घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

उबालकर

घर के किसी भी बड़े कंटेनर में पानी को भरकर उसे आंच पर रखे । पानी जब उबलने लगे तब उसे 3-5 मिनट तक लगातार उबालें । ज्यादा हो तो लगातार तेज आंच पर एक मिनट तक एकस्ट्रा उबालें । ठंडा करने के बाद पियें । उबालने से पानी की सारी अशुद्धियां दूर हो जाएंगी।

टमाटर और सेब के छिलके

दूषित पानी को पीने लायक बनाने का यह तरीका बेहद कारगर है। इसके लिए आपको टमाटर और सेब के छिलकों को पहले 2 घंटे के लिए एल्कोहल में डुबाकर रखना होगा । फिर इन छिलकों को निकालकर धूप में सुखा लें । अब ये छिलके दूषित पानी में डालें । कुछ घंटे के बाद छिलकों को निकाल दें, पानी की सारी अशुद्धियां गायब हो चुकी होंगी । इस तरीके से पानी में घुले ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स के साथ पेस्टीसाइड्स (कीटनाशक) भी खत्म हो जाते हैं ।

नींबू के रस से

अगर पानी के बैक्टीरिया आपको डराते हैं तो नींबू की कुछ बूंदे आपके बेहद काम आ सकती हैं। Johns Hopkins School of Public Health और the Johns Hopkins School of Medicine ने रिसर्च में पाया कि नींबू के रस से पानी के बैक्टीरिया सोलर डिसइंफेक्शन तकनीक से ज्यादा बेहतर तरीके से साफ हो सकते हैं। जहां सूर्य की किरणों से पानी के बैक्टीरिया 6 घंटे में नष्ट होते हैं वहीं नींबू के रस से महज 30 मिनट में ये काम हो जाता है ।

केले के छिलके

केला खाने के बाद छिलका फेंके नहीं क्योंकि ये पानी में घुले शीशा और तांबा जैसे टॉक्सिक मैटल्स को खत्म करने में सक्षम होता है। साथ ही केले के एक छिलके को आप 11 बार तक यूज कर सकते हैं।

क्लोरीन

क्लोरीन की 16 बूंदों से 4 लीटर तक पानी कीटाणुमुक्त हो सकता है ।

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

लोगों, जानवरों और पौधों के लिए साफ पानी उपलब्ध होना बेहद जरूरी होता है। पानी रोगाणुओं (pathogens), केमिकल्स या और किसी तरह की अशुद्धियों की वजह से दूषित हो जाता है, जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियाँ और हैल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। अगर आप खुद को किसी ऐसी जगह पर पाते हैं, जहां पर शुद्ध पानी तक पहुँच पाना मुमकिन नहीं हो या घर पर भी पानी का कोई सुरक्षित सोर्स मौजूद न हो, पानी को शुद्ध करने के ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप पानी में मौजूद गंदगी और प्रदूषण को निकाल सकते हैं। इसे जानने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

  1. घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

    1

    पानी को छान लें: पानी में मौजूद कंकड़-पत्थर, इन्सेक्ट्स, पौधों के हिस्से, या मिट्टी जैसी दूषित चीजों को हटाने के लिए आप इन अशुद्धियों को छान सकते हैं।[१] एक पतली छन्नी के साथ मलमल के कपड़े को, एक जाली, एक साफ डिश टॉवल को या फिर एक साफ कॉटन शर्ट लगा लें। इस छन्नी को बाउल के ऊपर रख लें और पार्टिकल्स को हटाने के लिए इस छन्नी में से पानी डालें।

    • ध्यान रखें, पानी को इस तरह से छानने की वजह से सिर्फ बड़े पार्टिकल्स ही बाहर निकल पाते हैं, रोगाणु, हैवी मेटल्स या दूसरी अशुद्धियाँ वहीं की वहीं बनी रहती हैं।

  2. 2

    अपना खुद का फिल्टर तैयार कर लें: पानी में से बड़ी अशुद्धियों को निकालने के लिए आप अपना खुद का वॉटर फिल्टर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सप्लाईज की जरूरत पड़ेगी, लेकिन अगर आप चाहें तो और दूसरे विकल्पों का यूज भी कर सकते हैं, जिनमें:

