किसान के रुदन को नीरव क्यों कहा गया है? - kisaan ke rudan ko neerav kyon kaha gaya hai?

Ve Aankhen Class 11 MCQ ,

Ve Aankhen Class 11 MCQ Hindi Aaroh 1 Chapter 14 , वे आँखें MCQ ,

Ve Aankhen Class 11 MCQ

वे आँखें MCQ

Note –  

  1. “वे आँखें” कविता का भावार्थ पढ़ने के लिए इस Link में Click करें – Next Page
  2. “वे आँखें” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें –   Next Page
  3. “वे आँखें” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link –   (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Ve Aankhen Class 11 MCQ Questions ,

  1. “वे आँखें” कविता के कवि कौन हैं –  सुमित्रानंदन पंत जी
  2. “वे आंखें” कविता , किस दौर की कविता है – प्रगतिवादी
  3. “वे आंखें” कविता में किसकी आंखों व जीवन का वर्णन किया गया है – किसान की
  4. किसान की आंखों में कवि को कैसा अंधकार दिखाई देता हैं – गुफा के समान
  5.  “किसान की आंखें अंधकार से भरी हुई गुफा के समान है” , से कवि का क्या आशय हैं –    किसान की आंखों में आशा या उम्मीद की किरण का न दिखाई देना।
  6. किसकी आंखों को देखकर कवि का मन डर गया था – किसान की
  7. “दारुण दैन्य दुःख का नीरव रोदन” , किसकी आंखों में भरा हुआ है – किसान की
  8. भयानक गरीबी , दुःख , दर्द व मौन रुदन से भरी हुई किसान की आंखों को देखकर किसका मन डरने लगता है – कवि का
  9. “अंधकार की गुहा” , में कौन सा अलंकार है – उपमा अलंकार
  10. “कगार सदृश” , में कौन सा अलंकार है – उपमा अलंकार
  11. किसान की आंखों में किसका अभिमान हुआ करता था  – एक आजाद किसान जिसके पास अपने हरे -भरे खेत -खलिहान थे ।
  12. किसान का पहले का जीवन कैसा था-  अभिमान व खुशियों से भरा
  13. “वे आंखें” कविता में किसने , किसका साथ छोड़ दिया – संसार के लोगों ने किसान का
  14. किसान किन खेतों से बेदखल हुआ  – अपने लहलहाते हरे-भरे खेत- खलिहानों से 
  15. “जीवन की हरियाली” , से क्या तात्पर्य है – जीवन में प्रसन्नता व खुशियां
  16. “तृन तृन” , में कौन सा अलंकार है – पुनरुक्त प्रकाश अलंकार
  17. “जीवन की हरियाली” , में कौन सा अलंकार है –  उपमा अलंकार
  18. “कारगुन” कौन होते हैं – जमीदार के कारिंदे यानी जमींदार के लोग
  19. कारगुनों की लाठी से किसान का कौन मारा गया – पुत्र
  20. किसकी याद करने से किसान की छाती फटने लगती है – अपने जवान पुत्र की
  21. किसान का बेटा किस अवस्था में मारा गया – भरी जवानी में
  22. किसे याद करके किसान की छाती में सांप लोटने लगते हैं – अपने मरे हुए जवान बेटे को 
  23. “आँखों का तारा होना ” का क्या अर्थ हैं  – अत्यधिक प्रिय होना
  24. किसने थोड़े से ऋण के बदले किसान की सारी खेती हथिया ली – सूदखोर जमींदारों ने 
  25. किसकी नीलामी की स्मृति किसान के मन में वेदना जगाती है – बैलों की
  26. “कुर्क हुई बरघों की जोड़ी” में “बरघ” क्या है – बैल
  27. किसान की आंखों में रह – रह कर क्या चुभती है – नीलाम हुई बैलों की जोड़ी
  28. “रह रह आँखों में चुभती वह” ,  में कौन सा अलंकार है – पुनरुक्त प्रकाश अलंकार (रह -रह)
  29. किसान का घर – बार क्यों बिक गया – ऋण न चुका पाने के कारण
  30. किसान का घर द्वार किसने बिकवा दिया – महाजन ने
  31. किसान की आंखों में क्या नाचा करती है – सुखी जीवन रूपी खेती
  32. कवि ने “उजरी” नाम से किसे संबोधित किया है – किसान की गाय को
  33. किसान “उजरी” किसे कहा करता था – अपनी सफेद रंग की गाय को
  34. “सुख की खेती” , में कौन सा अलंकार है – उपमा अलंकार
  35. देखरेख के अभाव में किसकी मृत्यु हो गई – किसान की बिटिया की
  36. किसान की पत्नी की मृत्यु का क्या कारण था – दवा का अभाव
  37. किसान की पतोहू को किसने पकड़कर थाने लाने को कहा था – कोतवाल ने
  38. किसने , किसे “पतिघातिन” कहा – समाज ने किसान की विधवा पतोहू को
  39. कौन कुएं में डूब कर मर गई – किसान की विधवा बहू 
  40. पत्नी को पैर की जूती किसने कहा – किसान ने
  41. परंपरावादी वादी लोग अभी भी पत्नी को क्या मानते हैं – पैर की जूती
  42. कौन सी बात किसान की निराशा आंखों में क्षण भर के लिए चमक लाती है – विगत सुख की स्मृति
  43. बीते दिनों की मधुर स्मृतियों किसान को अपने हृदय में कैसी चुभती हुई महसूस होती थी  – किसी कांटे की नोंक की भांति
  44. किसान की निराशा भरी आँखों में देखने से कवि को कैसा अनुभव होता हैं – भय का
  45. किसान की आँखें टकटकी लगाकर शून्य को क्यों निहारती रहती थी – बीते सुखों का स्मरण करने से वह एक गहरी सोच में डूब जाता था ।
  46. किसान की कौन सी संपत्ति या खेती उजड़ गई – सुख की खेती यानि खुशियों भरे दिन
  47. “वे आँखें” कविता में किसान की पीड़ा के लिए किसको मुख्य रूप से जिम्मेदार बताया गया है –  महाजन , जमींदार व कोतवाल को

