दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

Top 20 Colleges of Delhi University: मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) प्रतिवर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के माध्यम से देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग सूची जारी करता है। इस एनआईआरएफ सूची को तैयार करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को कई मापदंडों के आधार पर रैंक दिया जाता है। इसमें मुख्‍य मापदंड शिक्षण, सीखना, और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और प्रिसिप्‍सन शामिल है। यहां पर हम आपको दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के टॉप 20 कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारत के टॉप प्रीमियम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट में शामिल, दिल्ली यूनिवर्सिटी हमेशा से ही अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद रही है। वर्ष 1922 में स्थापित दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज भारत के टॉप कॉलेजों में पहला स्थान रखते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरेक सेंटर या कॉलेज ने एजुकेशन के उच्च मानक कायम रखे हैं और टीचिंग तथा रिसर्च के अपने संबंध एरियाज में सर्वश्रेष्ठ केंद्र के तौर पर अपने लिए खास जगह भी बना ली है।

यहां का सेंट स्टीफन कॉलेज जहां अपने हाई कट-ऑफ लिस्ट के लिए जाना जाता है तो वहीं हिंदू कॉलेज के पास प्रसिद्ध छात्रों की एक लंबी लिस्ट है। वहीं मिरांडा हाउस कॉलेज जहां अपने बहुत बड़े कॉलेज कैंपस और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम्स के लिए जाना जाता है, तो लेडी श्रीराम (एलएसआर) कॉलेज देश के टॉप आर्ट्स कॉलेजों में शामिल है।

मिरांडा हाउस देश का टॉप कॉलेज

एनआईआरएफ रैंकिंग में मिरांडा हाउस डीयू के साथ ही देश का भी नंबर 1 कॉलेज है। यह कॉलेज पिछले कई सालों से इस रैंक पर काबिज है। वहीं डीयू से ही संबंधित लड़कियों की पहली पसंद लेडी श्रीराम कॉलेज भी डीयू के साथ देश का भी दूसरा टॉप कॉलेज है। यह इस स्‍थान पर पिछले 2 सालों से बना हुआ है। एनआईआरएफ रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप 10 कॉलेजों में डीयू के पांच कॉलेज शामिल हैं। डीयू कॉलेज रैंकिंग की सूची के माध्यम से आपको इन कॉलेजों को चुनने और प्रवेश लेने में आपको मदद मिलेगी।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 के साथ डीयू कॉलेजों (Top Colleges of Delhi University) की सूची निम्न है-

डीयू कॉलेज रैंकिंग कॉलेज का नाम स्थापना वर्ष एनआईआरएफ स्कोर

1. मिरांडा हाउस 1948 75.42

2. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन 1956 69.44

3. सेंट स्टीफंस कॉलेज 1881 66.71

4. हिंदू कॉलेज 1899 66.51

5. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स 1926 66.39

6. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज 1961 66.24

7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज 1959 66.17

8. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज 1990 64.90

9. हंस राज कॉलेज 1948 64.65

10. गार्गी कॉलेज 1967 64.37

11. किरोड़ीमल कॉलेज 1954 64.30

यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2022: तय समय पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

12. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज 1991 62.85

13. लेडी इरविन कॉलेज 1932 60.11

14. दौलत राम कॉलेज 1960 59.22

15. दयाल सिंह कॉलेज 1959 58.98

16. भास्कराचार्य कॉलेज 1995 58.00

17. कमला नेहरू कॉलेज 1964 57.68

18. मैत्रेयी कॉलेज 1967 57.33

19. शहीद राजगुरु कॉलेज 1989 57.17

20. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज 1951 56.86

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

ये हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के बेस्ट कॉलेज, देखें-पूरी लिस्ट

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 1/10

12वीं के बाद हर कोई दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है. वहीं डीयू जल्द ही अपने पहली कटऑफ जारी करने वाला है. आज हम आपको डीयू के बेस्ट कॉलेजों के बारे में  बताने जा रहे हैं जहां हर कोई एडमिशन लेना चाहता है. जानें- इन कॉलेजो तक कैसे पहुंचा जा सकता है.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 2/10

​सेंट स्टीफंस कॉलेज- ये कॉलेज भारत में आर्ट्स और साइंस के लिए सबसे पुराना और सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक माना जाता है. यहां से भारतीय अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया, खुशवंत सिंह, बरखा दत्त, कपिल सिब्बल के साथ ही कई बड़ी हस्तियां पढ़कर निकली हैं. इस कॉलेज तक पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो उतरना होगा.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 3/10

