लगातार चावल खाने से क्या होता है? - lagaataar chaaval khaane se kya hota hai?

लगातार चावल खाने से क्या होता है? - lagaataar chaaval khaane se kya hota hai?

अधिकतर लोगों को लगता है कि चावल केवल हमारा पेट भरते है। इससे हमें कोई स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता है। इसके साथ ही कई लोग सोचते हैं कि चावल खाने से वजन तेजी से बढ़ता है। इसी कारण कई ऐसे न्यूट्रिशनिस्ट होते हैं जो डाइट में चावल शामिल करने की सलाह नहीं देते है। वहीं उसके उल्टा सेलेब्रिटी न्यूटिशनिस्ट रुजुता दिवेकर चावल खाने को जोर देती हैं। उनका कहना है कि डिनर में दाल-चावल जरूर शामिल करना चाहिए। इसके पीछे वह 6 वजह बताती है। रुजुता ने ये सलाह अपने फेसबुक पेज पर सेहत के लिए सजग यूजर के लिए पोस्ट की है।

पहली वजह

सफेद चावल में प्रीबायॉटिक्स नाम का फाइबर पाया जाता है जोकि जल्दी से डाइजेस्ट नहीं होता है। लेकिन इस बारे में में रुजुता का कहना है शरीर में मौजूद प्रोबायॉटिक्स पाचन तंत्र और आंत को हेल्दी रखता है। इसलिए चावल खाना बेहद जरूरी है।

लगातार 10 साल से बर्गर और चिप्स खाने की वजह से 17 साल का लड़का हो गया बहरा और अंधा, जानें वजह

दूसरी वजह
चावल एक ऐसा अनाज होता जिसमें कई पोषक तत्व पाए जाते है। इससे आप कई तरह के व्यंजन बना सकते है। लेकिन हाथ से तैयार की हई रेसिपी खाएं। इसके साथ ही हमेशा सिंगल पॉलिश्ड चावल का यूज करें।

तीसरी वजह
रुजुता के अनुसार हमेशा सिंगल पॉलिश्ड वाले चावल ही खाने चाहिए। इससे आपका ब्लड शुगर धीरे-धीरे रिलीज होता है। चावल और मेटाबॉलिक सिंड्रोम के बीच कोई सीधा लिंक नहीं है। इसलिए यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बुरा नहीं है।

लगातार चावल खाने से क्या होता है? - lagaataar chaaval khaane se kya hota hai?

benefit of eating rice

चौथी वजह
अगर आप सोच रहे है कि डिनर में कुछ लाइट खाया जाए तो चावल खाना सबसे बेस्ट है। यह आपके हार्मोनल को ठीक से बैलेंस करने के साथ-साथ चैन से नींद लाने में मदद करेगा।

Pancreatic Cancer: पैंक्रियाटिक कैंसर के 9 संकेतों को पहचान कर बचा सकते है अपनी जान, जानें लक्षण

पांचवी वजह
रुजुता के अनुसार चावल में हाई प्रोलैक्टिन लेवल से लड़ने में मदद करता है। जिसके कारण आपके स्किन के पोर्स खुल जाते है। इसके साथ ही यह हेयर ग्रोथ करने में मदद करता है।

छठी वजह
रुजुता के अनुसार चावल एको फ्रेंडली फूड है। जिसके हर एक अंग का आप इस्तेमाल कर सकते है। इसे आप किसी भी मौसम में यूज कर सकते है। इसे हम संपूर्ण आहार भी कह सकते है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

विषयसूची

  • 1 चावल खाने से क्या होता है शरीर में?
  • 2 ज्यादा चावल खाने से कौन सा बीमारी होता है?
  • 3 सर्दी जुकाम में क्या नहीं खाना चाहिए?
  • 4 चावल खाने के नुकसान क्या है?
  • 5 चावल का भुजा खाने से क्या होता है?
  • 6 चावल से क्या मोटे होते हैं?
  • 7 क्या मुरमुरा वजन बढ़ता है?

