शादी के बाद पेट क्यों बढ़ता है? - shaadee ke baad pet kyon badhata hai?

डॉ. चारु पंत

सवाल: मैं एक 27 वर्षीय वर्किंग वीमेन हूं। पांच महीने पहले मेरी शादी हुई है। मैं शादी से पहले बहुत कमज़ोर और दुबली-पतली थी, लेकिन पिछले कुछ समय से मेरा वज़न बढ़ रहा है। पहले मैं 40 किलोग्राम की थी, अब 55 किलोग्राम की हूं। कहीं ऐसा सेक्सुअल रिलेशन की वजह से तो नहीं हो रहा? मैंने सुना है कि शादी के बाद रेग्युलर सेक्स करने से महिलाओं का वज़न बढ़ता है, क्या यह बात सही है? कृपया मुझे इस बारे में विस्तार पूर्वक समुचित जानकारी दें।

जवाब : बहुत सारे लोगों को यह ग़लतफ़हमी है कि शादी के बाद सेक्सुअल रिलेशन के कारण वज़न बढ़ जाता है। यह एक बहुत बड़ा मिथक है। लेकिन सच्चाई यह है कि सेक्स अपने आपमें एक बेहतरीन एक्सरसाइज़ है, जिससे हृदय गति और ब्लड सर्कुलेशन बढ़कर कैलोरीज़ ख़र्च होती है। इससे वज़न कंट्रोल में रहता है।

सेक्स से वजन बढ़ने का कोई लेना-देना नहीं
सेक्स के कारण वज़न बढ़ता है, यह बिलकुल ग़लत बात है। वज़न बढ़ने का सेक्स से कोई कनेक्शन नहीं है, पर आपके सेक्स हार्मोंस से है। सेक्स हार्मोंस में असंतुलन होने से वज़न बढ़ता है। क्योंकि सेक्स अपने आप में एक बेहतरीन वर्कआउट है। इससे कैलोरीज़ बर्न होती हैं, इसलिए इसका आपके वज़न बढ़ने से कोई संबंध नहीं है।

हार्मोंस के असंतुलित होने के कारण
हार्मोंस के असंतुलित होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- जेनेटिक्स, डायट, लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, अन्य हार्मोंस आदि। एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरॉन, टेस्टोस्टेरॉन और डीएचइए आदि सेक्स हार्मोंस हैं।
इसके अलावा महिलाओं में बढ़ते वज़न का कारण पीसीओडी या प्रीमैच्योर पेरीमेनोपॉज़ भी हो सकता है।

जानिए सेक्स हार्मोंस के बारे में
एस्ट्रोजन : महिलाओं की ओवरीज़ और एड्रेनल ग्लैंड से मिलनेवाले इस हार्मोन के कारण भी महिलाओं का वज़न बढ़ता है।
प्रोजेस्टेरॉन : प्रोजेस्टेरॉन हार्मोन भी एस्ट्रोजन की तरह ही काम करता है। महिलाओं की सेक्सुअल मैच्योरिटी को बढ़ाने के अलावा यह प्रेग्नेंसी के लिए महिलाओं के शरीर को मज़बूत बनाता है। शरीर में प्रोजेस्टेरॉन की कमी होने पर एस्ट्रोजन अनियंत्रित हो जाता है, जिसके कारण वज़न बढ़ने लगता है।
डीएचइए : यह हार्मोन महिलाओं और पुरुषों के सेक्स हार्मोंस के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है। इसकी कमी के कारण भी वज़न बढ़ने लगता है।

क्या करना चाहिए?
यदि आपका वज़न बढ़ रहा है, तो आप अपने खान-पान पर ध्यान दें। जंक फूड और तला-भुना हुआ खाना न खाएं। भरपूर नींद लें। स्ट्रेस, एंज़ायटी और डिप्रेशन से दूर रहने की कोशिश करें। हार्मोंस संतुलित रहें, उसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं। योग, एक्सरसाइज़ आदि करें।

5 टिप्स आजमाएं, आपकी हर बात सुनने को मजबूर हो जाएंगे पतिदेव
शानदार सेक्स के लिए जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स, पलंग से नहीं उतरेगा पार्टनर

नई दिल्ली. अक्सर शादी के बाद वजन तेजी से बढ़ने लगता है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के वजन में ज्यादा बढ़ोतरी देखी जाती है. अचानक बढ़ते वजन के कारण हर कोई परेशान हो उठता है. अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए कोई जिम में पसीना बहाता है, तो कोई दौड़ना शुरू कर देता है. आज हम आपको बताएंगे कि शादी के बाद अचानक वजन तेजी से क्यों बढ़ने लगता है.

