कर्नाटक भाषा में आई लव यू कैसे बोलते हैं? - karnaatak bhaasha mein aaee lav yoo kaise bolate hain?

प्यार का अहसास बहुत खास होता है... अगर कहना है अपने खास से यह 3 शब्द तो हम लाए हैं आपके लिए 10 अलग-अलग भाषाओं में

I LOVE YOU...
आपको वह गाना याद आ गया होगा अंग्रेजी में कहते हैं कि
I LOVE YOU, गुजराती मा बोले तमे प्रेम करूं छूं, बंगाली में बोले अमि तोमाके भालो बाशी और पंजाबी में कहते हैं तेरी सौं.. तेरे बिन मर जाना, मैं तेंनू प्यार करना....

पर यहां हमने विदेशी भाषा के I LOVE YOU उठाए हैं...

इटेलियन भाषा :
"Ti amo"

फ्रेंच भाषा : "Je t'aime"

बुल्गारियन
भाषा: "Obicham te

जर्मन
भाषा: Ich liebe dich"

आईसलैंडिक भाषा :
"Ég elska þig"

रशियन
भाषा: "Ya tebya lyublyu"

जापानी भाषा : "Watashi wa anata o aishiteimasu"

डच भाषा : "Ik hou van je"

पर्शियन
भाषा: "Doostetaan Daaram"

अफ्रीकी भाषा : "Ek het jou lief"

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Mon, 11 Feb 2019 11:40 AM IST

आप हिंदी के अलावा भी दूसरी भाषाओं में अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार कर सकते हैं। उससे प्यार का प्रोमिस कर सकते हैं। ऐसा करने से वो आपसे जरूर इंप्रेस होगी। हिंदी के अलावा फ्रेंच, चाइनीज, इटेलियन और दूसरी भाषाओं में प्यार का इजहार के लिए क्या शब्द हैं, हम आपको ये बता रहे हैं। अगर आप अपनी प्रेमिका से प्यार का इजहार करने जा रहे हैं तो हिंदी, इंग्लिश के अलावा इन भाषाओं में भी कहें, ताकि इससे आपकी बुद्धिमता यानी इंटेलेक्चुअली झलके और आपकी गर्लफ्रेंड पर आपका और अच्छा प्रभाव पड़े।

इटेलियन भाषा में कैसे कहें आई लव यू?
अगर आप अपनी प्रेमिका से इटेलियन भाषा में मैं तुमसे प्यार करता हूं कहना चाहते हैं तो आप "Ti amo"
कहें। इटलेयिन में टिम आओ का मतलब मैं तुमसे प्रेम करता हूं होता है।

अगर आप फ्रेंच भाषा में प्रेम का इजहार करना चाहते हैं तो अपनी प्रेमिका से "Je t'aime" कहें। जेट ऐम का फ्रेंच में मतलब आई लव यू होता है।

आप बुल्गारियन में अपनी प्रेमिका से "Obicham te" कह सकते हैं। इसका मतलब मैं तुमसे प्यार करता हूं होता है।

अगर आप जर्मनी में अपनी प्रेमिका को आई लव यू कहकर इंप्रेस करना चाहते हैं तो "Ich liebe dich" कहें। इसका मतलब मैं तुमसे प्रेम करता हूं होता है।
 

कर्नाटक में आई लव यू को क्या कहते हैं?

गुजराती में भी आई लव यू कुछ इस तरह से लिख सकते हैं। आप हूं तैने प्रेम करु छू लिखें। नोट पर लिखी चौथी भाषा कन्नड़ है। इसमें आप नानू निन्नान्न् प्रीति सुजैन लिख सकते हैं

पंजाबी में आई लव यू को क्या बोलते हैं?

अगर कहना है अपने खास से यह 3 शब्द तो हम लाए हैं आपके लिए 10 अलग-अलग भाषाओं में I LOVE YOU... आपको वह गाना याद आ गया होगा अंग्रेजी में कहते हैं कि I LOVE YOU, गुजराती मा बोले तमे प्रेम करूं छूं, बंगाली में बोले अमि तोमाके भालो बाशी और पंजाबी में कहते हैं तेरी सौं.. तेरे बिन मर जाना, मैं तेंनू प्यार करना....

10 भाषा में आई लव यू कैसे बोले?

10 अलग-अलग भाषाओं में ''आई लव यू'' कहकर करें प्रपोज.
कि तुसी मैनु प्यार करदे हो भाषा- पंजाबी.
आमी तुमाके भालोबाशी भाषा- बंगाली.
क्या तू हमरा से प्यार करेलू भाषा- भोजपुरी.
क्या तुम मुझसे प्यार करते हो भाषा- हिंदी.
क्या आप हमसे मोहब्बत करते हो भाषा- उर्दू.
तमे मने प्रेम करे छे ... .
मु तुमोकु भाला पाए ... .
ईना नंगबू यमना नूंग्स.

आई लव यू का दूसरा नाम क्या है?

I Love You यानी मुझे तुमसे प्यार है।