नेचुरल तरीके से बाल को कैसे काला करें? - nechural tareeke se baal ko kaise kaala karen?

White Hair: समय से पहले काले होते बाल बहुत से लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाते हैं. बाजार से लाए गए केमिकल हेयर डाई बालों के साथ-साथ स्कैल्प और कभी-कभी माथे को भी काला कर देते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय कारगर साबित होते हैं जो ना सिर्फ बालों को काला (Black Hair) करते हैं बल्कि उन्हें पोषण देकर बढ़ने में भी मदद करते हैं. ये नुस्खे पूरी तरह प्राकृतिक (Natural) हैं और आयुर्वेद (Ayurveda) में भी इन्हें अच्छा माना जाता है. चलिए, जान लीजिए इन्हें आजमाने और इस्तेमाल करने का तरीका. 

यह भी पढ़ें

  • नेचुरल तरीके से बाल को कैसे काला करें? - nechural tareeke se baal ko kaise kaala karen?
    ब्लड को करना चाहती हैं पतला तो इन Foods को कर लीजिए डाइट में शामिल, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
  • नेचुरल तरीके से बाल को कैसे काला करें? - nechural tareeke se baal ko kaise kaala karen?
    चेहरे को निखारने के लिए लगाती हैं शहद तो कुछ बातों का रखें ख्याल, नहीं तो स्किन हो जाएगी खराब
  • नेचुरल तरीके से बाल को कैसे काला करें? - nechural tareeke se baal ko kaise kaala karen?
    Skin पर चाहती हैं नेचुरल निखार तो इन 6 फेस पैक को करें चेहरे पर अप्लाई, जल्द दिखने लगेगा असर

लगातार पतले हो रहे बालों के लिए रामबाण साबित होती हैं ये 3 चीजें, Thin Hair की दूर होगी दिक्कत 

सफेद बालों के घरेलू उपाय | White Hair Home Remedies 

नेचुरल तरीके से बाल को कैसे काला करें? - nechural tareeke se baal ko kaise kaala karen?


काली चाय 


सफेद बालों को काला करने में काली चाय (Black Tea) अच्छा असर दिखाती है. इसे दादी-नानी तक अपने समय से बालों को काला करने में इस्तेमाल में लाती रही हैं. इसे बालों पर लगाने के लिए काली चाय पकाकर तैयार करें और ठंडा होने रख दें. इसके बाद इसे बालों में कम से कम एक घंटा लगाकर रखें और उसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. इससे बालों में चमक (Shine) भी नजर आने लगती है. आप मेंहंदी (Mehendi) में काली चाय को मिलाकर भी बालों में लगा सकते हैं. 

कॉफी 

मेहंदी में काली चाय के अलावा कॉफी (Coffee) मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच कॉफी का पाउडर मिलाएं और उबालें. जब कॉफी ठंडी हो जाए तो इस पानी को मेहंदी में मिलाकर घोल बना लें. तकरीबन एक घंटे इस मेहंदी को लगाए रखने के बाद बालों को धो लें. यह मास्क सफेद बालों को काला रंगने के लिए बेहद अच्छा है. 


आंवला 


बालों को मजबूत, घना और लंबा बनाने के लिए आंवला लगाया जाता है, लेकिन यह बालों को काला करने में भी अच्छा साबित होता है. हालांकि आपको इसे अकेला ही बालों में नहीं लगाना है बल्कि मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) को पीसकर आंवला पाउडर (Amla Powder) के साथ मिलाना है. इसके लिए 3 बड़े चम्मच आंवला के पाउडर को लेकर इसमें बराबर मात्रा में मेथी के दानों का पाउडर मिला लें और बालों पर एक घंटे लगे रहने के बाद धो लें. यह स्कैल्प और बालों की कई दूसरी दिक्कतों को दूर करने में भी अच्छा असर दिखाता है. 

