यूरिक एसिड के लिए कौन सी होम्योपैथिक दवा सबसे अच्छी है? - yoorik esid ke lie kaun see homyopaithik dava sabase achchhee hai?

homeopathic medicine for uric acid : आज के समय में यूरिक एसिड की पेरशानी का समस्या काफी ज्यादा इंसान कर रहे है, यूरिक एसिड ब्लड में मौजूद एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो पेशाब के साथ मिलकर हमारे शरीर से बाहर निकलता है| लेकिन जब शरीर में बहुत अधिक मात्रा में यूरिक एसिड बनने लगता है तो वो पेशाब के साथ पूर्ण रूप से शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है| अगर किसी भी इंसान के शरीर में यूरिक एसिड जमा होने लगता है तो कई बार इंसान को दुष्परिणाम भुगतने पड़ जाते है|

शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ाने के कई कारण हो सकते है जैसे बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहॉल का सेवन करना, जेनेटिक्स की परेशानी, हायपोथायरायडिज्म की परेशानी होना और प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक मात्रा में करना| किसी भी इंसान के शरीर में जब यूरिक एसिड की मात्रा बड़ जाती है तो इस परेशानी को हाई यूरिक एसिड या हायपरयुरिसीमिया के नाम से जाना जाता है| यूरिक एसिड का इलाज आप एलौपेथिक दवाई या होम्योपैथिक दवा से भी कर सकते है और आप चाहे तो यूरिक एसिड का इलाज आप घरेलू उपाय अपनाकर भी कर सकते है|

इस लेख में हम आपको यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी दे रहे है, यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानने से पहले आप यह बात भी अच्छी तरह से समझ लें की किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन कभी भी अपनी मर्जी से नहीं करना चाहिए|किसी भी बीमारी को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए इंसान को दवाई की उचित मात्रा और सेवन करने का तरीके के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है|

अगर आप उचित मात्रा में दवाई नहीं लेते है तो आपको कभी पूर्ण रूप से और जल्दी लाभ प्राप्त नहीं होता है,सभी इंसानो के शरीर की बनावट और बिमारी की गंभीरता अलग अलग होती है इसीलिए चिकित्सक ही आपके लिए दवाई की उचित मात्रा बताता है, चलिए अब हम आपको यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताते है –

  • और पढ़ें – यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करने का उपाय
  • और पढ़ें – पेशाब में जलन के घरेलू उपाय,कारण और 5 दवा

यूरिक एसिड के लिए कौन सी होम्योपैथिक दवा सबसे अच्छी है? - yoorik esid ke lie kaun see homyopaithik dava sabase achchhee hai?

Table of Contents

  • यूरिक एसिड का होम्योपैथिक इलाज इन हिंदी,यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा,  homeopathic medicine for uric acid
    • कोलचिकम (best homeopathic medicine for uric acid)
    • यूरिक एसिड मेडिसिन इन होमियोपैथी – बेंजोइक एसिड (homeopathic medicine for high uric acid)
    • लेडम पाल (homeopathic medicine for uric acid in hindi)
    • यूरिक एसिड की होम्योपैथिक मेडिसिन है गुआयकम (uric acid ki homeopathic medicine)
    • यूरिक एसिड का होम्योपैथिक इलाज है लिथियम कार्ब (german homeopathic medicine for uric acid)
      • होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर यूरिक एसिड, यूरिक एसिड होम्योपैथिक दवा

यूरिक एसिड का होम्योपैथिक इलाज इन हिंदी,यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा,  homeopathic medicine for uric acid

कोलचिकम (best homeopathic medicine for uric acid)

यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा कोलचिकम (homeopathic medicine for uric acid) का निर्माण कोलचिकम ऑटमनाले हर्ब्स के डरा किया गया है,यह दवा हाई यूरिक एसिड समस्या को कम करने में काफी लाभकारी मानी जाती है| ऐसा बताया जाता है की लम्बे समय तक हाई यूरिक एसिड की समस्या होने की वजह से कई बार गठिया (Gout) की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है,हाई यूरिक एसिड की समस्या को दूर करने के लिए यह दवा काफी लाभकारी होती है|

यूरिक एसिड मेडिसिन इन होमियोपैथी – बेंजोइक एसिड (homeopathic medicine for high uric acid)

यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा बेंजोइक एसिड (homeopathic medicine for uric acid) काफी प्रचलित दवा है| यह दवा भी हाई यूरिक एसिड की परेशानी को कम करने में सहायक होती है| नियमित रूप से इस दवाई का सेवन करने से बहुत जल्द हाई यूरिक एसिड की समस्या से बहुत जल्द राहत मिल जाती है,हालाँकि किसी भी दवाई का पूर्ण लाभ उसकी उचित मात्रा में लेने से ही मिलता है|

