पैरामेडिकल का कोर्स क्या होता है? - pairaamedikal ka kors kya hota hai?

दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?

मेडिकल लाइन आज के समय में विद्यार्थियों के लिए करियर के सबसे मुख्य विकल्पों में से एक होता है।

सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि इसके अलावा भी मेडिकल लाइन में अच्छे profession के कई विकल्प होते हैं।

इन्हीं में एक नाम आता है पैरामेडिकल कोर्सेज का।

कम खर्च में और कम समय में यदि आप मेडिकल लाइन में किसी अच्छी नौकरी की तलाश में है, तो 12 वीं के बाद या फिर दसवीं के बाद भी पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं, और इस क्षेत्र में एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।

Paramedical courses में कई courses का नाम आता है ऐसे में कई विद्यार्थियों के मन में यह कंफ्यूजन या कहें यह सवाल रहता है, कि पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए? या paramedical courses के लिए क्या qualifications चाहिए?

पैरामेडिकल का कोर्स क्या होता है? - pairaamedikal ka kors kya hota hai?

यहां इस आर्टिकल में हम मुख्य तौर पर इसी की बात करेंगे कि पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?

पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों से क्या क्वालीफिकेशंस मांगी जाती है? 

आज हम जानेंगे

  • 1 पैरामेडिकल कोर्स क्या है?
  • 2 पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?
    • 2.1 12वीं के बाद के paramedical courses लिए योग्यता
      • 2.1.1 12वीं के बाद डिग्री पैरामेडिकल कोर्सेज में –
      • 2.1.2 12वीं के बाद डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्सेज में –
    • 2.2 Graduation के बाद के paramedical courses लिए योग्यता
      • 2.2.1 पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल की कुछ पैरामेडिकल कोर्स में –
    • 2.3 Certificate paramedical courses के लिए योग्यता
      • 2.3.1 Conclusion

पैरामेडिकल कोर्स क्या है?

पैरामेडिकल का कोर्स क्या होता है? - pairaamedikal ka kors kya hota hai?

पैरामेडिकल कोर्स के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानने से पहले पैरामेडिकल कोर्स क्या है, इस बात को अच्छे से समझना जरूरी है।

आसान भाषा में, किसी अस्पताल में मुख्य doctors के अलावा जितने भी लोग कार्यरत होते हैं, उन्हें पैरामेडिकल स्टाफ कहते हैं, इन्हें सहायक चिकित्सक कहा जा सकता है।

और पैरामेडिकल कोर्स करके आप paramedic ही बनते हैं। मेडिकल के क्षेत्र में पैरामेडिकल नौकरी लेने के लिए एक शैक्षणिक कोर्स होता है। 

पैरामेडिकल का चुनाव उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतर विकल्प है, जो विज्ञान एवं अस्पताल के कार्यों में रुचि रखते हैं।

इस क्षेत्र को चुनकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित एवं बेहतर बना सकते हैं।

हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, टेस्ट लैबोरेट्रीज, क्लीनिक और चिकित्सा विज्ञान के दूसरे तमाम क्षेत्रों में paramedical staff की बड़ी जरूरत रहती है।

Paramedical में बहुत सारे courses आते हैं। 

  • Degree paramedical courses
  • Diploma paramedical courses
  • Certificate paramedical courses

अस्पतालों में डॉक्टर के साथ जो सहायक होते हैं, उन्होंने पारा मेडिकल का कोर्स ही किया होता है।

Urine test, blood test, x ray, ultrasound, CT scan, MRI आदि अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ ही करते हैं।

इनके अलावा भी पैरामेडिकल कोर्स में इन्हें और कई जरूरी चीजे सिखाई जाती है।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?

पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित जरूरी योग्यताओं का होना जरूरी है –

  • Paramedical course में दाखिले के लिए सामान्यतः उम्मीदवारों से 12वीं पास की योग्यता मांगी जाती है। उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • Paramedical course में दाखिला लेने के लिए यह जरूरी है कि विद्यार्थी ने दसवीं के बाद कक्षा 11वीं और 12वीं में साइंस स्ट्रीम और उसमें भी PCB यानी physics, chemistry और biology विषयों का चुनाव किया हो।
  • दसवीं के बाद भी आप पारा मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपका अच्छे अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से अच्छे अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हुआ होना जरूरी है।

12वीं के बाद के paramedical courses लिए योग्यता

हमने ऊपर बात की है कि पैरामेडिकल कोर्सेज में मुख्यतः तीन प्रकार आते हैं।

जिसमें से degree paramedical courses और diploma paramedical courses के लिए विद्यार्थी सामान्यत: 12वीं के बाद ही दाखिला ले सकते हैं।

12वीं के बाद इन पैरामेडिकल कोर्स इसके लिए जरूरी योग्यता की बात करें तो –

  • पहला तो यही है कि आपको साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • Diploma paramedical courses के लिए generally कोई minimum percentage निर्धारित नहीं होती अलग-अलग कॉलेज के लिए यह क्राइटेरिया अलग-अलग रहती है।
  • बहुत से कॉलेज विद्यार्थियों का दाखिला बोर्ड परीक्षा में आए अंकों के आधार पर भी एक्सेप्ट करते हैं।
  • ज्यादातर कॉलेज राष्ट्रीय स्तर पर या राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला देते हैं। जबकि कुछ खुद की भी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं। इसमें NEET प्रमुख प्रवेश परीक्षा में आता है।

पैरामेडिकल का कोर्स क्या होता है? - pairaamedikal ka kors kya hota hai?

