शादी में फोटो खींचने की स्टाइल - shaadee mein photo kheenchane kee stail

Wedding photography Tips: वेडिंग फोटोग्राफी दरअसल शादी के बंधन में बंधने जा रहे कपल्‍स के लिए इसलिए स्‍पेशल होती है क्‍योंकि ये फोटोज़ उनके जीवन के सबसे खास दिन को हमेशा याद दिलाने और एक गवाह के रूप में उनके पास रहता है. जी हां, अब वो जमाना नहीं कि शादी की फोटोग्राफी केवल एल्‍बम बनाकर अलमीरा में बंद करने के लिए है. न्‍यू कपल्‍स ये चाहते हैं कि उनके शादी की फोटोग्राफी खास हो जिसमें वे हर जगह परफेक्‍ट दिखें. तो आइए जानते हैं कि शादी की फोटोग्राफी को खास बनाने के लिए क्‍या किया जा सकता है और वेडिंग फोटोग्राफी को हम किस प्रकार स्‍टनिंग बना सकते हैं.

वेडिंग फोटोग्राफी को इस तरह बनाएं स्‍टनिंग

मदद लें
अगर आप अपने दोस्‍त या रिश्‍तेदार की शादी की फोटोग्राफी करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि आप पहले ही किसी स्‍पेशलिस्‍ट से मदद लें. ऐसा करने से आप बेसिक गलतियों को करने से बच जाएंगे. यही नहीं, आप खास एंगल, स्‍पॉट, लाइटिंग आदि को भी सीख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : सेल्‍फी लेते हुए अपनाएं ये 10 टिप्‍स, हर बार फोटो आएगी परफेक्‍ट

चेक कर लें कैमरा
अगर आप शादी के पहले अपने कैमरे को चेक कर लें तो आप इवेंट के दौरान असुविधा से बच सकेंगे. ऐसे में आप अपने सभी गैजेट्स की जांच कर लें कि ये ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं. आप अपने साथ एक्‍स्‍ट्रा कैमरा लेंस, ट्राई पैड आदि भी रखें. अगर आपको इनडोर फोटोग्राफी करनी है तो आप प्रकाश उपकरणों की भी पहले से व्‍यवस्‍था कर लें. इसके अलावा स्पेयर बैटरी और मेमोरी कार्ड भी साथ में कैरी करें.

कपल्‍स पोज़
वेडिंग फोटोग्राफी के लिए कुछ रोमांटिक और कूल पोज़ फोटो शूट को स्टनिंग बना सकते हैं. ऐसे में आप कपल को फोटोग्राफी से पहले कुछ अच्छे पोज़ के टिप्स दे सकते हैं. बता दें कि पोज़ जितना नेचुरल दिखेगा, फोटोग्राफी में जीवंतता उतनी अधिक आएगी.

यह भी पढ़ें – चांदी के गहनों की चमक फीकी पड़ गई है? इन तरीकों से चमकाएं

प्री प्लानिंग जरूरी
आप पहले ही कपल के साथ फोटोग्राफी थीम, लोकेशन, ड्रेस या मेकअप आदि को लेकर डिस्‍कस कर लें और प्‍लान बनाकर फोटो शूट करें.  इससे आप बेहतर और मन पसंद स्‍टाइल में फोटो खींच पाएंगे. इसके लिए आप समय निकालें और टाइम मैनेज करते हुए प्रीवेडिंग या वेडिंग के लिए कपल्‍स को पहले ही बता दें. इससे फोटोग्राफी में भी आसानी होगी और कपल्‍स को पोज देने में भी सुविधा रहेगी.

वेरायटी रखें
आप केवल मंडप में फोटो खींचने की बजाय दूल्‍हा दुल्‍हन का वेडिंग वेन्यू में प्रवेश करना, कपल का साथ में डांस करना या फिर कोई रोमांटिक पोज़ देना, खास गेस्‍ट के साथ मजेदार इंसिडेंट के फोटोज, यादगार क्षण आदि को संजोने का प्रयास करें. इससे फोटोग्राफी में वेरायटी आएगी.

Tags: Lifestyle, Photography, Tips and Tricks

अगर शादी-ब्याह का अवसर है, तो दुल्हन का फोटो सेशन तो होता ही है। कई मेहमानों के साथ भी फोटो खिंचवाने होते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने एलबम में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं फोटो खिंचवाते वक्त...

