क्या ध्वनि संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है ध्वनि किस माध्यम से संस्कृत नहीं होती है? - kya dhvani sancharan ke lie kisee maadhyam kee aavashyakata hotee hai dhvani kis maadhyam se sanskrt nahin hotee hai?

क्या ध्वनि संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है ध्वनि किस माध्यम से संस्कृत नहीं होती है? - kya dhvani sancharan ke lie kisee maadhyam kee aavashyakata hotee hai dhvani kis maadhyam se sanskrt nahin hotee hai?

प्रश्न 1. किसी वस्तु से ध्वनि किस कारण उत्पन्न होती है ?

उत्तर - किसी वस्तु के कंपन करने के कारण ध्वनि उत्पन्न होती है । 

प्रश्न 2. जब साइकल की घंटी को एक हाथ से दबाकर दूसरे हाथ से बजाते हैं तो उसकी ध्वनि स्पष्ट क्यों सुनाई नहीं पड़ती है ?

उत्तर- जब साइकल की घंटी को एक हाथ से दबाकर दूसरे हाथ से बजाते हैं तो घंटी में कंपन तीव्र नहीं हो पाता है इसलिए उसकी ध्वनि स्पष्ट सुनाई नहीं पड़ती है ।

प्रश्न 3. कंपन करने वाली वस्तु की आवृत्ति 20 हर्ट्ज है । इससे आप क्या समझते हैं ? 

उत्तर - कंपन करने वाली वस्तु की आवृत्ति 20 हर्ट्ज है इसका आशय यह है कि कंपन करने वाली वस्तु एक सेकण्ड में 20 कंपन करती है । 

प्रश्न 4 . एक वस्तु दस सेकण्ड में 20 कंपन करती है तो उसकी आवृत्ति और आवर्तकाल ज्ञात करो ।

 उत्तर- आवर्तकाल = एक कंपन करने में लगा समय

 अतः 20 कंपन करने में लगा समय = 10 से . 

इसलिए 1 कंपन करने में लगा समय =10/20=0.5से.

अतः वस्तु का आवर्तकाल = 0.5 से .

 आवृत्ति = 1/ आवर्तकाल= 1/0.5= 10/5=2

 अतः आवृत्ति 2 कंपन प्रति सेकण्ड है ।

प्रश्न 5. चंद्रमा के तल पर अंतरिक्ष यात्री की आवाज थोड़ी ही दूर पर खड़े दूसरे अंतरिक्ष यात्री को क्यों नहीं सुनाई देती है ? 

उत्तर ध्वनि गमन के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है । चूँकि चन्द्रमा में निर्वात होता है इसलिए ध्वनि का संचरण नहीं हो पाता है । इसलिए चन्द्रमा के तल पर अंतरिक्ष यात्री की आवाज थोड़ी ही दूर पर खड़े दूसरे अंतरिक्ष यात्री को सुनाई नहीं देती है ।

 प्रश्न 6. ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है । इसे सर्वप्रथम किसने बताया ?

 उत्तर - ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है - इसे सर्वप्रथम ऑटो वॉन गुरिक ने सन् 1654 में बताया । 

प्रश्न 7. श्रव्य एवं पराश्रव्य ध्वनि में अंतर लिखिए । 

उत्तर - श्रव्य एवं पराश्रव्य ध्वनि में अंतर 

श्रव्य ध्वनि 

1. जिस आवृत्ति सीमा तक की ध्वनि हमें सुनाई देती है । उसे श्रव्य ध्वनि कहते हैं ।

2. श्रव्य ध्वनि आवृत्ति की  सीमा 20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज तक है । 

 पराश्रव्य ध्वनि

1. श्रव्य ध्वनि आवृत्ति सीमा से अधिक आवृत्ति की ध्वनि जो हमें सुनाई नहीं देती पराश्रव्य ध्वनि कहलाती है । 

2.पराश्रव्य ध्वनि आवृत्ति का मान 20,000 हर्ट्ज से अधिक होता है । 

प्रश्न 8. पराश्रव्य ध्वनि के दो उपयोग लिखिए । 

उत्तर - पराश्रव्य ध्वनि के उपयोग -

1. मोतियाबिंद के इलाज में । 

2. गुर्दे की पथरी को समाप्त करने में । 

प्रश्न 9. सामान्य मनुष्य की श्रव्य सीमा लिखिए ? 

उत्तर- सामान्य मनुष्य की श्रव्य सीमा 20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज तक है ।

प्रश्न 10. आपको अपने आवाज की प्रतिध्वनि किस स्थिति में सुनाई देगी ? 

