वर्तमान में चीन के प्रधानमंत्री कौन है? - vartamaan mein cheen ke pradhaanamantree kaun hai?

ली कचियांग
李克强
मई २०१२ में ली कचीयांग, शहरीकरण के बारे में एक भाषण देते हुए।

चीन की पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना का प्रीमियर

Show
पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
15 मार्च 2013
राष्ट्रपति शी जिनपिंग
उप प्रधान झांग गोलि
पूर्वा धिकारी वेन जियाबाओ

चीन की पीपुल्स गणराज्य के प्रथम उप प्रधानमंत्री

पद बहाल
17 मार्च 2008 – 15 मार्च 2013
प्रधानमंत्री/प्रिमीयर वेन जियाबाओ
पूर्वा धिकारी वू यी (Acting)
उत्तरा धिकारी झांग गोलि

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के 2 रैंक सदस्य

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
15 नवम्बर 2012
महासचिवशी जिनपिंग
पूर्वा धिकारी वु बंगाऊ

लिओनिंग के प्रांतीय समिति सचिव

पद बहाल
दिसम्बर 2004 – अक्टूबर 2007
सहायक झांग वेन्यु
पूर्वा धिकारी वेन शिझेन

हेनान के प्रांतीय समिति के सचिव

पद बहाल
दिसम्बर 2002 – दिसम्बर 2004
सहायक ली चेंग्यु
पूर्वा धिकारी चेन Kuiyuan
उत्तरा धिकारी Xu Guangchun

चीन की कम्युनिस्ट यूथ लीग के प्रथम सचिव

पद बहाल
मई 1993 – जून 1998
पूर्वा धिकारी सोंग देफु
उत्तरा धिकारी झोउ च्येंग

जन्म 1 जुलाई 1955 (आयु 67)
डिंगयुआन काउंटी, अनहुइ
राजनीतिक दल चीन की कम्युनिस्ट पार्टी
जीवन संगी चेंग हांग
शैक्षिक सम्बद्धता पीकिंग विश्वविद्यालय

ली कचीयांग चीन के प्रधानमंत्री हैं।[1]

पूर्व जीवन[संपादित करें]

ली का जन्म 1 जुलाई 1955 में अनख्वे प्रांत में एक स्थानीय अधिकारी के घर में हुआ। 1974 में उन्होने स्नातक की। वह 1976 में पार्टी में शामिल हुए और 1978 से 1982 तक विश्वविद्यालय के छात्र संघ के प्रमुख के तौर पर वह छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए। 1980 के दशक में वह पार्टी की युवा लीग की शीर्ष श्रेणी में शामिल हुए थे जब हू जिंताओं संगठन के प्रमुख थे। ली को 1998 में हेनान प्रांत में पार्टी के उप सचिव के तौर पर चुना गया और वह 2004 में ल्याओनिंग प्रांत में पार्टी के सचिव बन गए।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. ↑ अ आ "कौन हैं ली कचियांग?". बीबीसी हिन्दी. मूल से 8 जून 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 मई 2013.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • जीवनी

जिनपिंग ने अपने करीबी को पीएम बनाने के लिए तोड़ दिया पार्टी का नियम, कौन हैं चीन के नए प्रधानमंत्री ली कियांग

Curated by

Richa Bajpai

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 23 Oct 2022, 4:00 pm

चीन (China) के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) रविवार को तीसरी बार सत्‍ताधारी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (CCP) के मुखिया चुने गए हैं। एक हफ्ते तक चली पार्टी की 20वीं राष्‍ट्रीय कांग्रेस (20 National Congress) में जिनपिंग ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। उनकी टीम में शंघाई के पार्टी सेक्रेटरी ली कियांग को देश के अगले पीएम के तौर पर चुना गया है।

वर्तमान में चीन के प्रधानमंत्री कौन है? - vartamaan mein cheen ke pradhaanamantree kaun hai?

हाइलाइट्स

  • जिनपिंग की टीम में 63 साल के ली कियांग देश के अगले प्राइम मिनिस्‍टर होंगेकियांग को पीएम बनाने के लिए राष्‍ट्रपति ने एक नियम भी तोड़ दिया है
  • ली कियांग के पास उप-प्रधानमंत्री जैसा कोई पद नहीं रहा

बीजिंग: चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग एक हफ्ते तक चली राष्‍ट्रीय कांग्रेस में तीसरी बार पार्टी के नेता चुने गए। इसके साथ ही उन्‍होंने असाधारण तौर पर बतौर राष्‍ट्रपति तीसरा कार्यकाल भी अपने लिए सुरक्षित कर लिया है। जिनपिंग ने इसके साथ ही अपने लिए उस टीम का चुनाव भी कर लिया है जो अगले पांच सालों तक हर बड़े फैसले में उनका साथ देगी। जिनपिंग की सपोर्ट टीम में 63 साल के ली कियांग नंबर दो हैं और वह देश के अगले प्राइम मिनिस्‍टर होंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्‍ट के मुताबिक इससे साफ हो गया है कि जिनपिंग के बाद कियांग देश के राष्‍ट्रपति होंगे। कियांग, जिनपिंग के वफादार हैं और उन्‍हें पीएम बनाने के लिए राष्‍ट्रपति ने एक नियम भी तोड़ दिया है।