सुमित्रानंदन पंत जी से संबंधित कुछ प्रश्न

  1. सुमित्रानंदन पंतजी का जन्म कब हुआ  – 20 मई 1900 ( कौसानी ग्राम , अल्मोड़ा  , उत्तराखंड )
  2. सुमित्रानंदन पंत का मूल नाम क्या था  – गुसाईं दत्त
  3. सुमित्रानंदन पंतजी की मृत्यु कब हुई – 28 दिसंबर 1977
  4. “प्रकृति के सुकुमार चितेरे कवि” किसे कहा जाता हैं – सुमित्रानंदन पंतजी
  5. सुमित्रानंदन पंतजी कौन से वाद के कवि माने जाते हैं – छायावाद
  6. सुमित्रानंदन पंतजी की पहली काव्य रचना कौन सी हैं – वीणा (1918)
  7. सुमित्रानंदन पंतजी को कौन -कौन से सम्मान मिले हैं – पद्म विभूषण (1961) , ज्ञानपीठ (1968) , साहित्य अकादमी
  8. सुमित्रानंदन पंत जी को किस काव्य संग्रह के लिए “ज्ञानपीठ पुरस्कार” मिला  – चिदम्बरा

Ve Aankhen Class 11 MCQ ,

“वे आँखें” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

किसान का घर क्यों बिक गया?

उत्तर: किसान के खेतों से उसे बेदखल कर दिया गयाकिसान के पुत्र को जमींदार के कारिंदों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। उधार चुकाने के लिए महाजन ने किसान का घर-द्वार सब बिकवा दिया।

किसान की आंखों में क्या भरा हुआ है?

Answer. Answer: किसान की आँखों में करुणा, पीड़ा व दीनता का भाव भरा है।

किसान की आंखों में किसका अभिमान हुआ करता था?

वह किसान पहले स्वतंत्र था। उसकी आँखों में अभिमान झलकता था। आज सारे संसार ने उसे अकेला छोड़ दिया है। उसकी आँखों में लहलहाते खेत झलकते हैं जिनसे अब उसे बेदखल कर दिया गया है।