उत्तर- हमें अपनी आवाज की प्रतिध्वनि तभी सुनाई देगी जब हम परावर्तक सतह से 17 मीटर या उससे अधिक दूरी पर हों ।

प्रश्न 11. लकड़ी , स्टील , एस्बेस्टस , कागज तथा थर्मोकोल में से किसके ऊपर पड़ने वाली ध्वनि की 

( क ) स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनाई देगी ? 

( ख ) प्रतिध्वनि सुनाई नहीं देगी ? 

उत्तर- ( क ) स्टील के ऊपर पड़ने वाली ध्वनि की स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनाई देगी ।

( ख ) थर्मोकोल के ऊपर पड़ने वाली ध्वनि की प्रतिध्वनि सुनाई नहीं देगी । 

प्रश्न 12. निम्न तथा उच्च तारत्व की ध्वनियों के दो - दो उदाहरण दीजिए । 

उत्तर - निम्न तारत्व की ध्वनियाँ - पुरुषों की आवाज , ड्रम की आवाज । 

उच्च तारत्व की ध्वनियाँ - महिलाओं की आवाज , मच्छरों की आवाज ।

प्रश्न 13. जब वाक् तन्तु तने हुये और पतले होते हैं तो किस प्रकार की ध्वनि उत्पन्न होती है ? 

उत्तर- जब वाक् तन्तु तने हुये और पतले होते हैं तो उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न होती है । 

प्रश्न 14. चिड़ियों , मछलियों एवं मक्खियों द्वारा किस प्रकार ध्वनि उत्पन्न की जाती है ? 

उत्तर- चिड़ियाँ अपनी श्वासनली में उपस्थित विशेष वाक् यंत्र से ध्वनि उत्पन्न करती हैं । मछलियाँ अपने गलफड़ों से हवा निकाल कर आवाजें उत्पन्न करती हैं । मक्खियाँ अपने पंखों को तेजी से कंपित कर आवाज उत्पन्न करती है ।

प्रश्न 15. नीचे दिए हुये उत्तरों में से सही उत्तर चुनकर लिखिए 

1. मनुष्य की श्रव्य सीमा होती है

( a ) 0-20 हर्ट्ज 

( b ) 20-2000 हर्ट्ज 

( c ) 0-20,000 हर्ट्ज

( d ) 20-20000 हर्ट्ज 

उत्तर-( d ) 20-20000 हर्ट्ज 

2. आवृत्ति के बढ़ने से बढ़ता है

( a ) तारत्व 

( b ) प्रबलता

( c ) आवर्तकाल

( d ) आयाम 

उत्तर- ( a ) तारत्व 

3. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक सतह की न्यूनतम दूरी होनी चाहिए 

( a ) 11 मीटर 

( b ) 34 मीटर

( c ) 17 मीटर 

( d ) 50 मीटर 

उत्तर- ( c ) 17 मीटर 

4. ध्वनि संचरण संभव नहीं है

( a ) धातु में

( b ) पानी में

( c ) निर्वात् में 

( d ) हवा में ।

उत्तर- ( c ) निर्वात् में 

प्रश्न 16. आयाम एवं आवृत्ति की परिभाषा लिखिए । 

उत्तर - आयाम- कंपन करती हुई वस्तु अपनी माध्य स्थिति से जिस अधिकतम दूरी तक जाती है , उसे आयाम कहते हैं । 

आवृत्ति- प्रति सेकण्ड होने वाले कंपनों की संख्या को कंपन की आवृत्ति कहते हैं ।

प्रश्न 17. आप प्रयोग द्वारा कैसे दर्शाएँगे कि ध्वनि का संचरण गैस में से हो सकता है ? 

उत्तर- प्रयोग द्वारा यह सिद्ध करना कि ध्वनि का संचरण गैस में हो सकता है-

आवश्यक सामग्री एक बेलजार , विद्युत् घंटी , वायु चूषक पंप , कोई भी एक गैस ।

प्रयोग– बेलजार में उपस्थित वायु को वायु चूषक पंप द्वारा बाहर निकाल लिया उसके पश्चात् बेलजार में गैस भर देते हैं । उसके बाद बेलजार में विद्युत् घंटी को लटकाकर उसकी ध्वनि सुनने का प्रयास करते हैं । हमें विद्युत् घंटी की आवाज स्पष्ट सुनाई देती है ।

इस प्रयोग द्वारा यह सिद्ध होता है कि ध्वनि का संचरण गैस में से हो सकता है । 

प्रश्न 18. शोर और सुस्वर ध्वनि में क्या अंतर है ? 

