कंप्यूटर सिस्टम में एक निबल किसके बराबर होता है - kampyootar sistam mein ek nibal kisake baraabar hota hai

बिट और बाइट क्या है ? बिट और बाइट में अंतर : बिट क्या होता है ?, बाइट क्या है ? बिट और बाइट में अंतर बताएं, 32- bit और 64-bit क्याहोता है ? What is a bit in hindi, what is a byte in hindi, Difference between bit and byte in hindi.

बिट (Bit) क्या होता है ? (What is a bit in hindi)

बिट (Bit) को बाइनरी डिजिट (Binary Digit) भी कहा जाता है जो कंप्यूटर पर डेटा या इन्फॉर्मेशन की सबसे छोटी डिजिट होती है, डेटा ट्रांसफर की स्पीड को हमेशा बिट्स में मापा जाता है। कोई भी कंप्यूटर सभी तरह के डेटा इनफार्मेशन जैसे – संख्याओं, शब्दों, वीडियो, म्यूजिक और इमेजेज इत्यादि को स्टोर करने के लिए बाइनरी नंबर सिस्टम (Binary Number System) का उपयोग करते है। कंप्यूटर प्रोसेसर के सर्किट में अरबों ट्रांसिस्टर होते है और प्रत्येक ट्रांसिस्टर एक छोटा स्विच होता है जो मिलने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों के द्वारा एक्टिव होता है जब कोई ट्रांसिस्टर ऑन होता है तो उसे ‘1’ माना जाता है और ऑफ होता है तो उसे ‘0’ माना जाता है। बाइनरी नंबर सिस्टम केवल ‘0’ और ‘1’ डिजिट के संयोजन का उपयोग करके गणना करता है इसमें ‘0’ और ‘1’ की फॉर्म जिसे मशीनी भाषा कहा जाता है उसमे स्टोर किया जाता है यानि बिट को एक जीरो और वन से परिभाषित किया जाता है। फोर बिट्स मिलकर एक निबल बनाते है जिसे हाफ बाइट कहा जाता है।

बाइट (Byte) क्या है ? (What is a Byte in hindi)

बाइट (Byte) कंप्यूटर की मेमोरी की एक यूनिट है जिसमें 8 बिट्स के समूह को ‘1’ बाइट कहा जाता है यानि आठ जीरो और वन की सीरीज को एक बाइट माना जाता है। बाइट इनफार्मेशन की 256 स्टेट्स को स्टोर कर सकती है। कंप्यूटर में बाइट बिट से आगे की इकाई होती है जिसका उपयोग हम डेटा को मापने के लिए करते है। एक ‘B’ को हमेशा बाइट कहा जाता है उदाहरण के लिए – 250GB गीगाबाइट में कैपिटल ‘B’ का मतलब बाइट होता है और स्मॉल ‘b’ का मतलब बिट्स होता है और 1024 बाइट मिलकर 1 किलोबाइट बनाते है।

बिट (Bit) और बाइट (Byte) में अंतर – (Difference between Bit and Byte in hindi)

  • बिट कंप्यूटर की मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है जबकि 8 बिट मिलकर 1 बाइट बनता है।
  • बिट को ‘b’ से दर्शाया जाता है और बाइट को ‘B’ से दर्शाया जाता है।
  • बिट डाटा की एक छोटी इकाई है जबकि बाइट डाटा की बड़ी इकाई है।
  • बिट में केवल 0 और 1 दो संख्याएँ ही होती है जबकि बाइट में सभी संख्याओं का उपयोग  किया जाता है।
  • एक बिट दो अलग-अलग वैल्यू जीरो और वन को स्टोर करता है इसके विपरीत बाइट सामान्यतः 256 विभिन्न वैल्यू को स्टोर करता है।
  • डेटा ट्रांसफर स्पीड को बिट्स में मापा जाता है और डेटा साइज को बाइट में मापा जाता है।
  • बिट को बाइनरी संख्या के रूप में भी जाना जाता है, जबकि बाइट को डेसिमल नंबर भी कहा जाता है।

32- bit और 64-bit क्या होता है ?