12वीं के बाद डिग्री पैरामेडिकल कोर्सेज में –

BOT – Bachelor of Occupational Therapy), B.Sc (Audiology and Speech Therapy), B.Sc in Operation Theatre Technology आदि जैसे अन्य कई बैचलर डिग्री पैरामेडिकल कोर्सेज का नाम आता है। 

12वीं के बाद डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्सेज में –

Diploma in Medical Laboratory Technology, Diploma in Dialysis Technology, Diploma in Medical Imaging Technology, Diploma in Anaesthesia, Diploma in OT Technician आदि जैसी अन्य कई डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्सेज का नाम आता है।

Graduation के बाद के paramedical courses लिए योग्यता

विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद भी पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर भी डिग्री पैरामेडिकल कोर्स और डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स दोनों ही उपलब्ध होते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद इन पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए निम्नलिखित योग्यता चाहिए होती है –

  • यदि विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें साइंस स्ट्रीम के विषय के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम न्यूनतम जरूरी अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है। यानी कि उम्मीदवार के पास bachelor’s degree होनी चाहिए।
  • पोस्ट ग्रेजुएशन पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा को भी पैरामेडिकल कोर्स में दाखिला लेने के लिए जरूरी योग्यता में गिना जा सकता है। पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर NEET-PG या AIIMS आदि की भी प्रवेश परीक्षाएं होती हैं, जिन्हें पास करने के बाद ही उम्मीदवार पारा मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल की कुछ पैरामेडिकल कोर्स में –

MD in Pathology, MD in Radiodiagnosis, MD in Anaesthesia, Master in Physiotherapy (MPT), PG Diploma in Anesthesiology, Post Graduate Diploma in Child Health, Post Graduate Diploma in Medical Radio-diagnosis (D.M.R.D.), M.Sc. Medical Lab Technology आदि courses का नाम आता है।

Certificate paramedical courses के लिए योग्यता

दसवीं के बाद भी विद्यार्थियों के पास कुछ पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज करने का ऑप्शन होता है।

कुछ certificate paramedical courses में दाखिले के लिए 10वीं की योग्यता भी पर्याप्त होती है।

इनमें दाखिला लेने के लिए उम्मीदवारों का विज्ञान विषय के साथ (जो कि दसवीं तक पढ़ना ही होता है) अच्छे अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।

दसवीं पास करने के बाद विद्यार्थी कुछ सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने बात की है कि पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या चाहिए?

या पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगी जाती है। पैरामेडिकल कोर्स विद्यार्थी सामान्यता 12वीं के बाद और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर भी कर सकते हैं।

इसके अलावा सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स में दसवीं के बाद भी दाखिला लिया जा सकता है।

यहां हमने अलग-अलग स्तर पर पैरामेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए जरूरी योग्यताओं की बात की है।

पैरामेडिकल का कोर्स क्या होता है? - pairaamedikal ka kors kya hota hai?

Akash, Padhaipur के Writter है। इन्होंने 2020 में अपनी M.A (हिंदी) की पढ़ाई पूरी की।इनको किताबें पढ़ने का बहुत शौक़ है, इसके अलावा इन्हें लिखना भी बहुत पसंद है।

पैरामेडिकल में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल के क्षेत्र में बीएससी MRIT कोर्स काफी प्रचलित है। इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप रेडियो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं। आप एक्सरे टेक्नीशियन, MRI टेक्नीशियन, सीटी स्कैन टेक्नीशियन के तौर पर लैब्स और हॉस्पिटल में आसानी से जॉब पा सकते है।

पैरामेडिकल स्टूडेंट क्या होता है?

पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों को पैरामेडिक कहा जाता है। एक पैरामेडिक हेल्थ केयर की सर्विस करने के अलावा इमरजेंसी कंडीशन में मरीज को पहली ट्रीटमेंट भी देता है जिसे ' फर्स्ट ऐड ' कहते हैं। हॉस्पिटल में इमरजेंसी कंडीशन में ज्यादातर पैरामेडिकल स्टाफ ही मौजूद होता है।

पैरामेडिकल से क्या होता है?

पैरामेडिकल, मेडिकल क्षेत्र के एक ऐसी शाखा है जिसमे स्टूडेंट्स को आपातकालीन रोगी को संभालना, मरीजों का रोग डायग्नोसिस करना जैसे स्टूल, यूरिन, ब्लड, आदि टेस्ट करना, रेडियोलोजी, एमआरआई, यूएसजी, ईसीजी, इत्यादि के बारे में बारीकी से शिखाई जाती है

पारा मेडिकल के लिए क्या करना पड़ता है?

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता यदि आप पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपका 10वीं के बाद विज्ञान विषय से 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके बाद ही आप पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स कर सकते है। साथ ही आपके 12वी में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए और उम्मीदवार की आयु 17 साल से कम होनी चाहिए।