चावल खाने से क्या होता है शरीर में?

इसे सुनेंरोकें1 प्रतिदिन के भोजन में शामिल चावल, शरीर में कॉम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन- बी की आपूर्ति करता है। चावल को मांड के साथ खाना ज्यादा फायदेमंद होता है । 2 निश्चित तौर से चावल आसानी से पच जाता है, इसलिए डायरिया और अपच होने पर चावल का सेवन करने पेट को आराम मिलता है।

क्या जुकाम में चावल खाना चाहिए या नहीं?

इसे सुनेंरोकेंजब भी आपको सर्दी-जुकाम या खांसी होती है, तो आपके बड़े हमेशा आपको चावल खाने से मना करते होंगे। दरअसल, जुकाम और खांसी होने पर हमारे शरीर में बलगम जमा हो जाता है। ऐसे में अगर चावल का सेवन कर लिया जाए, तो समस्या बढ़ सकती है। इसलिए खांसी और जुकाम होने पर चावल नहीं खाना चाहिए।

ज्यादा चावल खाने से कौन सा बीमारी होता है?

इसे सुनेंरोकेंदरअसल जो लोग अधिक मात्रा में कच्चे चावल का सेवन करते हैं उन लोगों में पथरी का खतरा बढ़ सकता है. कच्चे चावल खाने से फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है. कच्चे चावल में बैसिलस सिरस नामक बैक्टीरिया मौजूद होता हैं जो शरीर में फूड प्वाइजनिंग की समस्या खड़ी कर सकता है.

चावल खाने से क्या क्या नुकसान होता है?

चावल खाने के नुकसान (Chawal Khane Ke Nuksan In Hindi)

  • डायबिटीज की शिकायत हो सकती है
  • मोटापा की हो सकती है शिकायत
  • पेट संबंधी बीमारी हो सकती है
  • पथरी की हो सकती है शिकायत
  • सर्दी-खांसी की हो सकती है शिकायत
  • सुस्ती महसूस होती है
  • अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है।

सर्दी जुकाम में क्या नहीं खाना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंइन्हें खाने से श्वसन तंत्र, फेफड़ों और गले में बलगम की शिकायत हो सकती है। सर्दी-जुकाम या फिर बुखार है तो कुकीज, बिस्किट और बाजार की बेकरी में मिलने वाले फूड से परहेज़ करें। ये फूड कफ बनाते हैं जिससे समस्या बढ़ जाती है। खांसी के दौरान प्रोसेस्ड फूड का सेवन करने से बचना जरूरी है।

एकादशी को चावल क्यों नहीं बनाए जाते?

इसे सुनेंरोकेंमन विचलित और चंचल होता है माना जाता है कि चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होती है और जल पर चंद्रमा का प्रभाव अधिक पड़ता है। चावल खाने से शरीर में जल की मात्रा बढ़ती है इससे मन विचलित और चंचल होता है जिससे व्रत पूरा करने में बाधा आती है। इसलिए एकादशी के दिन चावल और जौ से बनी चीजें खाना वर्जित माना गया है।

चावल खाने के नुकसान क्या है?

हम आपको शरीर को होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

  • वजन बढ़ना लगातार और हद से ज्यादा चावल खाने से वजन बढ़ने लगता है.
  • पेट फूलना चावल भले ही जल्दी पेट भर देता है, लेकिन लगातार इसका अत्याधिक सेवन करने से एक समय पर पेट के फूलने की समस्या नजर आने लगती है.
  • डायबिटीज का खतरा
  • पथरी

चावल खाने से क्या नुकसान हो सकता है?

इसे सुनेंरोकेंपेट संबंधी बीमारी हो सकती है चावल में फाइबर की मात्रा न के बराबर पाई जाती है। इसलिए अगर आप दिन-रात चावल का सेवन करते हैं तो आपको पेट संबंधी कई बीमारियां हो सकती है। साथ ही पाचन शक्ति भी कमजोर हो जाती है। और ज्यादा चावल खाने की वजह से पेट फूलने और एसिडिटी (Acidity) की शिकायत भी हो सकती है।

चावल का भुजा खाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंभुना हुआ साबुत चावल में सोडियम नहीं होता है। साथ ही ये ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार हैं। भुने हुए चावल में आयरन और कैल्शियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है।

चावल खाने से पेट निकलता है क्या?

