नाखून और बाल काटने में दर्द क्यों नहीं होता है? - naakhoon aur baal kaatane mein dard kyon nahin hota hai?

हमारे शरीर के किसी भी अंग में अगर चोट लग जाती है तो असहनीय दर्द होता है। लेकिन जब हमारे शरीर के बाल या नाखून काटते है तो हमे दर्द का अहसास नहीं होता। जबकि बाल और नाखून हमारे शरीर का ही हिस्सा होते है। लेकिन ऐसा क्यों? कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है? हम अपने बाल या नाखून कितनी बार भी काट ले लेकिन दर्द बिल्कुल भी नहीं होता। तो आज हम आपको इसके पीछे की वजह है यह बताने जा रहे है।

क्यों नहीं होता दर्द?

दरअसल, हमारे शरीर के बाल और नाखून मृत कोशिकाओं यानी डेड सेल्स से मिलकर बने होते हैं। इसलिए जब भी हम बाल या नाखून काटते है तो हमे दर्द का अहसास नहीं होता है। हालंाकि यह बात नाखूनों पर पूरी तरह से लागू नहीं होती है। क्योंकि हमारे नाखून शरीर की विशेष संरचनाओं में से एक हैं। नाखून शरीर की त्वचा से ही पैदा होते है। इंसानी नाखूनों में किरेटिन पाया जाता है। जो एक तरह से निर्जीव प्रोटीन है। हम आगे के हिस्से के नाखूनों को काट सकते है लेकिन त्वचा से लगे नाखूनों को काटने पर हमे दर्द का अहसास होता है। क्योंक त्वचा से सटे नाखूनों में जीवित कोशिकाएं होती है। आपको बता दें कि हमारी उंगलियों के नाखून हर साल लगभग दो इंच तक बढ़ते हैं।

बाल काटने पर क्यों नहीं होता दर्द?

हमारे शरीर के बाल भी डेड सेल्स के बने होते हैं, इसलिए बालों को कितनी बार भी काटा जाए दर्द नहीं होता है। लेकिन हां जब बालों को काटने की अपेक्षा खींचा जाए तो हमे दर्द जरूर होगा। क्योंकि बालों को जब खींचा जाता है तो बालों के साथ त्वचा भी खिंचने लगती है और हमे दर्द होने लगता है।

नाखून और बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है हम सभी जानते है कि जब भी हमारे शरीर के किसी हिस्से पर चोट लगती है हमें बहुत दर्द होता है लेकिन नाखून और बाल के साथ ऐसा नहीं होता है। जबकि बाल और नाखून शरीर के दो ऐसे अंग है। जो जीवन भर बढ़ते रहते हैं लेकिन दोनों अंग में दर्द महसूस न होना लोगो को सोचने पर मजबूर कर देता है।

पहले के समय जब विज्ञान इतना विकसित नहीं था तो हमें इस बारे में पता नहीं था लेकिन अब हमारे पास इसका जबाव है। हालाकि आज भी ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि निर्जीव होने के कारण इन्हें काटने पर दर्द नहीं होता है तो चलिए इसके पीछे मौजूद वैज्ञानिक कारण को समझते हैं।

नाखून और बाल काटने में दर्द क्यों नहीं होता है? - naakhoon aur baal kaatane mein dard kyon nahin hota hai?

बाल और नाखून शरीर के दो ऐसे अंग जिनकी संरचना तो अलग अलग होती है लेकिन दोनों को एक चीज सामान बनाती है और वो है दर्द महसूस न होना। जिन लोगो ने विज्ञान को पढ़ा है उनको इस बारे में पता होगा लेकिन आज भी बहुत से लोग है जो इस बारे में नहीं जानते हैं तो चंलिये जानते हैं।

Table of Contents

  • नाखून और बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है
  • निष्कर्ष

नाखून और बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है

दरअसल नाखून और बाल काटने पर दर्द इसलिए नहीं होता क्योंकि यह बेजान होते हैं। यह ऐसी कोशिकाओं से मिलकर बने होते है जो मृत होती हैं। इन कोशिकाओं को डेड सेल्स कहा जाता है। मृत कोशिकाओं से मिलकर बने होने के कारण बाल और नाखून को काटने पर दर्द महसूस नहीं होता है। हालाकि बालों पर यह बात पूरी तरह से लागू होती है लेकिन नाखूनों पर नहीं इसके पीछे भी कारण है।

बाल पूरी तरह से मृत कोशिकाओं से मिलकर बने होते है। ऐसे में आप बाल के किसी भी हिस्से को काटेंगे आपको दर्द नहीं होगा लेकिन नाखून में ऐसा नहीं है। आपने देखा होगा कि जो नाखून उंगली से बाहर निकले हुए हैं उन्हें काटने पर दर्द नहीं होता है लेकिन नाखून का जो हिस्सा उंगली से चिपका रहता है। उस पर छोट लगने से दर्द महसूस होता है।