    • बॉटल और केप की जगह पर एक कोन में कर्ल की हुई बर्च बर्क (birch bark) का यूज किया जा सकता है
    • कॉफी फिल्टर की जगह एक शर्ट या टॉवल का यूज किया जा सकता है
    • फिल्टरेशन मटेरियल्स की जगह पर नट्स, रूट्स या ग्रास का यूज किया जा सकता है[२]

  3. 3

    सेडिमेंटेशन (sedimentation) यूज करें: जब आपके पास में पानी को फिल्टर करने लायक कोई चीज़ न मौजूद हो, तब आप इसे सेटल होने देकर, पानी में मौजूद लार्ज पार्टिकुलेट्स को निकाल सकते हैं। एक बाउल या जार में पानी रख लें। पानी को सेटल होने के लिए कुछ एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें। इस वक़्त के दौरान, भारी पार्टिकल्स बॉटम में चले जाएंगे और हल्के मटेरियल्स ऊपर तैरने लग जाएंगे।[३]

    • लाइटवेट पार्टिकल्स को हटाने के लिए, उन्हें पानी की सतह से हटा लें।
    • हैवी कंकड़ों को निकालने के लिए, पानी को आराम से एक साफ बाउल या जार में डालें। बर्तन के बॉटम तक पहुँचने से पहले, पानी को डालना बंद कर दें, ऐसा करने से वो भारी मटेरियल्स कंटेनर में ही रह जाएंगे।

  1. घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

    1

    वॉटर प्योरिफिकेशन और डिसइन्फेक्शन टेबलेट्स का यूज करें: वॉटर प्योरिफिकेशन टेबलेट्स या तो क्लोरीन डाइऑक्साइड से या फिर आयोडिन से बनी होती हैं और ये पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वाइरस बगैरह को खत्म कर देती है। इन टेबलेट्स का यूज करने के लिए, एक कंटेनर या जार को पानी से भर लें और वॉटर को ट्रीट करने के लिए जरूरी भरपूर टेबलेट्स एड करें। एक टेबलेट आमतौर पर 1 लीटर पानी को ट्रीट करती है। इन टेबलेट्स को काम करने में लगभग 30 मिनट्स से चार घंटे तक का वक़्त तक लग सकता है।[४]

    • प्योरिफिकेशन टेबलेट्स पानी में मौजूद प्रोटोजोआ या केमिकल्स के प्रदूषण को साफ नहीं करती हैं।
    • आयोडिन टेबलेट्स आमतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं या शेलफिश (shellfish) से एलर्जी वाले लोगों के लिए सही नहीं होती हैं।

  2. घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

    2

    पानी को ब्लीच की जरा सी मात्रा से साफ करें: ब्लीच का यूज पानी में मौजूद वाइरस और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए किया जा सकता है, लेकिन जरूरी बात ये है, की इसे पॉइजनिंग से बचने के लिए इसकी जरा सी मात्रा का ही यूज किया जाना चाहिए। प्रभावी ढंग से काम करने योग्य होने के लिए, ब्लीच को एक्सपायर नहीं होना चाहिए। पानी को केमिकल्स से साफ करने के लिए:[५]

    • जग को पानी से भर लें
    • एक लीटर पानी में ब्लीच की चार बूंदों (1/16 टीस्पून) के हिसाब से मिला लें
    • मिक्स्चर को अच्छी तरह से हिला या मिला लें
    • इस मिक्स्चर को 30 मिनट के लिए छोड़ दें

  3. 3

    आयोडिन के जरिए प्योरिफ़ाई करें: पानी में मौजूद रोगाणुओं को खत्म करने के लिए प्लेन लिक्विड आयोडिन का भी यूज किया जा सकता है, लेकिन बहुत सारे लोगों को इसका टेस्ट पसंद नहीं आता है। आयोडिन के जरिए पानी साफ करने के लिए, पानी लें और इसमें 2 परसेंट आयोडिन सोल्यूशन एड कर लें। एक लीटर पानी में ब्लीच की चार बूंदों के हिसाब डाल लें और इसे 30 मिनट के लिए रहने दें।[६]

  1. 1

    एक कमर्शियल वॉटर फिल्टर यूज करें: कमर्शियल वॉटर फिल्टर पानी में से सेडिमेंट, रोगाणु, मेटल्स और दूसरे प्रदूषण को हटाने का सबसे आसान और सबसे प्रभावी तरीका है। इन फिल्टर्स में चारकोल, कार्बन, सेरेमिक, सैंड और कपड़े जैसे स्पेशल मटेरियल्स मौजूद होते हैं, जो कि खासतौर पर खतरनाक प्रदूषण को दूर करने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं।[७] आपके लिए यूज किए जाने वाले अलग-अलग फिल्टर्स मौजूद हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