शादी में फोटो खींचने की स्टाइल - shaadee mein photo kheenchane kee stail

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 07 Nov 2016 05:32 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

अगर शादी-ब्याह का अवसर है, तो दुल्हन का फोटो सेशन तो होता ही है। कई मेहमानों के साथ भी फोटो खिंचवाने होते हैं। कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने एलबम में सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं

फोटो खिंचवाते वक्त अपना पोस्चर ठीक रखें। जब आप सीधी खड़े या बैठकर फोटो खिंचवाएंगी तो तसवीर अपने आप खूबसूरत आएगी।

यह तय है कि शादी के दौरान फोटोग्राफर आपके मेहंदी लगे हाथ और पैरों की भी ढेर सारी तसवीरें खींचेगा। इसलिए शादी की तैयारियों के दौरान सिर्फ चेहरे की ही नहीं बल्कि हाथ और पैर की खूबसूरती निखारने की ओर भी ध्यान दें। नियमित अंतराल पर मेनिक्योर और पेडिक्योर करवाएं और हाथ व पैर में नमी की कमी न होने दें।

आपने प्री-ब्राइडल ब्यूटी ट्रीटमेंट के अलावा मेकअप और हेयर के ट्रायल्स की भी बुकिंग की होगी, ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि शादी वाले दिन आप कैसी दिखेंगी। इस दौरान एक काम और करें। नैचुरल लाइट्स के साथ आर्टिफिशियल लाइट में भी अपनी ढेर सारी फोटो और सेल्फी खींचें ताकि यह पता चल सके कि अपने वेडिंग एल्बम में आप कैसी दिखेंगी।

अपनी शादी में आप फिट तो दिखना चाहती ही होंगी और इसके लिए व्यायाम भी शुरू कर दिया होगा और खानपान में जरूरी बदलाव भी। लेकिन अपने चेहरे की अतिरिक्त चर्बी के लिए आप कुछ कर रही हैं? अगर आपकी ठुड्ढी के आसपास वाले हिस्से में अतिरिक्त चर्बी है तो उसे कम करने के लिए जरूरी व्यायाम शुरू कर दीजिए। डबल चिन आपके वेडिंग एल्बम की खूबसूरती कम कर सकता है।

शादी में आए दो-चार खास मेहमानों को भी कैमरे दे दीजिए ताकि वो मजेदार लम्हे, जिन्हें फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद नहीं कर पाया है, वे लोग कैद कर लें। आपकी शादी की सबसे मजेदार तसवीरें इन्हीं कैमरों से खींची जाएंगी।

फोटो खूबसूरत तभी आएगी, जब आपकी मुस्कुराहट भी प्यारी हो। शादी से दो सप्ताह पहले अपने डेंटिस्ट के पास जाकर टीथ व्हाइटनिंग सेशन जरूर लें। इससे न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि शादी की सैंकड़ों फोटो खिंचवाते वक्त आप बेहिचक मुस्कुराती भी रहेंगी। 

शादी में फोटो कैसे खिंचवाते हैं?

सबसे नेचुरल फोटो लेने के लिए कैमरे को आँखों के लेवल र रखें |.
पॉवर या डोमिनेन्स लाने के लिए, कैमरे को आँखों के लेवल से थोडा नीचे रखकर ऊपर देखते हुए शूट करें |.
कैमरे को थोडा ऊपर रखें जिससे स्लिमिंग इफ़ेक्ट (slimming effect) आये और जबड़े की लाइन स्ट्रोंग दिखे |.

शादी के लिए फ़ोटो कैसे खींचें?

कैसे खींचें अच्छी तस्वीर?.
लाइटिंग, यानी रोशनी का पूरा खयाल रखिए ... .
अपने सब्जेक्ट के निकट जाइए ... .
आई-लेवल पर फोटो लीजिए ... .
बैकग्राउंड का ध्यान रखिए ... .
कंपोजिशन पर ध्यान दीजिए ... .
विभिन्न पर्सपेक्टिव अपनाइए ... .
कैमरा सही तरीके से पकड़िए और हिलने से बचाइए ... .
आंखों पर फोकस कीजिए.

दुल्हन कैसे फोटो?

दुल्हन फोटोग्राफी करने के 10 बेस्ट टिप्स | Bridal Photoshoot Tips.
टिप # 1 : दुल्हन की फोटोग्राफी से पहले जरूरी तैयारी रखें.
टिप # 2 : ब्राइडल फोटोशूट के दौरान दुल्हन को सहज रखें.
टिप # 3 : एक ही स्थान पर बैठे बैठे सारी तस्वीरें न लें.
टिप # 6 : दुल्हन की फोटोग्राफी के दौरान लाइटिंग का ख़ास ख्याल रखें.