एक्सप्लोसिव को हिंदी में क्या कहते हैं? - eksaplosiv ko hindee mein kya kahate hain?

इसे सुनेंरोकेंकामचलाऊ विस्फोटक युक्ति (improvised explosive device (IED)) ऐसे बम को कहते हैं जो परम्परागत सैनिक कार्य के लिये निर्मित और प्रयुक्त बमों से भिन्न होते हैं। ये प्रायः सड़कों के किनारे लगाये जाने वाले बम होते हैम और भारी आतंकवादी कार्वाइयों में देखे जाते हैं।

IED बम के प्रकार कितने है

  • एक्सप्लोसिव (Explosive)
  • डिटोनेटर (Detonator) -डिटोनेटर थर्मल (इम्प्रोवाइज्ड) -डिटोनेटर केमिकल (इम्प्रोवाइज्ड) -डिटोनेटर फ्रिक्शन (इम्प्रोवाइज्ड) -डिटोनेटर प्रोपोल्लेंट (इम्प्रोवाइज्ड)
  • ट्रिगर मेचानिज्म (Trigger mechanism)
  • पॉवर सोर्स (Power source)

पढ़ना:   यज्ञोपवीत कैसे करें?

आईईडी का पूरा नाम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंइम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) एक विस्फोटक उपकरण है जिसे एक तात्कालिक तरीके से रखा या गढ़ा गया है जिसे विभिन्न तरीकों से सक्रिय किया जा सकता है।

आई ई डी क्या है Hindi?

इसे सुनेंरोकेंआईईडी विस्फ़ोटक क्या होता है? – Quora. इसका मतलब Improvised Explosive Device (IED) होता है। यानी तात्कालिक या कामचलाऊ विस्फोटक उपकरण। यह पारंपरिक सैन्य कार्रवाई की तुलना में अलग ढंग से बनाया और लगाया जाने वाला बम (विस्फोटक) होता है।

आर डी एक्स का मतलब क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंआरडीएक्स का फुल फॉर्म रिसर्च डिपार्टमेंट एक्सप्लोसिव या राॅयल डिमोलिशन एक्सप्लोसिव है। RDX एक कार्बनिक यौगिक है जिसका सूत्र (O2N2CH2) 3 है। यह बिना गंध या स्वाद के एक सफेद ठोस होता है, व्यापक रूप से एक विस्फोटक के रूप में उपयोग किया जाता है।

बम और आईडी में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंहाल के सैन्य बम लगभग हमेशा व्यापक तौर पर निर्मित हथियार होते हैं, जो मानक घटकों से एक मानक डिजाईन पर बनाए और विकसित किए जाते हैं और मानक विस्फोटक यंत्रों (IEDs) में तैनात करने के उद्देश्य से बनाए जाते हैं। IEDs को मूल आकार और वितरण द्वारा तीन मूल वर्गों में बाटां गया हैं।

पढ़ना:   यूपीआई खाता कैसे खोलें?

आई ई डी क्या है in Hindi?

इसे सुनेंरोकेंकामचलाऊ विस्फोटक युक्ति (improvised explosive device (IED)) ऐसे बम को कहते हैं जो परम्परागत सैनिक कार्य के लिये निर्मित और प्रयुक्त बमों से भिन्न होते हैं। ये बम भी परम्परागत सैनिक विस्फोटकों से ही बने होते हैं (जैसे आर्टिलरी राउन्ड से) और इनमें कोई विस्फोतक मेकेनिज्म लगी होती है।

हाइड्रोजन बम और परमाणु बम में क्या अंतर है?

इसे सुनेंरोकेंहाइड्रोजन बम की तुलना में इसमें कम ऊर्जा मुक्त होती है अत: हम कह सकते है कि परमाणु बम हाइड्रोजन बम से कम खतरनाक है। परमाणु बम की तुलना में यह बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा मुक्त करता है , अत: हम कह सकते है कि परमाणु बम की तुलना में हाइड्रोजन बम बहुत अधिक खतरनाक होता है।

इसे सुनेंरोकेंRDX की अंग्रेजी में फुल फॉर्म Research Department Explosive और Royal Demolition Explosive होती है और इसे इसको हिंदी भाषा में अनुसंधान विभाग विस्फोटक और रॉयल विध्वंस विस्फोटक के नाम से जाना जाता है।

पिछ्ले पोस्ट में हमने फील्ड फोर्टीफिकेसन के बारे में जानकारिया शेयर  की थी ! इस पोस्ट में हम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस क्या है (Improvised Explosive Device) और उसके लगाने के संभावित जगह (Improvised Explosive device lagana ka sambhawit jagah )क्या होते है इसके बारे में जानकारी शेयर करेगे !