लेडम पाल (homeopathic medicine for uric acid in hindi)

यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा लेडम पाल (homeopathic medicine for uric acid) का निर्माण मार्श टी नामक झाड़ी के द्वारा किया जाता है और यह दवा भी यूरिक एसिड की परेशानी को कम करने में सहायक होती है| लेकिन हम सलाह देंगे की लेडम पाल दवा का सेवन बिना किसी होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए|

यूरिक एसिड की होम्योपैथिक मेडिसिन है गुआयकम (uric acid ki homeopathic medicine)

गुआयकम होम्योपैथिक दवा भी यूरिक एसिड की परेशानी को दूर करने में सहायक होती है और इस दवाई का निर्माण गुआयाकम  की लकड़ियों से होता है। यह दवा आपके शरीर में मौजूद हाई यूरिक एसिड के लेवल को संतुलित करने में फायदेमंद होती है

यूरिक एसिड का होम्योपैथिक इलाज है लिथियम कार्ब (german homeopathic medicine for uric acid)

यूरिक एसिड की परेशानी को दूर करने के लिए आप होम्योपैथिक दवा (Homeopathic Treatment for Uric Acid) लिथियम कार्ब का इस्तेमाल भी कर सकते है,इस दवाई का सेवन नियमित रूप से करने से आपको बहुत जल्द हाई यूरिक एसिड की समस्या से निजात मिल जाती है|

होम्योपैथिक मेडिसिन फॉर यूरिक एसिड, यूरिक एसिड होम्योपैथिक दवा

हम आशा करते है की आपको हमारा लेख यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine for uric acid) पसंद आया होगा हालाँकि हम आपको सलाह देंगे की कभी भी किसी भी दवाई का सेवन अपनी या किसी और के कहने पर नहीं करना चाहिए| किसी भी दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें|

किसी भी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए दवाई की उचित मात्रा और सही समय पर पीना बहुत जरुरी होता है,अगर आपको हमारे द्वारा बताए गए लेख में जानकारी पसंद नहीं आ रही है या आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप गूगल या बिंग पर यूरिक एसिड की होम्योपैथिक दवा (homeopathic medicine for uric acid) लिख कर भी सर्च कर सकते है|

यूरिक एसिड की रामबाण दवा क्या है?

यूरिक एसिड के लिए रामबाण दवा आयुर्वेद डॉक्टर दीक्षा बताती हैं कि बढ़े यूरिक एसिड के लिए गुडूची, जिसे हम गिलोय के नाम से जानते हैं दवा के जैसा काम करती हैं। यह गाउट के लिए अद्भुत और सर्वोत्तम आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है।

यूरिक एसिड की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

बॉर्डर लाइन पार चुका है Uric Acid Level, इन 7 आयुर्वेदिक जड़ी-....
​पुनर्नवा काढ़ा- इस जड़ी-बूटी में जोड़ों में सूजन को कम करने के औषधीय गुण हैं। ... .
​वरूण चूर्ण- वरूण चूर्ण का लेप यूरिक एसिड के कारण होने वाले दर्द वाले जोड़ पर लगाया जाता है। ... .
​काली किशमिश- ... .
गुडुची- ... .
​मुस्ता- ... .
​गुग्गुल - ... .
​शुंठी और हल्दी पाउडर-.

यूरिक एसिड को जड़ से खत्म कैसे करें?

यूरिक एसिड ट्रीटमेंट के घरेलू तरीके.
रोजाना सुबद 2 से 3 अखरोट खाएं। ... .
हाई फायबर फूड जैसे ओटमील, दलिया, बींस, ब्राउन राईस (ब्राउन चावल) खाने से यूरिक एसिड की ज्यादातर मात्रा एब्जॉर्ब हो जाएगी और उसका लेवल कम हो जाएगा।.
बेकिंग सोडा के सेवन से भी यूरिक एसिड को कम करने में मदद मिलेगी। ... .
अजवाईन का सेवन रोजाना करें।.

यूरिक एसिड के लिए कौन सी गोली खानी चाहिए?

फेबुरिक टैबलेट किस प्रकार काम करता है फेबुरिक 20 टैबलेट ज़ैंथाइन ऑक्सिडेज इन्हिबिटर है. यह गठिया का कारण बनने वाले ब्लड यूरिक एसिड को कम करके काम करता है.