रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? - reet mein paas hone ke lie kitane nambar chaahie?

REET 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2022 की तारीख घोषित हो गई है. रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को होगा. इसकी घोषणा बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण के दौरान की थी. इस बार भी परीक्षा की नोडल एजेंसी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Board of Secondary Education Ajmer) ही रहेगा. फिलहाल, अध्यापक लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें से लेवल-1 के 15500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया है कि अध्यापक लेवल-1 के 15000 और लेवल-2 के 31500 अर्थात कुल 46500 नये पदों के लिए यह भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. लेवल-2 की रद्द हुई रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों से पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

रीट 2022 में पासिंग मार्क्स

रीट 2022 में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए पार्सिंग मार्क्स 60 फीसदी रहेगा. मतलब 150 में से कम से कम 90 अंक हासिल करना जरूरी होगा. जबकि ओबीसी और एससी के लिए पासिंग मार्क्स 55 फीसदी, एसटी के लिए 36 फीसदी है. वहीं, महिला और एक्स सर्विसमैन के लिए 50 फीसदी मार्क्स है.

रीट 2022 का पैटर्न और सिलेबस

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा दो लेवल की होती है- लेवल-1 और लेवल-2. रीट लेवल-1 की परीक्षा पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक बनने की पात्रता के लिए होगी. जबकि लेवल-2 6वीं से 8वीं शिक्षक बनने की पात्रता के लिए होती है. लेवल-1 और लेवल-2 में प्रत्येक विषयों से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा कुल 150 अंकों की होती है.

रीट 2022 का सिलेबस

लेवल-1

1. चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी- (30 अंक)
2. लैंग्वेज 1- (हिंदी/ संस्कृत/ इंग्लिश/ उर्दू/ पंजाब/ गुजरती/ सिंधी)- (30 अंक)
3 .लैंग्वेज 2- (हिंदी/ संस्कृत/ इंग्लिश/ उर्दू/ पंजाब/ गुजरती/ सिंधी)- (30 अंक)
4. मैथमैटिक्स- (30 अंक)
5. एनवायरमेंटल स्टडीज- (30 अंक)

लेवल 2

1. चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी- (30 अंक)
2. लैंग्वेज 1- (हिंदी/ संस्कृत/ इंग्लिश/ उर्दू/ पंजाब/ गुजरती/ सिंधी)- (30 अंक)
3. लैंग्वेज 2- (हिंदी/ संस्कृत/ इंग्लिश/ उर्दू/ पंजाब/ गुजरती/ सिंधी)- (30 अंक)
4. मैथ्स और साइंस (मैथ्स और साइंस शिक्षक के लिए) या सोशल स्टडीज शिक्षकों के लिए सोशल स्टडीज- (60 अंक)

Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार में नौकरी की आपार संभावनाएं, CISF की तरह RISF की होगी भर्तियां, जानें डिटेल

REET Minimum Passing Marks Normalization 2022 रीट परीक्षा पास करने के लिए इतने अंक लाने जरूरी, ऐसे होगा नॉर्मलाइजेशन: रीट 2022 के लिए परीक्षा समाप्त हो चुकी है राजस्थान में पहली बार जीत परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा जिसमें पहले चरण में रीट को पास करना होगा और द्वितीय चरण में थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी यानी दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए प्रथम परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की गई अब 23 और 24 जुलाई की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बिठाया जाएगा मुख्य परीक्षा के लिए आपको पहली परीक्षा पास करनी आवश्यक है यहां पर हम आपको बताएंगे कि आपको कितने अंक लाने जरूरी है जिससे आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं।

Contents hide

1 REET Minimum Passing Marks 2022

2 REET Normalization 2022

3 REET 2022 Normalization Process : नॉर्मलाइजेशन के प्रमुख प्रभाव क्या है ?

4 Role Of REET In Rajasthan Third Grade Teacher Main Exam 2022

5 REET Category Wise Passing Marks

6 REET Certificate Guidlines

7 Important Links

रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए? - reet mein paas hone ke lie kitane nambar chaahie?
REET Minimum Passing Marks Normalization 2022

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here

REET Minimum Passing Marks 2022

रीट 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन समाप्त हो चुका है अब द्वितीय परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से किया जाएगा रीट के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया गया 23 और 24 जुलाई की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में बिठाया जाएगा जो कि जनवरी में आयोजित कराई जाएगी राजस्थान अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से किया जाएगा।