उत्तर- शोर और सुस्वर में अंतर –

शोर

1. जो ध्वनि कानों को अप्रिय लगे उसे शोर कहते हैं । 

2. अनियमित कंपनों से शोर उत्पन्न होता है । 

3. उदाहरण - बंदूक से गोली चलने की आवाज ।

 सुस्वर 

1.ऐसी ध्वनि जो कर्ण प्रिय हो उसे हम सुस्वर ध्वनि कहते हैं ।

2. नियमित कंपन जो एक दूसरे से निश्चित संबंध रखते हैं , सुस्वर ध्वनि उत्पन्न होती है ।

3. उदाहरण- विभिन्न वाद्य यंत्रों के स्वर । 

प्रश्न 19. परदों से सजे किसी बड़े कमरे में बगैर परदों के  कमरे की अपेक्षा ध्वनि अधिक स्पष्ट सुनाई देती है क्यों ?

उत्तर- परदे ध्वनि के परावर्तक नहीं होते हैं अतः जिससे ध्वनि बाहर नहीं जा पाती है तथा स्पष्ट सुनाई पड़ती है जबकि बगैर परदों के कमरे में परावर्तन है । इसलिए परदों से सजे किसी बड़े कमरे में बगैर परदों के कमरे की अपेक्षा ध्वनि अधिक स्पष्ट सुनाई देती है । 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न लघु उत्तरीय प्रश्न 

प्रश्न 1. बरसात के समय में बिजली की चमक पहले सुनाई देती है और गर्जन बाद में क्यों ?

उत्तर- प्रकाश का वेग ध्वनि के वेग से बहुत अधिक है इसलिए बिजली की चमक को हम तक पहुँचने में कम समय लगता है । इसलिए बरसात के समय में बिजली की चमक पहले सुनाई देती है और गर्जन बाद में । 

प्रश्न 2. ध्वनि परावर्तन से समुद्र की गहराई किस प्रकार ज्ञात की जाती है ? 

उत्तर- ध्वनि परावर्तन का उपयोग समुद्र की गहराई मापने में किया जाता है । इसके लिए ध्वनि संकेत समुद्र तल में भेजा जाता है । ध्वनि संकेत को महासागर के तल तक जाने तथा वापस आने में लगे समय के द्वारा उसकी गहराई ज्ञात की जाती है ।

प्रश्न 3. पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग कहाँ - कहाँ होता है ?

उत्तर- पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग-

( 1 ) धातुओं के भीतर की बारीक दरारों का पता लगाने के लिए । 

( 2 ) बैक्टीरिया को नष्ट करने के लिए ।

( 3 ) घड़ी के पुर्जों को साफ करने के लिए । 

( 4 ) मस्तिष्क के ट्यूमर के स्थान का पता लगाने के लिए ।

( 5 ) गठिया के दर्द को दूर करने के लिए । 

( 6 ) मोतियाबिंद के इलाज में ।

( 7 ) गुर्दे की पथरी को समाप्त करने में ।

प्रश्न 4. कान द्वारा ध्वनि ग्रहण करने की क्रिया विधि बताइये । ध्वनि कानों से संकेत रूप में मस्तिष्क तक पहुँचती  है।

उत्तर - मनुष्य का कानो  से तीन प्रमुख अंगों से मिलकर बना होता है । बाहर से आने वाली आवाज बाह्य कर्ण से मध्य कर्ण तक पहुँचती है । मध्य कर्ण में स्थित कर्णपट्ट के कंपन अंत : कर्ण में संचरित होते हैं । अंत : कर्ण में स्थित श्रवण तंत्रिका इन कंपनों को संकेत के रूप में मस्तिष्क तक भेज देती है । 

प्रश्न 5  कम्पन करने वाली वस्तु से ध्वनि कैसे उत्पन्न होती है?

उत्तर- जब एक बार  कम्पन करने वाली वस्तु कम्पन करती है तो माध्यम में विरलन व संघनन उत्पन्न होते हैं , जिनके माध्यम में चलने से तरंग गति उत्पन्न होती है । यहीं तरंगे जब कान पर पड़ती हैं तो ध्वनि सुनाई देती है ।

6. क्या कारण है कि पुरुष की आवाज मोटी तथा महिला की आवाज पतली होती है ?

