सम बहुभुज क्या है निम्न समबहुभुज के नाम बताइए? - sam bahubhuj kya hai nimn samabahubhuj ke naam bataie?

इसे सुनेंरोकेंजिस बहुभुज की पांचो भुजाएं समान हों तथा पांचो अंतः कोण सामान हों उसे सम पंचभुज कहते हैं।

समभुज के अंतः कोणों का योग कितना होता है?

इसे सुनेंरोकेंमान लीजिये कि किसी बहुभुज के भुजाओं की संख्या n है, तो उसका आंतरिक कोण = 180(n-2)/n होगा। अब बात करते हैं नौ भुज की तो इसमें भुजाओं की संख्या 9 होगी। अब ये रही एक कोण की बात। अब अगर सारे कोणों का योग निकालना हो तो इसमें आप 9 का गुणा करेंगे।

पढ़ना:   प्राकृतिक एवं कृत्रिम श्वसन में क्या अंतर है?

सम बहुभुज क्या है निम्न समबहुभुओं के नाम बताइए जिसमें 3 भुजाएँ व 4 भुजाएँ हो?

इसे सुनेंरोकेंसम बहुभुज : एक सम बहुभुज ‘समकोणिक’ और ‘समभुजी’ होती है। (i) 3 भुजाएँ : तीन भुजाओं वाले सम बहुभुज समभुजी त्रिभुज कहलाती है। (ii) 4 भुजाएँ : चार भुजाओं वाली सम बहुभुज वर्ग कहलाती है। (iii) 6 भुजाएँ : 6 बजाओ वाली सम बहुभुज सम षड्भुज कहलाती है।

पंचभुज में कितने त्रिभुज?

इसे सुनेंरोकेंDetailed Solution माना कि पंचभुज के शीर्ष A1, A2, A3, A4 और A5 हैं। एक त्रिभुज दिए गए 5 शीर्षों में से एक 3 बिंदुओं के समूह के चुनाव से बनेगा।

पंचभुज का बाह्य कोण कितने अंश का होता है?

इसे सुनेंरोकेंअतः किसी भी पंचभुज के एक बाह्य कोण का मान होगा = 360°/5 = 72°।

एक समबहुभुज में प्रत्येक बाह्य कोण 9 डिग्री है इस समबहुभुज में भुजाओं की संख्या कितनी है?

इसे सुनेंरोकेंDetailed Solution. ∴ समबहुभुज की भुजाओं की अपेक्षित संख्या 9 है।

एक सम बहुभुज की कितनी भुजाएं होगी यदि एक बाह्य कोण 24 हो?

पढ़ना:   कौन सा अक्षर यौगिक पदार्थ कैडमियम सल्फाइड को इंगित करता है?

इसे सुनेंरोकेंअतः एक सम बहुभुज की 15 भुजाएँ होंगी यदि एक बाहा कोण का माप 24° हो।

किसी बहुभुज के बाह्य कोणों का योग कितना होता है?

इसे सुनेंरोकेंअतः किसी बहुभुज के बाह्य कोणों के मापों का योग 360° होता है।

कुछ पंचभुज का एक आंतरिक कौन कितने वर्ष का होता है?

इसे सुनेंरोकेंपंचभुज के सभी पॉचो अन्त: कोणों का योग ५४० डिगरी होता है। यदि यह सम पंचभुज है तो प्रत्येक कोण १०८ डिगरी होगा। यदि विसम है तो अलग अलग कोण होंगे जिनका कुल योग ५४० डिगरी होगा।

पंचभुज में भुजाओं की संख्या कितनी होती है?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: Hii, Step-by-step explanation: चतुर्भुज एक ऐसा बहुभुज है जिसकी केवल चार भुजाएँ होती हैं।

गणित में भुजा को क्या कहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंबहुभुज (Polygon) एक समतल सतह पर बनी ज्यामितीय आकृतियों का सामान्य नाम है। बहुभुज कई सरल रेखाओं से बंद होता है। इन सरल रेखाओं को बहुभुज की ‘भुजा’ कहते हैं।

विभिन्न प्रकार के बहुभुजनाम भुजा आंतरिक कोणत्रिभुज360°चतुर्भुज490°पंचभुज5108°षट्‍भुज6120°सप्तभुज7128.571°अष्टभुज8135°नौभुज9140°दसभुज10144°एकादसभुज11147.273°द्वादशभुज12150°त्रयोदसभुज13152.308°चतुर्दसभुज14154.286°पंचदसभुज15156°षष्टदसभुज16157.5°सप्तदसभुज17158.824°अष्टदसभुज18160°नवमदसभुज19161.053°विंशतभुज20162°n-भुजn(n-2) × 180° / n

समबहुभुज (Regular Polygon) ज्यामिति की आकृति है।

तीन या तीन से अधिक समान सरल रेखाओं से बनी बन्द आकृति को समबहुभुज कहते हैं।

  • समबहुभुज की सभी भुजाएं समान होती हैं।
  • समबहुभुज के सभी अंतः कोण समान होते हैं।
  • त्रिभुज को छोड़ कर सभी समबहुभुजों के विकर्ण समान होते हैं।
  • सभी बहुभुजों के शीर्ष एकवृतीय होते हैं।

सम बहुभुज क्या है निम्न समबहुभुजों के नाम बताइए जिसमें 3 भुजाएँ व 4 भुजाएँ हो?

सम बहुभुज : एक सम बहुभुज 'समकोणिक' और 'समभुजी' होती है। (i) 3 भुजाएँ : तीन भुजाओं वाले सम बहुभुज समभुजी त्रिभुज कहलाती है। (ii) 4 भुजाएँ : चार भुजाओं वाली सम बहुभुज वर्ग कहलाती है। (iii) 6 भुजाएँ : 6 बजाओ वाली सम बहुभुज सम षड्भुज कहलाती है।

सम बहुभुज क्या है एक सम बहुभुज का नाम बताइए?

सम- बहुभुज (Regular Polygon) : ऐसा बहुभुज जिसकी प्रत्येक भुजा तथा प्रत्येक अंतः कोण बराबर माप के होते हैं , सम बहुभुज कहलाता है । जैसे - समबाहु त्रिभुज, वर्ग , सम पंचभुज , सम षट्भुज , सम सप्तभुज आदि ।

5 सम बहुभुज क्या है ?`?

सम बहुभुज- वह बहुभुज, जिसमें समान भुजाएँ और समान कोण हों।

निम्नलिखित में से कौन सा सम बहुभुज है?

4️⃣ वर्ग​ निम्नलिखित में से वर्ग एक सम बहुभुज है। सम बहुभुज एक ऐसा बहुभुज होता है जिसकी सभी भुजाएं बराबर होती हैं तथा उसके सभी कोण भी बराबर होते हैं। वर्ग की सभी भुजाएं बराबर होती हैं और उसके सभी कोण भी बराबर होते हैं।