लाइब्रेरी में कौन काम करता है? - laibreree mein kaun kaam karata hai?

आपने अपने स्कूल, कॉलेज लाइफ में पुस्तकें पढने हेतु कभी न कभी लाइब्रेरी गये ही होंगे, जहाँ आपने लाइब्रेरियन (पुस्तकालय अध्यक्ष) को देखा होगा. लाइब्रेरियन पाठकों को पुस्तकें उपलब्ध करवाते हैं और सबमिट करवाते हैं. इसके अलावे पुस्तकालय कक्ष का संरक्षण एवं रख-रखाव करते हैं. तो आज आप जानेंगे कि Librarian Kaise Bane? लाइब्रेरियन की सैलरी कितनी होती है?

Librarian Kya Hota Hai?

लाइब्रेरियन का मतलब ‘पुस्तकालयाध्यक्ष‘ होता है. यानि लाइब्रेरियन पुस्तकालय संचालक या अध्यक्ष (Library President) होता है. जो लाइब्रेरी/पुस्तकालय का रख-रखाव व संचालन करता है. लाइब्रेरियन पाठकों को उनकी पसंद की पुस्तकें उपलब्ध करवाते हैं और समय पर जमा करवाते हैं. पाठकों को पुस्तकें देते समय व जमा करवाते समय हस्ताक्षर करवाते हैं.

साधारण भाषा में कहा जाए तो लाइब्रेरियन किसी लाइब्रेरी का संचालक/अध्यक्ष या मालिक होता है. उनके हाथों में पूरी पुस्तकालय की जिम्मेदारी होती है. कुल कितनी पुस्तकें हैं, कितनी पुस्तकें पाठक के पास है और कौन-कौन सी पुस्तकें मंगवानी है आदि.

लाइब्रेरियन बनने के लिए क्या करना होता है?

लाइब्रेरियन या पुस्तकालयाध्यक्ष बनने के लिए Library Science में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर या मास्टर डिग्री कोर्स करना होता है. लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद जब लाइब्रेरियन की भर्ती निकलती हैं, उस समय अप्लाई करना होता है.

  • दसवीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.
  • किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद लिब्ररय साइंस में Diploma कर सकते हैं.
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद बैचलर डिग्री (बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस) कर सकते हैं.
  • या ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री (Master of Library Science) कर सकते हैं.

Librarian ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण हो.
  • 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला/वाणिज्य/विज्ञान) में उत्तीर्ण हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में Certificate course किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से Diploma in Library Science या Bachelor in Library Science course कोर्स किया हो.
  • या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री (Masters of Library Science) किया हो.
  • लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ बैचलर या मास्टर डिग्री अनिवार्य है.

लाइब्रेरियन कैसे बनते हैं?

  • लाइब्रेरियन बनने के लिए सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा (10th) उत्तीर्ण करें.
  • दसवीं पास करने के बाद लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट कोर्स करें या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) की पढाई करें.
  • बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद  किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा (Diploma in Library Science) करें.
  • या स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री उत्तीर्ण करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस में बैचलर या मास्टर्स डिग्री करें.
  • Library Science में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/बैचलर/ मास्टर्स डिग्री करने के बाद लाइब्रेरियन के लिए अप्लाई करना होगा.
  • समय-समय पर लाइब्रेरियन की रिक्ति पदों की भर्ती हेतु सूचना निकलती है.
  • जब Librarian ki Vacancy निकलती हैं, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद रिटेन टेस्ट इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
  • सभी टेस्ट क्लियर करने के बाद लाइब्रेरियन बनते हैं.

Librarian ki Salary Kitni Hoti Hai?

लाइब्रेरियन की सैलरी शुरूआत में 20,000 से 30,000 रूपये प्रतिमाह होती है. अनुभव होने के बाद वेतन में बढ़ोतरी होती है. जैसे-जैसे काम में experience होते हैं, वैसे-वैसे वेतन में बढ़ोतरी होता है. प्राइवेट संस्थानों और सरकारी संस्थानों में लाइब्रेरियन की सैलरी भिन्न-भिन्न होती है.

Library Science Course: स्‍कूल कॉलेज हों या फिर सरकारी व प्राइवेट संस्‍थान हर जगह डॉक्यूमेंट्स को संभालने व संरक्षण करने के लिए लाइब्रेरी का उपयोग होता है। इस लाइब्रेरी में किताबों की देखभाल करने वाले को लाइब्रेरियन कहा जाता है। अगर आपको भी किताबों से प्‍यर है और ज्ञान के भंडार के बीच अपना समय बीताना चाहते हैं, तो लाइग्ररियन बन सकते हैं, इसके लिए आपको लाइब्रेरी साइंस का कोर्स करना पड़ेगा, जिसके बाद आप लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन और लाइब्रेरियन जैसे पदों पर रहकर अच्‍छा करियर बना सकते हैं।