यह भी पढ़े

  • Latest Govt Jobs Notifications

  • Latest Admit Card

  • Sarkari Yojna 2022

  • Latest Results

  • Join WhatsApp/ Telegram Group

REET Normalization 2022

बोर्ड परीक्षा की प्रत्येक पाली में प्रश्नपत्रों के विभिन्न सेटों का उपयोग करेगा। इस परीक्षा के सभी हितधारकों के ध्यान में लाया जाता है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की गई है कि प्रश्नों का कठिनाई स्तर और पाठ्यक्रम का कवरेज प्रत्येक प्रश्न पत्र सेट में तुलनीय बना रहे। इसके अलावा, निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, बोर्ड प्रश्न पत्रों के विभिन्न सेटों के कठिनाई स्तर में भिन्नता, यदि कोई हो, के लिए स्कोर सामान्यीकरण प्रक्रिया अपना सकता है। रीट 2022 विज्ञापन मे बिन्दु संख्या 07:10 पर परीक्षा विभिन्न दिनांकों व विभिन्न पारियों मे आयोजित होने के कारण प्रत्येक पारी मे अलग अलग प्रश्न पत्र सेट द्वारा आयोजित की जाएगी । परीक्षा परिणाम तैयार करने मे यथा आवश्यकता रीट कार्यालय नॉर्मलाइजेशन अर्थात स्केलिंग प्रक्रिया अपना सकता है।

REET 2022 Normalization Process : नॉर्मलाइजेशन के प्रमुख प्रभाव क्या है ?

  • जो उम्मीदवार ये सोचता है की उन्होंने ने अपनी पाली में न्यूनतम अंक प्राप्त किये है वे भी उच्च अंक प्राप्त कर सकते है.
  • जो उम्मीदवार सोचते है की उच्च अंक प्राप्त कर सकते है वे वास्तव में कम सामान्यकृत अंक प्राप्त करेंगे.
  • उम्मीदवारों का चयन के लिए बहुत तेज़ और आसान प्रक्रिया होगी.
  • कठिन और आसान स्तर के साथ परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अब एक समान देखा जायेगा.
  • अलग अलग पारियो के आधार पर अब कोई भिन्नता नहीं होगी.

उदाहरण के तौर पर 150 नंबर के एग्जाम में पहले दिन का पेपर हार्ड रहा और कोई कैंडिडेट 100 नंबर ले आया, वहीं दूसरी पारी का पेपर आसान था तो उसमें स्टूडेंट के नंबर 130 आ गए। ऐसे हर पारी के स्टूडेंट्स के मार्क में डिफरेंस की तुलना की जाती है। फिर उसका एक फॉर्मूले से औसत निकाला जाता है। माना औसत 30 नंबर निकला तो इसे 100 नंबर लाने वाले अभ्यर्थी के फाइनल नंबर के साथ जोड़ देते हैं।

Role Of REET In Rajasthan Third Grade Teacher Main Exam 2022

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2022 के लिए रीट परीक्षा पास करना आवश्यक है यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि रेट राजस्थान थर्ड ग्रेड परीक्षा के लिए कैसे जरूरी है सबसे पहले रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इस रिट परीक्षा को पास करने वाले व्यक्तियों को ही राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर मेन एग्जाम परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा अगर आप पास नहीं होते हैं तो राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर मेन एग्जाम में नहीं बैठ सकते हैं इसलिए सबसे पहले आपको रीट परीक्षा पास करना जरूरी है रीट परीक्षा में पास करने के लिए आपको कितने चाहिए या आपको नीचे हम बता रहे हैं।

REET Category Wise Passing Marks

रीट परीक्षा अभ्यर्थियों को केवल उत्तीर्ण करनी है. रीट परीक्षा पास करने के लिए कैटेगरी वाइज अभ्यर्थियों के न्यूनतम अंक इस प्रकार होनी चाहिए। रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एग्जाम में बैठ सकेंगे।

S.N.Categoryन्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशतNon TSPTSP1.सामान्य/ अनारक्षित60602.अनुसूचित जनजाति (ST)55363.अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)554.समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक505.दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति406.सहरिया जनजाति के व्यक्ति36  (सहरिया क्षेत्र)REET Answer key 2022

REET Certificate Guidlines

रीट पास करने वाले अभ्यर्थियों को रीट सर्टिफिकेट दिया जाता है रीट पासिंग मार्क सर्टिफिकेट भी तभी मिलेगा जब आप रीट पास कर लेंगे रीट पास करने के लिए हमने ऊपर श्रेणी वाइज कितने अंक चाहिए यह बता रखा है अगर आप पासिंग मार्क नहीं ला पाते हैं तो आपको रीट सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएग

रीट पास के लिए कितने नंबर चाहिए?

नए आदेश के मुताबिक, रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है।

रीट 2022 में कितने पास हुए?

ग़ौरतलब है कि रीट 2022 परीक्षा में कुल 3.2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 2.03 लाख ने परीक्षा पास की.

रीट 2022 में नॉर्मलाइजेशन होगा क्या?

REET Normalisation 2022 रीट नॉर्मलाइजेशन पर बड़ा आदेश, इन पारी वाल को होगा बड़ा लाभ: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा संपन्न हो चुकी है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा संपन्न होने के बाद में आंसर की भी जारी कर दी गई है रीट 2022 का नॉर्मलाइजेशन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है राजस्थान ...

रीट की कट ऑफ क्या है?

रीट 2022 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी ...