क्या महिलाएं बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं - kya mahilaen bajarang baan ka paath kar sakate hain

दोस्तों आप सभी से मुझे कई बार सवाल आते है जिसका उत्तर में अपने पोस्ट के या मेरी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से देता हूँ। कई बार पूजा पाठ से रिलेटेड तो कई बार श्री हनुमानजी की महिमा के बारे में। Bajrang Baan Path Niyam in Hindi

जैसे हम सभी को पता है की अगर किसी व्यक्ति को जीवन में घोर संकट आये और अगर वो श्री हनुमानजी की शरण में जाये और उनकी सच्चे दिल से भक्ति करे तो बजरंगबली अपने भक्तों के हर संकट हर लेते है।

बजरंगबली की आराधना में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे प्रचलित है। कई लोग तो प्रभु को प्रसन्न करने के लिए अलग अलग मंत्रो, उनके 108 नाम का जाप या संकल्प भी लेते है।

दोस्तों मुझे सबसे ज़्यादा सवाल आते है बजरंग बाण पाठ के लिए वैसे तो बजरंग बाण पाठ पर मैंने पहले भी एक पोस्ट लिखी थी और आज भी मैं आपके कुछ डाउट्स क्लियर करूँगा।

तो आईये जानते है बजरंग बाण पाठ से जुड़े 5 सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल:

क्या महिलाएं बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं - kya mahilaen bajarang baan ka paath kar sakate hain

1 – कब करे बजरंग बाण का पाठ? Kab Kare Bajrang Baan ka Path?

जैसे की हम सभी को पता है की श्री हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हमारे शास्त्रों में बहुत सारे पाठ और मंत्र दिए गए है। लेकिन जब बात बजरंग बाण की आती है तो कुछ चीज़ों का ध्यान हमें रखना होता है।

बजरंग बाण का पाठ तब करे जब आप बहुत ज़्यादा तकलीफ में हो आपके सारे रास्ते बंद हो। छोटी छोटी समस्या के लिए बजरंग बाण का पाठ न करे। क्योंकि बजरंग बाण में हम बजरंगबली को श्री राम की सौगंध देते है और छोटी छोटी समस्याओं के लिए प्रभु को विवश करना ठीक नहीं होता।

2 – कैसे करे बजरंग बाण का पाठ? Kaise Kare Bajrang Baan ka Path?

वैसे तो बजरंग बाण का पाठ आप सुबह और शाम दोनों समय कर सकते है। सबसे उत्तम दिन बजरंग बाण के पाठ का मंगलवार और शनिवार होता है।

बजरंग बाण का पाठ करने के लिए पहले आप प्रभु के सामने चमेली के तेल का या घी का दीपक जलाये और आसन बिछाकर पूर्वाभिमुख होकर आसन पर बैठकर पाठ करे। श्री हनुमान चालीसा के बाद बजरंग बाण का पाठ करना फल दाई माना जाता है।

3 – बजरंग बाण का पाठ कब न करे? Bajrang Baan ka Path Kab Na Kare?

बजरंग बाण का पाठ करते समय आपको कुछ नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है जैसे की: ब्रह्मचर्य पालन करे, मांस मदिरा का सेवन न करे, जान बूझ कर कोई पाप न करे, किसी को दुखी न करे, महिलाएं मासिक धर्म के दौरान पाठ न करे, घर में सूतक के दौरान पाठ न करे, आदि।

पढ़े: अगर आपके घर में श्री हनुमानजी की फोटो है तो ध्यान दे इन बातों का

4 –  कितनी बार करें बजरंग बाण का पाठ? Kitni Baar Kare Bajrang Baan ka Path?

वैसे तो बजरंग बाण का पाठ करने के लिए कोई फिक्स गिनती नहीं होती, आप जितनी भी बार बजरंग बाण का पाठ करे दिल से करे। आप बजरंग बाण के पाठ का संकल्प भी ले सकते है जिसमे आप 11, 21 या 40 दिनों तक पाठ का संकल्प ले सकते है।

5 – क्या महिलाएं कर सकती है बजरंग बाण का पाठ? Kya Mahilaye kar sakti hai Bajrang Baan ka Path?

