27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

यूपी में अब अगले 5 दिन गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे। यूपी में एंट्री लेते ही मानसून कमजोर पड़ गया। हालांकि, आज यानी गुरुवार को प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन अब मूसलाधार बारिश के आसार बेहद कम हैं। अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 27 से 29 जून के बीच मानसून पूरी रफ्तार के साथ यूपी में दस्तक दे सकता है।

पहाड़ों में भी नहीं होगी बारिश
सीएसए यूनिवर्सिटी, कानपुर के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी इलाकों में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार न के बराबर हैं। कानपुर मण्डल सहित मैदानी इलाकों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हां, तीन शहरों जैसे कानपुर, लखनऊ, मेरठ में थोड़ी बहुत बूंदाबांदी हो सकती है।

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

बुधवार को कानपुर में उमस और धूप से बचने के लिए महिलाओं ने लिया छाते का सहारा।

यूपी के शहरों का गिरा तापमान
यूपी में शुरू हुई प्री-मानसून बारिश से लू का असर जरूर खत्म हो गया है। मगर, उमस भरी गर्मी लोगों को फिलहाल परेशान करती रहेगी। बुधवार को जहां मेरठ और बिजनौर में सबसे कम 35.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, आगरा, झांसी, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। प्रयागराज में सबसे ज्यादा पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आइए जानते हैं गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल

लखनऊ में बादलों की लुकाछुपी बरकरार है

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

ये तस्वीर लखनऊ में गुरुवार सुबह 1090 चौराहे की है। यहां मौसम में खास बदलाव नहीं दिखा।

लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। फिलहाल यहां बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। उमस और गर्मी से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। शुक्रवार से पहले यहां बारिश शायद ही हो।

प्रयागराज में बारिश से बढ़ी उमस

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

ये फोटो प्रयागराज के बेली रोड की आज सुबह की है। यहां हुई बारिश से उमस बढ़ गई है।

प्रयागराज में सुबह-सुबह हुई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है, पर उमस लोगों को दिनभर परेशान करेगी। मौसम विज्ञानी की माने तो आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। देर शाम तक बारिश की संभावना है। आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं मौसम विज्ञानी और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष एआर सिद्दीकी के अनुसार, अभी मानसून यूपी में प्रवेश नहीं किया है। अगल तीन चार दिनों में मानसून की बारिश शुरू हो सकती है।

मेरठ में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

ये तस्वीर मेरठ में बुधवार शाम की है। यहां कमिश्नर आवास के पास दिन में बादल छाए रहे।

मेरठ और आसपास के जिलों में गुरुवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। मौसम विभाग का कहना है की एनसीआर, और आसपास के जिलों में अभी बारिश नहीं है। कुछ जिलों में दिन में बादल छाएंगे तो बीच में धूप भी खिलेगी। हवा की स्पीड 8 से 9 किमी प्रति घंटा चलने का पूर्व अनुमान है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर आ पहुंचा है। भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ एम शमीम ने बताया कि अगले 24 घंटे मौसम ऐसा ही रहेगा।

गाजियाबाद में मौसम साफ रहेगा

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

ये तस्वीर गाजियाबाद में गुरुवार सुबह गाजियाबाद-मेरठ हाईवे की है।

गाजियाबाद में आज मौसम सुबह से साफ है। तेज धूप निकली हुई है। सुबह 8 बजे ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है। पूरे दिन मौसम साफ रहने और तेज गर्मी बने रहने के आसार हैं। 27 जून को मानसून की दिल्ली में एंट्री हो सकती है। ऐसे में 26 जून से गाजियाबाद, नोएडा समेत NCR के शहरों को गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। पूर्वानुमान है कि 27 जून से 3 जुलाई तक गाजियाबाद–नोएडा में बारिश रहेगी।

वाराणसी में शुक्रवार को हो सकती है बारिश

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

यह फोटो काशी हिंदू विश्वविद्यालय की है। आज वाराणसी में तीखी धूप निकली हुई है।

वाराणसी में आज सुबह का तापमान 29°C रहा। गर्मी फिर से बढ़ रही है। बुधवार की रात वाराणसी की हवा में ह्यूमिडिटी भी 65% थी, जबकि सुबह में 70% पर आ गई है। सुबह हो या शाम शरीर का पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा। IMD यानी कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, आज वाराणसी में मौसम साफ रहेगा।

Rainfall Alert Today Weather Updates: दिल्ली में आज (सोमवार) से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज, 27 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 जून से 2 जुलाई तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 जून से दिल्ली में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हालांकि, दिल्ली में आज, 27 जून को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून से दिल्ली के तापमान में कमी आने की संभावना है. वहीं, 30 जून तक दिल्ली में मॉनसून के पहुंचने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. वहीं, लखनऊ में आज बारिश के आसार है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहेगा. गाजियाबाद में 28 जून से 30 जून के बीच बारिश का पूर्वानुमान है. 

जानिए प्रमुख शहरों का तापमानशहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमानदिल्ली29.040.0श्रीनगर17.032.0अहमदाबाद29.040.0भोपाल27.037.0चंडीगढ़29.040.0देहरादून24.033.0जयपुर27.040.0शिमला17.025.0मुंबई24.031.0लखनऊ27.039.0गाजियाबाद29.038.0जम्मू26.040.0लेह9.026.0पटना27.036.0

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो 27 से 30 जून के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं, 28 और 29 जून को बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 28 और 29 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और पश्चिमी राजस्थान में 30 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है.

दिल्ली में पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

27 जून का मौसम कैसा रहेगा - 27 joon ka mausam kaisa rahega

Delhi Weather Update

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में अभी मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है. IMD के इस अलर्ट को मॉनसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है.

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

मॉनसून पर क्या है अपडेट?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदन के अनुसार, मॉनसून में कुछ देरी की संभावना है. दरअसल, सामान्य तौर पर मॉनसून 27 जून को राजधानी में दस्तक देता है. हालांकि, इस बार 30 या 31 जून तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है.