उत्तर -पुरुष के वोकल कार्ड की आवृत्ति कम होती है अर्थात् तारत्व कम होता है जिससे आवाज मोटी होती है तथा स्त्रियों की वोकल कार्ड की आवृत्ति अधिक होती है अर्थात् तारत्व ज्यादा होता है जिससे आवाज पतली होती है ।

प्रश्न 7-प्रतिध्वनि उत्पन्न होने के लिए आवश्यक शर्तें  लिखिए

उत्तर-प्रतिध्वनि उत्पन्न होने के लिए आवश्यक शर्तें

उत्तर ( i ) ध्वनि उद्गम एवं परावर्ती तल की दूरी कम - से - कम 17 मीटर हो । 

( ii ) परावर्तक तल उत्तम परावर्तक हो ।

( iii ) परावर्तक तल का क्षेत्रफल अधिक हो । 

प्रश्न 8 . क्या कारण है कि भवनों , सिनेमाघरों के फर्शों , छतों एवं दीवारों पर छिद्रयुक्त एस्बेस्टस लगे होते हैं ?

उत्तर – छिद्रयुक्त एस्बेस्टस ध्वनि के अच्छे शोषक एवं बुरे परावर्तक हैं जिससे ध्वनि का परावर्तन नहीं होता एवं प्रतिध्वनि उत्पन्न नहीं होती जिससे श्रोताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है । इसलिए सभा भवनों , सिनेमाघरों की फर्शो , छतों तथा दीवारों पर छिद्रयुक्त एस्बेस्टस लगे होते हैं ।

 अति लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 1 . ध्वनि का हवा में वेग कितना होता है ?

उत्तर–0 ° C पर हवा में ध्वनि का वेग 332 मीटर / सेकण्ड है ।

2. आप अपने शरीर के किस अंग द्वारा ध्वनि की  संवेदना ग्रहण करते हैं ? 

उत्तर- कान से । 

3. पराश्रव्य ध्वनि सुनने की क्षमता किसमे - किसमें होती हैं?

उत्तर-कुत्ता एवं चमगादड़ में । पराश्रव्य ध्वनि सुनने की क्षमता होती है

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 रिक्त स्थानों की पूर्ति करिए

1. कम्पन करती वस्तु का अधिकतम विस्थापन आयाम  कहलाता है ।

2. किसी वस्तु के प्रति सेकण्ड दोलनों की संख्या आवृत्ति कहलाती है । 

3. कम्पन करने वाली वस्तु को एक कम्पन में लगा समय उसका आवर्तकाल कहलाता है । 

4. ध्वनि की प्रबलता कम्पन के आयाम द्वारा निर्धारित होती है।

5. ध्वनि की तारत्व कम्पन की आवृत्ति द्वारा निर्धारित होती है

प्रश्न 2. उचित सम्बन्ध जोड़िये 

 1. प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक की न्यूनतम दूरी -17

2. कर्णप्रिय ध्वनि -सुस्वर ध्वनि

3. अप्रिय ध्वनि-शोर

4. चमगादड़-( c ) 70,000 हर्ट्ज

5. कुत्ता- ( b ) 40,000 हर्ट्ज

क्या ध्वनि संचरण के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता होती है ध्वनि किस माध्यम से संचारित नहीं होती है?

12.2.1 ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है। ध्वनि एक यांत्रिक तरंग है और इसके संचरण के लिए किसी माध्यम; जैसे-वायु, जल, स्टील आदि की आवश्यकता होती है। यह निर्वात में होकर नहीं चल सकती।

ध्वनि के लिए माध्यम की आवश्यकता क्यों होती है?

ध्वनि एक प्रकार की ऊर्जा है। जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक वायु के माध्यम से स्थांतरण होता हैं । वायु के अंदर उत्पन्न हुए दबाव एक तरंग के रूप में बदल जाती है, और एक स्थान से दुसरे स्थान तक वायु के कणों के माध्यम से पहुच जाता है। ध्वनि तरंगे एक यांत्रिकी तरंगे है अतः इसके प्रसारण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है।

ध्वनि का माध्यम क्या है?

ध्वनि एक यांत्रिक तरंग है न कि विद्युतचुम्बकीय तरंग। (प्रकाश विद्युतचुम्बकीय तरंग है। ध्वनि के संचरण के लिये माध्यम (मिडिअम्) की जरूरत होती है। ठोस द्रव, गैस एवं प्लाज्मा में ध्वनि का संचरण सम्भव है।

ध्वनि का संचरण क्या होता है?

ध्वनि का संचरण: ध्वनि के एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में किसी न किसी पदार्थ माध्यम गैस, द्रव अथवा ठोस का होना आवश्यक है, ध्वनि निर्वात में होकर नहीं चल सकती निर्वात में ध्वनि तो उत्पन्न होती परंतु सुनाई नहीं पड़ती है।