    • होल-होम फिल्टर्स (Whole-home filters), जो आपके घर में आने वाले सारे पानी को फिल्टर करते हैं।
    • पॉइंट-ऑफ-यूज (Point-of-use) फिल्टर्स, जिन्हें पानी को फिल्टर केरने के लिए, आपके घर में मौजूद खास टैप्स में इन्स्टाल किया जाता है[८]
    • काउंटरटॉप (Countertop) फिल्टर्स जिनमें आप मेन्यूअली पानी भरते हैं।
    • बिल्ट-इन वॉटर फिल्टर के साथ वॉटर बॉटल्स और स्ट्रॉ[९]
    • हैंडहेल्ड यूवी (Handheld UV) वॉटर प्योरिफायर्स, जो बैक्टीरिया, वाइरस और पानी में कम मात्रा में मौजूद और दूसरी चीजों को खत्म करते हैं

  2. 2

    पाइन ट्री के जरिए रोगाणुओं को फिल्टर करें: कुछ खास तरह के प्लांट्स, पानी में मौजूद रोगाणुओं को खत्म करने में असरदार होते हैं, और पाइन ट्री उन्हीं में से एक है। पानी में से वाइरस और बैक्टीरिया हटाने के लिए पाइन ट्री की एक छोटी सी ब्रांच ले आएँ। स्टिक पर से उसकी छाल निकाल लें और इस स्टिक को बकेट में रख दें। फिर पानी को धीरे-धीरे इस छाल से होते हुए और बकेट में जाने दें।[१०]

    • जैसे-जैसे पानी स्टिक के ऊपर से गुजरेगा, ये पानी में मौजूद रोगाणुओं को पकड़ लेगा और इकट्ठा कर लेगा।

  3. 3

    सिलेंट्रो (धनिया पत्ती, cilantro) के जरिए हैवी मेटल्स को हटाना: जैसे पाइन ट्री रोगाणुओं को निकालने में प्रभावी होता है, उसी तरह से सिलेंट्रो पानी में से हैवी मेटल्स निकालने में असरदार होती है। एक बर्तन में पानी भर लें और उसमें सिलेंट्रो की कुछ पत्तियाँ डाल दें। पानी को हिलाएँ और कम से कम एक घंटे के लिए पत्तियों को पानी में रहने दें। पानी पाइन से पहले सिलेंट्रो को निकाल दें और हटा दें।[११]

    • सिलेंट्रो काफी प्रभावी ढंग से लैड (lead) और निकेल (nickel) को अलग कर सकती है, लेकिन इसे आर्सेनिक और मर्करी जैसे दूसरे हैवी मेटल्स के लिए टेस्ट नहीं किया गया है।

  4. घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

    4

    बैक्टीरिया निकालने के लिए पानी को एक मिट्टी के बर्तन से ड्रेन कर लें: क्ले और सेरेमिक पोरस मटेरियल्स होते हैं, जो पानी को उसमें से ड्रेन करते हैं, लेकिन ये बैक्टीरिया, प्रोटोजोआ और सेडिमेंट को रोक लेते हैं। क्योंकि ये इन अशुद्धियों को रोक लेते हैं, इसलिए पानी को साफ करने के लिए मिट्टी के बर्तन का यूज किया जा सकता है, खासकर ई. कोली (E. coli) बैक्टीरिया से दूषित पानी के लिए।[१२] क्ले पॉट से पानी साफ करने के लिए:[१३]

    • क्ले पॉट के निचले हिस्से को एक उसी के साइज़ की ओपनिंग वाले बर्तन पर रख दें
    • क्ले पॉट को पानी से भर दें
    • पानी को पॉट में और मिट्टी पर से गुजरते हुए नीचे रखे हुए जार को भरने दें

  1. घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

    1

    पानी को उबाल लें: उबालना, पानी से बैक्टीरिया, पैरासाइट्स और वाइरस को खत्म करने का अच्छा तरीका होता है। पॉट को पानी से भर दें और इसे एक मीडियम-हाइ हीट पर या आग के ऊपर रख दें। पानी को उबलने की स्थिति में ले आएँ और फिर इसे 10 मिनट तक उबलने दें। पानी को पीने से पहले इसे ठंडा कर लें।[१४]

