(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है? - (kh) kaalee ghata ghirane kee baat kyon kahee gaee hai?

प्रश्न 10-1 : ‘किंतु कालगति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई’
(क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?
(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?

Show

उत्तर 10-1 :
(क) इस पंक्ति में रानी लक्ष्मीबाई के पति झॉंसी के राजा गंगाधर राव की मृत्यु की घटना की ओर संकेत किया गया है।
(ख) राजा की मत्यु से रानी के जीवन में दुख का अंधकार छा गया उसके जीवन की सारी खुशियॉं चली गई और उसके जीवन में कठिनाइयॉं ऐसे आ गईं जैसे काली घटा छा गई हो।

प्रश्न 10-2 : कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को ‘बूढ़ा’ कहकर और उसमें ‘नयी जवानी’ आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?

उत्तर 10-2 : कविता में सुभद्रा कुमारी चौहान ने बूढ़े भारत में नई जवानी आने की बात इसलिए कही है क्योंकि वर्षों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए देष के अन्दर एक नई लहर दौड़ गई थी। सभी के अन्दर नया जोश नया उत्साह था, सभी अंग्रेजों से आजादी चाहते थे और स्वतंत्रता संग्राम में पूरे जोष के साथ कूद पड़े थे।

Uh-Oh! That’s all you get for now.

We would love to personalise your learning journey. Sign Up to explore more.

Sign Up or Login

Skip for now

Uh-Oh! That’s all you get for now.

We would love to personalise your learning journey. Sign Up to explore more.

Sign Up or Login

Skip for now

Question

'किंतु काल गति चुपके-चुपके काली घटा घेर लाई (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); (क) इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है?(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?

Solution

(क)इस पंक्ति में लेखिका ने झाँसी के राजा गंगाधर राव की आकस्मिक मृत्यु के कारण रानी के विधवा होने की ओर संकेत किया है।(ख)इस पंक्ति में लेखिका ने रानी के सुख पर दुःख की छाया को दर्शाया है।राजागंगाधररावकी आकस्मिकमृत्युसेउनकेजीवनमेंदुःखोंकापहाड़टूट गया था।एकतोउनकेसुहागकोकाल नेअपनाग्रासबनालियादूसराराजाकेमरतेहीझाँसीलावारिसहोगई।निसंतानराजा कीमृत्युनेअंग्रेज़ोंकोझाँसीपरकब्ज़ाकरनेका सुअवसर देदिया।जिससेरानीपरमुसीबतोंका पहाड़टूटपड़ा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Solve

Textbooks

Question Papers

काली घटा गिरने की बात क्यों कही गई है?

काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है? उत्तर:- रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण रानी के जीवन में काली घटा घिरने की बात की गई है। राजा की मृत्यु के कारण रानी असमय विधवा हो गई और साथ ही राजा की अपनी संतान न होने के कारण अंग्रेजों को झाँसी पर कब्ज़ा करने का मौका मिल गया था।

क इस पंक्ति में किस घटना की ओर संकेत है ख काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?

() काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है? () इस पंक्ति में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की मृत्यु की घटना की ओर संकेत किया गया है। () रानी लक्ष्मीबाई के पति गंगाधर राव की मृत्यु के बाद झांसी की रानी के जीवन में अंधेरा छा गया था। इसी वजह से इस पंक्ति में काली घटा का इस्तेमाल किया गया है।