Uric Acid को कम करने के लिए डाइट में शामिल की जा सकती हैं ये 5 चीजें, जोड़ों की सूजन भी होगी दूर 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

LifestyleWhite HairBlack HairHome Remedies

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

बालों का सफेद होना उम्र बढ़ने की निशानी है। पर कब और कितने? यह किसी के लिए भी तय नहीं है। कुछ लोगों के बाल बहुत कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं, जबकि कुछ उम्र के पांचवें दशक में भी काले बालों के साथ प्रवेश करते हैं। इनमें सबसे ज्यादा परेशान करते हैं कम उम्र में सफेद हो गए बाल। तो अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ होम रेमेडीज हैं। आइए जानते हैं बालों को फिर से काला करने के ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में।

बालों के सफेद होने के कारण 

बालों का सफेद होने का कारण केवल उम्र ही नहीं है। बल्कि आपकी कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं।जिनमें से मुख्य न्यूमोनिया होता है। अमूमन उम्र बढ़ने के साथ आपके हेयर फॉलिकल्स कमजोर होते जाते हैं। जिससे बाल सफेद होने लगते हैं।

अगर आपके बाल भी पोषण की कमी या किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण उम्र से पहले सफेद होने लगे हैं, तो आप ये घरेलू उपाय ट्राई कर सकती हैं। पर ध्यान रहे कोई भी घरेलू उपाय कारणों के अनुरूप ही काम करता है। इसे तत्काल प्रभाव या दवा के रूप में कतई न लें। अगर बालों में किसी तरह की समस्या है, तो विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करें। 

तो आइए जानते हैं बाल काले करने की कुछ होम रेमेडी के बारे में।

1 नारियल का तेल : 

  1. हर रोज आपको सोने से पहले अपने बालों को थोड़ी देर तक नारियल के तेल से मसाज करनी होगी। 
  2. इसके बाद सुबह उठ कर अपने बालों को धो लें। 
  3. इस रेमेडी से धीरे-धीरे आपको सफेद बालों की समस्या का हल मिल जायेगा। 
  4. आपके बाल काले होना भी शुरू हो जायेंगे।

नारियल तेल बरसों से महिलाओं की ब्‍यूटी किट का हिस्‍सा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

2 अदरक 

इस रेमेडी के लिए आपको रोजाना एक चम्मच शहद में एक चम्मच अदरक को कस कर खाना है। इसके बेहतर नतीजे देखने के लिए इसे रोजाना ट्राई करें।

यह भी पढ़ें- वेट लॉस करना चाहती हैं, तो अपने दैनिक आहार में जरूर शामिल करें सफेद पेठा, जानिए इसके 5 फायदे

3 आंवला

आपने आंवला के बालों के लिए लाभों के बारे में तो सुना ही होगा। 

  1. आपको आधा लीटर पानी लेना है और उसमें दो चम्मच आंवला पाउडर और एक से दो चम्मच नींबू का रस मिलाना है। 
  2. इन सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छे से ब्लेंड कर लें
  3. इसे एक प्राकृतिक शैंपू के रूप में प्रयोग करें।

4 आम : 

आम गर्मियों के दौरान बहुत स्वादिष्ट भी लगता है। ठंडा आम खाने से हमारा सारा स्ट्रेस भी गायब हो जाता है। लेकिन आम का प्रयोग करके आप आम का एक हेयर पैक भी बना सकती हैं। 

  1. जिस में आपको एक से दो कच्चे आम, 
  2. कुछ आम की पत्तियां
  3.  हेयर ऑयल की आवश्यकता होगी। 
  4. सभी इंग्रेडिएंट्स को एक साथ मिक्स कर देना है
  5. अपने मन पसंद हेयर ऑयल में इस पेस्ट को मैश करके धीरे धीरे मिलाते रहे।
  6. इस पेस्ट को नहाने से पहले अप्लाई करें और फिर सिर धो लें।

