अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

बरकत और समृद्धि के लिए घर में इस दिशा में रखे पैसे और तिजोरी

Authored by

Show
Gitika dubey

| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 28 Apr 2022, 6:15 pm

Vastu Tips for Locker Safe वास्‍तु के नियमों के अनुसार, घर में रुपये-पैसे रखने के स्‍थान को लेकर कुछ विशेष नियम होते हैं। इन नियमों के अनुसार, पैसों की अलमारी उचित स्‍थान पर रखने से घर में सुख, समृद्धि के साथ बरकत आती है और माता लक्ष्‍मी प्रसन्‍न रहती हैं। वास्‍तु के इन नियमों को अपनाने से आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती और आपको कारोबार में भी लाभ होता है। आइए जानते हैं ये नियम!

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?
बरकत और समृद्धि के लिए घर में इस दिशा में रखे पैसे और तिजोरी

अपना यह राशिफल हर दिन ईमेल पर पाने के लिए क्लिक करें - सब्सक्राइब करेंक्लिक करे

इस दिशा में रखें पैसों की अलमारी

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

अलमारी हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। ध्‍यान रखें के पैसों की अलमारी को भी उत्‍तर-पूर्व कोने में नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में अलमारी का रखना अशुभ माना जाता है। इस दिशा में रखने वाली अलमारियों में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है और हमेशा ही मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न रहती हैं।

घर के खिड़की-दरवाजों से जुड़े वास्‍तु के ये नियम जानते हैं आप, नहीं होनी चाहिए ये कमियां

इस दिशा में न खुलें दरवाजे

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

अलमारी आपको इस प्रकार से रखनी चाहिए कि उसके दरवाजे कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ न खुलें। जिन अलमारियों के दरवाजे दक्षिण दिशा में खुलते हैं, उन घरों में मां लक्ष्‍मी का वास नहीं होता है। वे पैसों के मामले में अक्‍सर खाली ही पड़ी रहती हैं।

जमीन पर न रखें

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

अगर आपके घर में अलमारी दीवार में फिक्‍स्‍ड नहीं है तो ध्‍यान रखें कि उसे सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। बल्कि एक लकड़ी का स्‍टैंड या फिर कुछ और अलमारी के नीचे होना चाहिए। पैसों की अलमारी को साक्षात मां लक्ष्‍मी का स्‍वरूप माना जाता है। उसे सीधे जमीन पर रखना सही नहीं है। यह दोष दूर करने के लिए आप अलमारी के नीचे कपड़ा बिछा सकते हैं या फिर लकड़ी के टुकड़े भी लगा सकते हैं।

अमीर लोगों के हाथ में होती है यह खास रेखाएं, आप भी देख लीजिए अपना

तिजाेरी को कभी न रखें खाली

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

अलमारी के अंदर जो छोटी सी तिजोरी होती है, उसे कभी खाली नहीं रखना चाहिए। तिजोरी में कुछ पैसे और गहने सदैव रखने चाहिए। इससे मां लक्ष्‍मी आपके घर का रास्‍ता कभी नहीं भूलती और आपके यहां पधारकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

चांदी के सिक्‍के और गोमतीचक्र

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

पैसों की अलमारी में आप सदैव चांदी के सिक्‍के विषम संख्‍या में रखें और साथ ही गोमतीचक्र भी लाल कपड़े में रखें। हर साल आपको दीपावाली के शुभ अवसर पर इन सिक्‍कों और गोमती चक्र की पूजा भी करनी चाहिए। इससे आपके घर में आर्थिक संपन्‍नता बनी रहेगी और सभी की तरक्‍की होगी।

कोरोना का खात्मा करने आ रहे अब गुरु महाराज, शनि मचा रहे तबाही

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

यदि आप बेडरूम में अलमारी रखते हैं तो घर की आर्थिक स्थिति और सुख शांति के लिए वास्तु के हिसाब से इसकी सही दिशा का चुनाव करें। 

घर की हर चीज़ के लिए एक वास्तु के कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के हिसाब से वस्तुओं को सही जगह पर रखना घर के सदस्यों के हित में तो होता ही है घर की सुख समृद्धि का कारण भी बनता है। वहीं यदि चीज़ों को रखने में वास्तुशास्त्र का पालन न किया जाए तो ये घर में कष्टों का कारण भी बन सकता है। जिस तरह से घर में प्रत्येक वास्तु के लिए एक अलग वास्तु है उसी तरह बेडरूम में अलमारी रखने का भी एक अलग वास्तु है और उसी के अनुसार इस अलमारी को रखना घर के लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के साथ आर्थिक लाभ भी दे सकता है। 

चूंकि एक घर में बेडरूम सबसे महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए  इसमें रखे सामानों की स्थिति के पहलुओं को सही ढंग से समझना महत्वपूर्ण है। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि आप अपने बेडरूम में किस तरह की अलमारी रखते हैं। प्लेसमेंट और रंगों में एक छोटा सा बदलाव सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने और व्यक्तिगत संबंधों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अपने बेडरूम की अलमारी को सही दिशा में रखने के साथ, रंग पैलेट पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। आइए एस्ट्रोलॉजर और वास्तु स्पेशलिस्ट डॉ आरती दहिया जी से जानें कि बेडरूम में अलमारी रखने का क्या वास्तु होना चाहिए और इसे किस दिशा में रखना शुभ माना जाता है। 

