फूल और काँटा के स्वभाव में क्या अन्तर है? - phool aur kaanta ke svabhaav mein kya antar hai?

अर्थ–कवि कहना चाहते हैं कि दोनों पर एक ही हवा के झोका और एक ही बरसा दोनों को समय के अनुसार मिलता पर दोनों का ढंग व्यवहार एक जैसा नहीं दिखता।

फूल और काँटा के स्वभाव में क्या अन्तर है? - phool aur kaanta ke svabhaav mein kya antar hai?

छेदकर कांटा किसी की अंगुलियां,
फाड़ देता है किसी का वर वसन।
प्यार -डूबी तितलियों के पर कतर,
भौंर का है बेध देता श्याम तन।

अर्थ–कवि कहना चाहते हैं कि कांटा किसी की उंगलियों को छेद देता है,तो किसी के कपड़े को फाड़ देता है, तो कभी हंसती खेलती तितलियों के सुंदर पंखों को कतर देता है ,तो कभी झूमते मंडराते गुनगुनाते भंवरे की श्याम तन को बेध देता है।

फूल और काँटा के स्वभाव में क्या अन्तर है? - phool aur kaanta ke svabhaav mein kya antar hai?

फूल लेकर तितलियों को गोद में,
भौर को अपना अनूठा रस पिला ।
निज सुगंधो और निराले रंग से,
हैं सदा देता कली को खिला।

अर्थ– कवि कहना चाहते हैं कि वही फूल तितलियों को प्यार से अपनी गोद में बैठाकर मीठा रस पिलाता हैं। और भौरा को भी अपने पास बुलाता है। इतना ही नहीं फूल अपनी निज सुगंध खुशबू और खूबसूरती से सबका मन खुश कर देता है।

फूल और काँटा के स्वभाव में क्या अन्तर है? - phool aur kaanta ke svabhaav mein kya antar hai?

है खटकता एक सब की आंख में,
दूसरा है सोहता सुर- सीस पर।
किस तरह कुल की बढ़ाई काम दे ,
जो किसी में हो बड़प्पन की कसर।

अर्थ–कवि कहना चाहते हैं कि कांटे सभी के आंखों में हमेशा खटकता रहता है। अपमानित हमेशा होता रहता है ।वही फूल भगवान के शीश पर विराजमान होता है।एक ही कुल में होते हुए दोनों के स्वभाव में कितना अंतर है। कवि कहना चाहते हैं कि यहां किसी कुल की बढ़ाई नहीं की जाए ।यह आंतरिक विचार पर निर्भर करता है।