वैसे तो कई जगह आपको ये लिखा हुआ मिलता है की लड़कियां या महिलाएं श्री हनुमानजी की भक्ति नहीं कर सकती ख़ास कर बजरंग बाण का पाठ नहीं कर सकती।

लेकिन इस विषय पर मैं बस यही कहूँगा की मैंने कई महिला भक्तों के सच्चे अनुभवों को देखा है, जहां महिला भक्तों को बजरंगबली की भक्ति करने से और बजरंग बाण का पाठ करने से प्रभु की कृपा प्राप्त हुई है और उनके असंभव कार्य संभव हुए है।

क्योंकि प्रभु कभी भी अपने भक्तों में भेद भाव नहीं करते। बस ज़रूरत है तो सच्ची भक्ति की, दिल से भक्ति करे, अच्छे कर्म करे प्रभु आपकी सहायता ज़रूर करेंगे…जय श्री राम


Subscribe Secret Mysteries on YouTube

Bajrang Baan Path Niyam in Hindi, इस पोस्ट पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं और इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद 🙂

जयेश वाघेला

  1. बजरंग बाण का पाठ कब और कैसे करे? Bajrang Baan
  2. सुंदरकांड की इस चमत्कारी स्तुति से शनि भी हो जाएंगे मेहरबान
  3. ये गलती कभी मत करना जो इस भक्त ने की थी – सच्ची कहानी
  4. 100 बार श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद देखो क्या हुआ
  5. लोकडाउन में घर से दूर इस महिला भक्त के साथ देखो क्या हुआ

  • TAGS
  • Bajrang Baan
  • Bajrang Baan ka path kab kare
  • Bajrang Baan ka path kaise kare
  • Bajrang Baan kab padhe
  • Bajrang Baan Path ke Niyam
  • Bajrang Baan Pooja Vidhi
  • Bajrang Baan Upay
  • Dharmik Story
  • Jayesh Waghela
  • Kya Ladkiyan Bajrang Baan ka Path kar sakti hai
  • Kya Ladkiyan Hanumanji ki pooja kar sakti hai
  • Kya mahilaye bajrang baan ka path kar sakti hai
  • Kya Mahilaye Bajrangbali ki Pooja kar sakti hai
  • कब करे बजरंग बाण का पाठ
  • कैसे करे बजरंग बाण का पाठ
  • क्या महिलाएं कर सकती है बजरंग बाण का पाठ
  • बजरंग बाण
  • बजरंग बाण का पाठ कब न करे

SHARE

Facebook

Twitter

  • tweet

Previous articleजिसके सर पर बजरंगबली का हाथ हो उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता

Next articleचारो तरफ से आया संकट हो गए सारे दरवाजे बंद फिर क्या हुआ

Jayesh Waghela

https://dharmikstory.com

मैं जयेश वाघेला DharmikStory.com का Founder, Motivational Speaker और Youtube Vlogger भी हूँ। मेरी Youtube Channel का नाम “Secret Mysteries” है जिसमे 18 Lakhs से भी ज़्यादा Subscribers है। हमारा मकसद आपको हमारे हिन्दू धर्म से जुडी अधिक से अधिक जानकारियां उपलब्ध कराना है, जिसमें लोगों के सच्चे अनुभव भी शामिल होंगे। जो आपका Knowledge बढ़ाएगी और आपको एक अलग ही ऊर्जा देगी जिसे हम Divine Motivation कहते है। DharmikStory.com का एक ही उद्देश्य है की हमारे Readers के जीवन में सकारात्मकता लाना और ये आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है।

क्या औरतों को बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए?

महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करने शास्त्रों में निषेध बताया गया है। साथ ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि महिलाएं राम भक्त हनुमानजी को वस्त्र, जनेऊ, चोला और यज्ञोपवीत भी अर्पित न करें।

महिलाओं को कौन सा पाठ करना चाहिए?

3 . महिलाएं हनुमान चालीसा, संकट मोचन, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड आदि का पाठ कर सकती हैं। 4. महिलाएं हनुमान जी का भोग अपने हाथों से बनाकर अर्पित कर सकती हैं।

हनुमान जी की पूजा औरतों को कैसे करनी चाहिए?

महिलाएं हनुमान जी की पूजा करते समय उन्हें पंचामृत से स्नान न कराएं और नहीं उन्हें कभी सिंदूर अर्पित करें. शस्त्रों के मुताबिक, महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ नहीं करना चाहिए. महिलाएं हनुमान जी को वस्त्र, जनेऊ, चोला और यज्ञोपवीत न अर्पित करें. हनुमान जी के व्रत और पूजन में किसी प्रकार के नमक का इस्तेमाल न करें.

क्या महिलाओं को हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए?

महिलाएं हनुमान चालीसा, संकट मोचन, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड आदि का पाठ कर सकती हैं। महिलाएं हनुमान जी का भोग प्रसाद अपने हाथों से बनाकर अर्पित कर सकती हैं। महिलाएं लंबे अनुष्ठान नहीं कर सकती।