 जैसे की हम जानते है की आईईडी(IED) का फुल फॉर्म होता है इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस(Improvised Explosive Device)! और  आये दिन टीवी और न्यूज़ में देखते और पढ़ते है की अमुक जगह आतंवादी ने  आईईडी प्लांट की थी जो  फट गया और  इतने लोग हताहत हुए , आखिर आतंकवादी इस्तेमाल करते है उस बम को आईईडी क्यों कहते है और आईईडी तथा कन्वेंशनल बम के क्या अंतर है


जरुर पढ़े : कोसिल्मेंट क्या है और उसका तरतीब


1. आईईडी क्या है(What is IEDs)?: गैर कानूनी ढंग से हत्या तोड़फोड़ , सम्पति का नुकशान पहुचने , चोट पहुचने और जान माल के नुकशान पहुचने के लिए कम से कम समय में कम से कम खर्चे  में अधिक से अधिक नुकशान पहुचाने के लिए अपनी सूझ बुझ से लोकाली(Locally made explosive) उपलब्ध विष्फोटक पदार्थ या उच्च स्तरीय एक्स्प्लोसिव(high explosive) के इस्तेमाल कर बने  गई डिवाइस को आईईडी या इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस कहते है  !


2. आईईडी के मुख्य हिस्से पुर्जे(Parts of Improvised Explosive Device): आईईडी का मुख्य चार भाग होते है !

  1. एक्सप्लोसिव(Explosive)
  2. डिटोनेटर (Detonator)
  3. ट्रिगर मेचानिज्म (Trigger mechanism) 
  4. पॉवर सोर्स (Power source)

3. आईईडी में इस्तेमाल  होने वाले एक्सप्लोसिव (Explosive used in Improvised Explosve Devise):

(a)  सर्विस एक्सप्लोसिव(Service Explosive) :

  • लो एक्सप्लोसिव(low explosive) : गन पाउडर(gun powder) , कोरडेइट(Cordite)
  • हाई  एक्सप्लोसिव : पी ई के(PEK) , टी एन टी(TNT) , जी सी स्लैब(G Slab) , प्राइमर अमोनियम पाउडर(Primer Ammonium Powder) 

जरुर पढ़े : कमोफ्लाज के सिद्धांत , और कामोफ्लाज करने का तरीका


(b)  कमर्शियल एक्सप्लोसिव(Commercial explosive) :

  • ऍफ़ एल एस एल (FLSL)
  • लोक्स (Lox)

(c)  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव :

  • दावा , आसानी से लोअकाली उपलब्ध रासायनिक  खाद (Chemical used in fertilizer) , आयल यदि ! 

4. आईईडी में इस्तेमाल होनेवाले डिटोनेटर 


(a)  सर्विस डिटोनेटर  

  • डिटोनेटर  नंबर -27 एसटीडी (नॉन-इलेक्ट्रिक )(Detonator No-27 STD (Non-Electric))
  • डिटोनेटर  नंबर -33 एसटीडी (इलेक्ट्रिक )(Detonator No-33 STD (Electric))

(b)  इम्प्रोवाइज्ड डिटोनेटर 

  • डिटोनेटर  थर्मल (इम्प्रोवाइज्ड)
  • डिटोनेटर  केमिकल  (इम्प्रोवाइज्ड)
  • डिटोनेटर फ्रिक्शन  (इम्प्रोवाइज्ड)
  • डिटोनेटर  प्रोपोल्लेंट  (इम्प्रोवाइज्ड)

जरुर पढ़े : कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट तथा फायर कण्ट्रोल आर्डर की जानकारी


(c)  कमर्शियल  डिटोनेटर  

  • डिटोनेटर  नंबर -6
  • डिटोनेटर  नंबर -7
  • डिटोनेटर  नंबर -8

5. आईईडी के प्रकार(Type of Improvised Explosive Device) : आईईडी दो प्रकार के होते है 

  1. ओपन बम(Open Bomb) : जब बम के मुख्य चार भागो में से कोई एक भाग दिखाई दे तो उसे ओपन बम कहते है !
  2. क्लोज्ड बमClosed Bomb) : जब बम के मुख्या चार भाग में कोई भी भाग नज़र न आये तो उसे क्लोज्ड बम कहते है !

6. असामाजिक तत्वों द्वारा इस्तेमाल होने वाले कुछ इम्प्रोवाइज्ड डिवाइस(IED Used by Terrorist): कुछ आईईडी जो  कुछ असामाजिक तत्व इस्तेमाल करते है जिसका  आउटर कंटेनर के अनुसार उसका नामकरण किया जाता  है जो इस प्रकार से है 

  • बुक बम(Book Bomb) 
  • घी टिन बम
  • मिठाई का डिब्बा बम 
  • डोरमैट बम 
  • टिफ़िन काररीएर बम 
  • गुलदस्ता बम 
  • पेन स्टांड बम 
  • पाइप बम(Pipe Bomb) 
  • डोर टोगल बोल्ट बम 
  • इम्प्रोवाइज्ड शेप्ड बम 
  • हाथ गोला 
  • बोतल बम 
  • लैटर बम (Letter Bomb)
  • improvised claymore bomb 

जरुर पढ़े : चीजे क्यों दिखाई देती है टारगेट को कैसे बयान करते है ?


