खरपतवार के लिए कौन सी दवाई यूज करें? - kharapatavaar ke lie kaun see davaee yooj karen?

जिले में रोपी गई 17 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के संबंध में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को आवश्यक सलाह दी है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि धान रोपाई के दो-तीन दिन के अंदर घास की खरपतवार नियंत्रित करने के लिये प्रेटीलाफ्लोर दवा 1250 मिलि प्रति हेक्टेयर के मान से छिड़काव करें।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एसके माहौर ने सलाह दी है कि धान की फसल में चौड़ी पत्ते वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिये रोपाई के दो-तीन दिन के अंदर पाइरोजोसल्फ्यूरॉन दवा 200 ग्राम प्रति हेक्टेयर के मान से उपयोग में लाएं। यदि दो-तीन दिन के अंदर खरपतवार नाशी दवा उपयोग न कर पाया हो तो घास कुल के मौथा तथा पत्ते वाले खरपतवारों के नियंत्रण के लिये धान रोपाई के 15-20 चौडी दिन के अंदर विसपायरिवेक सोडियम 80 मिलि. दवा प्रति हेक्टेयर के मान से उपयोग करें। धान फसल में जैव उर्वरकों के रूप में एजोस्पिरिलियन या एजोटावेक्टर एवं पीएसबी जीवाणुओं की पांच किग्रा. मात्रा को 50 किग्रा. सडी हुई गोबर खाद में मिलाकर प्रति हेक्टेयर के मान से भुरकाव करना चाहिए। रोपाई के 20 दिन बार धान के खेत में 15 किग्रा. प्रति हेक्टेयर नील हरित काई का भुरकाव तीन सेंटीमीटर पानी की तह रखते हुए करें।

खरपतवार नाशक सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि धान रोपाई के दो-तीन दिन के अंदर घास की खरपतवार नियंत्रित करने के लिये प्रेटीलाफ्लोर दवा 1250 मिलि प्रति हेक्टेयर के मान से छिड़काव करें।

खरपतवार नाशक कौन कौन से हैं?

खरपतवारनाशी दवाओं के रासायनिक एवं कुछ व्यापारिक नाम.
2,4-डी वीडमार, वीडकिल, नॉकवीड, ताफासाइड, एर्बीटॉक्स, कॉम्बी, एग्रडोन-48..
एलाक्लोर लासो.
एनीलोफास एनीलोगार्ड, एरोजिन, एनीलोधन.
अट्राजीन अट्राटाफ, धनुजाइन, सोलारो सूर्या.
अजीमसल्फ्युरान सेगमेन्ट.
बिसबाइरीबैक सोडियम नॉमिनी गोल्ड.
ब्यूटाक्लोर ... .
बेनसल्फ्यूरॉन + प्रेटिलाक्लोर.

घास मारने की दवाई कौन सी है?

नामनी गोल्ड नाम दवा घास मारने के लिए सबसे उपयुक्त है। स्प्रे करने से पहले खेत सुखा लिया जाए और यह भी ध्यान में रखा जाए कि दवा के छिड़काव के बाद कम से कम आठ घंटे तक पानी न लगे। -डॉ. अमरीश वैद्य, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख एवं वैज्ञानिक।

खरपतवार को कैसे खत्म करें?

इस खरपतवार के प्रकंदों को नष्ट करने के लिए फेनेक खरपतवार नाशक रसायन की 3 किलोग्राम मात्रा को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर क्षेत्र में प्रयोग करें। छिड़काव के बाद रसायन को मिट्टी में भली-भांति मिला लेना चाहिए।