5 प्याज से बनाएं हेयर पैक : 

यह सबसे सिंपल और आसान तरीका है। जिसे आप बहुत ही कम समय के अंदर बना सकती हैं। 

  1. इसे बनाने के लिए आपको केवल प्याज की जरूरत होती है। 
  2. चाहे तो आप प्याज की ग्रेवी बना कर इसके पल्प को बालों पर अप्लाई कर सकती हैं 
  3. या फिर आप प्याज का रस निकाल कर अपने बालों पर स्प्रे कर सकती हैं। 
  4. जिससे आप के बालों को विकास में भी मदद मिलेगी और वह काले भी बनेंगे। 

प्याज का रस हमेशा से बालों के लिए फायदेमंद रहा है। चित्र: शटरस्टाॅक

6 गाजर : 

  1. यह भी बिल्कुल पूरी तरह से घरेलू इलाज है। आपके बालों के लिए बहुत लाभदायक भी। 
  2. इसके लिए आपको केवल कुछ गाजर लेनी है और इनको मिक्सी में पीस लें।
  3. पीसने के बाद जूस को अलग कर दें और पल्प को अलग। 
  4. अब इस जूस को रोजाना सुबह उठने के बाद पी लें। 
  5. जो लेडीस इस तरीके का पालन करते हैं उन्हें नेचुरल रूप से काले और थिक बाल मिलते हैं।

इन सभी हेयर रेमेडी का पालन करने के साथ साथ आपको अपने खाने पीने और कुछ लाइफस्टाइल आदतों का भी ध्यान रखना होगा। आपको धूम्रपान करना छोड़ना होगा और पोषण से युक्त हेल्दी डाइट लेनी होगी।

प्राकृतिक तरीके से बाल काले कैसे करें?

बाल काले करने का नेचुरल तरीका.
१. आंवला बालों लिए आंवला सर्वश्रेष्ठ होता है। ... .
२. इंडिगो और मेंहदी इसे आमतौर पर नील जैसा जाना जाता है। ... .
३. करी पत्ते करी पत्ते से बाल मजबूत होते है और यह बालों को जीवन शक्ति प्रदान करते है। ... .
४. ब्लैक टी ... .
५. आलू ... .
६. शीरा ... .
७. हर्बल मिक्स ... .
८. रिब्ड लौकी.

बिना डाई के बाल काले कैसे किए जा सकते हैं?

तेल लगाएं अगर आप नारियल तेल, सरसों, बादाम या अरंडी के तेल में नींबू का रस, मेहंदी की पत्तियां या एलोवेरा मिलाकर लगाते हैं, तो इससे भी बालों को नेचुरल काला बनाने में काफी मदद मिल सकती है। आपको नियमित रूप से इसे सप्ताह में 2-3 बार लगाना चाहिए।

हमेशा के लिए बाल काले कैसे करें?

इसके लिए 3-4 चम्मच नारियल के तेल को उबाल लें.
अब इसमें मेहंदी की पत्तियों का एक गुच्छा डाल दें..
तेल को भूरा होने तक उबालें और इसके बाद तेल को ठंडा कर बालों की जड़ों में लगाएं..
इसे कम से कम 40 मिनट तक रहने दें और फिर धो लें..
इस प्रक्रिया को नियमित रूप से अपनाने से बाल काले होने लगेंगे..

सफेद बालों को फिर से काला कैसे करें?

- सफेद बालों को प्राकृतिक तरीके से काला बनाने के लिए आंवला और रीठा रामबाण इलाज माना गया है। एक लोहे की कढ़ाई या किसी भी बर्तन में आंवला और रीठा के पाउडर को रातभर भिगोकर रख दें, फिर सुबह बालों पर अच्छी तरह लगाएं, खासतौर पर सफेद बालों पर। फिर सूखने पर धो लें। सप्ताह में 2-3 बार करने से लाभ जल्दी मिलेगा।