बदला गया नियम
कियांग, शंघाई में पार्टी के सेक्रेटरी हैं और रविवार को वह जिनपिंग के पीछे चल रहे थे। जिनपिंग के करीबी कियांग को इस साल शंघाई में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए लाए गए सख्‍त नियमों के बाद जाना गया। मार्च 2023 में वह औपचाारिक तौर पर देश के पीएम घोषित हो जाएंगे। साल 2017 में जब पार्टी की 19वीं राष्‍ट्रीय कांग्रेस हुई थी तो वर्तमान पीएम ली केकियांग इसी तरह से जिनपिंग के पीछे चलते हुए नजर आए थे। केकियांग, पीएम बनने से पहले बाकी प्रधानमंत्रियों की तरह डिप्‍टी पीएम रहे हैं। लेकिन ली कियांग के पास उप-प्रधानमंत्री जैसा कोई पद नहीं रहा।
वर्तमान में चीन के प्रधानमंत्री कौन है? - vartamaan mein cheen ke pradhaanamantree kaun hai?
शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता, राष्‍ट्रपति बनने का रास्‍ता साफ, ली कियांग देश के नए पीएम

शंघाई के ली कियांग
शंघाई वह जगह है जिसने चीन को कई टॉप लीडर्स दिए हैं। पिछले 33 सालों में यहां से किसी न किसी नेता ने हर बार पोलित ब्‍यूरो स्‍टैंडिंग कमेटी में अपनी जगह पक्‍की की है। चीन के मीडिया सूत्रों की मानें तो टेक्‍नोलॉजी डेवलप करने में और अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने में ली कियांग का ट्रैक रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। कियांग से पहले सिर्फ चाऊ एनलाई और हुआ गुओफेंग को ही सीधे प्रधानमंत्री पद की जिम्‍मेदारी दी गई थी। हुआ, चीन के संस्‍थापक माओ त्‍से तुंग के खास थे। अब जिनपिंग ने अपने करीबी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए नियम बदल दिया है।

ली की वापसी

ऐसा कहा जा रहा है कि कियांग को अगले कुछ महीनों में उप-प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस (NPC) की तरफ से उन्‍हें यह पद दिया जाएगा। एनपीसी के पास यह ताकत है कि वह कानून बदलकर कियांग को सीधा प्रधानमंत्री पद सौंप दे। कई लोग मान रहे हैं कि ली ने आश्‍चर्यजनक तौर पर वापसी की है।
वर्तमान में चीन के प्रधानमंत्री कौन है? - vartamaan mein cheen ke pradhaanamantree kaun hai?
जिनपिंग के सामने हू जिनताओ का हाथ पकड़ा, जबरन बाहर किया... पूर्व चीनी राष्‍ट्रपति की बेइज्‍जती, वीडियो वायरल

फरवरी में जब शंघाई में कोविड-19 ने पैर फैलाने शुरू किए तो ली का करियर खत्‍म मना जा रहा था। शहर की अथॉरिटीज को लापरवाही का दोषी ठहराया गया था। कहा गया कि उनकी धीमी प्रतिक्रिया की वजह से वायरस को काबू में नहीं किया जा सका। इसके बाद यहां पर दो महीने का लॉकडाउन लगाया गया जिसने चीन पर खासा असर डाला।

प्राइवेट सेक्‍टर के समर्थक
ली के पास शासन का अच्‍छा खासा अनुभव है। ली का जन्‍म वानजाउ में हुआ जिसे उद्यमशीलता और निजी अर्थव्‍यवस्‍था के लिए जाना जाता है। सिविल अफेयर्स विभाग में नौकरी से उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां पर उन पर गरीबों और गांव के लोगों के कल्‍याण के लिए जरूरी योजनाओं को आगे बढ़ाना था। वानजाउ में सिर्फ 43 साल की उम्र में उन्‍हें पार्टी का मुखिया बना दिया गया था। वह इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के व्‍यक्ति थे। वह प्राइवेट सेक्‍टर के बड़े समर्थक हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

2022 में चीन का प्रधानमंत्री कौन है?

ली कचीयांग चीन के प्रधानमंत्री हैं।

चीन का प्रधानमंत्री कौन है?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुआलालंपुर में एशियान शिखर सम्मेलन के अवसर पर चीन के प्रधानमंत्री श्री ली कियांग से आज मुलाकात की।

अमेरिका के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है 2022?

जो बाइडन
उत्तरा धिकारी
फ्रांसिस स्विफ्ट
जन्म
20 नवम्बर 1942 स्क्रैंटन, पेंसिल्वेनिया, अमेरिका
जन्म का नाम
जोसेफ रॉबिनेट बाइडेन जूनियर
राजनीतिक दल
डेमोक्रेटिक पार्टी
जो बाइडन - विकिपीडियाhi.wikipedia.org › wiki › जो_बाइडनnull

चीन के प्रधानमंत्री भारत कब आए?

चीन के रक्षा मंत्रालय ने इस पर सवाल उठाए. - सितंबर 2014: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनसे अहमदाबाद में मिले.