50 रन को क्या कहते हैं? - 50 ran ko kya kahate hain?

हार्दिक पांड्या ने नंबर-5 पर बल्‍लेबाजी करते पहले 51 रनों की अहम पारी खेली. फिर गेंद से चार विकेट निकाल इंग्लिश बल्‍लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी.

50 रन को क्या कहते हैं? - 50 ran ko kya kahate hain?

Show
Hardik Pandya @ BCCI

India vs England, 1st T20I: साउथम्‍पटन में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 50 रन से बड़ी जीत दर्ज की तो इसका श्रेय पूरी तरह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जाता है. हार्दिक ने पहले बल्‍ले से कहर बरपाते हुए छह चौकों और एक छक्‍के की मदद से 33 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए. फिर गेंदबाजी के दौरान भी चार अहम विकेट चटकाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जोस बटलर का इंग्‍लैंड की टीम के कप्‍तान के रूप में डेब्‍यू खास अच्‍छा नहीं रहा.

हार्दिक ने एक ओवर में झटके दो विकेट

199 रनों के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान इंग्‍लैंड की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. भुवनेश्‍वर कुमार ने पहले ही ओवर में इंग्लिश कप्‍तान जोस बटलर को बोल्‍ड कर दिया. नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी के लिए आए डेविड मलान 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्‍लीन बोल्‍ड हो गए. इसी ओवर में पांड्या ने नए बल्‍लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया.

मोइन अली ने गेंद के साथ बल्‍ले से भी दिया योगदान

सातवें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय महज चार रन के निजी स्‍कोर पर हार्दिक का शिकार बने. जूनियर पांड्या ने उन्‍हें हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट करवाया. हैरी ब्रुक ने 23 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली. युजवेंद्र चहल ने उन्‍हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवाया. गेंदबाजी में दो विकेट निकालने वाले मोइन अली ने बल्‍लेबाजी के दौरान 20 गेंदों पर 36 रन ठोक दिए. हालांकि बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वो स्‍टंप आउट हो गए.

रोहित की छोटी लेकिन असरदार पारी

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. वो इशान किशन के साथ पहले बल्‍लेबाजी के लिए आए. रोहित ने 14 गेंदों पर 24 रन की छोटी लेकर असरदार पारी खेली. दो ओवरों में भारत ने 20 रन बना दिए थे. जिसे देखते हुए कप्‍तान जोस बटलर ने तीसरे ही ओवर में मोइन अली को गेंदबाजी अटैक पर लगा दिया था. मोइन ने इस ओवर में दो चौके खाने के बाद रोहित का विकेट निकाला. अपने अगले ही ओवर में उन्‍होने इशान किशन 8(10) को सस्‍ते में चलता किया.

हार्दिक-दीपक-सूर्यकुमार ने ठोके रन

नंबर-3 पर बल्‍लेबाजी के लिए आए दीपक हुड्डा ने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया. उन्‍होंने 194 की औसत से 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने भी 19 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. नंबर-5 पर बल्‍लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कमाल कर दिया. उन्‍होंने 33 गेंदों का सामना कर 51 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्‍ले से छह चौके और एक छक्‍का आया. अंत में अक्षर पटेल ने 17 और दिनेश कार्तिक ने 11 रनों का योगदान दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले ही मैच में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाकर सबका ध्यान खींचा था, लेकिन सबसे बड़े मुकाबले में उसका बल्ला खामोश रहा.

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है और अक्सर ये अनिश्चितताएं अलग-अलग रूप में मैदान पर मुकाबले के दौरान दिखती है. कभी कोई टीम हार की कगार पर होकर भी जीत जाती है, तो कभी ताकतवर टीमें भी छोटी टीमों से हार जाती हैं. सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी ये एक सा नहीं रहता. खास तौर पर नए खिलाड़ियों को इसका सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है. अब इसका सबसे ताजा और चौंकाने वाला उदाहरण दो दिन में ही दिख गया. महिला टी20 चैलैंज (Women’s T20 Challenge 2022) के चौथे सीजन में सबका ध्यान खींचने वाली भारतीय बल्लेबाज किरण नवगिरे (Kiran Navgire) को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी अपेक्षा उन्हें तो क्या किसी को भी नहीं रही होगी.

