राशन कार्ड से ऑनलाइन नाम कैसे हटाए? - raashan kaard se onalain naam kaise hatae?

Ration Card Name Removal Application Form PDF | राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया (राज्यवार) जानकारी | APL/ BPL राशन कार्ड से परिवार के सदस्यों का नाम हटाने हेतु एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ (हिंदी में)


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राशन कार्ड से नाम कैसे हटाए की जानकारी प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत भारत सरकार देश के सभी राज्यों को सार्वजनिक खाद्य आपूर्ति प्रणाली के तहत राशन उपलब्ध कराती है। जिसके लिए राज्य सरकारों FCS की मदद से अपने नागरिकों का राशन कार्ड बनती है। राशन कार्ड हमें केवल राशन लेने के लिए ही नहीं बल्कि यह Rashan Card हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज भी होता है। इसकी मदद से हमें किसी राज्य विशेष क्षेत्र का परिवारिक सदस्य या नागरिक होना का प्रमाण भी प्रदान करता है। यदि किसी कारण से राशन कार्ड से नाम हटाना या कटवाना चाहते हैं, तो हमें इसके लिए आवेदन करना होता है। जिसके बाद ही हम राशन कार्ड से अपना या अपने किसी परिवार के सदस्य का नाम हटा सकते हैं।

Contents

  • 1 Deletion of Family Member Name in Rashan Card
    • 1.1 राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म PDF
    • 1.2 Ration Card से नाम हटाने की प्रक्रिया
    • 1.3 राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया
    • 1.4 न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया
      • 1.4.1 Ration Card Form Download (State-wise) List

Deletion of Family Member Name in Rashan Card

Ration Card Name Removal Application Form की आवश्यकता हमें तब होती है, जब हम किसी सदस्य का नाम दूसरे रशन कार्ड में चढ़वाना हो। जैसे किसी लड़की की शादी होने पर उसके माता-पिता के राशन कार्ड से लड़की का नाम हटाना पड़ता है। या व्यक्ति के किसी कारणवश अपना राशन कार्ड दूसरे राज्य क्षेत्र में बनवाना होता है, तो इस परिस्थिति में पहले वाले राशन कार्ड से नाम हटाना पड़ता है। जिससे हम दूसरे किसी राशन कार्ड में अपना नाम आसानी से दर्ज करा सके। परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद भी राशन कार्ड से उस व्यक्ति का नाम कटवाना पड़ता है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत एक से अधिक राशन कार्ड में अपना नाम रखना दंडनीय अपराध है। इसलिए किसी भी कारणवश अपना नाम दो राशन कार्ड में नहीं रखने चाहिए। अगर आप भी राशन कार्ड से अपना नाम हटाना या अपने किसी परिवार के सदस्य का नाम कटवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म को भर कर जरूरी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग में जमा करवाना होगा।

राशन कार्ड से ऑनलाइन नाम कैसे हटाए? - raashan kaard se onalain naam kaise hatae?

यहाँ नीचे खंड में हम आपको Ration Card Name Removal & Deletion of Member in Ration Card Application Form in Hindi की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें है। कृपया आगे पढ़ना जारी रखें।

राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म PDF

लेख का नामराशन कार्ड से नाम हटाने का फॉर्मकिसके अंतर्गतराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)नवीनतम वर्ष2022-2023उद्देश्यसब्सिडी दर पर राशन प्रदान करनालाभार्थीभारतीय राशन कार्ड-धारकलागू किया गयासार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)सम्बंधित विभागखाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग (FCS)आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfsa.gov.in/Deletion of Member in Ration Card Application Form PDF

नोट – आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Ration Card Name Removal Application Form PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हो। इसके बाद, नाम हटाने वाले सदस्य का विवरण सही से भरे और जरूरी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग में जमा करा दे।

Ration Card से नाम हटाने की प्रक्रिया

Procedure for Deletion of Name from Ration Card – राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए व्यक्ति को निर्धारित आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी, जो की वह नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग या किसी राशन की दुकान से प्राप्त कर सकता है।

Download Ration Card Delete Form PDF In Hindi

राशन कार्ड से ऑनलाइन नाम कैसे हटाए? - raashan kaard se onalain naam kaise hatae?

  1. आवेदन पत्र में पूछी गई सभी प्रकार की जानकारियों को सही प्रकार से भरना होगा। जिसमें व्यक्ति को मुख्य रूप से राशन कार्ड से नाम हटाने का या काटने की जानकारी देनी होगी।
  2. इसके लिए आवेदक को नाम हटाने या नाम काटने का प्रमाण पत्र भी जमा करवाना होगा। जैसे शादी होने पर विवाह प्रमाण पत्र, मृत्यु होने पर मृत व्यक्ति का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनने पर शपथ पत्र आदि दस्तावेजों को जमा करें।
  3. इन सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
  4. इसके बाद, अपने पंचायत स्तर क्षेत्र ब्लॉक स्तर क्षेत्र या जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा कर सकते हैं।
  5. राशन कार्ड से नाम हटाने हेतु सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद, व्यक्ति का नाम राशन कार्ड लिस्ट से काट दिया जाएगा। इस तरह आप राशन कार्ड से नाम हटाने के लिए ऊपर दी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया

Procedure for Add Name to Ration Card (Offline Application) – आवेदक व्यक्ति को अपने क्षेत्रीय या स्थानीय खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर इसके लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म भरना होगा। स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे है:

  • राशन कार्ड में नाम जोड़ने का आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरे।
  • इस प्रक्रिया के लिए आपको आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट-साइज फोटो जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद, आपको संबंधित विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ब्लॉक, पंचायत स्तर या जिला पंचायत स्तर पर आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। साथ ही आपको आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
  • विभाग द्वारा सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने पर Rashan Card में आवेदक का नाम जोड़ दिया जाएगा।
  • राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • Add New Member Name In Ration Card Online
  • Ration Card Surrender Form PDF in Hindi
  • UP Ration Card New Rules 2022 Check
    राशन कार्ड से ऑनलाइन नाम कैसे हटाए? - raashan kaard se onalain naam kaise hatae?

न्यू राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन/ पंजीकरण प्रक्रिया

New Ration Card Application/ Registration Process – प्रत्येक 5 साल बाद, राज्य सरकार द्वारा नये राशन बनाये जाते हैं जिसके लिए आवेदन करने कीप्रक्रिया निम्न रूप से है।

राशन कार्ड से नाम हटाना है कैसे हटे गा?

➢ पहला तरीका है की राशन कार्ड से नाम को हटाने के लिए एप्लीकेशन form को प्राप्त करें उसके बाद उसे भरकर राशन कार्ड के कार्यालय में जाकर जमा कर दे. ➢ दूसरा तरीके में आप राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राशन कार्ड से नाम हटा या डिलीट कर सकते है.

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची कब्रे उत्तर प्रदेश?

विषय - सूची छुपाएँ.
स्टेप-1 राशन कार्ड सूची देखने की वेबसाइट खोलें.
स्टेप-2 राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को चुनें.
स्टेप-3 अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप-6 राशन कार्ड को सेलेक्ट करें.
स्टेप-7 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची देखें.