उंगली से चिपके नाखून में दर्द इसलिए होता है क्योंकि यह जीवित कोशिकाओं से मिलकर बने होते है लेकिन जो नाखून उंगली से बाहर बढ़ते जाते हैं उनमें कोशिकाएं मृत होती चली जाती है। यही वजह है कि जो नाखून उंगली से बाहर बढ़ जाते है उनके काटने पर दर्द नहीं होता है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि नाखून और बाल काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है यहां हमने आपको काफी आसान भाषा में बताने की कोशिश की है। उम्मीद करते हैं आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा। अगर आपसे कोई ये सवाल पूछता है तो आप उसे कारण के साथ जवाब दे सकते हैं।

नई दिल्ली। शरीर के किसी भी अंग पर यदि चोट या मोच लग जाती है या वह अंग थोड़ा सा कट जाता है तो हमें दर्द का एहसास होता है। जबकि बाल व नाखून को हम आराम से काट सकते हैं, इन्हें काटने पर हमें बिल्कुल भी दर्द का अनुभव नहीं होता है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? ऐसा क्या है जिसकी वजह से इन्हें काटने पर हमें दर्द नहीं होता है? आइए आज हम आपको बताते हैं कि नाखून व बाल काटने पर हमें दर्द क्यों नहीं होता है?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

Knowledge: हमारे शरीर के किसी हिस्से में छोटी सी चोट भी लग जाए तो दर्द होता है. लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि नाखून और बाल काटते वक्त दर्द नहीं होता है, जबकि ये दोनों ही चीजें हमारे शरीर का हिस्सा हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. क्यों हमें नाखून और बाल काटते वक्त दर्द का अहसास नहीं होता है. आइए बताते हैं.

इसके पीछे है साइंस

आपको बता दें कि इसके पीछे साइंस है. दरअसल, बाल और नाखून मृत कोशिकाओं यानी डेड शेल से बनी होती हैं. इस वजह से शेल बेजान होती हैं. यही वजह से कि नाखून और काटने पर हमें दर्द नहीं होता. लेकिन इसमें एक बात ध्यान देने वाली ये है कि हमारे बाल पूरी तरह से डेड शेल से बने होते हैं लेकिन नाखूनों में ये बात पूरी तरह लागू नहीं होती. 

डेड शेल के बने होते हैं नाखून

नाखून की बात करें तो ये हमारे शरीर की विशेष संरचनाओं में से एक हैं, जो त्वचा से पैदा होते हैं. किरेटिन एक तरह का निर्जीव प्रोटीन है. इससे ही हमारे नाखून बने होते हैं. आपने नोटिस किया होगी कि बड़े हुए नाखून को काटने पर दर्द नहीं होता, लेकिन त्वचा से सटे नाखून को काटने पर दर्द होता है. क्योंकि केवल बड़े हुए नाखून ही डेड शेल से बने होते हैं और त्वचा से सटे हुए नाखून जीवित कोशिकाओं के.

ये भी पढ़ें- सांसदों की संख्‍या नहीं हुई कम फिर भी अबकी बार इस कारण घटेगा इनके मतों का मूल्‍य

बालों को काटने पर नहीं होता दर्द

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे अंगुलियों के नाखून हर साल लगभग दो इंच बढ़ते हैं. वहीं बाल पूरी तरह से डेड शेल के बने होते हैं. इसलिए इन्हें कितना भी काटा जाए दर्द नहीं होता. इंसान के शरीर में बाल का काफी महत्व है. ये धूप, गर्मी समेत वातावरण से हमारे सिर की रक्षा करते हैं.

Nail काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है?

शरीर में बाल और नाखून मृत कोशिकाओं से बने होते हैं. ये मृत कोशिकाएं निर्जीव प्रोटीन होती हैं जिसे किरेटिन प्रोटीन कहते है. इनके निर्जीव होने के कारण ही नाखून और बाल काटने पर दर्द नहीं होता.

बाल काटने से पेड़ों को दर्द क्यों नहीं होता?

डेड शेल के बने होते हैं नाखून किरेटिन एक तरह का निर्जीव प्रोटीन है. इससे ही हमारे नाखून बने होते हैं. आपने नोटिस किया होगी कि बड़े हुए नाखून को काटने पर दर्द नहीं होता, लेकिन त्वचा से सटे नाखून को काटने पर दर्द होता है. क्योंकि केवल बड़े हुए नाखून ही डेड शेल से बने होते हैं और त्वचा से सटे हुए नाखून जीवित कोशिकाओं के.

मानव शरीर में बाल और नाखून के अलावा ऐसा कौन सा अंग है जो काटने पर दर्द नहीं होता?

उत्तर : जैसा की हम सभी जानते हैं कि मानव शरीर में बाल और नाखून दो ऐसे अंग हैं, जिन्हे काटने पर कोई दर्द नही होता है। इसके अलावा “मुरदा खाल” ऐसे अंग हैं, जिनके निकलने पर किसी तरह का दर्द नही होता है।

बाल खींचने पर दर्द क्यों होता है?

सबसे पहले अगर आपने टाइट हेयर स्टाइल बनाया होगा आपको जरूर दर्द होगा इसके अलावा स्कैल्प इंफेक्शन और नमी की कमी के चलते भी बालों की जड़ों में दर्द होता है. क्योंकि इस दौरान कई बार स्कैल्प की स्किन में रक्त वाहिकाओं में सूजन आ जाती है और आसपास की नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे स्कैल्प की संवेदनशीलता बढ़ जाती है.