गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

यह सुझाव दिया जाता है कि इस लेख या भाग का श्‍लेष्‍मन कफ के साथ विलय कर दिया जाए। (वार्ता)

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

असामान्य बलगम

थूक मिश्रित श्लेष्मा एवं अन्य पदार्थ जो श्वसन नाल से मुंह के रास्ते निकाले जाते हैं, बलगम या कफ (Sputum) कहलाते हैं। बलगम, फेफड़ों के काफी अन्दर से निकाला जाने वाला गाढ़ा पदार्थ होता है न कि मुंह या गले के अन्दर का पतला थूक। बलगम का संबन्ध रोगग्रस्त फेफड़े, स्वांस नली एवं ऊपरी श्वसन नाल में हवा के आवागमन से है। कुछ रोगों की दशा में बलगम में खून भी आ सकता है।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • परीक्षण के लिये बलगम एकत्र करने की विधि
  • https://web.archive.org/web/20080611181303/http://www.fpnotebook.com/LUN70.htm

बहुत से लोगों को लगता है कि बलगम किसी बीमारी के कारण ही पैदा होता है। जबकि बलगम हमारे नाक को सुरक्षित रखने का कार्य करता है। बलगम के रंग के जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपको कौन सी बीमारी है।

दिल्ली के डॉ. नवीन कुमार अहलावादी (एमडी पल्मोनोलॉजिस्ट, चेस्ट टीबी स्पेशलिस्ट) ने शरीर में पैदा होने वाले बलगम से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। इस जानकारी के जरिए आप अपने बलगम के रंग को देखकर बीमारी या समस्या का पता लगा सकेंगे। आइए जानते हैं...(फोटो साभार: istock by getty images)

सफेद रंग का बलगम है टीबी की वजह

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

डॉक्टर नवीन एलावादी बताते हैं कि सफेद रंग के बलगम की वजह टीबी, अस्थमा सीओपीडी और आईएलडी जैसी समस्या हो सकती है। हालांकि आईएलडी के मरीजों बलगम की समस्या नहीं होती, लेकिन अगर उन्हें सफेद बलगम आ रहा है तो इसका मतलब है कि कोई समस्या और भी है। कुल मिलाकर सफेद बलगम की समस्या शरीर में पैदा होती है जब आपको हल्के इंफेक्शन की समस्या हो, जैसे खांसी जुकाम आदि।
(फोटो साभार: istock by getty images)

कारण, लक्षण और बचाव, जानें टीबी के बारे में सबकुछ

पीला या हरे रंग का बलगम

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

इस तरह का बलगम तब देखने को मिलता है जब किसी व्यक्ति को इंफेक्शन है। आमतौर पर टीबी की स्थिति अधिक खराब होने पर भी हरे या पीले रंग का बलगम आता है। इसके अलावा जो लोग लंबे समय से स्मोकिंग के आदी हैं, उन्हें भी यह समस्या हो सकती है। अगर आपको भी अपने बलगम का रंग हरा या पीला दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। इस समस्या की गहनता से जांच करने के लिए डॉक्टर आपके बलगम की जांच कर सकते हैं।

साइनसाइटिस की समस्‍या है गोल्डन बलगम

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

अगर बलगम अधिक चिपचिपा गाढ़ा और पीला होने लगे तो यह साइनोसाइटिस की समस्या हो सकती है। इस तरह की समस्या शरीर में तब होती है जब नाक में मोल्ड स्पोर्स जैसे इंफेक्शन की समस्या हो।

साइनस के दर्द से परेशान हैं तो ये 2 घरेलू उपाय आपको राहत देंगे

लाल या गुलाबी रंग का बलगम

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

अगर आपका बलगम लाल या गुलाबी रंग का होने लगे तो आपको सावधान होने की आवश्यकता है। ऐसा तब होता है जब आपकी रक्त वाहिकाओं से खून निकल रहा हो। यह तभी होता है जब आपकी नाक की सतह या तो बहुत रूखी हो या फिर टूटी हो।

