पंजाब नेशनल बैंक एफडी पर कितना ब्याज देता है? - panjaab neshanal baink ephadee par kitana byaaj deta hai?

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 600 दिनों की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (Special Fixed Deposits) स्कीम शुरू की है. ये स्कीम 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के साथ 80 वर्ष के अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. पंजाब नेशनल बैंक इस एफडी पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. इस स्कीम में एकमुश्त दो करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं. महंगे होते लोन के बीच सरकारी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को अधिक लाभ कमाने का मौका दिया है.

स्पेशल फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम

600 दिनों की एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा- 'हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास योजनाएं पेश करना है. हम उपभोक्ताओं के लिए उच्च ब्याज दर पेशकश करके खुश हैं. ताकि वे अपनी बचत पर अधिक कमा सकें.' 

सम्बंधित ख़बरें

इंटरनेट बैंकिंग से उठा सकते हैं लाभ

उन्होंने कहा कि हमारे मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन ऐप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. PNB ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है. पीएनबी ने लिखा- 'जब ब्याज दरें इतनी ऊंची हों तो बचत अपने आप फ्लाई  करेगी. ग्राहक अपने पास के ब्रांच में जाकर भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. 

कितना है फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज?

26 अक्टूबर 2022 को पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था. बैंक फिलहाल 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक में मेच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर कर रहा है. ये आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी से 6.10 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 फीसदी से 6.90 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.30 फीसदी से 6.90 फीसदी है.

600 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपोजिट पर पंजाब नेशनल बैंक लोगों को आमतौर पर अधिकतम 7 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज देता है.

कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल

बैंक की 600 दिनों की घरेलू फिक्स्ड डिपोजिट (कॉलेबल ) पर 7 प्रतिशत ब्याज दर और 600 दिन (नॉन-कॉलेबल) पर 7.05 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट वे होते हैं, जिनमें समय से पहले निकासी का कोई विकल्प नहीं होता है.

PNB FD Rates: देश के बड़े सरकारी बैंक Punjab National Bank ने एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम अमाउंट वाले FD पर ब्याज दरों में को बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, यह नई ब्याज दरें 26 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है. दिवाली के बीच PNB ने एक हफ्ते के अंदर लगातार दूसरी बार एफडी की दरों में इजाफा किया है.

बैंकी की लेटेस्ट ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करती है. इसमें कस्टमर्स को 3.50 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज देती है. इसमें कस्टमर्स को सबसे ज्यादा ब्याज 600 दिन वाले एफडी पर सबसे अधिक ब्याज मिलता है. 

पंजाब नेशनल बैंक एफडी पर कितना ब्याज देता है? - panjaab neshanal baink ephadee par kitana byaaj deta hai?

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज मिलता है. 46 दिन से लेकर 179 दिन वाले एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज और 180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है. कस्टमर्स के लिए 1 साल से लेकर 2 साल वाले एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज मिलता है. 

वहीं बैंक अपने कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल वाले एफडी पर 6.25 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल वाले एफडी पर अब 6.10 फीसदी ब्याज मिलता है. पीएनबी अपने कस्टमर्स को 600 दिन वाले एफडी पर सबसे अधिक 7 फीसदी ब्याज देता है.

सीनियर सिटीजन को मिलता है अधिक ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (PNB FD Rate) अपने सीनियर सिटीजन (60 साल से अधिक उम्र वाले) कस्टमर्स को एफडी पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी का अतिरिक्त फायदा देता है. वहीं बैंक अपने सुपर सीनियर सिटीजन यानी कि 80 साल से अधि उम्र वाले कस्टमर्स को एफडी पर 0.80 फीसदी अधिक ब्याज देता है. 

पिछले हफ्ते ही किया था ब्याज दरों में इजाफा

बता दें कि पीएनबी ने इससे पहले 19 अक्टूबर को ही अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया था. वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने भी अपने ब्याज दरों में इजाफा किया है. 

