक्तियों का) Themselves
वो खुद/वे खुद
(एक से ज़्यादा व्यक्ति)
We
हम
(एक से ज़्यादा व्यक्ति) Us
हमारे
(एक से ज़्यादा व्यक्तियों के) Our
हमारा
(एक से ज़्यादा व्यक्तियों का) Ours
हमारा
(एक से ज़्यादा व्यक्तियों का) Ourselves
हम खुद
(एक से ज़्यादा व्यक्ति)
Difference between possessive cases
My, Mine – मेरा
Your, Yours – तुम्हारा
Our, Ours – हमारा
His, His – उसका (एक पुरूष का)
Her, Hers – उसका (एक स्त्री का)
Their, Theirs – उनका (एक से ज़्यादा लोगों का)
‘My’ और ‘Mine’ दोनों का मतलब ‘मेरा’ है पर अगर वाक्य में “मेरा” अकेले आये तो Mine का प्रयोग करते हैं और अगर ‘मेरा’ के साथ कुछ और जुड़ा हुआ हो जैसे: मेरा भाई, मेरे दोस्त आदि तो ‘मेरा’ के लिए ‘My’ का प्रयोग करते हैं. बिल्कुल इसी तरह, ‘Your’ और ‘Yours’ दोनों का मतलब ‘तुम्हारा’ है पर अगर वाक्य में “तुम्हारा” अकेले आये तो Yours का प्रयोग करते हैं और अगर ‘तुम्हारा’ के साथ कुछ और जुड़ा हुआ हो जैसे: तुम्हारा भाई, तुम्हारा दोस्त आदि तो ‘तुम्हारा’ के लिए ‘Your’ का प्रयोग करते हैं.

Example

तुम मेरे भाई हो.
You are my brother. (यहां पर मेरे के साथ भाई लगा हुआ है, इसलिए My का प्रयोग किया गया)

तुम मेरे हो.
You are mine. (यहां पर मेरे के साथ कुछ नहीं लगा है, इसलिए Mine का प्रयोग किया गया)

ये मेरी किताब है.
This is my book. (यहां पर मेरी के साथ किताब है, इसलिए My का प्रयोग किया गया)

ये किताब मेरी है.
This book is mine. (यहां पर मेरी के साथ कुछ नहीं लगा है, इसलिए Mine का प्रयोग किया.)

Subjective Pronoun Example

वो पागल है.
He is mad.
हम देहरादून में थे.
We were in Dehradun.
Objective Pronoun Example

राम मेरे साथ था.
Ram was with me.
पापा ने मुझे डांटा.
Dad scolded me.
बच्चा तुम्हें देख रहा है.
Baby is watching you.
पापा ने उनके लिए बहुत कुछ किया.
Papa did a lot for them.
Possessive Pronoun Example

राम मेरा सबसे छोटा बेटा है.
Ram is my youngest son.
दिल तुम्हारा है, मेरा नहीं.
Heart is yours, not mine.
मेरा दिल रो रहा था.
My heart was crying.
भाई उसका है, राम का नहीं है.
Brother is his/hers, not Ram’s.
तुम मेरे नहीं थे.
You were not mine.
Reflexive Pronoun Example

मैं ये खुद करूँगा.
I will do it myself.
वो वहाँ अपने आप जायेगा.
He will go there himself.
ये आप खुद करिए.
Do it yours. के बारे में सीखेंगें.

ये भी पढ़ें- CBSE Board एग्जाम पर शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी अपडेट, बताया कब होगी परीक्षा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : May 05, 2020, 15:25 IST

सर्वनाम को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

अंग्रेजी सीखें में आज हम सर्वनाम(Pronoun) के बारे में सीखेंगे. सर्वनाम वग होते हैं जो संज्ञा के बदले में बोेले जाते हैं. सर्वनाम का प्रयोग संज्ञा की जगह पर किया जाता है. “Pronoun is usually a substitute for a noun.”

प्रोनाउन की मीनिंग क्या होती है?

सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि,के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा ,आदि शब्द आते हैं।

संज्ञा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जाती, द्रव्य, भाव, क्रिया, कार्य, अवस्था आदि के नाम को संज्ञा अर्थात् "noun" कहते हैं

प्रोनाउन को इंग्लिश में कैसे लिखते हैं?

Pronoun (प्रोनाउन) - सर्वनाम Pronoun वह शब्द है जो Noun के स्थान पर प्रयोग किया जाता है. हिंदी में इसे सर्वनाम कहते हैं. 1. Raju is absent because Raju is ill.