मूंगफली का तेल क्या भाव है - moongaphalee ka tel kya bhaav hai

इंदौर, छह अक्टूबर (भाषा) स्थानीय खाद्य तेल बाजार में बृहस्पतिवार को मूंगफली तेल 10 रुपये और सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 20 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी हुई। आज पाम तेल पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम महंगा बिका।

तिलहन

सरसों (निमाड़ी) 5700 से 5800,

सोयाबीन 4400 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल

मूंगफली तेल 1670 से 1690,

सोयाबीन रिफाइंड तेल 1190 से 1195,

सोयाबीन साल्वेंट 1145 से 1150,

पाम तेल 965 से 970 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली

कपास्या खली इंदौर 1900,

कपास्या खली देवास 1900,

कपास्या खली उज्जैन 1900,

कपास्या खली खंडवा 1850,

कपास्या खली बुरहानपुर 1850 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।

कपास्या खली अकोला 2800 रुपये प्रति क्विंटल।

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बावजूद दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Oilseeds Market) में मंगलवार को सरसों तेल (Mustard Oil Price) और मूंगफली तेल तिलहन (Groundnut Oil Price) में गिरावट आई। वहीं, विदेशों में तेजी के बीच सीपीओ (CPO), पामोलीन (Palmolein Oil Price) और सोयाबीन तेल की कीमत (Soybean Oil Price) में सुधार दिखा। बिनौला (Cottonseed Oil Price) सहित बाकी तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए। सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज (Chicago Exchange) में 1.8 फीसदी की तेजी थी, जबकि मलेशिया एक्सचेंज में तीन फीसद की तेजी रही।

आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल सस्ते
सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल कहीं सस्ते हैं। सरसों तेल, थोक भाव से 148 रुपये किलो में बैठता है और इसका खुदरा भाव अधिकतम 155-160 रुपये लीटर (एक लीटर में 912 ग्राम तेल) से अधिक नहीं बैठना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के मुकाबले देशी तेल 12-13 रुपये किलो सस्ते हैं। वहीं मूंगफली तेल, सूरजमुखी (Sunflower Oil Price) के मुकाबले 30-40 रुपये सस्ता है। इसलिए सरकार को अधिकतम खुदरा मूल्य पर अधिक ध्यान और निगरानी रखनी चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को खाद्य तेल वाजिब दाम पर मिले।

16 लाख टन की पेराई
सूत्रों ने कहा कि सरसों की रिकॉर्ड पैदावार के बाद पिछले महीने 16 लाख टन की भारी मात्रा में पेराई की गई। किसानों ने यह साबित किया है कि उन्हें सही प्रोत्साहन मिलता रहे, तो वे उत्पादन बढ़ाने की क्षमता रखते हैं। मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी के कारण सोयाबीन तेल तथा सीपीओ एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार आया। सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
मूंगफली का तेल क्या भाव है - moongaphalee ka tel kya bhaav hai
Gold Rate Today: टूट गया सोने का हाजिर भाव, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्या रह गए दाम

मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,675 - 6,770 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,400 रुपये प्रति क्विन्टल।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,555 - 2,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,345-2,420 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,395-2,495 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 7,750-7,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 7,450-7,550 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

CNG Price Hike के चलते पसीना-पसीना क्यों हो रहे हैं लोग?


Edible Oil Price in Indore : इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दीपावली के लंबे अवकाश के बाद गुजरात के ज्यादातर बाजार खुलने लगे हैं। इससे मूंगफली तेल की आवक प्रदेश के बाजारों में अच्छी देखने को मिल रही है। वहीं डिमांड का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण मूंगफली तेल में जोरदार गिरावट रही। मंगलवार को मूंगफली तेल इंदौर 40 रुपये टूटकर 1580-1600 रुपये प्रति दस किलो रह गया। मूंगफली और सोया तेल के दामों में अंतर काफी बढ़ गया है। आगे मूंगफली तेल की आवक बढ़ने पर कीमतें और टूट सकती हैं।

इंडोनेशिया ने पाम तेल के निर्यात शुल्क को माफ करने की अपनी नीति को तब तक बढ़ा दिया है, जब तक कच्चे पाम तेल की संदर्भ कीमत 800 डालर प्रति टन या उससे अधिक नहीं हो जाती है। रूसी निलंबन के बावजूद तीन और जहाज यूक्रेन के बंदरगाहों से रवाना हुए हैं। इधर, सीबीओटी और अर्जेंटीना एफओबी में अच्छी लेवाली से केएलसीई और प्रोजेक्शन में तेजी रही, जिससे हाजिर बाजारों में भी तेजी का वातावरण रहा। सोया तेल इंदौर बढ़कर 1340-1345 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। वहीं, इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन 5100-5300, एवरेज 4200-4700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली का तेल क्या भाव है - moongaphalee ka tel kya bhaav hai

Edible Oil Price in Indore: आयातित पाम तेल की सप्लाई बढ़ी, सोया तेल की तेजी थमी

यह भी पढ़ें

लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) - मूंगफली तेल इंदौर 1580-1600, मुंबई मूंगफली तेल 1580, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1340-1345, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1310-1315, इंदौर पाम 1040-1045 मुंबई सोया रिफाइंड 1360, मुंबई पाम तेल 985, राजकोट तेलिया 2470, गुजरात लूज 1550, कपास्या तेल इंदौर 1305 रुपये।

प्लांटों सोयाबीन के दाम - लक्ष्मी 5300, कृति 5300, रामा 5250, बैतलू 5450, प्रकाश 5320, खंडवा आयल 5275, प्रेस्टीज 5350, रुचि 5250, एमएस 5375, धानुका 5400, अवी एग्रो 5275, इटारसी 5275, सांवरिया 5200 रुपये प्रति क्विंटल भाव रहे।

मूंगफली का तेल क्या भाव है - moongaphalee ka tel kya bhaav hai

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: सुपर कारिडोर की एक लेन बंद, खंडवा रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित

यह भी पढ़ें

कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 2150, देवास 2150, उज्जैन 2150, खंडवा 2125, बुरहानपुर 2125, अकोला 3050 रुपये।

मूंगफली के तेल की कीमत क्या है?

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,610 - 2,800 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली का सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

गुलाब गोल्ड 100% शुद्ध डबल फ़िल्टर्ड मूंगफली तेल (5 LTR)

1 किलो मूंगफली के दानों में कितना तेल निकलता है?

आम तौर पर 2.5 किलो मूंगफली से 1 लीटर मूंगफली का तेल बनता है। भारत में मूंगफली या मूंगफली को 6.9 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में उगाया जाता है, जिसका कुल उत्पादन 5.3 मिलियन टन होता है।

तेल का क्या रेट है 2022?

Fuel Prices Today 12 December 2022: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत (Crude Price) में मामूली तेजी आई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में आज (सोमवार) मामूली उछाल के साथ कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है.