खानपान की आदतों में बदलाव
शादी के बाद वजन बढ़ने का एक मुख्य कारण खानपान में बदलाव है. शादी के बाद लड़की का घर बदलता है, तो खानपान भी बदल जाता है. जिसकी वजह से पाचन क्रिया पर प्रभाव पड़ता है. जब लड़की मायके में होती हैं, तो खाना खाने के बाद इधर-उधर टहलना दिनचर्या में शामिल होता है, जो शादी के बाद ससुराल में नहीं हो पाता है.

ओवर ईटिंग
शादी के बाद दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक हर कोई नए कपल को अपने घर खाने पर बुलाता है, जहां पर सभी लोग मिलकर जरूरत से ज्यादा खाना खिला देते हैं. यह सिलसिला शादी के बाद कई हफ्तों पर जारी रहता है. इस वजह से शरीर में जरूरत से ज्यादा कैलोरी चली जाती है और तेजी से वजन बढ़ने लगता है.

जिम्मेदारियां निभाने का प्रेशर
कहा जाता है कि शादी के बाद लड़कियां ससुराल वालों को खुश करने के लिए खूब पकवान बनाती हैं. जिसमें भरपूर मात्रा में तेल, घी, मसालों आदि का इस्तेमाल होता है. इतना ही नहीं मेहनत से बनाया खाना खराब न हो, इस चक्कर में जरूरत से ज्यादा खाना खा भी लेती हैं. ऐसे में वजन बढ़ना लाजमी है. 

बदलती सोच
शादी से पहले लड़के-लड़कियां खूबसूरत और हैंडसम दिखने के लिए नियमित जिम में पसीना बहाते हैं और खानपान का भी ध्यान रखते हैं. लेकिन शादी के बाद सोच बदल जाती है. लोग यह सोचने लगते है कि अब तो शादी को गई अब किसे दिखाना. बस इसी के बाद से वजन तेजी से बढने लगता है.

बढ़ता तनाव
शादी के बाद लड़की को नए माहौल में ढलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लड़की अगर वर्किंग है, तो उनकी जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं, ऑफिस के साथ-साथ घर पर भी अपना बेस्ट देने की कोशिश में हमेशा तनाव में रहती है और स्ट्रेस ईटिंग की शिकार हो जाती है. जिस वजह से वजन बढ़ने लगता है.

लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें https://zeenews.india.com/hindi/lifestyle

बढ़ते मोटापे को अक्‍सर खानपान की आदतों से जोड़कर देखा जाता है जिसमें जंक फूड का ज्‍यादा सेवन करना इसका कारण माना जाता है. लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि शादी के बाद भी वजन बढ़ता है और आपके बढ़ते वेट का कारण आपकी शादी भी हो सकती है. हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार, शादी के बंधन में बंधने के बाद ज्‍यादातर कपल्‍स का वेट बढ़ जाता है और वह मोटे हो जाते हैं.

शादी के बाद जिंदगी बदल जाती है ऐसा तो अक्‍सर सुनने को मिलता है लेकिन शरीर में इतना बड़ा बदलाव आता है ये किसी को भी चिंता में डाल सकता है. इस बात पर ज्‍यादातर लोगों का सवाल है कि आखिर शादी होते ही अचानक लोगों के वजन में इजाफा क्‍यों होने लगता है. एक शोध के अनुसार उनकी लाइफ स्टाइल में बदलाव के कारण ऐसा हो सकता है.