    • वॉटर प्योरिफिकेशन आमतौर पर तीन से पाँच मिनट के अंदर पूरा हो जाता है, लेकिन और ज्यादा एहतियात के लिए, आपको इसे और ज्यादा देर तक उबलने देना चाहिए।
    • पानी के अकेले उबलने बस से, इसमें मौजूद हैवी मेटल्स या केमिकल्स अशुद्धियाँ नहीं निकल जाएंगे, लेकिन पानी को कैक्टस के अंदर से उबालने की वजह से इसमें मौजूद आर्सेनिक जैसे और दूसरी अशुद्धियाँ हट जाएंगी।[१५]

  2. 2

    सोलर स्टिल (solar still) के साथ पानी को डिस्टिल करें: डिस्टीलेशन पानी से हैवी मेटल्स, रोगाणुओं, साल्ट, और रेडिएशन तक के जैसे काफी सारे प्रदूषण को अलग करने का एक प्रभावी तरीका है। आप चाहें, तो कलेक्ट करने के लिए अपना खुद का सोलर स्टिल तैयार कर सकते हैं और पानी को डिस्टिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ पानी इकट्ठा करने के लिए एक जार, एक शोवेल और एक प्लास्टिक शीट की जरूरत पड़ेगी।

    • एक सोलर स्टिल गीली मिट्टी पर, जिसमें कलेक्ट करने के लिए काफी सारी मॉइस्चर हो, ज्यादा अच्छी तरह से काम करता है।
    • एक स्टिल बनाने के लिए, एक कंटेनर में एक ड्रिंकिंग स्ट्रॉ या ट्यूब को इंजर्ट कर दें।[१६]

  3. घर पर प्राकृतिक रूप से पानी को शुद्ध कैसे करें? - ghar par praakrtik roop se paanee ko shuddh kaise karen?

    3

    SODIS मेथड का यूज करें: SODIS, सोलर वॉटर डिसइन्फेक्शन का ही छोटा नाम है और जब इसे सही ढंग से किया जाता है, ये पानी में मौजूद रोगाणुओं को मारने की एक इफेक्टिव मेथड है। एक स्मूद और क्लियर प्लास्टिक बॉटल को पानी से भर लें। लिड को घुमा दें और पैरासाइट्स, बैक्टीरिया और वाइरस बगैरह को खत्म करने के लिए बॉटल को सीधी सनलाइट के समाने रख दें।

    • इस मेथड के काम करने के पीछे की एक वजह ये है, क्योंकि इसमें मौजूद प्लास्टिक सन से बॉटल के अंदर हीट को रोक लेती है और यूवीए (UVA) किरणें पानी को पाश्चुराइज़ कर देती हैं।[१७]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७९,५७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

घर पर पानी का शुद्धिकरण कैसे करें?

उबालकर घर के किसी भी बड़े कंटेनर में पानी को भरकर उसे आंच पर रखे । ... .
टमाटर और सेब के छिलके दूषित पानी को पीने लायक बनाने का यह तरीका बेहद कारगर है। ... .
नींबू के रस से अगर पानी के बैक्टीरिया आपको डराते हैं तो नींबू की कुछ बूंदे आपके बेहद काम आ सकती हैं। ... .
केले के छिलके ... .
क्लोरीन.

पानी को शुद्ध करने के लिए कौन कौन से तरीके हैं?

पानी को घर पर शुद्ध करने के 4 तरीकेPaani ko ghar par shudh karne ke 4 tareeke in Hindi - YouTube.

पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आपके घर में कौन सा तरीका अपनाया जाता है?

पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आपके घरों में कौन सा तरीका अपनाया....
पानी को उबालना : वैसे तो पानी को साफ और पीने योग्य बनाने के लिए अब ढेरों तरीके मौजूद हैं, पर पानी को साफ करने का सबसे पुराना तरीका उसे उबालना है। ….
कैंडल वाटर फिल्टर : पानी को साफ करने के लिए दूसरा मुफीद तरीका है, कैंडल वाटर फिल्टर। ….

जल को स्वच्छ रखने के लिए क्या क्या उपाय करेंगे?

हालांकि, हम सभी को हर समय, सभी के द्वारा शौचालय और स्वच्छता प्रथाओं के निरंतर उपयोग को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।