क्‍यों निकलता है काला बलगम

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

काले रंग का बलगम आमतौर पर उन लोगों को होता है जिनके फेफड़ों में अधिक मात्रा में धुआं भर गया हो। इसका मतलब है कि या तो आप बहुत ज्यादा स्मोक करते हैं या फिर आप बहुत प्रदूषित जगह पर सांस लेते हैं। इसके अलावा यह क्रोनिक साइन संक्रमण के लक्षण भी हो सकते हैं। इस स्थिति में आपको बिना समय गंवाएं डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

बलगम कहां और कैसे बनता है

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

हमारे शरीर में एयर पाइप होता है जो हमारे दोनों लंग्स से जुड़ा होता है। यह आगे जाकर राइट ब्रोंकस और लेफ्ट ब्रोंकस के अंदर बंट जाता है। ब्रोंकस आगे चलकर और भागों में बंटने लगते हैं। इन ब्रोंकस के जरिए हवा अंदर और बाहर होती है। वहीं, अस्थमा के मरीजों की ब्रोंकस की वॉल्स मोटी होने लगती हैं। इसके अंदर गॉब्लेट सेल्स की मात्रा बढ़ने लगती है। यही बलगम बनाते हैं।

जिंक की कमी से पुरुषों को हो सकता है ये रोग, जानें शरीर में इसके क्‍या हैं फायदे

​शरीर को इंफेक्शन से बचाता है बलगम

गले में ज्यादा बलगम क्यों होता है? - gale mein jyaada balagam kyon hota hai?

कुल मिलाकर बलगम हमारे शरीर के अंदर एक तरह का डिफेंस सिस्टम होता है। यह आपको तरह की समस्याओं से बचा कर रखता है। बलगम हमारे शरीर के अंदर पैदा हुए बैक्टीरिया को अपने साथ चिपका लेता है और बाहर निकालने का कार्य करता है। इसलिए जब भी आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह बलगम को बाहर निकालने वाली दवा या तरीका बताते हैं। ताकि शरीर में बनी हुई समस्या बाहर निकल जाए और चेस्ट हल्की हो जाए।

जानिए बलगम के रंग हमारी सेहत के बारे में क्या बताते हैं?

जानिए बलगम के रंग हमारी सेहत के बारे में क्या बताते हैं?

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

गले में लगातार बलगम बनने का क्या कारण है?

गले में कफ बनने के कारण - Phlegm In Throat Causes in Hindi.
एलर्जी नाक, गले, फेफ्ड़ों में किसी प्रकार का जलन.
पाचन संबंधी समस्याएं.
गर्भनिरोधक और ब्लड प्रेशर की दवाइयां.
फेफड़े संबंधी रोग जैसे- निमोनिया आदि.
संक्रमण.
क्रोनिक रेस्पिरेटरी की समस्या जैसे सीओपीडी.
प्रेग्नेंसी.
अधिक मसालेदार भोजन.

बार बार बलगम आने से क्या हो सकता है?

अगर बलगम सामान्य से अधिक मात्रा में बनने लगता है तो इस स्थिति में पोस्ट नेजल ड्रिप की समस्या पैदा हो सकती है. सर्दी -जुकाम और एलर्जी होने पर यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे काफी खांसी की समस्या होती है और यह काफी लंबे समय तक बनी रहती है. ठंडी और सूखी हवा में सांस लेने से गले में खराश की समस्या होने लगती है.

गले में बलगम जमा होने से क्या होता है?

जाहिर है नाक, छाती और गले में जमा बलगम आपको जल्दी ठीक नहीं होने देता है। हालांकि शरीर के लिए थोड़ी मात्रा में बलगम जरूरी है और यह गले को सूखेपन से बचाता है हालंकि इसका बहुत अधिक उत्पादन असुविधा पैदा कर सकता है और सामान्य सर्दी या फ्लू जैसे संक्रमण का कारण बन सकता है।

बलगम को जड़ से खत्म कैसे करें?

नमक के पानी के गरारे- कफ और बलगम होने पर नमक और गुनगुने पानी से गरारे करने चाहिए. इससे गले का बलगम साफ होता है और कफ़ भी दूर होता है. आपको सुबह-शाम पानी में 2 चुटकी नमक डालकर गरारे करने चाहिए. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.