क्‍या कहता है शोध?
शोध के अनुसार सिंगल्स की अपेक्षा शादीशुदा लोग ऑर्गेनिक और ट्रेड फूड की खरीददारी ज्यादा करते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल में हेल्थ साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर जुट्टा माटा के अनुसार, लंबे समय से रिलेशनशिप में रहने वाला व्यक्ति खानपान के प्रति सजग हो जाता है.शोध के अनुसार , दुनियाभर में शादीशुदा लोगों का बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स सबसे अधिक होता है. शोध में एक बड़ी ही दिलचस्प बात कही गई है कि शादी की रस्मों के दौरान ही उनका वजन करीब दो किलो तक बढ़ जाता है.

फिजिकल एक्‍टिविटी हो जाती है कम
यूनिवर्सिटी ऑफ बैसेल एंड द मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट ने जीएफके के साथ मिलकर कपल्स और सिंगल्स के बीएमआई का तुलनात्मक अध्ययन किया है. स्टडी पर यकीन करें तो शादीशुदा जोड़े सिंगल लोगों की तुलना में ज्यादा बेहतर खाना खाते हैं. एक ओर जहां कपल्स खानपान का पूरा ध्यान रखते हैं वहीं उनका शारीरिक श्रम लगभग शून्य होता है. उनके मोटापे की ये एक प्रमुख वजह होती है.

क्‍या कहता है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, सामान्य तौर पर बीएमआई 18.5 से 25 तक होता है. लेकिन ओवरवेट होने पर ये 25 से 30 के बीच में और मोटापा होने पर 30 से अधिक हो जाता है. शोध से पाया कि कुंवारे लड़कों में औसत बॉडी मास इंडेक्स 25.7 था, जबकि एक शादीशुदा पुरुष का बॉडी मास इंडेक्स 26.3 था. इसी तरह महिलाओं में भी ये क्रमश: 25.1 और 25.6 रहा.

शादी के बाद पेट क्यों बढ़ जाता है?

ओवर ईटिंग- शादी के बाद दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक हर कोई नए कपल को अपने घर खाने पर बुलाता है, जहां पर सभी लोग मिलकर नई दुल्हन को जरूरत से ज्यादा खाना खिला देते हैं। यह सिलसिला शादी के बाद कई हफ्तों तक जारी रहता है। इस वजह से शरीर में जरूरत से ज्यादा कैलोरी चली जाती है और तेजी से वजन बढ़ने लगता है।

शादी के बाद लड़कियों का पेट मोटा क्यों होता है?

शादी के फंक्शन के दौरान जो खाना खाया जाता है, उसमें ऑइल, मसाले, चीनी और मैदा जैसी फैट बढ़ाने वाली चीजों का जमकर उपयोग होता है. इस तरह का भोजन लगातार कई दिनों तक करने के कारण भी शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के शरीर पर बढ़ा हुआ फैट नजर आने लगता है. घर में मेहमानों का आना-जाना शादी के समय में लगा रहता है.

शादी के बाद पेट की चर्बी कैसे कम करें?

एक महीने में वजन कैसे कम करें | How To Lose Weight In A Month.
चलना शुरू करें रोजाना सुबह चलना शुरू करें. ... .
खाने का पोर्शन प्लेट में खाने का पोर्शन कम रखें. ... .
स्नैक्स लें सुबह ब्रेकफास्ट के बाद और दोपहर के खाने से पहले हेल्दी स्नैक खाएं. ... .
ज्यादा पानी पिएं ... .
एडेड शुगर खाने से बचें ... .
डिब्बाबंद चीजें ना खाएं ... .
करें एक्सरसाइज.

लड़कों का पेट क्यों निकलता है?

डाइट प्लान में पौष्टिक आहार की कमी जब भी बात पेट की चर्बी कम करने की आती है तो कैलोरी पर कंट्रोल करना बहुत जरूर होता है. हालांकि कैलोरी कम करने के चक्कर में आप पौष्टिक आहार मे भी कमी कर देते हैं. इस वजह से शरीर में मांसपेशियां और पानी की कमी हो जाती है. इसलिए आपकी बैली फैट को कम करना मुश्किल हो जाता है.