PNB द्वारा 600 दिन की FD में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर जनरल कैटगरी के कस्टमर्स को 7%, सीनियर सीटिजन को 7.50% और सुपर सीनियर सीटिजन को 7.85% का ब्याज दे रहा है.

PNB FD Interest Rate: देश के बड़े सरकारी बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा देते हुए एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. PNB की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बैंक 600 दिन की एफडी पर 7.85% तक का ब्याज दे रहा है. बैंक के इस ऑफर के तहत कस्टमर्स 600 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार रिटर्न्स हासिल कर सकते हैं.

FD पर 7% से 7.85% तक ब्याज

600 दिन की FD Scheme के तहत पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 7 प्रतिशत से लेकर 7.85 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है. बैंक ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी इसकी जानकारी दी. पीएनबी 600 दिनों की एफडी पर अलग-अलग कैटगरी में ब्याज दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 600 दिन की FD में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर जनरल कैटगरी के कस्टमर्स को 7 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन (60 से 79 साल की उम्र) को 7.50 प्रतिशत और सुपर सीनियर सीटिजन (80 साल से ज्यादा) को 7.85 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है. यह ऑफर सिर्फ उन निवेशकों को मिलेगा जो इस प्लान के तहत प्रीमियम का एक मुश्त भुगतान करेंगे. 

 M&M का मुनाफा 44% बढ़कर 2,773 करोड़ रुपये पहुंचा, 75% बढ़ी वाहनों की बिक्री

सबसे ज्यादा ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक में 600 दिनों की अवधि वाले एफडी पर मिलने वाला यह ब्याज दूसरी किसी भी अवधि की FD पर मिलने वाले ब्याज से के मुकाबले ज्यादा है. 601 दिनों से लेकर 2 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर जनरल पब्लिक को 6.30 प्रतिशत, सीनियर सीटिजन को 6.80 पर्सेंट और सुपर सीनियर सीटिजन को 7.05 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.pnbindia.in पर विजिट कर सकते हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को होगी वोटिंग, सीएम जयराम ठाकुर समेत 412 उम्मीदवार मैदान में

बंधन बैंक ने भी लॉन्च की है 600 दिन की एफडी स्कीम

इससे पहले बंधन बैंक ने एफडी की एक नई स्कीम को लॉन्च की थी. इस स्कीम के तहत 600 दिन की एफडी पर निवेशक को 8 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. लिमिटेड समय के लिए लॉन्च की गई इस स्कीम में 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर सामान्य निवेशक को 7.5%, जबकि सीनियर सिटीजन को 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

PNB में FD पर ब्याज दर क्या है?

PNB FD रेट्स 180 दिन से 1 साल की कम अवधि वाले डिपॉजिट पर 5.50% ब्याज मिलेगा. 1 साल से 665 दिन के लिए मिलने वाले ब्याज दर में 45 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा हुआ है, जोकि 6.30% से बढ़कर 6.75% हो गया है. 666 दिन की मैच्योर FD पर 7.25% ब्याज मिल रहा है.

100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.90% ब्याज दे रहा है। इस हिसाब से अगर आप यहां 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 1 साल बाद 104,990 रुपए मिलेंगे।

5 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलेगा?

वहीं, अगर सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये के लिए 5 साल की एफडी कराते हैं, तो उन्‍हें मैच्‍योरिटी पर 7,03,921 रुपये से ज्‍यादा मिलेंगे. यानी, 5 साल में 2,03,921 रुपये निश्चित आमदनी बतौर ब्‍याज होगी. SBI की ये सं‍सोधित ब्‍याज दरें 22 अक्‍टूबर 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं.

पोस्ट ऑफिस में 10 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें 2022 पोस्ट ऑफिस एफडी एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट के लिए पसंदीदा इन्वेस्टमेंट विकल्प है. पोस्ट ऑफिस एफडी भारत सरकार की गारंटी के साथ आते हैं. 5.50% प्रति वर्ष – 6.70% प्रति वर्ष.