अंडे देने वाली मुर्गी को क्या खिलाना चाहिए? - ande dene vaalee murgee ko kya khilaana chaahie?

लेयर मुर्गी की दवा(अंडे देने वाली मुर्गी) देने की चार्ट प्रसिद्ध मुर्गीपालन के बैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है , इस लेयर मुर्गी की दवा देने की चार्ट को अनुसरण करने पर अधिक से अधिक और अच्छे क्वालिटी के अंडे का उत्पादन किया जा सकता है।जैसा की हम सभी जानतें हैं की एक स्वस्थ लेयर मुर्गी (अंडे देने वाली मुर्गी ) को समुचित पोषण,उचित मात्रा में प्रोटीन्स ,विटामिन्स ,मिनिरल्स ,कैल्सियम और शुद्ध पानी के अलावा स्वच्छ और शुद्ध वातावरण की आवश्य्कता होती है।

एक और महत्वपूर्ण बात यह है की लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) को उम्र की विभिन्न अवस्थाओं में विभिन्न पोषक तत्वों की आवश्य्कता होती है ,ताकि मुर्गियां स्वस्थ रह सकें और अधिक से अधिक अच्छे क्वालिटी के अंडे दे सकें ।ग्रोवेल ने विश्वविख्यात मुर्गी के बैज्ञानिकों और सलाहकारों के सहायता से लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने की एक चार्ट तैयार किया है ,जो की निम्नांकित है ।

Show

1.Viraclean – विराक्लीन : चूजों को फार्म में लाने से चौबीस(२४)घंटे पहले अच्छी तरह से फार्म के बाहर और अंदर छिड़काव करें,सभी ड्रिंकरों और फीडरों को विराक्लीन पानेी में मिलाकर धोयें।

2. Aquacure – एक्वाक्योर : हमेशा पानी में मिला कर दें।

3. Electral Energy –एलेक्ट्रल एनर्जी : चूजों को फार्म में पहुंचते ही सबसे पहले दें और कम से कम पहले दो (२) दिनों तक नियमित रूप से दें। किसी भी तनाव या टीकाकरण के बाद दें।गर्मीं में नियमित रूप से पानी में मिला कर दें।

4.Ciprocolen – सिप्रोकोलेन :  पहले पांच (५) दिन देना चाहिये अगर चूजों की मृत्यु दर ज्यादा हो तो हो नियमित रूप से दें जब तक चूजों की मृत्यु बंद नहीं हो।१ मिलीलीटर प्रति १०० चूजों को बीमारी से बचाव के लिये दें ।

5. Amino Power – अमीनो पॉवर :पहले (१) सप्ताह से अंडा उत्पादन के स्टैण्डर्ड कर्व्स तैयार होने तक।

6.Growvit –A – ग्रोविट– ए : पहले सप्ताह से सप्ताह में तीन (३) दिन देनी चाहिये।

7.Growvit Power -ग्रोविट पॉवर : दुसरे सप्ताह से सप्ताह में तीन (३) दिन देनी चाहिये ,५० % ग्रो बी-प्लेक्स (Grow B -Plex ) मिला कर देनी चाहिये।

8.Grow B-Plex ग्रो बी-प्लेक्स :दुसरे सप्ताह से सप्ताह में तीन (३) दिन देनी चाहिये ,५० % ग्रोविट पॉवर (Growvit Power ) मिला कर ।केवल ग्रो बी-प्लेक्स (Grow B -Plex ) बीसवें (२०) सप्ताह से सप्ताह में तीन दिन देनी चाहिये।

9.Growmin Forte Plus –ग्रोमिन फोर्ट प्लसतीसरे (३) सप्ताह से सप्ताह में तीन (३) दिन देनी चाहिये।

10.Growlive Forte – ग्रोलिव फोर्ट चौथे सप्ताह से सप्ताह में तीन (३) दिन देनी चाहिये।

11.Grow Cal –D3 –ग्रोकैल डी:अंडे के उत्पादन शुरू होने पर सप्ताह में तीन (३) दिन देनी चाहिये।

12.Grow E- Sel – ग्रोई–सेल :तेरहवें (१३) सप्ताह से सप्ताह में तीन दिन देनी चाहिये ।

13. Ciprocolen – सिप्रोकोलेन मुर्गियों में क्रोनिक श्वसन रोग (सीआरडी) और संबंधित लक्षण जैसे, खांसी, छींकने, नाक और आँख से पानी आने, श्वास लेने में घरघराहट, आँखों में सूजन हाफने, अशांत और सुस्त होने की स्थिति में देनी चहिये।