32-बिट और 64-बिट यह दर्शाते है की किसी कंप्यूटर का प्रोसेसर सीपीयू रजिस्टर से एक बार में कितनी बार मेमोरी एक्सेस कर सकता है। 32-बिट प्रोसेसर ज्यादातर 4जीबी और उससे कम मेमोरी को एड्रेस कर सकते है जबकि 64-बिट 18, 446, 744, 073, 709, 551, 616 बाइट और 18.4 एक्साबाईट मेमोरी एड्रेस कर सकता है। 64-बिट प्रोसेसर 32-बिट प्रोसेसर से अधिक सक्षम होते है क्योंकि 64-बिट एक बार में बहुत अधिक डाटा को होल्ड कर सकता है। 64-बिट प्रॉसेसर 4GB से अधिक की किसी भी रैम को एक्सेस कर सकता है। 64-बिट प्रोसेसर ड्यूल कोर, क्वैड कोर, सिक्स कोर और ऐट कोर वर्जन में आते है। 32-बिट प्रोसेसर के लिए 32-बिट ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है और 64-बिट प्रोसेसर में 32 और 64-बिट दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम कार्यों को कर सकते है।

बाइट संगणन व दूरसंचार में सूचना की इकाई होता है। यह ८ बिट से मिलकर बना होता है। बाइट कंप्यूटर की स्मृति में एक अक्षर द्वारा ली जाने वाली जगह को कह्ते है। ये कंप्यूटर स्मृति की दूसरी सबसे छोटी इकाई होती है। १ बाइट में ८ बिट के बराबर जगह होती है। १ बिट या १ अक्षर (० अथवा १) से मिलकर बना होता है। ये द्विधारी संख्या पद्द्ति में अक्षर को लिखने के लिये होता है। १ बिट में आंकडे ० या १ के जोडे में होते हैं। ये जोडे निम्नलिखित में से कोई एक होते हैं।
०१,
००,
११, बाइट शब्द के नाम देने वाले वार्नर बुर्खोज है

१ बाइट = 8बिट

१०२४ बाइट = १ किलोबाइट

१०२४ किलोबाइट = १ मेगाबाइट

१०२४ मेगाबाइट= १ गीगाबाइट

१०२४ गीगाबाइट = १ टेराबाइट

१०२४ टेराबाइट = १ पेटाबाइट

१०२४ पेटाबाइट = १एक्साबाइट

१०२४ एक्साबाइट = १ ज़ेट्टाबाइट

१०२४ ज़ेट्टाबाइट = १ योट्टाबाइट

ये भी देंखेँ - किलोबाइट, मैगाबाइट, [[गीगाबाइट]

एक निवल कितने बिटों के बराबर होता है

QuestionsCategory: Questionsएक निवल कितने बिटों के बराबर होता है

0 Vote Up Vote Down

Questins Staff asked 2 years ago

एक निवल कितने बिटों के बराबर होता है एक बाइट में कितने बिट होते हैं निबल किसे कहते हैं एक बाइट से कितने मूल्‍य निरूपित किए जा सकते हैं निबल इन कंप्यूटर 1 बाइट किसके बराबर है बिट बाइट बिट बाइट निबल 1 केवी में कितने बाइट होते हैं

Question Tags: Computer and Information Technology

1 Answers

0 Vote Up Vote Down

Rohit Verma Staff answered 2 years ago

कम्प्युटर क्षेत्र में, 4 बिट्स = 1 निबल, 8 बिट्स = 1 बाइट, 1024 बाइट्स = 1 किलोबाइट (KB), 1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट (MB), 1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (GB) और 1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (TB) 1024 टेराबाइट (TB) = 1 पेटा बाइट (PB)।

1 निबल बराबर क्या होता है?

एक निबल 4 बिट के बराबर होता है ।

कितने बिट्स एक बाइट के बराबर होता है?

बाइट में ८ बिट के बराबर जगह होती है। १ बिट या १ अक्षर (० अथवा १) से मिलकर बना होता है।

1 किलोबाइट में कितने निबल होते हैं?

कम्प्युटर क्षेत्र में, 4 बिट्स = 1 निबल, 8 बिट्स = 1 बाइट, 1024 बाइट्स = 1 किलोबाइट (KB), 1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट (MB), 1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (GB) और 1024 गीगाबाइट = 1 टेराबाइट (TB) 1024 टेराबाइट (TB) = 1 पेटा बाइट (PB)। error: Content is protected !!

निबल से आप क्या समझते हैं?

निबल को हाफ बाइट या टेट्रेड के रूप में भी जाना जाता है और एक हेक्स अंकों द्वारा संभावित सोलह मानों को दर्शाता है। इसका उपयोग, मेमोरी की खपत को एक आईबीएम मेनफ्रेम के भीतर पैक दशमलव प्रारूप में एक अंक स्टोर करने के लिए, गणना और डिबगिंग की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए किया जाता है।