हंसराज कॉलेज- इस कॉलेज से बॉलीवुड के किंग खान उर्फ शाहरुख खान ने भी पढ़ाई की है. हंसराज दिल्ली यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी का पहला कॉलेज है. इस कॉलेज में इकोनोमिक, मैथमेटिक्स, कॉमर्स,केमिस्ट्री के साथ ही फिजिक्स के कोर्सेज कराए जाते हैं. इस कॉलेज पर पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन उतरना होगा. यहां से आप रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 4/10

हिंदू कॉलेज- ये कॉलेज साइंस और आर्ट्स के साथ कॉमर्स के कोर्स के लिए जाना जाता है. हिंदु कॉलेज की स्थापना 1899 वर्ष में की गई थी. इस कॉलेज पर पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन उतरना होगा. यहां से आप रिक्शा या ऑटो ले सकते हैं.


दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 5/10

शहीद भगत सिंह- ये कॉलेज बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) जिऑग्रफी, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम प्रोग्राम और बीए प्रोग्राम कोर्स के लिए जाना जाता है.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 6/10

रामजस कॉलेज- दिल्ली विश्वविद्यालय के फेमस कॉलेजों में से एक रामजस की स्थापना 1917 में हुई थी. यह कॉलेज इकोनोमिक, इंग्लिश, हिस्ट्री, पोल साइंस, कॉमर्स के लिए फेमस
है.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 7/10

किरोड़ीमल कॉलेज- इस कॉलेज से बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई की थी. यह कॉलंज बीए, बीकॉम और बीएससी में ऑनर्स के अलावा, बांग्ला, कॉमर्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, फिलोसफी, पोलिटिकल साइंस, उर्दू, बॉटनी, जियोग्राफी, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत, केमेस्ट्री, हिंदी के कोर्स लिए फेमस है.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 8/10

दौलत राम कॉलेज- इस कॉलेज में विभिन्न विदेशी भाषाओं का कोर्स भी कराया जाता है. यह कॉलेज आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के लिए फेमस है.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 9/10

मिरांडा कॉलेज- ये कॉलेज दिल्ली के नॉर्थ कैंपस का हिस्सा है. यह इकोनोमिक, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, पोल-साइंस, फिलोस्पी के लिए फेमस है. यहां पहुंचने के लिए आपको विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन उतरना होगा.

दिल्ली में कौन कौन से कॉलेज है - dillee mein kaun kaun se kolej hai

  • 10/10

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स- ये कॉलेज ग्रेजुएट लेवल पर केवल दो कोर्सेज के लिए फेमस है. पहला कॉमर्स और दूसरा इकोनोमिक. 

दिल्ली में कुल कितने कॉलेज है?

दिल्ली विश्वविद्यालय में वर्तमान में, १६ संकाय, ८६ शैक्षणिक विभाग, ७७ कॉलेज और ५ अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान शहर में फैले हुए हैं, जिसमें १,३२,४३५ नियमित छात्र (१,१४,४९४ स्नातक और १७,९४१ स्नातकोत्तर) हैं।

दिल्ली में सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं?

इस यूनिवर्सिटी में लगभग 70 कॉलेज हैं..
Delhi University Top 5 Colleges: 12वीं पास करने के बाद बहुत बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी का रुख करते हैं. ... .
मिरांडा हाउस कॉलेज ... .
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन ... .
सेंट स्टीफेंस कॉलेज ... .
हिन्दू कॉलेज ... .
यह भी पढ़ें:.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश नीति जारी की थी जिसके तहत उम्मीदवारों को डीयू प्रवेश 2022 के लिए सीयूईटी 2022 में भाग लेना था क्योंकि डीयू एडमिशन 2022 सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर ही दिए जाएंगे। ... डीयू कट ऑफ 2022 - राउंड-वाइज.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 2022 में आवेदन पत्र जून 2022 से PG or UG पाठ्यक्रम के लिए जमा किए जा सकते है । DU में प्रवेश 50% CUCET और 50% बोर्ड परीक्षा संयुक्त स्कोर के आधार पर होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के नाम से भी जानी जाती है जो की न्यू दिल्ली मे स्थित है।