14. Gout Suraksha – गाउट सुरक्षा मुर्गियों में गाउट होने की अवस्था में देनी चहिये।

लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने के आवश्यक निर्देश :

  • अगर एक ही दिन दो दवाइयां दी जा रही हो तो एक दवा सुबह में और दुसरी दवा शाम में देनी चहिये।
  • लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी)को चार्ट के अनुसार दवा पहले दिन से देनी चहिये ताकि बेहतर से बेहतर परिणाम मिल सके।
  • सभी दवाइयां जरुरी नहीं है लेकिन बेहतर से बेहतर परिणाम पाने के लिये चार्ट के अनुसार दवा दे सकतें हैं।
  • चार्ट में लिखे अनुसार दवा तालिका से एक से तीन(१-३) दिन आगे पीछे भी दवा दी सकती है।

लेयर मुर्गी की दवा (अंडे देने वाली मुर्गी) देने का सही और उचित तरीका :

हमेशा ध्यान रखें की मुर्गियां दवा मिले हुये  पानी पूरी तरह पि जायें ,दवा मिला पानी ड्रिंकर में बचा ना रहे ।

  • दवा मिले हुये पानी ड्रिंकर में उतना ही रखें की मुर्गियां दो घंटे के अंदर दवा मिले पानी पि जायें ।
  •  अच्छे से अच्छे परिणाम के लिए मुर्गियों की दवा पहले दिन से चार्ट के अनुसार दें ।
  • मुर्गियों की दवा देने  के पहले दवा के बोतल को अच्छी तरह से हिला लें ।
  • मुर्गियों की दवा को पानी या दाना में अच्छी तरह से मिलायें।
  • मुर्गियों की दवा को समुचित संख्या में ड्रिंकर और फीडर रखें ।
  • मुर्गियों की दवा को सुबह में ही देने का प्रयास करें ।

कृपया आप इसे भी पढ़ें ब्रायलर मुर्गियों की दवा देने का चार्ट

अगर आप मुर्गीपालन ब्यवसाय करना चाहतें हैं या अपने मुर्गीपालन ब्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहतें हैं तो फेसबुक ग्रुप लाभकारी मुर्गीपालन और पशुपालन कैसे करें?  का सदस्य बनें

अंडे देने वाली मुर्गी को क्या खिलाना चाहिए? - ande dene vaalee murgee ko kya khilaana chaahie?

मुर्गियों की विश्वविख्यात और १०० % गारंटीड दवायें ऑनलाइन खरीदें  ।

अंडे देने वाली मुर्गी को क्या खिलाना चाहिए? - ande dene vaalee murgee ko kya khilaana chaahie?

अंडे के लिए मुर्गियों को खिलाने के लिए सबसे अच्छी चीज क्या है?

FEEDING CHICKENS FOR EGG PRODUCTION IN SMALL AND BACKYARD FLOCKS.
Providing vitamin and electrolyte supplements for more than 10 days..
Supplementing complete feeds with cracked corn, oats, or other grains..
Regularly adding green chops, lettuce, or other low nutrition ingredients to the diet..

अंडे देने वाली मुर्गी को क्या खिलाए?

जैसा की हम सभी जानतें हैं की एक स्वस्थ लेयर मुर्गी (अंडे देने वाली मुर्गी ) को समुचित पोषण,उचित मात्रा में प्रोटीन्स ,विटामिन्स ,मिनिरल्स ,कैल्सियम और शुद्ध पानी के अलावा स्वच्छ और शुद्ध वातावरण की आवश्य्कता होती है।

मुर्गी को क्या खिलाने से जल्दी बढ़ती है?

प्रोबायोटिक्स एक ऐसा केमिकल पाउडर है, जिसका इस्तेमाल मुर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए होता है। इसे चारा में मिलाकर चूजे को दिया जाता है। इसमें लैक्टो बैसिलस और कुछ अन्य जीवाणु होते हैं जो चूजे के आकार को तेजी से बढ़ाते हैं। यह चमकदार भी ज्यादा दिखते हैं।

जब मेरी मुर्गी अंडा देती है तो मैं क्या करूं?

ताजा रखे गए अंडों को फ्रिज में रखने के बारे में सोचने से पहले कम से कम एक महीने के लिए कमरे के तापमान पर छोड़ा जा सकता है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम दो सप्ताह से कम समय में खा लें (क्योंकि वे बेहतर स्वाद लेते हैं), लेकिन जब तक अंडे रखे जाने के एक महीने के भीतर खाया जाता है, तब तक आप ठीक रहेंगे।