क्या है लाइब्रेरी सांइस का कोर्स
लाइब्रेरी साइंस का दायरा काफी बड़ा है, आज के समय यह एक हाईटेक कार्य के रूप में जाना जाता है। इसलिए इसमें करियर के अवसर भी काफी ज्यादा नजर आ रहे हैं। इस कोर्स के तहत छात्रों को लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस क्षेत्र में अगर आप करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भी होना जरूरी है। क्योंकि आजकल सारे डेटा और रिकॉर्ड कंप्यूटर पर ही रखे जाते हैं।

लाइब्रेरी साइंस में कोर्स
अगर आप लाइब्रेरी साइंस में करियर बनाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। वहीं बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस या बैचलर इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना होगा। बैचलर करने के बाद आम मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस भी कर सकते हैं। इसके बाद आप एमफिल या पीएचडी कर रिसर्च या टीचिंग के सेक्टर में भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career Tips: बेहतर करियर में Emotions का बड़ा खेल, जानिए कैसे करें काबू

करियर स्‍कोप क्‍या है
लाइब्रेरी साइंस में इस समय जॉब्‍स की कमी नहीं है, लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएट होने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। जिस तरह से दिन- प्रतिदिन यूनिवर्सिटी और कॉलेज की संख्या बढ़ रहा है, ठीक उसी प्रकार इस सेक्टर में जॉब के अवसर भी बढ़ रहे हैं। आप किसी भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, प्राइवेट संस्थान, प्राइवेट लाइब्रेरी, म्‍यूजियम आदि में लाइब्रेरियन के तौर पर काम कर सकते हैं।

इसके अलावा न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल्स में भी लाइब्रेरियन की नियुक्ति की जाती हैं। अब तो कॉरपोरेट कंपनियों में भी लाइब्रेरी को प्रमोट किया जाता है, ऐसे में यहां पर भी अच्छी सैलेरी के साथ जॉब मिल सकती है। अब जमाना डिजिटल हो चुका है, इसलिए अब ऑनलाइन लाइब्रेरी या कंप्यूटर लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी का चलन तेजी से बढ़ा है।

करियर ऑप्‍शन क्‍या है
अब लाइब्रेरी साइंस काफी विकसित सेक्टर के रूप में जाना जाता है। जिसकी जरूरत हर जगह पर पड़ती है। जिसके कारण इस क्षेत्र में करियर के अनेक ऑप्शन हैं। आप कोर्स पूरा कर निम्‍न पदों पर रहकर करियर बना सकते हैं। जिसमें जूनियर लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, डिप्टी लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी अटेंडेंट, पुस्तकालय सहायक, शोधकर्ता व वैज्ञानिक, सलाहकार, तकनीकी सहायक, अभिलेख प्रबंधक, सूचना केंद्र का प्रमुख, वरिष्ठ सूचना विश्लेषक, कानून लाइब्रेरियन, इंडेक्सर, सूचना वास्तुकार, पुरालेखपाल शामिल है।
इसे भी पढ़ें:Career After 10th: 10वीं के बाद चहिए बढ़िया जॉब? इन डिप्‍लोमा कोर्स से बनाएं करियर

कितनी मिलती है सैलरी
लाइब्रेरी साइंस में कोर्स करने के बाद आप प्रेशर के तौर पर 20 से 30 हजार रूपए कमा सकते हैं, इसके बाद जिस तरह से आपका अनुभ्‍व बढ़ेगा, उसी के अनुसार आपका पद और वेतन भी बढ़ेगा। वहीं अगर आपकी जॉब गवर्नमेंट सेक्‍टर में लग गया तो आप हर माह लाखों रुपए कमा सकते हैं।

कहां से करें कोर्स
  1. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  2. पटना विश्वविद्यालय, पटना
  3. दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  4. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  5. एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  6. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  7. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ
  8. लखनऊ यूनिवर्सिटी
  9. गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
  10. सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर
  11. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  12. महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, गुजरात
  13. जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  14. उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी

लाइब्रेरी में क्या क्या रहता है?

पुस्तकालय यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- पुस्तक + आलय। पुस्तकालय उस स्थान को कहते हैं जहाँ पर अध्ययन सामग्री (पुस्तकें, फिल्म, पत्रपत्रिकाएँ, मानचित्र, हस्तलिखित ग्रंथ, ग्रामोफोन रेकार्ड एव अन्य पठनीय सामग्री) संगृहीत रहती है और इस सामग्री की सुरक्षा की जाती है।

लाइब्रेरी में क्या नहीं करना चाहिए?

पुस्तकालय में धूम्रपान, भोजन और मादक पेय की अनुमति नहीं है। 4. पुस्तकालय के सार्वजनिक क्षेत्रों में शोरगुल करना मना है । पुस्तकालय में प्रवेश करने से पहले मोबाइल फोन, पेजर और घड़ी अलार्म बंद कर देना चाहिए

इंग्लिश में लाइब्रेरी को क्या कहते हैं?

१.

लाइब्रेरी फीस क्या है?

इसके बाद आप एमफिल या पीएचडी कर रिसर्च या टीचिंग के सेक्टर में भी जा सकते हैं। इन कोर्स की फीस गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में 5 से 10 हजार के आसपास होती है। वंही निजी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इन कोर्स की फीस 40 से 50 हजार रुपये प्रतिबर्ष तक हो सकती है।