7. आईईडी को बर्बाद करने का तरीका(IED ko neutralized karne ka tarika) :

  • ग्राप्नेल(Grape Nail) की मदद से 
  • उसी जगह पर बारूद  लगाकर बर्बाद करना 
  • मेचानिज्म को न्यूट्रलाईजड करना 

8. आईईडी को लगाये जाने वाला जगह(IED ko lagaye jane wala jagah) : असामाजिक तत्व और आतंकवादी ज्यादातर इन जगहो पे आइडिज लगते है :

  • कच्ची सड़क 
  • पुल, कलवर्ट और पुलिया 
  • उबड़ खाबड़ रास्ते 
  • संकरें रास्ते
  • फौज के आने जाने के आम रास्ते 
  • सड़क/रास्ते के मोड़ पे 
  • सड़क के दीवारे 
  • चौराहे पे 
  • पेड़ खड़ा /कटा हुआ पेड़ 
  • लावारिश सामान में 
  • लालच वाली चीजें में 
  • डेली इस्तेमाल  की सामन में 
  • आकर्षण वाली चीजो में 
  • पब्लिक प्लेस 
  • दरवाजा और खिड़कियो में 
  • मरे हुए अतंकवादियो के बॉडी में 

जरुर पढ़े : फासले का अनुमान लगाना और अनुमान लगाने का तरीका


9.आईईडी संभावित  एरिया में जाने वक्त ध्यान में रखने वाली बातें(IED prone area me jane wakt dhyan me rakhne wali baten) :

  • कच्चे  रास्ते /सड़क का इस्तेमाल सार के बाद ही करे 
  • हर वास्तु को शाकिया नज़र से देखे 
  • कुछ भी सुरक्षित नहीं है इस भाव से सोंचे 
  • लालच न करे 
  • आईईडी को एक ही न समझे 
  • आईईडी से फालतू छेड़ छाड़ न करे 
  • जहा तक संभव हो आईईडी को उसी जगह बर्बाद करें 
  • आईईडी को हरकत ग्राप्नेल से दे 
  • अगर आईईडी दिखाई दे तो केवल ट्रेनिंग लिया हुवा व्यक्ति ही उसको बर्बाद करे !
  • घबराहट फैलने से रोके 
  • भगदड़ न मचाएं 
  • भीड़ इकठ्ठा न होने दे 
  • जोखिम न उठायें 
  • कोई और विकल्प न हो तभी आईईडी को हाथ से छुए 

10. आईईडी और कन्वेंशनल बम में क्या अंतर होता है (Difference between Bomb and IEDs)

  • आईईडी का कोई शेप और साइज़ नहीं होता है जब की कन्वेंशनल बम का एक निश्चित शेप और साइज़ होती है !
  • आईईडी में कौन सा एक्सप्लोसिव है ये बता नहीं सकते है जब की कन्वेंशनल बम के बारूद की जानकारी रहती !
  • आईईडी का मेचानिज्म का पता नहीं होता है जब की कन्वेंशनल बम का मेचानिज्म फिक्स्ड रहता है !
  • आईईडी  बनाना गैर कानूनी है जब की कन्वेंशनल  बम सरकार के अपनी कंपनी में बनाया जाता है ! 
  • आईईडी के ऊपर बनाने सम्बंधित कोई भी डिटेल नहीं दिया रहता है जबकि कन्वेंशनल बम पे सब कुछ लिखा रहता है !
  • कन्वेंशनल बम एक सरकार अपने दुश्मनों के खिलाफ इस्तेमाल करती है जबकि आईईडी  आतंकवादी या असामजिक तत्व आम पब्लिक को मरने या डराने के लिए इस्तेमाल करते है !

जरुर पढ़े : फिल्डक्राफ्ट और उसके फायदे


आज कल की जो सुरक्षा का जो वातावरण है उसमे सभी जवानों को आईईडी के बारे में जानकारी होनी चाहिए क्यों की लड़ाई में पता नहीं आईईडी मिले या न मिले लेकिन काउंटर इंसरजेंसी के ड्यूटी में आईडी आये दिन मिलता है ! इसलिए से  माहौल में ड्यूटी करने के लिएआईईडीके बारे में जानकारी ही आपकी बचाव है ! 


इसलिए न्यूज़ पेपर या टीवी पे जो भी आईईडी के मेचानिज्म और शेप के बारे में दिखा जा उसे देखे जिससे ये पता लगेगा की  आईईडी का शेप और साइज़  किस किस तराह के होसकते है और कौन कौन से मेचानिज्म का इस्तेमाल आंकवादी कर रहे है इनको  बनाने में !

एक्सक्लूसिव का हिंदी अर्थ क्या होता है?

[सं-पु.] - विशिष्ट समाचार, केवल किसी एक समाचारपत्र या चैनल को प्राप्त हुई और उसमें छपने या दिखाई जाने वाली ख़बर।

एक्सप्लोजन क्या है?

EXPLOSION MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES उदाहरण : स्फोटन ब्लिस्टर करना या झुलसाना है.