तुम्हें कौन सा फूल पसंद है क्यों गुलाब? - tumhen kaun sa phool pasand hai kyon gulaab?

Balbharti Maharashtra State Board Class 7 Hindi Solutions Sulabhbharati Chapter 2 फूल और काँटे Notes, Textbook Exercise Important Questions and Answers.

Maharashtra State Board Class 7 Hindi Solutions Chapter 2 फूल और काँटे

Hindi Sulabhbharti Class 7 Solutions Chapter 2 फूल और काँटे Additional Important Questions and Answers

हमारे आसपास कितने सारे फूल खिले होते है, और सभी के अलग अलग गुण होते है, और उसी गुणों के अनुसार लोगो को फूल पसंद आते है। ऐसा ही एक फूल है गुलाब का फूल।

दोस्तों आज हम इसी गुलाब के फूल पर हिंदी निबंध लेकर आए है, तो चलिए इस निबंध को शुरू करते है।

तुम्हें कौन सा फूल पसंद है क्यों गुलाब? - tumhen kaun sa phool pasand hai kyon gulaab?

गुलाब का फूल।

मैने बागो में बहुत सारे फूल देखे है, और इन्हीं सुंदर फूलों में मुझे सबसे प्रिय है गुलाब का फूल। गुलाब का फूल मुझे बहुत पसंद है।

गुलाब का फूल लाल, नीला, पीला और सफ़ेद रंग मे भी हमे देखने को मिलता है। गुलाब के फूल एकदम मोहक होते है, उनकी सुगंध मुझे बहुत पसंद है। गुलाब के फूल के रचना बहुत सुंदर प्रकार से की होती है, इसीलिए गुलाब इतना आकर्षित दिखाई देता है।

गुलाब का फूल एक छोटे पौधे पर आता है, यह पौधा बहुत ज्यादा काटे दार होता है। गुलाब का पौधा आकार मे छोटा होने से वह कहा पर भी लगाया जा सकता है, उसे लगाने केलिए जगह भी कम लगती है। गुलाब के इस पौधे को वर्ष भर फूल आते है, फूल आने पर वह काफी सुंदर और आकर्षित दिखाई देता है। फूलों के साथ गुलाब का पौधा हर किसी का ध्यान अपने तरफ खींच लेता है।

गुलाब का फूल सुंदर तो होता ही है और वह अपने सुंदरता केलिए भी जाना जाता है। पर गुलाब का फूल केवल सुंदर न होकर वह औषधि भी है। आयुर्वेदिक औषधि मे गुलाब का भी उपोग होता है। आंख मे जलन होने पर अगर आंख मे गुलाब जल डाल दे तो आंख की जलन दूर हो जाती है। गुलाब के ऐसे बहुत सारे उपयोग है।

गुलाब के फूलों से पुष्पगुच्छ बनाकर समारंभा में दिए जाते है। गुलाब से शर्बत और सुगंधी आत्तर भी मनाया जाता है। गुलाब के फूल की सुंदरता के कारण ही कवि अपनी कविताओं में गुलाब को विशिष्ट स्थान देते है।

गुलाब के बहुत सारे उपयोग है, गुलाब एक बहु उपयोगी फूल है। गुलाब यह फूलों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता। गुलाब के इन सभी गुणों के कारण और सुंदरता के कारण ही गुलाब का फूल मुझे इतना प्रिय है।

समाप्त।

दोस्तों क्या आपको गुलाब का फूल पसंद है? और क्यों पसंद है हमे नीचे comment करके बताइए।

गुलाब के फूल पर यह निबंध class १,२,३,४,५,६,७,८,९ और १० के बच्चे अपनी पढ़ाई केलिए इस्तमाल कर सकते है। यह निबंध नीचे दिए गए विषयो पर भी इस्तमाल किया जा सकता है।

  • फूलों का राजा गुलाब।
  • मेरा प्रिय फूल गुलाब।
  • गुलाब की विशिष्टताएं।

दोस्तों आपको यह निबंध कैसा लगा और अगर आपको कोई और हिंदी विषय पर निबंध चाहिए तो हमे नीचे comment करके बताइए।

इसे सुनेंरोकेंमुझे कमल का फूल बहुत पसंद है। यह फूल देखने में बहुत ही आकर्षक होता है। इसकी सुगंध भी मंत्रमुग्ध करने वाली होती है। हिंदू देवी-देवताओं विशेषकर माता महालक्ष्मी को यह फूल अर्पित किया जाता है।

गूगल तुम्हें कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंभगवान शंकर को धतूरे के फूल, हरसिंगार, व नागकेसर के सफेद फूल, सूखे कमल गट्टे, कनेर, कुसुम, आक, कुश के फूल चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं। शंकर भगवान को चढ़ने वाले फूल मां भगवती को भी प्रिय हैं। इसके अलावा बेला, सफेद कमल, पलाश, चंपा के फूल भी चढ़ाए जा सकते हैं। मां लक्ष्मी को कमल का पुष्प बेहद पसंद हैं।

पढ़ना:   नैतिक सोच क्या है?