पुणे में खेले गए इस टूर्नामेंट में वेलॉसिटी (Velocity) की ओर से खेल रही किरण नवगिरे की एंट्री एक बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज के रूप में हुई थी, जिसने हाल के वक्त में घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था. ऐसे में जब उन्हें 26 मई को ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने इसकी पहली झलक भी दिखाई. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया और ऐसे शॉट लगाए, जिसने सबको हैरान कर दिया, लेकिन दो दिन के अंदर ही स्थिति एकदम पलट गई और कुछ ऐसी पलटी जिस पर यकीन करना मुश्किल है.

10 पर 50 से 13 पर 0

अपने पहले मैच में किरण ने सिर्फ 34 गेंदों में 69 रन कूट कर सबका ध्यान खींचा था. इस दौरान उन्होंने 50 रन तो सिर्फ 10 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से ही बना दिए थे. जाहिर तौर पर ऐसे में इस पारी के बाद हर किसी को एक और दमदार पारी की उम्मीद थी और शनिवार को हुए फाइनल में उनके पास ऐसा मौका आया, लेकिन फिर जो हुआ, वह किसी की भी समझ से परे था. किरण की ये पारी ऐसी थी, जो शायद ही टी20 क्रिकेट में कभी देखी गई हो. वेलॉसिटी की इस बल्लेबाज ने 13 गेंदें खेलीं लेकिन इश दौरान वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. यानी 13 गेंदों में एक भी रन नहीं.

टीम इंडिया में जगह की दावेदार

इस पारी का असर आखिर में मैच के परिणाम पर भी दिखा और 20 ओवर पूरे होने के कारण सिर्फ 4 रन से वेलॉसिटी ने मैच गंवा दिया. हालांकि, इससे किरण नवगिरे की काबिलियत पर किसी तरह का संदेह नहीं किया जा सकता, क्योंकि हाल के वक्त में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है. नागालैंड के लिए खेलने वाली महाराष्ट्र की इस बल्लेबाज ने कुछ हफ्ते पहले ही सीनियर वनडे टूर्नामेंट में खूब रन बनाए थे. ऐसे में आने वाले वक्त में उन्हें टीम इंडिया में एंट्री करते हुए देखा जा सकता है.

1 गेंद में कितने रन होते हैं?

अगर कोई पूछे कि एक बॉल में ज्यादा से ज्यादा कितने रन बन सकते हैं, तो ज्यादातर लोगों का जवाब 7 रन होगा। लेकिन क्रिकेट हिस्ट्री में एक बार एक बॉल पर 286 रन भी बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में हुआ था कारनामा... - जनवरी 1894 में लंदन से छपने वाले अखबार 'पाल-माल गजट' में एक रिपोर्ट छपी थी।

T20 में सबसे तेज अर्धशतक किसका है?

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर ये कमाल किया था। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस ने एस मायबर्ग की बराबरी कर ली। इन दोनों ने 17-17 गेंदों पर अपना-अपना अर्धशतक लगाया है।

क्रिकेट में नेट रन रेट कैसे बनाते हैं?

नेट-रन रेट निकालने के लिए किसी टीम के बल्लेबाजी रन रेट को टीम के गेंदबाजी रन रेट से घटाया जाता है. मान लीजिए कि श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में 200 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए 20 ओवरों में 140 रन ही दिए, तो उसका नेट रन रेट 3 होगा. चूंकि टीम ने 20 ओवर में 20 रन बनाए हैं, इसलिए बैटिंग रन रेट 10 होगा.

ODD मैच कितने ओवर का होता है?

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई (ODI)) क्रिकेट की एक शैली है, जिसमें दो राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों के बीच प्रति टीम 50 ओवर खेले जाते हैं।