मोबाइल से पीएफ कैसे निकाला जाता है? - mobail se peeeph kaise nikaala jaata hai?

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राजेश मिश्रा Updated Fri, 03 Dec 2021 05:52 PM IST

जब से कोरोना जैसी महामारी ने इंसानों के बीच दस्तक दी है तब से पैसों की अहमियत और ज्यादा बढ़ गयी है। लोग अब अपने पैसों को खर्च करने से ज्यादा बचाने पर ध्यान देने लगे हैं। किसी को कुछ पता नहीं होता है की कब और कैसे पैसों की जरूरत पड़ जाएं। अगर परिवार में अचानक कोई ऐसा काम आ जाएं जिसमें पैसो की जरूरत तुरंत होती है। जरूरत के समय या तो हम किसी से रूपये उधार मांगते है या अपने पीएफ अकॉउंट से निकालने के लिए अप्लाई करते हैं। पीएफ से पैसा निकालने में तीन से चार दिन का समय लग जाता है जिससे मुश्किल बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पीएफ से पैसे निकालने के नियमों में कुछ राहत के साथ नए नियम की शुरुआत की है। इस नियमानुसार अब कोई भी व्यक्ति एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड में से एक लाख रूपये एडवांस निकाल सकते हैं। अगर किसी मेडिकल इमरजेंसी में ये पैसा आप कभी भी कम से कम समय में निकाल सकते हैं। आइए जानते है की कैसे ऑनलाइन प्रक्रिया से पैसा निकाला जा सकता है -

पीएफ का पैसा कैसे निकाले 

  • सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर लॉगिन करें 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही दाहिनी तरफ कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम का ऑप्शन दिखेगा। 
  • इस ऑप्शन को आपको क्लिक कर लेना हैं। 
  • इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाएं। 
  • इसके बाद क्लेम फॉर्म -31, 19, 10C और 10D को ध्यान से सावधानी से भरें।   

  • फॉर्म भरने के बाद अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंको को भरें और वेरिफाई करें। 
  • वेरिफाई करने के बाद प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद पीएफ एडवांस को चुने। 
  • आपसे पैसे निकलने का कारण पूछा जाएगा।
  • कारण भर कर ऑप्शन  पर क्लिक कर दें। 

  • रूपये भरें और चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दे। 
  • इसके बाद आवेदक को अपना पूरा पता भरना होगा। 
  • गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करे और आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। 
  • ओटीपी को दर्ज करें और क्लिक करें। 
  • अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा और 1 घंटे में आपका पीएफ का पैसा आपके खाते में आ जाएगा। 

नहीं होगी मेडिकल बिल की जरूरत 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPFO ने बताया है की कोरोना जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है क्योंकि इस समय कभी भी पैसों की जरूरत हो सकती है। पहले भी मेडिकल क्लेम में पैसा निकाला जा सकता था लेकिन मेडिकल बिल जमा करना होता था। अब नए नियम के अनुसार बिल जमा नहीं करना है और आपका पैसा 1 घंटे में आपके बैंक खाते में आ जाएगा।


 

रिटायरमेंट के बाद या 2 महीने से अधिक समय तक बेरोजगार होने पर प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ की राशि को निकाला जा सकता है. इसके अलावा कई बार घर में शादी, मेडिकल इमरजेंसी या कुछ अन्‍य ऐसी परेशानियां भी पैदा हो जाती हैं, जब अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में पीएफ के पैसों की निकासी की जरूरत पड़ती है. अगर आप भी अपने पीएफ की रकम को अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो घर बैठे-बैठे इस काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं. बस इसके लिए आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. यहां जानिए इसके बारे में.