विष्णु भगवान को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंभगवान विष्णु यदि आप भगवान विष्णु के भक्त हैं तो उन्हें तुलसी अर्पित करें। भगवान विष्णु को तुलसी बहुत पसंद है। काली तुलसी और गौरी तुलसी, उन्हें दोनों ही पंसद हैं। तुलसी के साथ कमल, बेला, चमेली, गूमा, खैर, शमी, चंपा, मालती, कुंद आदि फूल विष्णु को प्रिय हैं।

सनी भगवान को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंआक के फूल से करें पूजा शनिदेव को नीले फूल और आक के फूल बहुत प्रिय है. इसे मदार का फूल भी कहा जाता है. शनिवार को आक के फूल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इस फूल से भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं.

भारत का सबसे छोटा फूल कौन सा है?

सबसे छोटा फूल कौन सा है? जानिए जवाब

  • 429d.
  • 0 views.
  • 36 shares.

लड़कियों को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंहर लड़की को गुलाब का फूल क्यों पसंद होती है?…

पढ़ना:   ब्रेड खाने से क्या मिलता है?

तुलसी माता को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंमुझे कमल का फूल बहुत पसंद है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है। यह सफेद, लाल, नीला व गुलाबी रंग का होता है। प्राय: सफेद व गुलाबी रंग के कमल हमें आसानी से देखने को मिलते हैं।

किस देवता को कौन सा फूल पसंद है?

इसे सुनेंरोकेंआम तौर पर भगवान शंकर को जो भी फूल पसंद हैं, देवी पार्वती को वे सभी फूल चढ़ाए जा सकते हैं. सामान्यत: सभी लाल फूल और सुगंधित सभी सफेद फूल भगवती को विशेष प्रिय हैं. बेला, चमेली, केसर, श्वेत कमल, पलाश, चंपा, कनेर, अपराजित आदि फूलों से भी देवी की पूजा की जाती है.

सूर्य भगवान को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंसूर्यभगवान सूर्य को आक का फूल सबसे ज्यादा प्रिय है. मान्यता है कि अगर सूर्य को एक आक का फूल अर्पण कर दिया जाए, तो सोने की 10 अशर्फियां चढ़ाने का फल मिल जाता है. उड़हुल, कनेल, शमी, नीलकमल, लाल कमल, बेला, मालती आदि चढ़ाए है. ध्यान रहे कि सूर्य पर धतूरा, अपराजिता, अमड़ा और तगर कभी न चढ़ाएं.

आपको कौन सा फूल पसंद है और क्यों गुलाब?

मुझे कमल का फूल बहुत पसंद है। कमल भारत का राष्ट्रीय फूल है। यह सफेद, लाल, नीला व गुलाबी रंग का होता है। प्राय: सफेद व गुलाबी रंग के कमल हमें आसानी से देखने को मिलते हैं।

आपको फूल क्यों पसंद है?

Answer. Answer: वैसे तो किसी भी भगवान को कोई भी फूल चढ़ाया जा सकता है, लेकिन धर्म ग्रंथों के अनुसार, कुछ फूल देवताओं को विशेष प्रिय होते हैं। मान्यता है कि देवताओं को उनकी पसंद के फूल चढ़ाने से वे अति प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं।

लड़कियों को कौन सा फूल पसंद है?

गुलाब पसंद करने वाली लड़कियों की संख्या और कुल लड़कियों की संख्या का अनुपात 2 : 7 है। सूरजमुखी पसंद करने वाले लड़कों की संख्या, गुलाब पसंद करने वाली लड़कियों की संख्या का 60% है।

किन्हीं दस फूलों के नाम और रंग लिखिए आपको कौन सा फूल पसंद है और क्यों?

गुलाब, चमेली, मोगरा, कवड़ा, जूही, काकडा, अनार, चंपा, गेंदा, कमल आदि ।