क्या होनी चाहिए बेडरूम में अलमारी की दिशा 

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

वास्तु के अनुसार एक अलमारी की स्थिति दक्षिण-पश्चिम दिशा होनी चाहिए जिससे वह बेडरूम के उत्तर या पूर्व में खुल सके। ऐसा माना जाता है कि यह दिशा घर के मालिकों के लिए धन और समृद्धि लाती है। अलमारी दक्षिण-पश्चिम कोने में रखने से न केवल कमरे में जगह खाली होती है बल्कि अंतरिक्ष की सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ती है। यदि बेडरूम की इस दिशा में अलमारी रखी होती है तो ये घर के लोगों के लिए एक शांत और सकारात्मक वातावरण का कारण बनती है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित अलमारी धन और समृद्धि लाती है।

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर से मिटाएं ये 10 वास्तु दोष

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

प्रकाश वाले स्थान पर रखें अलमारी 

जब आप बेडरूम में अलमारी रखते हैं तो सबसे ज्यादा ध्यान में रखने वाली बात यह होती है कि यह किसी खिड़की के समीप राखी जाए जहां प्रकाश आए। ऐसा इसलिए करना अच्छा होता है कि आपको कम से कम दिन के दौरान बिना बिजली के भी आसानी से अंदर की वस्तुओं को खोजने में आसानी हो सके।

बेडरूम में पैसों की अलमारी की सही जगह

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?
 

वास्तु के अनुसार  घर के मालिकों को कमरे के उत्तर में पैसे और आभूषण रखने चाहिए। चूंकि उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर की भी दिशा मानी जाती है, इसलिए धन संग्रह करने के लिए यह दिशा सर्वोत्तम है। अलमारी को बेडरूम की दीवार से थोड़ी दूर रखें ताकि हवा के आवागमन के लिए उचित स्थान मिल सके । यह बाहर से आने वाली सकारात्मक ऊर्जाओं को बाधाओं से मुक्त रखता है और परिवार में धन और समृद्धि दोनों की वृद्धि की अनुमति देता है। इसलिए यदि आप बेडरूम में पैसों की अलमारी रखती हैं तो दिशा का ध्यान जरूर रखें। 

इसे जरूर पढ़ें:Vastu Tips: घर में किस दिशा में रखें तिजोरी, कभी नहीं होगी धन की हानि

बेडरूम की अलमारी में शीशा न हो 

जब वास्तु के अनुसार अलमारी की दिशा को दक्षिण-पश्चिम के रूप में परिभाषित किया जाता है, तो शीशा या आईना (आईने के लिए वास्तु टिप्स) भी एक आवश्यक वस्तु है जिसे सावधानीपूर्वक लगाना चाहिए । यदि अलमारी को बेडरूम में रखा गया है, तो वास्तु के अनुसार हमेशा यह सलाह दी जाती है कि उन पर शीशा न लगा हो। यदि आपके पास ऐसी अलमारी है जिसमे शीशा लगा हुआ हो तो उसे हमेशा ऐसी जगह रखें जहां से बेड का रिफ्लेक्शन शीशे पर न पड़े। आमतौर पर वास्तु के अनुसार बेडरूम में शीशे वाली अलमारी को शुभ नहीं माना जाता है। यह नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है और आर्थिक विकास को प्रभावित करता है।

बेडरूम में अलमारी रखते समय ध्यान रखें ये बातें 

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

  • बेडरूम में कभी भी कांच से बनी अलमारी का प्रयोग न करें। बेडरूम में हमेशा लकड़ी या लोहे की अलमारी को प्राथमिकता दें।
  • अलमारी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए ताकि वह उत्तर या पूर्व में खुले।
  • बेडरूम की अलमारी क्रीम या हल्के रंगों में होनी चाहिए।
  • ध्यान रहे कि दक्षिण-पश्चिम की अलमारी में शीशा न लगे।
  • बेडरूम कैबिनेट या अलमारी को उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें।
  • बेडरूम की अलमारी पर शीशा नहीं होना चाहिए। 
  • बेडरूम में यदि कैश रखने वाली अलमारी या लॉकर हो तो उसमें एक ही दरवाज़ा होना चाहिए। 

बेडरूम में अलमारी रखते समय अगर आप यहां बताए वास्तु के नियमों का पालन करेंगे तो यह आसपास की ऊर्जाओं को संतुलित करने और आपके घर में सकारात्मकता को आकर्षित करने में मदद करेंगे। 

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik and pixabay 

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

अलमारी में हमेशा क्या होता है? - alamaaree mein hamesha kya hota hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

एक अलमारी में हमेशा क्या रहता है?

अलमारी के अंदर जो छोटी सी तिजोरी होती है, उसे कभी खाली नहीं रखना चाहिए। तिजोरी में कुछ पैसे और गहने सदैव रखने चाहिए। इससे मां लक्ष्‍मी आपके घर का रास्‍ता कभी नहीं भूलती और आपके यहां पधारकर सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

घर की तिजोरी में क्या रखना चाहिए?

सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि पूजन सामग्री से पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें। तिजोरी में रखें ये वस्तुएं : शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। उसके साथ थोड़ी हल्दी की गांठें भी रख दें।

क्या अलमारी पश्चिम की ओर मुंह कर सकती है?

अलमीरा को ईशान कोण में रखने से धन की हानि होती है। अलमारी को घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें। दक्षिण पश्चिम पसंदीदा स्थान होना चाहिए। अलमारी के दरवाजे पूर्व या दक्षिण की ओर खुले होने चाहिए।

तिजोरी में क्या नहीं रखना चाहिए?

तिजोरी के पास न रखें ये चीजें व्यक्ति को तिजोरी के पास काला कपड़ा नहीं रखना चाहिए. साथ ही अपने गहने और धन को काले कपड़े में लपेटकर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज हो सकती है. कपड़ो और गहनों को हमेशा लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना चाहिए.