EPFO से पैसा निकालने की शर्तें

  • EPFO से पूरा पैसा दो ही शर्तों पर निकाला जा सकता है, पहली आपका रिटायरमेंट हो चुका हो और दूसरा आप बेरोजगार हों. ध्‍यान रहे ईपीएफओ 55 साल से ज्‍यादा की उम्र को ही रिटायरमेंट की उम्र मानता है. रिटायरमेंट से एक वर्ष पहले तक आपको सिर्फ 90 फीसदी राशि ही निकालने की अनुमति होगी.
  • बेरोजगारी के एक महीने बाद भी आप सिर्फ 75 फीसदी ही राशि निकाल सकते हैं. बकाया राशि को नए रोजगार मिलने पर आपके नए EPF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
  • यदि कर्मचारी 5 सालों तक निरंतर सेवा में है, तो वो घर के निर्माण या खरीद के लिए राशि निकाल सकता है. वहीं होम लोन के लिए कर्मचारी को कम से कम 3 साल तक सेवा में होना जरूरी है. ऐसे में वो 90 फीसदी तक राशि निकाल सकता है. शादी जैसी जरूरत के लिए कर्मचारी को 7 साल तक सेवा में होना जरूरी है. ऐसे में वो अपनी जमा राशि का 50 फीसदी तक निकाल सकता है. मेडिकल उपचार के लिए कोई शर्त नहीं है.
  • ईपीएफ का पैसा निकालने के लिए आप UAN और आधार को अपने EPF अकाउंट से जोड़कर ऑनलाइन क्‍लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक्टिव UAN नंबर, बैंक अकाउंट जो यूएएन के साथ लिंक हो और पैन और आधार संबंधी जानकारी होनी चाहिए, जो EPF अकाउंट से जुड़े होने चाहिए.

PF का पैसा निकालने का प्रॉसेस

STEP 1: ईपीएफओ के मेंबर को ई-सेवा पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा. 

STEP 2: इसके बाद Manage पर क्लिक करें और KYC को सिलेक्ट करके अपना KYC चेक कर लें.

STEP 3: इसके बाद 'Online Services' टैब में जाकर 'Claim (Form-31, 19, 10C & 10D)' पर क्लिक करें.

STEP 4: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर सदस्य को UAN से लिंक्ड बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा. इसके बाद 'Verify' पर क्लिक करना होगा.

STEP 5: बैंक अकाउंट वेरिफ‍िकेशन के लिए आगे बढ़ने से पहले 'सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग' को अप्रूव करने की जरूरत पड़ती है.

STEP 6: अब 'Proceed For Online Claim' पर क्लिक करना होगा.

STEP 7: अब दी गई लिस्ट से सदस्य को पीएफ अकाउंट से निकासी का कारण चुनना होगा. यहां आपको वही विकल्प दिखाई देंगे, जिनके आप पात्र हैं.


STEP 8: सदस्य को अब अपना पूरा पता एंटर करना होगा. साथ ही सदस्य को चेक या बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.

STEP 9: अब नियमों व शर्तों को सेलेक्ट करते हुए 'Get Aadhaar OTP' पर क्लिक करना होगा.

STEP 10: अब आधार के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. उसको डालकर क्‍लेम पर क्लिक करें. कुछ समय बाद आपके पीएफ की रकम आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी.

मोबाइल से पीएफ का पैसा कैसे निकाला जाता है?

PF का पैसा निकालने का प्रॉसेस.
STEP 1: ईपीएफओ के मेंबर को ई-सेवा पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा..
STEP 2: इसके बाद Manage पर क्लिक करें और KYC को सिलेक्ट करके अपना KYC चेक कर लें..
STEP 3: इसके बाद 'Online Services' टैब में जाकर 'Claim (Form-31, 19, 10C & 10D)' पर क्लिक करें..

नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ कैसे निकाले?

रिटायरमेंट के बाद तुरंत या कभी भी निकाल सकते हैं पीएफ का पैसा.
अगर आप EPFO कार्यालय में जाकर Offline आवेदन करते हैं तो सामान्यत: दो हफ्ते में आपका पैसा आ जाना चाहिए। ... .
अगर आप पीएफ निकालने के लिए Online आवेदन करते हैं तो फिर Apply करने के 7 दिन के भीतर आपके पैसे मिल जाने चाहिए।.

Uan के साथ पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें?

EPF अकाउंट से पैसे निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया.
स्टेप 1 – अपने UAN और पासवर्ड के साथ UAN मेंबर पोर्टल में लॉग-इन करें.
स्टेप 2- टॉप मेन्यू बार से 'Online Services' टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से 'Claim (Form-31, 19 & 10C)' चुनें.
स्टेप 3 – आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।.

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

ऐसे चेक करें बैलेंस आप मैसेज भेजकर या मिस्ड कॉल देकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN.. लिखकर 77382-99899 नंबर पर एसएमएस करना होगा. मैसेज भेजने के बाद ईपीएफओ आपको जवाब देगा और आपका बैलेंस बताएगा.