विद्यार्थी इस पोस्ट को भी पढ़ कर लाभ उठा सकते
सीखो -कवि श्रीनाथ सिंह
मीरा के पद,अर्थ और प्रश्न- उत्तर
वीर बालक सुंदरलाल, प्रेरक प्रसंग, प्रश्न उत्तर वर्ग 4 पाठ 15
रहीम के दोहे,जीवनी, दोहे के अर्थ, प्रश्न- उत्तर, शब्दार्थ वर्ग 7 पाठ 15
कबीर के दोहे ( अर्थ और प्रश्न उत्तर)
कलम आज उनकी जय बोल पाठ 13 वर्ग 4 प्रश्न उत्तर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
मीरा के पद,अर्थ और प्रश्न- उत्तर
पाठ का नाम –बोल का मोल
भाग्य, किस्मत और तकदीर
संसार-दर्पण-रामनरेश त्रिपाठी
मेरी मां राम प्रसाद बिस्मिल मूल भाव और लिखित प्रश्न वर्ग 6 पाठ 11
आंखों के तारे कविता लिखित प्रश्न और उत्तर वर्ग 4 पाठ 11
जवाहरलाल नेहरू की कलम से-(जवाहरलाल नेहरू) लिखित प्रश्न वर्ग 6 पाठ 10
मेरा मिटने का अधिकार -महादेवी वर्मा वर्ग 6 पाठ 9 कविता और प्रश्न उत्तर
भाग्य विधाता कौन? स्वेट मार्टन प्रश्न और उत्तर पाठ का सारांश
आश्रम का अनुमानित व्यय -महात्मा गांधी पाठ का मूल भाव अर्थ लिखित प्रश्नों का उत्तर
मेघ आए -सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (शब्दार्थ और लिखित प्रश्न)
गुब्बारे से हवाई जहाज तक (लिखित प्रश्न) जोसेफ, स्टीफन, विलबर राइट और आर्विल राइट वर्ग 4 पाठ 10
पुस्तक प्रेमी अब्राहम लिंकन लिखित प्रश्न वर्ग 4 पाठ 9
न्याय मंत्री (प्रश्न और उत्तर) वर्ग 4 पाठ 8
बंद करो तकरार “कविता”-मायाराम पतंग
कलम आज उनकी जय बोल-चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर वेंकट रमण, जीवनी और शिक्षा दीक्षा
दिलवाडे के मंदिर प्रश्न उत्तर वर्ग 4 पाठ 6
कंजूस चाची से चतुराई-स्वप्ना दता (प्रश्न उत्तर)
भारत माता- पंडित जवाहरलाल नेहरू (प्रश्न और उत्तर)
गुदड़ साईं-जयशंकर प्रसाद (प्रश्न और उत्तर) वर्ग 6 पाठ 8
हीरे मोती- स्वेट मार्टन ( प्रश्न उत्तर)
प्रायश्चित-भगवतीचरण वर्मा (प्रश्न और उत्तर)
खिलौना- सियारामशरण गुप्त
तोते की शिक्षा-रविंद्र नाथ ठाकुर (प्रश्न उत्तर)
आत्मविश्वास -कन्हैयालाल मिश्र ”प्रभाकर ‘प्रश्न उत्तर
गाता खग- सुमित्रानंदन पंत कविता
सच्ची मित्रता, हमारे राष्ट्रीय प्रतीक,भारत कोकिला, साहसी बालिका
आत्मविश्वास -कन्हैयालाल मिश्र ”प्रभाकर ‘प्रश्न उत्तर
हम तुम्हें मरने न देंगे-कवि गोपालदास नीरज प्रश्न और उत्तर

मौखिक प्रश्न उत्तर

1)फूल किसके सिर की शोभा बढ़ाते हैं?
फूल भगवान अर्थात देवता के सिर की शोभा बढ़ाते हैं ।

2)तितलियों को अपनी गोद में कौन लेता है?
तितलियों को अपनी गोद में फूल लेता है।

3) कौन सबकी आंखों को खटकता है?
कांटे सबकी आंखों को खटकता है।

कुछ हिंदी व्याकरण से संबंधित विद्यार्थियों के लिए पहले पोस्ट मैंने किया है उसका link नीचे है उसको पढ़ कर विद्यार्थी लाभ उठा सकते।
अलंकार का परिभाषा भेद और उदाहरण
क्रिया परिभाषा, भेद और उदाहरण
विशेषण की परिभाषा, भेद और उदाहरण
सर्वनाम की परिभाषा ,भेद और उदाहरण
संज्ञा और भेद
पत्र लेखन ( letter writing)
भाषा, लिपि और व्याकरण (language,script and grammar)
संधि(joining), संधि के भेद ( kinds of joining) परिभाषा और उदाहरण ( definition and examples)
समास(compound), समास के भेद ( kinds of compound), परिभाषा और उदाहरण(definition and example)

लिखित प्रश्न उत्तर

1)एक ही पौधा किन्हे पालता है?
एक ही पौधा फूल और कांटा दोनों को पालता है।

2) तितलियों के पंख कौन काट देता है ?
तितलियों के पंख कांटा काट देता हैं।

3)फूल और कांटे में क्या क्या समानता है?
फूल और कांटे में निम्नलिखित समता है-
एक ही हवा, धूप ,चांद का पालन पोषण करता ,एक ही चांद की चांदनी उन दोनों को मिलती ,एक ही मालि दोनों को देखभाल करता और खाद पानी देता ,पर दोनों का स्वभाव अलग-अलग है।

