पाद में बदबू क्यों आती है - paad mein badaboo kyon aatee hai

पाद में बदबू क्यों आती है - paad mein badaboo kyon aatee hai

Show

Kalyan Ayurved

क्यों आती है आपके पाद से बदबू, जानें कारण

पाद में बदबू क्यों आती है - paad mein badaboo kyon aatee hai

  • 851d
  • 20 shares

कल्याण आयुर्वेद- महिला हो या पुरुष किसी का भी पाद निकलना यानी पेट से गैस निकलना आम समस्या है. लेकिन यह तब शर्मिंदगी का कारण बन जाता है जब आप किसी के पास बैठे और आप पाद को कंट्रोल ना कर पाए. यह बहुत ही शर्मनाक हो सकता है. विशेष रूप से तब जब इसमें बहुत अधिक बदबू हो. क्यों आती है आपके पाद से बदबू, जानें कारण खैर गैस पास करना यानी पाद निकलना बहुत ही सामान्य बात है और स्वस्थ शरीर का लक्षण भी है जो लोगों को प्रतिदिन होता है.

बदबूदार पाद आए तो क्या करें?

हम सभी फार्ट करते है, यह बदबूदार या गंधहीन भी हो सकता है। गैस पास करना जीवित होने का एक सामान्य हिस्सा है। लेकिन क्या है वह जो गैस का कारण बनता है?.
1 ब्रोकोली ब्रोकली खाना पसंद है? ... .
2 फूलगोभी ... .
3 डेयरी प्रोडक्ट ... .
4 प्याज ... .
5 बीन्स.

बार बार पाद आना कौन सी बीमारी है?

कितनी बार फार्ट सामान्य है -आमतौर पर किसी व्यक्ति को 24 घंटे में 20 बार तक फार्ट आना सामान्य ही माना जाता है। लेकिन यदि फार्ट की संख्या इससे ज्यादा है तो आपको समझना चाहिए कि आपका खान-पान और लाइफस्टाइल सही नहीं है। इसे अनदेखा करने पर भविष्य में किसी गंभीर रोग का शिकार होना पड़ सकता है।

पेट से बदबूदार गैस क्यों निकलती है?

गैस बनने का एक कारण वो कार्बोहाइड्रेट हैं जो पूरी तरह पच नहीं पाते. ऐसा होता है कि छोटी आंत में मौजूद एंज़ाइम सारा खाना पचा नहीं पाते. जब कम पचा हुआ कार्बोहाइड्रेट कोलोन या मलाशय में पहुंचता है, तो बैक्टीरिया उस खाने को हाइड्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड में बदल देता है.

पाद की खुशबू कैसे होती है?

रिसर्चरों की एक टीम ने अपने शोध में पाया कि आलू, केला, अनाज आदि में भरपूर मात्रा में स्टार्च होती है जो पेट में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का निर्माण करती है और इसके बनने की प्रक्रिया में 75 फीसद तक की बढ़ोत्तरी कर देती है। यह शोध एडीलेड में आयोजित गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिकल सोसायटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया में पेश किया गया।