इसे सुनेंरोकेंयह कहना बिल्कुल गलत होगा है कि लोग चावल खाने से पेट बढ़ता है। चावल खाने से पेट नही बढ़ता। आपका पेट गलत चीज़े खाने से,गलत लाइफस्टाइल की वजह से और शारीरिक व्यायाम न करने से बढ़ता है। White rice में ऐसी कोई चीज़ नही होती जे आपको मोटा कर सकती है।

चावल से क्या मोटे होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंउजले चावल में स्टार्च और कार्बोहायड्रेट प्रचुर मात्रा में होता है। शरीर का ज़रुरत से ज़्यादा कार्बोहायड्रेट वसा में बदल जाता है इसलिए चावल खाने के बाद हमारा वज़न तुरंत बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि शरीर में चीनी की मात्रा बढ़ जाती है जो चावल में मौजूद स्टार्च के भंग होने से होता है।

मुरमुरा खाने से क्या होता है?

मुरमुरे के फायदे

  1. 1 – पेट की समस्या को करें दूर बता दें कि मुरमुरे के सेवन से पेट की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
  2. 2 – हड्डियों को बनाएं मजबूत
  3. 3 – इम्यूनिटी को बढ़ाएं
  4. 4 – ऊर्जा को बढ़ाएं
  5. 5 – मोटापे को करें नियंत्रित
  6. 6 – दिमाग होता है तेज
  7. 7 – ब्लड प्रेशर को करें संतुलित

क्या मुरमुरा वजन बढ़ता है?

इसे सुनेंरोकेंवजन कंट्रोल करते हैं मुरमुरे में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है जिसके चलते इसका सेवन वजन को कंट्रोल करने में मदद करता है. साथ ही इसमें डाइटरी फाइबर भी काफी मात्रा में होता है जिसकी वजह से इसको खाने के बाद पेट काफी देर तक भरा महसूस होता है और भूख कम लगती है.

ज्यादा चावल खाने से कौन सी बीमारी होती है?

अधिक सफेद चावल के सेवन से डायबिटीज होने का खतरा बढ़ सकता है. कई साइंटिस्ट्स का मानना है कि अधिक चावल खाने के बाद ब्लड शुगर में तेजी से बढ़ोतरी होती है. – लंबे समय से अधिक सफेद चावल का सेवन करने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम होने का खतरा रहता है. साथ ही इससे मोटापा बढ़ने का भी रिस्क होता है.

रोज चावल खाने से क्या होता है?

1 प्रतिदिन के भोजन में शामिल चावल, शरीर में कॉम्प्लेक्स, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन- बी की आपूर्ति करता है। चावल को मांड के साथ खाना ज्यादा फायदेमंद होता है । 2 निश्चित तौर से चावल आसानी से पच जाता है, इसलिए डायरिया और अपच होने पर चावल का सेवन करने पेट को आराम मिलता है।

ज्यादा चावल खाने से क्या फायदा होता है?

यहां जानिए चावल खाने के 4 फायदे.
एनर्जी बूस्ट करने में मददगार हमारे शरीर को एनर्जी रिलीज करने के लिए कार्बोहाइड्रेट की जरूरत होती है। ... .
पाचन क्रिया बेहतर बनाता है व्हाइट राइस पेट के लिए हेल्दी होता है। ... .
एंटी इन्फ्लेमेटरी और ग्लूटेन फ्री हैं चावल ... .
त्वचा के लिए फायदेमंद.

चावल खाने से मोटापा बढ़ता है क्या?

चावल से मोटापा नही बढ़ता, क्योंकि इसमें कैलोरी काफी कम होती है.