4) फूल और कांटे का अंतर स्पष्ट करें।
फूल अच्छाई है और कांटे बुराई है। फूल सद्गुण है और कांटे अवगुण है। फूल के समीप रहने से सकुन, आराम और शांति मिलता है वही कांटे के समीप रहने से हमेशा कष्ट होता है।

5) इस कविता का मूल भाव क्या है?
इस कविता का मूल भाव है कि केवल अच्छे कुल में जन्म लेने से और अच्छे प्रवेश में रहने से किसी का व्यवहार अच्छा नहीं हो जाता।
कुछ विद्यार्थियों के लिए मैं मोटिवेशनल पोस्ट किया हूं जिसका लिंक नीचे इस पोस्ट को भी पढ़ कर
विद्यार्थी लाभ उठा सकते
मौका
जिंदगी life में आगे बढ़ो
सफलता का मूल मंत्र –बलिदान
भाग्य, किस्मत और तकदीर
चंद्रशेखर वेंकट रमण, जीवनी और शिक्षा दीक्षा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
विनय सर समय समय बर्बाद न करें
समय की बर्बादी कैसे होती है? समय का उपयोग कैसे किया जाता है?
I am in patna
आदर्श विद्यार्थी, विद्यार्थी के गुण, विद्यार्थी और अनुशासन, आदर्श स्थिति

शब्दार्थ
मेह– वर्षा
वर वसन– पसंद के वस्त्र
पर –पंख
कतर –काटना
श्याम –काला
निज– अपना
खटकना– बुरा लगना
सोहता– शोभता
सुर-सीस– देवता के सिर
कुल –वंश
बढ़ाई- प्रशंसा
कसर -कमी

मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आप सभी विद्यार्थियों को लाभ जरूर मिला होगा इस पोस्ट को अपने मित्रों के पास भी शेयर कर दें ताकि आपके मित्र भी इस पोस्ट से लाभ उठा सकें। मैं बता देना चाहता हूं कि मैं यूट्यूब पर चैनल बनाया हूं ।उस चैनल का नाम “विनय कुमार पांडे सर “हैं।उस चैनल पर मैं मोटिवेशनल वीडियो और एजुकेशनल वीडियो अपलोड किया करता हूं ।आप सभी मेरे चैनल पर जाकर मेरे वीडियो से लाभ उठा सकते हैं। धन्यवाद

फूल और कांटे के स्वभाव में क्या अंतर होता है?

Expert-Verified Answer फूल सकारात्मकता का प्रतीक है क्योंकि वो लोगों को सदैव खुशियां बाटंता है तो कांटा नकारात्मकता का प्रतीक है क्योंकि वो लोगों हमेशा तकलीफ ही देता है। इस प्रकार फूल का स्वभाव धार्मिक तथा कांटे का स्वभाव अधार्मिक है।

कांटे की क्या विशेषता होती है?

प्रश्न 2 :- काँटे की क्या विशेषता हैं ? उत्तर :- काँटा नकारात्मकता का प्रतीक है क्योंकि काँटे चुभ कर लोगों को कष्ट देते हैं। वह लोगों हमेशा तकलीफ ही देता है।

फूल और कांटे के व्यवहार के अंतर से कभी हमें क्या समझाना चाह रहा है?

Explanation: फूल और कांटा के स्वभाव में संस्कारों का अंतर होता है। फूल और कांटे एक पौधे के हिस्से होते हैं, इस प्रकार दोनो सहोदर भाई हुये लेकिन दोनों के स्वभाव और कार्य पद्धति में अंतर होता है। फूल जहाँ लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरते हैं, वही कांटे चुभ कर लोगों को कष्ट देते हैं।

फूल और कांटे के पालन पोषण में क्या समानता है?

कवि बता रहे हैं कि फूल और कांटे एक ही पौधे पर जन्म लेते हैं और एक ही पौधा दोनों को देखरेख और पालन-पोषण करता , एक ही चांद की रोशनी दोनों को मिलती थी लेकिन दोनों के स्वभाव और व्यवहार में बहुत अंतर दिखता ।